Friday, June 2, 2023

प्रशासन की सख्ती के बाद प्रचार की ऊंची आवाज हुई धीमी डीजे सहित 5 प्रचार वाहन को किया जब्त, शहरवासियों को मिली बड़ी राहत।

प्रशासन की सख्ती के बाद प्रचार की ऊंची आवाज हुई धीमी


डीजे सहित 5 प्रचार वाहन को किया जब्त, शहरवासियों को मिली बड़ी राहत।


बिक्रमगंज से संवाददाता रजनी कांत पांडे की रिपोर्ट।

बिक्रमगंज (रोहतास) स्थानीय प्रशासन ने डीजे लगाकर शहर में ऊंची आवाज में प्रचार करने वालों के विरुद्ध सख्ती किया है । डीजे पर बजते पूरे दिन ऊंची आवाज में चलते प्रचार गीत व प्रचार से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया था । नगरवासियों की सुविधा का ध्यान दिए बिना सुबह से रात 10 बजे तक बजते डीजे के कारण शहर में खड़ा होना मुश्किल हो गया था । बिक्रमगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए 28 और उप मुख्य पार्षद के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और एक दो प्रत्याशी को छोड़कर लगभग सभी प्रत्याशी बड़ी बड़ी वाहनों पर, ऑटो, ई रिक्शा पर लाउड स्पीकर और डीजे बांध कर प्रचार की होड़ में शामिल थे । आलम यह था कि एक गया नहीं कि दो - चार वाहन पहुंच जाते थे । सड़क के किनारे रहने वाले घरों के लोग और दुकानदार डीजे और ऊंची आवाज से त्रस्त थे । गुरुवार की शाम प्रशासन ने सख्ती किया और पांच विभिन्न प्रत्याशियों का डीजे लगा प्रचार वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द कर दिया । सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि मुख्य बाजार में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और अनुमति लिए गए प्रचार वाहनों पर निर्धारित शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था । इसी क्रम में गुरुवार की शाम विभिन्न जगहों से डीजे लगा पांच प्रचार वाहनों को जब्त किया गया है ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...