Friday, May 5, 2023

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पायलट बाबा धाम के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, उमड़ी भीड़।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर  पायलट बाबा धाम के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, उमड़ी भीड़। 


सासाराम से जिला संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट।


सासाराम (रोहतास) बुद्ध महोत्सव के अवसर पर पायलट बाबा धाम सासाराम में प्रभात फेरी महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के उपस्थिति में आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बुद्ध भगवान के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी सुख शांति का जीवन व्यतीत कर सकते हैं। शोभा यात्रा पायलट बाबा धाम से हजारों लोग घोड़ा,रथ एवं बैंड बाजा के साथ धर्मशाला, पोस्ट औफीस, कचहरी होते हुए गीता घाट आश्रम पहुंचीं जहां जलपान किया गया और फुल माला से जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पुनः पायलट बाबा धाम सासाराम में पहुंची।इस अवसर पर पायलट बाबा धाम कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष आलोक सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, इंजीनियर विजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह,श्री निवास सिंह उर्फ दास जी,पवन कुमार सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, पंकज कुमार सिंह,अनील कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, नन्हे दुबे ,चंदन सिंह ,बॉबी सिंह, बंटी सिंह, संजय कुमार सिंह, दूधेश्वर सिंह, किशोर सिंह, दिलीप सिंह ,महेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह ,रामदेव सिंह , प्रतीक सिंह, अभीषेक सिंह, रोहित सिंह चौहान, संत महात्मा ,ऋषि मुनि, बौद्ध भिक्षुक, साधु संत तथा अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...