फुटबॉल मैच में आरा टीम विजयी
कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट
कलेर परासी खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया| मैच का उद्घाटन परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा, सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पति कुंदन कुमार ,समाजसेवी रोशन यादव ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया| मैच शुरू होने से पहले अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया| औरंगाबाद बनाम आरा के बीच खेला गया जिसमें हाफ चांस तक दोनों टीम बराबरी पर थी| पेलांटी में आरा की टीम ने औरंगाबाद टीम को 5 - 4 गोल से हराकर आरा के टीम मैच अपने नाम कर लिया| मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया | औरंगाबाद के तरफ से कप्तान शैलेश कुमार वही आरा जिले के कप्तान के रूप में शाहनवाज आलम भूमिका निभा रहे थे मैच आयोजन कर्ता अभय कुमार, मैच रेफरी के रूप में अनिल कुमार ,कमेंट्री के रूप में सुधीर पांडे के द्वारा अहम भूमिका निभाया गया | इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच हुए थे और ताली बजाकर खिलाड़ियों को उत्साह बढाने का काम कर रहे थे|

