सड़क हादसे मे एक घायल।
कोचस:-- राजकुमार सिंह की रिपोर्ट
कोचस (रोहतास) कोचस थाना क्षेत्र के भगीरथा के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार कर फरार हो गया जिसने वह बुरी तरह घायल हो गया । बताया जाता है कि भगीरथा निवासी रामाशंकर सिंह किसी कार्य हेतु सड़क किनारे पैदल जा रहे थे कि एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गये। परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन मे उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। वही घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
