Tuesday, May 2, 2023

सभी गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की प्रेरित किया जाए:अरविंद कुमार

सभी गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की प्रेरित किया जाए:अरविंद कुमार


अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल  जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अरवल के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ कार्यालय शांति नगर अरवल में संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करने के उपरांत अंतिम निर्णय लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि सभी गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की प्रेरित किया जाए साथ ही संघ की मजबूती के लिए नए सदस्यों को संघ से जोड़ने का कार्य संगठन सचिव संजय कुमार शर्मा को जिम्मेवारी दिया गया इस बैठक में कलेर किंजर प्रसादी इंग्लिश सहित अरवल के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए जिसमें जिला कोषाध्यक्ष मोशरफ जया प्रखंड कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम कलेर के प्रखंड अध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह परमेश सिंह किंजर से अर्जुन सिंह नंदकिशोर गुप्ता मुकेश कुमार मेहता सुजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...