अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट
अरवल जिसमें पुरुष वर्ग जमें चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है अर्पित कुमार रितु कुमार पवन कुमार मनीष कुमार सुमित सोनू सुमित कुंदन विवेक मनीष इंद्रजीत वहीं बालिका वर्ग में प्राची कुमारी अनन्या काजल अनुराधा दिव्या सृष्टि आस्था ट्विंकल मोनिका सानिया इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय ने श्री धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सौरव जी शंकर जी मनोज जी इत्यादि।सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी कटिहार में आयोजित होने वाली 15 से 17 अप्रैल 2जूनियर राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे वही संघ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जिले के चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी जिले के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं मैं इन्हीं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
