एएनएम ने बैठक कर महिला सेवानिवृत्त एएनएम को दी भावभीनी विदाई
कोचस (रोहतास) नगर पंचायत के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे एएनएम की कार्यों की समीक्षा कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना को देखते हुए एएनएम को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों को इससे बचाव के बारे में जानकारियां देते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को बताया ।
वही सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम ने बैठक उपरांत एएनएम प्रभावती कुमारी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया। आयोजित विदाई समारोह में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने माला तथा अंग वस्त्र देकर सेवानिवृत्त हुए एएनएम को सम्मानित किया। साथ ही कर्मियों ने स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी। मौके पर पीएचसी प्रभारी तुषार कुमार ने कहा प्रभावती कुमारी एक कर्मठ व ईमानदार एएनएम रही हैं। वे पीएचसी में लंबे समय से अपना सेवा का अहम योगदान दी है। वे ड्यूटी के प्रति सदा समर्पित रही है। मौके पर ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मैतयूर रहमान, वरीय उपचार पर्यवेक्षक सोनू कुमार शर्मा, अजय कुमार तथा एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

