Friday, April 7, 2023

भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजिक न्याय संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजिक न्याय संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना  प्रदर्शन


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट


कलेर  भ्रष्टाचार एवं अनियमिता के विरोध में सात सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले  कलेर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया।  इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में संघर्ष समिति के सदस्य शामिल हुए।धरना का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक संजीव यादव ने करते हुए बताया कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित तमाम विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितता हो रही है जिस कारण यहां भोली-भाली एवं गरीब जनता का आर्थिक शोषण होता है।धरना पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना के बाद सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिस सलीम को सौंपा। जिसमें वृद्धा पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने, राजस्व विभाग में दाखिल खारिज के नाम पर मोटी रकम लेने, राजस्व कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला, जन वितरण प्रणाली में बंचित लाभुको को राशन कार्ड बनाने,मृत्यु प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र में नजराना राशि लेने पर रोक लगाने की मांग है। आज आमजन के साथ-साथ जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि भी इस अफसर शाह की तानाशाही रवैया एवं कमीशन खोरी का शिकार बने हुए हैं  प्रखंड व अंचल कार्यालय दलालों व बिचौलिया का अड्डा बन गया है।बिना रिश्वत दिए कहीं कोई काम नहीं हो रहा |इस  धरना में बेलाव मुखिया मंटू पटेल, मुलायम यादव,रोशन कुमार यादव , उल्ला खान,   मनीष पासवान सरोज यादव, डिंपल यादव वशिष्ठ पासवान ,अशोक  यादव अजीत चौधरी के अलावे अनेकों लोग मौजूद थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...