आरोपी गिरफ्तार गया जेल
कोचस से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट
कोचस (रोहतास) पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सभी थाने की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दिया है जिसमें कांड मे संलिप्त अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। कोचस पुलिस ने चोरी के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि चोरी मामले में लंबे समय से एक आरोपी फरार चल रहा था जिसमें वांछित अभियुक्त मुलायम सिंह उम्र 24 वर्ष पिता हनुमान सिंह ग्राम खलासपुर थाना दिनारा जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया अभियुक्त की लम्बे समय से तलाश थी जिसमें पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी के घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से विशेष पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
