नगर के वार्ड 14 में शराब के तस्करों एवं नशेड़ियों के तांडव से त्रस्त लोगों ने इस पर अंकुश लगाने की गुहार प्रशासन से लगाई.
नासरीगंज:-- वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):-- हुजूर पूरे वार्ड में शराब धड़ल्ले से बिक रही है।अधिकांश घरों में शराब का निर्माण कर बेची जाती है।जिसके कारण नशेड़ियों के तांडव से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।मन्दिर परिसर में भी शांति से बैठा नहीं जा सकता है।पुलिस का भी शराब तस्करों को समर्थन प्राप्त है।शिकायत करने पर दोषी की जगह निर्दोष को पुलिस पकड़ कर जेल भेज देती है।कई बार एसपी साहब,डीएसपी साहब से भी गुहार लगाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई।अब आप इस थाने में नये-नये आये हैं आप से अनुरोध है कि शराब की बिक्री और सेवन पर अंकुश लगायें' उक्त बातें नगर के वार्ड 14 स्थित सोन नदी के तट पर अवस्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में शराब के तस्करों एवं नशेड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों के द्वारा आयोजित एक बैठक में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार समेत सभी वार्ड पार्षदों के समक्ष उक्त वार्ड के लोगों ने अपनी बात रखते हुए सोमवार शाम को कही।वार्ड के निवासी,सुशील कुमार, सुभाष चौधरी,सिकन्दर चौधरी,ललन सिंह,सुनील चौधरी,जितेंद्र सिंह,जगनारायण चौधरी,सन्तोष चौधरी,डा. जलील खान समेत बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने कहा कि महुवा पास के द्वारा सोन नदी तट पर शराब का निर्माण किया जाता है और इसकी बिक्री की जाती है।दूर दूर से लोग शराब खरीदने यहां आते हैं।वार्ड शराब विक्रय का हब बन चुका है। पुलिस भी इनपर मेहरबान है। शिकायत करने पर अनसुनी कर देती है।नशेड़ियों का तांडव संध्या ढलते ही शुरू हो जाता है।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने लोगों की बात सुन प्रशासन को इसपर अंकुश लगाने एवं सभी को सहयोग करने की बात कही। सैंकड़ो लोगों ने एक स्वर में इसपर अंकुश लगाने की बात कहते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब के तस्करों की हर हाल में नकेल कसी जायेगी।उन्होंने वार्ड के एक दर्जन लोगों को पुलिस के सहयोग करने हेतु टीम भी गठित किया जो पुलिस के सूचनावाहक होंगें।उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी तथा उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी किसी भी परिस्तिथि में शराब के तस्कर व नशेड़ी बख्शे नहीं जायेगें। पुलिस के लोगों की भूमिका की भी जांच की जायेगी।मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार,वार्ड पार्षद जेडी शर्मा,सन्तोष कुमार,बबन कुमार सिंह,कृष्ण कुमार,अजय कुमार,रामजनम शर्मा,जयनन्दन प्रसाद,रामजी चौधरी,अजमेरी कोरैशी,रंजीत कुमार,आमिर खान,समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
