Friday, April 7, 2023

कोचिंग संस्थापक ने किया टॉपर छात्रों को सम्मानित

कोचिंग संस्थापक ने किया टॉपर छात्रों को सम्मानित

करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी प्रखंड क्षेत्र के भदासी मे एस एम ई कोचिंग संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा रामकेवल सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रोहाई तणबीर आलम एवं प्लस टू उच्च विद्यालय  बखतारी के बिद्यालय टॉपर छात्र आलोक कुमार को सम्मानित किया इस समान समारोह के मुख्य अतिथि शहर तेलपा थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव रहे इन्होने फूल की माला एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें देकर सम्मानित किये और यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी की दूध है जो जहां भी रहता है वहां दहाड़ता रहता है शिक्षा का ही देन है की आईएस वीपीएस एवं वैज्ञानिक इंजीनियर एवं उच्च पद लेकर रहते हैं अपने मुखारविंद से एस एम ई कोचिंग के सभी छात्र छात्राओं को इस कदर समझाया कि सभी छात्र छात्रा सुनकर बेहद खुश हुए वही एसएमई कोचिंग के संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा शहर तेलपा थाना प्रभारी फूलचंद यादव को अंग वस्त्र एवं माला देकर सम्मानित किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं अभिभावक मौजूद रहे l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...