Tuesday, May 2, 2023

हत्या करने वाले आरोपी के घर कुर्की जब्ती

हत्या करने वाले आरोपी के घर कुर्की जब्ती



अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) देवों का देव महादेव जीसे शंकर का कहा गया है उसे कम नहीं होती है पुलिस जिसे देखती है गलत उसे सजा देती है और जिसे सही देखती है उसे बरी करती है कहा जाता है कि हंस दूध का दूध और पानी का पानी किया है इसी तरह करपी थाना के पुलिस ने रविवार को किया है बताते चलें कि शिवनगर गांव में एक आदमी का हत्या किया गया था जिसका नाम उपेंद्र शर्मा बताया जाता है इसका हत्या गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा किया गया था उसके पूर्व 20-- 25 दिन पूर्व खेत पटवन के लिए विवाद हुआ था जिसके चलते मौत का घाट उतार दिया गया वहीं मौत का घाट उतारने वाले आरोपी धर्मेंद्र कुमार निर्भय कुमार सुनील कुमार तीनों पिता स्वर्गीय खरगु सिंह एवं धीरज कुमार और अनिल कुमार पिता स्वर्गीय निर्भय शर्मा सभी कांड संख्या 49/2023 के आरोपी थे उनको पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी इन सभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर रह रहे थे पुलिस काफी खोजबीन करती रही इन सभी आरोपियों पर कुर्की जब्ती के आदेश निकलने के बाद भी शनिवार तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो पुलिस मजबूर होकर के  रविवार को अरवल पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ रवि रंजन के निर्देश पर करपी थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर के द्वारा आरोपित के घर पहुंचकर कुर्की जब्ती किया और लाखों की संपत्ति करपी थाना लाया गया कुर्की जब्ती होने के बाद भी आरोपी न्यायिक हिरासत में सलेंडर नहीं किया है l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...