Wednesday, April 12, 2023

अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के तत्वधान मे दिल्ली पब्लिक स्कूल में कैंपस में सेस्टोबॉल ट्रायल किया गया

अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के तत्वधान मे  दिल्ली पब्लिक स्कूल में  कैंपस में सेस्टोबॉल  ट्रायल किया गया


अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट


 अरवल जिसमें पुरुष वर्ग जमें चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है अर्पित कुमार रितु कुमार पवन कुमार मनीष कुमार सुमित सोनू सुमित कुंदन विवेक मनीष इंद्रजीत वहीं बालिका वर्ग में प्राची कुमारी अनन्या काजल अनुराधा दिव्या सृष्टि आस्था ट्विंकल मोनिका सानिया इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय ने श्री धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सौरव जी शंकर जी मनोज जी इत्यादि।सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी कटिहार में आयोजित होने वाली 15 से 17 अप्रैल 2जूनियर  राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे वही संघ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जिले के चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी जिले के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं मैं इन्हीं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...