यज्ञ के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे श्रद्धालुगण।
नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड क्षेत्र के अतिमीगंज गांव में श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर का वार्षिक उत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान महायज्ञ शुक्रवार को भगवान के त्रिमंजन, पूर्णाहुती, हवन व भव्य भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न हो गया।भंडारे में स्थानीय व दूर दराज के इलाके से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।महायज्ञ में गत 28 अप्रैल से लोगों ने संतों के प्रवचन सुने और श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा अर्चना की।सूर्यनाथ तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से उक्त मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया की पूरा कार्यक्रम आम लोगों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि से संपन्न कराया गया। मौके पर पूर्व उपप्रमुख विकास कुमार सिंह, समाजसेवी पंकज साह, मुख्य जजमान दया शंकर सिंह, उदय सिंह, अजय विश्वकर्मा, प्रयाग राम, सुरेश विश्वकर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, रंजीत सिंह, अवधेश साह, बैजनाथ चौधरी, काशीराम चंद्रवंशी और रणविजय सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
