Friday, May 5, 2023

यज्ञ के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे श्रद्धालुगण

यज्ञ के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे श्रद्धालुगण।


नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड क्षेत्र के अतिमीगंज गांव में श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर का वार्षिक उत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान महायज्ञ शुक्रवार को‌ भगवान के त्रिमंजन, पूर्णाहुती, हवन व भव्य भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न हो गया।भंडारे में स्थानीय व दूर दराज के इलाके से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।महायज्ञ में गत 28 अप्रैल से लोगों ने संतों के प्रवचन सुने और श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा अर्चना की।सूर्यनाथ तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से उक्त मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया की पूरा कार्यक्रम आम लोगों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि से संपन्न कराया गया। मौके पर पूर्व उपप्रमुख विकास कुमार सिंह, समाजसेवी पंकज साह, मुख्य जजमान दया शंकर सिंह, उदय सिंह, अजय विश्वकर्मा, प्रयाग राम, सुरेश विश्वकर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, रंजीत सिंह, अवधेश साह, बैजनाथ चौधरी, काशीराम चंद्रवंशी और रणविजय सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...