Tuesday, May 2, 2023

विधान परिषद सदस्या निवेदिता सिंह ने डीएम एवं एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन

विधान परिषद सदस्या निवेदिता सिंह ने डीएम एवं एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन 


सासाराम:- जिला संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) सासाराम की ज्वलंत राजनीतिक, सामाजिक द्वंद्व जो प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है,जिसमें प्रशासन द्वारा शोभायात्रा में शस्त्र के साथ शामिल सनातन युवाओं की गिरफ्तारी की जा रही है,जिससे नगर की बहुत दिनों सेअशांत नगर शांति की ओर अग्रसरित है उसे प्रशासन की कार्यवाही और निर्दोषों की गिरफ्तारी से सासाराम नगर को पुनः सामाजिक और राजनीतिक रुप से अशांति की ओर ले जाया जा रहा है। बिहार विधानपरिषद सदस्या निवेदिता सिंह के नेतृत्व में सोमवार को  जिलाधिकारी रोहतास एवं आरक्षी अधीक्षक रोहतास से मिलकर ज्ञापन दिया गया,जिसमें प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी रोकने, अनावश्यक वाद को समाप्त करने एवं पूर्व विधायक श्री जवाहर प्रसाद को अविलंब इस वाद से मुक्त करने का आग्रह किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री  प्यारे लाल ओझा,अशोक साह,जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, वरिष्ठभाजपा नेता व पूर्व जिलामहामंत्री शशिभूषण प्रसाद,जिलामीडिया प्रभारी ई.पुलकित सिंह शामिल थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...