Tuesday, May 2, 2023

उपभोक्ता फोरम के द्वारा शौचालय पर कब्जा

उपभोक्ता फोरम के द्वारा शौचालय पर कब्जा 



अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल व्यवहार न्यायालय के निकट बने शौचालय में उपभोक्ता फोरम के द्वारा कब्जा किया हुआ है जिससे व्यवहार न्यायालय में आने वाले महिला पुरुष को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बताते चलें कि संसद  डॉ अरुण कुमार के द्वारा अनुशासित योजना के द्वारा  अरवल प्रखंड परिसर में उपभोक्ता  फोरम कार्यालय के पास शौचालय निर्माण कराया गया है 149800 राशि से बने शौचालय में सिर्फ और सिर्फ उपभोक्ता कार्यालय में कार्यरत स्टाफ इस्तेमाल करते हैं और जनता के लिए 24 घंटा ताला बंद करके रखा जाता है,  रेलवे आरक्षण केंद्र में तत्काल टिकट लेने के लिए रात भर जनता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं  शौचालय में ताला  बंद रहने के कारण काफी परेशानी होती है,

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...