बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह को किया भव्य स्वागत
कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था अरवल गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव जीतने की बाद गया से पटना जाने के क्रम में बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह का कुर्था एवं किंजर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत.किया गया
बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह के स्वागत के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि जिस प्रकार से मगध के स्नातकों ने अवधेश नारायण सिंह पर पुनः विश्वास करके उन्हें विजई बनाने का कार्य किया है इसके लिए गया निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक बधाई के पात्र हैं खास करके जहानाबाद एवं अरवल के स्नातक विशेष बधाई के पात्र हैं साथ ही उन्होंने कहा कि गया स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी का जीत यह दर्शा रहा है विधान परिषद का चुनाव झांकी है आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा बाकी है और जिस प्रकार से स्नातक मतदाताओं ने एवं शिक्षक मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है उस प्रकार से यह कहा जा सकता है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव एवं आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाशीष दास, माधव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।
