Thursday, March 16, 2023

दो पक्षों में मारपीट के बाद सुनी हुई करण बिगहा गांव की गलियां खौफ में जी रहे हैं लोग

दो पक्षों में मारपीट के बाद सुनी हुई करण बिगहा गांव की गलियां खौफ में जी रहे हैं लोग


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया थाना अंतर्गत टेरी गांव स्थित करण बिगहा टोला के गलियां सुनसान हो गई है।  मिली जानकारी के अनुसार लगभग 20 घरों की आबादी वाले इस टोले पर खेलते कूदते बच्चे के अलावा कुछ महिलाएं जानवरों को चारा खिला रहे हैं वही पुरुष नदारद है। इसका वजह यह है कि होली के दिन दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट के कारण दोनों पक्षों से कुल मिलाकर महिला समेत 56 लोग मेहंदिया थाना अधीन नामजद अभियुक्त  हैं। सभी लोगों पर मारपीट के अलावे  संगीन धारा लगाया गया है जिस कारण करण बिगहा टोला सुर्खियों में है। हालांकि घटना के दिन पीड़ित प्रथम पक्ष राहुल कुमार पिता नरेश साहू के द्वारा 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मौके पर मेहंदिया पुलिस  एवं पुलिस उपाधीक्षक ने गांव में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया था वही दंगा रोधी भान भी तैनात किया गया था। तब मामला शांत हो गया था। लेकिन सबसे दिलचस्प मामला यह है कि 20 घंटे के बाद द्वितीय पक्ष के तरफ से कामेश्वर यादव पिता स्वर्गीय कारु यादव ग्राम महावीर गंज शहर तेलपा ओपी का रहने वाला मेहंदिया थाना में मुकदमा दर्ज कराते हैं। जिसमें महिला समेत 29 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जाता है। सबसे हैरतअंगेज बात यह है कि उनके द्वारा बनाए गए आधा दर्जन नामजद अभियुक्त दिल्ली पुना एवं दूसरे जगह मे रहकर कोई पढ़ाई कर रहा था तो कोई मजदूरी का काम कर रहा था। अर्थात आधा दर्जन लोग घटना के समय उपस्थित नहीं थे। इस मुकदमा को लेकर लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि दूसरे गांव का व्यक्ति महिला का नाम तथा उसका पति का नाम बच्चा तथा उसका पिता का नाम यहां तक की उम्र भी प्राथमिकी में दर्ज कराया है। जबकि सूचक कामेश्वर यादव खुद तीन संगीन मामलों में अपराधी है। पहला मामला खभैनी गांव के नरेश यादव हत्याकांड में अभियुक्त है वही दूसरा मामला महावीर गंज में अगलगी की घटना 2021-22 में हुई थी तथा तीसरा मामला मध्य बिहार ग्रामीण बैंक उसरी शाखा में फर्जीवाड़े के आरोप में अभियुक्त है। इस मामले को लेकर प्रबुद्ध जनों  ने आरोप लगाया है कि कामेश्वर यादव समाज में अराजकता फैलाने का काम किए हैं। इस मामले को लेकर गांव के रहने वाले राहुल कुमार एवं अन्य लोगों ने बरीये पुलिस अधिकारी को आवेदन लेकर जांच की गुहार लगाई है। तथा इस घटना को लेकर  मेहंदिया पुलिस का कहना है जांच उपरांत जो दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा |

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...