यज्ञ को ले जलभरी यात्रा निकाली बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े
नासरीगंज(रोहतास):-- स्थानीय प्रखण्ड तरावं गांव में मां काली एवं भोले शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 108 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद भगवत कथा का जलभरी कलश यात्रा शनिवार को भव्य रूप से गाजे,बाजे, ढोल नगाड़े,हाथी घोड़े,ऊंट के साथ सर पर कलश लिए हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा परमपूज्य शांति दूत धर्मरत्न अयोध्या से चलकर आये देवकी नन्दन ठाकुर महाराज जी के स्निग्धय निकाला गया।उक्त कलश यात्रा उक्त गांव से निकलकर,मौना, धनाव, धुस बाई पास होते हुए अमियावर स्थित सोन नदी में मंत्रोपचार के साथ जलभरी की गई और पुनः यज्ञ स्थल को पहुंचा।यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त यज्ञ 29 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई को पूर्णाहुति एवं भंडारे का साथ सम्पन्न होगा।प्रतिदिन महात्मा जी का प्रवचन दोपहर बाद से संघ्या तक होगी और ततपशचात भगवद कथा भी होगी।यज्ञ को ले दूर दूर से लोग महात्मा जी के दर्शन को ले पहुंच रहे हैं।यज्ञ को ले भव्य यज्ञशाला बनाया गया है।जलभरी यात्रा के क्रम में धनाव मुखिया प्रतिनिधी शाहिद हुसैन,पूर्व जिला पार्षद निराला पांडेय,सुभाष पांडेय,समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को शीतल पेय जल पिलाया गया इसके अलावा जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था उपलब्ध थी।मौके पर बड़ी संख्या में यज्ञ समिति के लोग समेत महिला पुरुष श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
