अन्याय सहना सनातन धर्म नहीं, हिंदुत्व के बिना राष्ट्र रक्षा संभव नहीं : देवकी नंदन ठाकुर
नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड के आदर्श ग्राम अमियावर में अयोध्या व मथुरा के प्रसिद्ध परमपूज्य शांतिदूत, धर्मरत्न देवकी नंदन ठाकुर का शनिवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी गांधी चौधरी के नेतृत्व में शुभ आगमन हुआ।इस अवसर पर जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद, मुखिया रामदुलारी देवी व जिला पार्षद प्रतिनिधि गांधी चौधरी ने उन्हें फूलमाला व बुके देकर भव्य स्वागत किया।इस दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने प्रवचन में दौरान कहा कि अन्याय सहना सनातन धर्म नहीं, हिंदुत्व के बिना राष्ट्र रक्षा संभव नहीं।हम मारने-काटने की बात नहीं करते, सर्वे भवतुं सुखिना में विश्वास करते हैं। सियाराम मैं सब जग जानी को मानने वाले हैं।लेकिन कोई हमें काट डाले, मार डाले, हमारी बहनों की अस्मिता पर हाथ डाले, उसके बाद भी चुप रहना, सनातन धर्म नहीं, कमजोरी है। हिंदुओं का अस्तित्व तभी बचेगा, जब वह स्वयं आगे आएंगे, उन्हें मिटाने वाले बहुत हैं, बचाने वाला कोई नहीं, जबकि हिंदुओं ने सभी को बचाया, चाहे कोरोना हो या तुर्किए।हमारे ऋषियों ने कई सूत्र, नमस्ते और वसुधैव कुटुंबकम दिया।हम बचेंगे, तो सनातन धर्म बचेगा, मानवता बचेगी, वर्ना दुनिया भी नहीं बचेगी।उन्होंने कहा कि हमारे समाज के असली हीरो हमारे साधु-संत व देश के जवान हैं। आज के युवा पीढ़ी नशे में चूर होकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए हमें नशे को छोड़कर अच्छाई के रास्ते चलकर अपने देश को आगे बढाना होगा।आपको बताते चलें कि प्रखण्ड के तराव गांव में शनिवार से 05 मई तक होने वाली महाकाली एवं भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा के जलभरी कार्यक्रम में मथुरा के कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का आगमन हुआ।इस अवसर पर अमियावर में उनका भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार, शिवकल्याण भारद्वाज, वार्ड सदस्य अजय कुमार समेत लाखो श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
