Tuesday, May 2, 2023

प्रशिक्षित पत्र एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षित पत्र एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित। 

रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) श्रम दिवस के अवसर पर डीआरडीए सभागार में मनरेगा द्वारा प्रशिक्षित पत्र एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शेखर आनंद उप विकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में किया गया। आप अवगत हैं कि श्रमिकों के सम्मान या उनके अधिकारों की रक्षा के लिए श्रमिक दिवस का आयोजन किया जाता है जिसका पहली बार आयोजन 1888 को किया गया था। 

श्रम दिवस के अवसर पर जिला भर में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 से 23 में 100 दिन का रोजगार प्राप्त किए जॉब कार्ड धारकों को सम्मान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों के कल्याण उत्थान के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि श्रम दिवस की महत्ता यार सिलसिला मजदूरों के अधिकारियों की रक्षा करना है इसलिए समय पर श्रमिकों को भुगतान होता रहे तथा श्रम दिवस का सृजन होता रहना चाहिए 

उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक का निधन के साथ ही अन्य योजनाओं के नाम से जोड़ा जाए उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किया जाए 

जिले भर में वित्त वर्ष 2022-23 में पचपन लाख मानव कार्य सृजित हुए  इसमें से 750 श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि रूपये 228/दिन मजदूरी सीधे उनके खाते में प्रदान की जाती है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...