Friday, April 7, 2023

जदयू अध्यक्ष्य बनने पर बधाई

जदयू अध्यक्ष्य बनने पर बधाई

हसपुरा से निशीकांत कुमार की रिपोर्ट
 
हसपुरा जदयू के प्रदेश नेतृत्व द्वारा चंद्रेश पटेल को प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया। सूचना मिलते ही जदयू कार्यर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।कार्यकर्ता द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय व पटेल जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रेश को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह,डॉ ब्रह्मदेव सिंह,रामा सिंह ने कहा कि चंद्रेश एक ईमानदार, निर्भिक एवं कर्मठ व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में जदयू संगठन मजबूत होगा।कहा कि इन्हें पूर्व में भी तीन बार प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गई थी।कार्यकर्ताओं ने कहा कि इनके अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी और सदस्यों की भी संख्या बढ़ेगी।नए अध्यक्ष चंद्रेश ने सर्व प्रथम पटेल चौक पर स्थापित पटेल जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ नि:स्वार्थ भाव से पार्टी हित में कार्य करूँगा एवं पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूँगा।कहा कि पार्टी को शसक्त बनाते हुए सीएम नीतीश कुमार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर मुहिम चलाया जाएगा।पूर्व मुखिया ललन पंडित,फाल्गुनी राम,गंगा दयाल सिंह,फुलेंद्र सिंह,कामाख्या नारायण सिंंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।बता दें कि चंद्रेश इससे पूर्व भी तीन बार प्रखंड अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...