कोचिंग संस्थापक ने किया टॉपर छात्रों को सम्मानित
करपी प्रखंड क्षेत्र के भदासी मे एस एम ई कोचिंग संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा रामकेवल सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रोहाई तणबीर आलम एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बखतारी के बिद्यालय टॉपर छात्र आलोक कुमार को सम्मानित किया इस समान समारोह के मुख्य अतिथि शहर तेलपा थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव रहे इन्होने फूल की माला एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें देकर सम्मानित किये और यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी की दूध है जो जहां भी रहता है वहां दहाड़ता रहता है शिक्षा का ही देन है की आईएस वीपीएस एवं वैज्ञानिक इंजीनियर एवं उच्च पद लेकर रहते हैं अपने मुखारविंद से एस एम ई कोचिंग के सभी छात्र छात्राओं को इस कदर समझाया कि सभी छात्र छात्रा सुनकर बेहद खुश हुए वही एसएमई कोचिंग के संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा शहर तेलपा थाना प्रभारी फूलचंद यादव को अंग वस्त्र एवं माला देकर सम्मानित किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं अभिभावक मौजूद रहे l

