सात बारन्टी गिरफ्तार भेजा गया जेल
कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था,अरवल:- गुरुवार देर रात्रि स्थानीय थानाक्षेत्र से कुर्था पुलिस ने सात एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया है । इस बाबत थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि कोर्ट की अवमानना करने वाले 7 फरार एनबीडब्लू वारंटी को थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है जिसमें मखदुमपुर निवासी बीरबल यादव सचई निवासी मिथिलेश राम एवं सजीम अंसारी, फुलसाथर गांव निवासी सुदर्शन पासवान एवं पंकज कुमार,कुर्था निवासी कमलेश कुमार एवं सहेन्द्र कुमार शामिल है जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
