Tuesday, May 2, 2023

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट 

 अरवल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के द्वारा 1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में अरवल मोड़ शहीद भगत सिंह चौक से प्रतिरोध मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचे एवं जिला पदाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के शिक्षक नेता राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह के द्वारा किया गया। साथ ही इस प्रतिरोध मार्च में विभिन्न संगठनों के शिक्षक नेता एवं काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका सम्मिलित हुए।अनय सिंह ने कहा कि यह नियमावली विसंगतियों से भरा हुआ एवं अराजकतापूर्ण नियमावली लागू कर शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों को बांटना चाहती है आप सभी को स्मरण दिलाना चाहता हूं कि 2 अक्टूबर 1980 में सभी निजी माध्यमिक  विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा सरकारी घोषित की गई साथ ही शिक्षामित्रों को 2006 के नियमावली में बिना परीक्षा के पंचायत शिक्षक घोषित कर दिया गया और इधर 34540 शिक्षकों को भी बिना परीक्षा के सरकारी कर्मी घोषित किया गया। हम इस प्रतिरोध मार्च के माध्यम से  सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि इस नियमावली 2023 में सुधार करते हुए हम सभी कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे अन्यथा इस नियमावली 2023 के विरोध में और सरकार के उदासीन रवैया और गलत नीतियों  खिलाफ हम सभी शिक्षक एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना एवं  विधानसभा का घेराव करने पर बाध्य हो जाएंगे और जन आंदोलन का स्वरूप लेलेगा। इस प्रतिरोध मार्च संबोधित स्थानीय विधायक कॉमरेड महानंद सिंह, पीपी एजुकेशन के अध्यक्ष अभिराम सिंह,कौशल कुमार, अरविंद कुमार, नंदकिशोर सिंह, रामाकांत राय, रविंदर कुमार, मुस्ताक अहमद, संदीप कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार निराला, शैलेंद्र कुमार, बच्चू पासवान  आदि नेताओं ने शिक्षकों को संबोधन किया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...