गाजा तस्करी मे फरार अभयुक्त गिरफ्त
कोचस से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट।
कोचस (रोहतास) कोचस पुलिस ने पूर्व के कांड में संलिप्त फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी मामले में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार राम उम्र 23 वर्ष पिता शैलेंद्र यादव व करीमन सिंह ग्राम ओझलिया थाना कोचस जिला रोहतास को छापामारी के दौरान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच महीने पूर्व एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में पुलिस ने गंजे को बरामद किया था जिसमे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तथा दो अन्य पुलिस को देख भाग गए थे। तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस दोनों गिरफ्तार वांछित आरोपियों को अपने हिरासत में ले अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
