विभिन्न मामले में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
बिक्रमगंज से संवाददाता रजनीकांत पाण्डेय की रिपोर्ट।
बिक्रमगंज(रोहतास) सूर्यपुरा पुलिस ने विभिन्न मामले में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी राजवंश राम एवं संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज था । साथ ही साथ उक्त आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत वारंट था । तो वहीं दूसरी और पुलिस ने सूर्यपुरा निवासी ददन सिंह , पड़रिया निवासी गुड्डू कुमार उर्फ अमित कुमार एवं अलीगंज निवासी अर्जुन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत वारंट था । तो वहीं दूसरी ओर शराब के नशे में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी बिरजू राम को सूर्यपुरा से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
