मेहन्दीया पुलिस ने करीब 70 लाख का अंग्रेजी शराब किया बरामद, मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट
कलेर मेहंदिया थाने की पुलिस ने आज शुक्रवार की दोपहर थाना मुख्यालय मेहंदिया के सामने nh139 भारी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद किया।एक ट्रक से करीब 545 पेटी में करीब 5000 लीटर बिदेशी शराब बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया पुलिस को यह सूचना मिली कि औरंगाबाद तरफ से एक ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब को लाया जा रहा है जिसके बाद थाना मुख्यालय के सामने प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश राम एवं जमादार रामनरेश राय के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी गई ।इसी दरमयान औरंगाबाद तरफ से एक ट्रक को आते देखा गया जब संदेह के आधार पर इसकी जांच की गई तो इसमें भारी मात्रा में कुल 545 पेटी शराब बरामद किया गया। इस शराब का बाजार मूल्य करीब 70 लाख रुपया बताया जा रहा है। इन दिनों अरवल पुलिस द्वारा एनएच 139 से काफी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है। कभी कलेर पुलिस के द्वारा तो कभी मेहंदिया एवं अरवल सदर के द्वारा। इन सभी थानों द्वारा शराब की बरामदगी निश्चित तौर पर शराब तस्करों के कमर तोड़ने जैसा कार्य साबित हो रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस विस्तृत जानकारी नहीं दे पाई है। शराब बरामदगी के बाद पुलिस शराब के मुख्य कारोबारी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
