समाज सेवी संस्था ने विवाह उपयोगी सामग्री का किया वितरण
अररिया कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसाइटी के तत्वाधान में सचिव शैलेश कुमार सौजन्य से
कोसी प्रमंडल प्रधान कार्यालय अररिया के संस्था कार्य प्रभारी मनोज यादव द्वारा विवाह उपयोगी सामाग्री ट्रंक तोषक तकिया रजाई बेडसीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार
बॉक्स श्रृंगार समान स्टील सेट बर्तन टेबल कुर्सी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।नरपतगंज ब्लॉक के पंचायत लवाबगंज मैं गरीब असहाय कुमारी कन्या नाम- रूबी कुमारी सीता नाम अशोक पासवान संस्था के जिला परिषद सरवन कुमार दास एवं संस्था के कार्य प्रभारी श्री मनोज कुमार यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
कोसी प्रमंडल प्रधान कार्यालय अररिया के संस्था कार्य प्रभारी मनोज यादव द्वारा विवाह उपयोगी सामाग्री ट्रंक तोषक तकिया रजाई बेडसीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार
बॉक्स श्रृंगार समान स्टील सेट बर्तन टेबल कुर्सी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।नरपतगंज ब्लॉक के पंचायत लवाबगंज मैं गरीब असहाय कुमारी कन्या नाम- रूबी कुमारी सीता नाम अशोक पासवान संस्था के जिला परिषद सरवन कुमार दास एवं संस्था के कार्य प्रभारी श्री मनोज कुमार यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर जिला परिषद सरवन कुमार दास
नरपतगंज प्रखंड निरीक्षक डॉ रंजय कुमार मेहता पंचायत सर्वेयर नरेश कुमार पासवान एवं अन्य गरिमा उपस्थित दर्द कराया।


