Tuesday, May 2, 2023

शवदाह गृह निर्माण पर विरोध एस वी पी कॉलेज में आमसभा हुई

शवदाह गृह निर्माण पर विरोध एस वी पी कॉलेज में आमसभा हुई


कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.सीमा पटेल की अध्यक्षता मे प्रधानाचार्य कार्यालय मे अपराहन 12 बजे सें महाविद्यालय मे एक आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमे नगर परिषद भभुआ द्वारा पटेल महाविद्यालय सें सटे शवदाह गृह निर्माण करवाने संबंधी प्रस्ताव पर क्षोभ  व्यक्त करते हुए सर्वसम्मती सें निंदा प्रस्ताव पारित करते किया गया। इसके विरुद्ध ज्ञापन सक्षम पदाधिकारियों को सोपने का निर्णय लिया गया। आमसभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. सीमा पटेल, प्रभारी प्राचाय ने कहा की जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र अंगिभुत महाविद्यालय जहा इंटर से स्नातक स्नातकोतर के अलावे इग्नू एवं विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम मे लगभग कुल 10 दस हजार  छात्र छात्राए नामांकित है।बगल मे शवदाह गृह बनने सें छात्र छात्राओ के पठन पाठन पर प्रतिकूल एवं नाकारात्मक असर  पड़ेगा। कॉलेज प्रशासन द्वारा सक्षम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है। इस मौके पर डॉ. सुमित पटेल, डॉ. महेश प्रसाद, बृजराज प्रसाद गुप्ता,डॉ सोनल, डॉ सीमा सिंह, डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ. शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...