विधान परिषद सदस्या निवेदिता सिंह ने डीएम एवं एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन
सासाराम:- जिला संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) सासाराम की ज्वलंत राजनीतिक, सामाजिक द्वंद्व जो प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है,जिसमें प्रशासन द्वारा शोभायात्रा में शस्त्र के साथ शामिल सनातन युवाओं की गिरफ्तारी की जा रही है,जिससे नगर की बहुत दिनों सेअशांत नगर शांति की ओर अग्रसरित है उसे प्रशासन की कार्यवाही और निर्दोषों की गिरफ्तारी से सासाराम नगर को पुनः सामाजिक और राजनीतिक रुप से अशांति की ओर ले जाया जा रहा है। बिहार विधानपरिषद सदस्या निवेदिता सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी रोहतास एवं आरक्षी अधीक्षक रोहतास से मिलकर ज्ञापन दिया गया,जिसमें प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी रोकने, अनावश्यक वाद को समाप्त करने एवं पूर्व विधायक श्री जवाहर प्रसाद को अविलंब इस वाद से मुक्त करने का आग्रह किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री प्यारे लाल ओझा,अशोक साह,जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, वरिष्ठभाजपा नेता व पूर्व जिलामहामंत्री शशिभूषण प्रसाद,जिलामीडिया प्रभारी ई.पुलकित सिंह शामिल थे।

