Friday, June 2, 2023

4 गरीब असहाय कुमारी कन्याओं के बीच विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया

4 गरीब असहाय कुमारी कन्याओं के बीच विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया



अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाएं जा रहे हैं कार्यक्रम हो सकार रूप देने के लिए समाज सेवी संस्था कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से
4 गरीब असहाय कुमारी कन्या के बीच विवाह विदाई सामग्री का वितरण जैसे ट्रंक तोशाक तकिया रजाई बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान लेडीस बैग मच्छरदानी चुनरी टेबल कुर्सी एवं
अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण दिया गया जिनका नाम इस प्रकार है पूजा कुमारी पिता शिव कुमार पासवान बैदराबाद मुरादपुर हुजरा नीतू कुमारी पिता रणविजय सिंह ग्राम हसनपुरा पोस्ट बदासी थाना जिला अरवल पुष्पांजलि कुमारी पिता श्री केशव प्रसाद ग्राम मोथा थाना जिला अरवल नीतू कुमारी पिता हरिनंदन पासवान ग्राम मोथा थाना जिला अरवल का स्थाई निवासी है।
   
     उक्त अवशर पर संस्था के जिला अध्यक्ष मो आजाद खान,बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सह रेलवे संघर्ष समिति के जिला संयोजक मनोज सिंह यादव एवं माले के वरिष्ठ नेता शोएब आलम राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम राजद के अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष शमीम अख्तर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बवन पासवान एवं अन्य संस्था के परिवार मौजूद रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...