पुलिस ने नशेड़ी को पकड़ा
कोचस:-- राजकुमार सिंह की रिपोर्ट।
कोचस (रोहतास) कोचस थाना के सहायक ओपी परसथुआ ओपी पुलिस ने परसथुआ बाजार से एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए ओपी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब के नशे में धुत एक सराबी सत्येंद्र गिरी पिता ललन गिरी ग्राम सलथूआ थाना कुदरा जिला कैमूर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया पुलिस को सूचना मिली की एक शराबी शराब पीकर परसथूआ बाजार मे गाली गलौज तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तारी बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
