पुलिस ने सोन डिले से 325 लीटर देशी महुआ शराब व शराब निर्माण की उपकरण की बरामद,5000 लीटर महुआ पास को किया विनष्ट
नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):-- सोन नदी डिले पर महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोन डीले पर सर्च अभियान चलाकर महुआ शराब की कई भठ्ठियों को ध्वस्त किया।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में एसआई अजय कुमार,पीएसआई आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ सोन नदी तट पर थाना के पीछे से लेकर वार्ड 14 तक गहन छापेमारी अभियान चलाया।इस अवसर पर पुलिस की टीम ने पूरे सोन नदी डीले को छान मारा।इस अभियान में पुलिस टीम को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक,वार्ड 14 वार्ड पार्षद सहित वार्ड के सभी वार्डवासियों का इस अभियान में सहयोग रहा।इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अभियान में बड़ी संख्या में सोन नदी डीले पर शराब निर्माण करने की छोटी छोटी भट्टियों को ध्वस्त किया गया तथा 325 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया साथ ही 5000 लीटर महुआ पाश को विनष्ट करते हुए दो गैस सिलेंडर,दो चूल्हा समेत शराब निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री बरतन आदि को जब्त किया। पुलिस के आगमन की भनक लगते ही शराब निर्माण करने वाले तस्कर भट्टियां छोड़ फरार हो गये।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त अभियान में पुलिस द्वारा शराब और उसके तस्करों को नकेल कसने के लिए बनाई गई टीम के सदस्यों का सहयोग एवं नगर मुख्य पार्षद व सभी पार्षदों का भी सहयोग सराहनीय रहा।इस अभियान को सभी के सहयोग से लगातार चलाई जायेगी और उक्त क्षेत्र को जहां वर्षों से शराब के व्यापारियों का तांडव वार्डवासी झेलते रहे हैं उसे सदा के लिए समाप्त कर दिया जायेगा।पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नगरवासियों में हर्ष वयाप्त है।बताते चलें कि विगत 01 मई को नगर के वार्ड 14 स्थित हरिहरगंज ठाकुरबाड़ी परिसर में शराब के तस्करों से त्रस्त हो मुख्य पार्षद व थानाध्यक्ष समेत सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों के समक्ष इसके निदान की गुहार लगाई वार्ड वासियों ने लगाई थी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कारोबारियों के ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिए हैं।इस अभियान में एसआई अजय कुमार,पीएसआई आदित्य कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थी।
