काराकाट से संवाददाता रजनीकांत पांडे की रिपोर्ट
काराकाट(रोहतास) शुक्रवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विधालय बाद के प्रांगण में नगर पंचायत काराकाट(गोडारी) के शिक्षक संघ का विस्तार किया गया । बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका (नगर पंचायत) के शिक्षकों के हित में नगर पंचायत काराकाट के शिक्षकों के साथ समस्या का निष्पादन करने हेतू सर्वसम्मति से चुना गया । बैठक की अध्यक्षता रंजनीकांत तिवारी (प्रधानाध्यापक मध्य विधालय बाद) एवं संचालन जयप्रकाश राम (प्रधानाध्यापक मध्य विधालय करूप) ने की । जिसमें अधयक्ष विश्वजीत कुमार(मध्य विधालय गोडारी) , सचिव अशोक कुमार(मध्य विधालय बाद) , उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन अंसारी(प्राथमिक विधालय जमुआ) ,कोषाध्यक्ष मिंटू प्रताप सिह(मध्य विधालय करूप), प्रवक्ता महमूद आलम(प्राथमिक विधालय जमुआ),मीडिया प्रभारी अनिल कुमार पासवान शिक्षक प्रखंड काराकाट तथा साथ ही साथ कार्यकारणी सदस्य में नगर पंचायत काराकाट के सभी प्रधानाध्यापक को सर्वसम्मति से रखा गया है । नगर पंचायत काराकाट के शिक्षक संघ अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा कि हम नगर पंचायत काराकाट के सभी शिक्षकों के हक में किसी कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य को करूंगा । मौके पर उमाकांत मिश्रा (मध्य विधालय नाद),मो.सगीर,कुमारी बिंदु, कुमारी मुन्नी, राजू कुमार, योगेंद्र कुमार,शशि भूषण सिह,असफाक अहमद इत्यादि नगर पंचायत काराकाट के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकालोग उपस्थित हुए ।

