ग्रामीणों के श्रमदान से फाल की सफाई की गई
नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड क्षेत्र के हल्दी बिगहा गांव में पचासों ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए फाल(छलका) निर्माण के लिए बाहा की सफाई की।लोगों ने बताया कि जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद के कोष से मौना राजबाहा से जुड़े फाल का निर्माण कराया जाना है।लेकिन उस से पहले बाहा की सफाई जरूरी थी। जिसके लिए लोगों ने स्वेच्छा से श्रमदान किया।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पचास एकड़ भूमि तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा था।और लोगों को डीजल के इस्तेमाल पर अतिरिक्त पैसे खर्च करके पंपिंग सेट से पटवन करना पड़ रहा था।लेकिन अब फाल निर्माण के बाद लोगों को खेतों में नहर का पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।श्रमदान करने वालों में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, रामराज यादव, सुरेश राम राम उपनेट सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, सोहराई राम, चितरंजन राम, विद्या साह, श्रीराम सिंह, रिंकू यादव, गोरख यादव, किसान यादव, सरयू यादव और जितेंद्र यादव इत्यादि शामिल हैं।
