Tuesday, May 2, 2023

बीडीओ ने पँचायत उप चुनाव को ले बूथों का किया निरीक्षण,आज से होगा नामांकन

बीडीओ ने पँचायत उप चुनाव को ले बूथों का किया निरीक्षण,आज से होगा नामांकन 


नासरीगंज:-- वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड के पडूरी पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव को ले बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो.जफ़र इमाम ने उक्त पंचायत में मतदान को बने सभी 14 बूथों का भ्रमण सह निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार सुविधाओ को देखा, बूथों पर पेय जल,बिजली, रैंप की व्यवस्था की जांच किया और कहीं कहीं कमी पाए जाने पर इसे यथाधिघ्र सुधार करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की सूचना का प्रकाशन 02 मई, नामांकन की प्रक्रिया 03 मई से 09 मई तक प्रखण्ड कार्यालय पर प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक उक्त पद के लिए नामांकन होगा।संवीक्षा 10 से 12 मई तक,नाम वापसी 15 मई 4 बजे संध्या तक और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा।मतदान 25 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा और 27 मई को प्रखण्ड कार्यालय पर सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा। बीडीओ ने बताया कि पडूरी मुखिया का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।इनके अलावा अमियावर वार्ड 08 व मंगराव वार्ड 03 के पंच के निधन होने के कारण दोनों रिक्त पदों के लिये भी मतदान कराया जायेगा।बताते चलें पडुरी पंचायत की मुखिया असतुरना देवी का निधन गत 22 जनवरी को ह्रदय गति रुकने के कारण हो गया था जिसको ले उक्त पद रिक्त हो गया था।उक्त पद के नामांकन के लिए आज(बुधवार) से नामांकन शुरु होगा।जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।इधर पद के रिक्त होने से पडुरी पंचायत में नामांकन को ले पद के लिए दावेदार प्रत्याशियों के बीच चुनावी हलचल मची है।कई पूर्व प्रत्याशी जो विगत चुनाव में पराजित हो गए थे निवर्तमान मुखिया के निधन होने को ले एक बार पुनः उनके समक्ष भाग्य आजमाने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसे वह किसी भी प्रकार से भुनाने को ले तैयारी में जुट गये हैं।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...