Friday, September 30, 2022

आगामी दशहरा त्यौहार को देखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी दशहरा त्यौहार को देखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक शांति समिति की बैठक आयोजित


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिन शुक्रवार को चेनारी थाना परिसर में आगामी दशहरा त्योहार के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुये सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई जिसमें विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम एसआई नेहा कुमारी एएसआई सुरेंद्र बैठा, संजय कुमार, दुर्गा पूजा कमेटी के प्रभु सदस्यों सहित प्रखंड के गणमान्य व्यक्तियों  के द्वारा भाग लिया गया। 

उक्त बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रुपये से विचार-विमर्श किया गया तथा प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने हेतु समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया।बैठक में उपस्थित नगर पूजा समिति एवं मोहरम कमिटी के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बताये गये समस्याओं के निराकरण हेतु थानाध्यक्ष निर्मल कुमार द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निम्नांकित अनुरोध किया गया :
सोशल मीडिया के अफवाहों पर निगरानी रखी जाय।
असामाजिक तत्वों द्वारा प्रमुख सड़कों / एन०एच० पर अवैध / जबरन चन्दे की जा रही वसूली पर रोक लगाया जाय।
 दशहरा से छठ पर्व तक शहर की सघन साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
 मूर्ति विसर्जन के समय जिन मार्गो में जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील हैं, उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए समुचित कार्रवाई की जाय।
 दशहरा / दीवाली एवं छठ पर्व के दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध पटाखों की विक्री पर रोक लगाया जाय।
लॉडस्पीकर की नियमानुसार अनुमति एवं डी० जे० पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय तथा सभी शर्तों के अनुसार अनुज्ञप्ति आदि को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
 सभी पंडाल संचालकों को निदेश दिया गया कि सभी आपदा प्रबंधन नियमों तथा कोविड-19 के विषय में एस०ओ०पी० (मानक संचालन प्रक्रिया ) राज्य सरकार के सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित। चेनारी दक्षिणी जिला पार्षद डॉक्टर विजय शर्मा मंगल राम नागेंद्र गुप्ता गुप्त उपाध्याय  जोखन खान अजय भारद्वाज धनंजय मिश्रा राही शाहाबादी कृष्ण मुरारी आदि  मौजूद रहे।

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुप्ता धाम स्टोर रूम में घंटा चोरी कांड के अपराध कर्मियों को किया गया गिरफ्तार

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुप्ता धाम स्टोर रूम में घंटा चोरी कांड के अपराध कर्मियों को किया गया गिरफ्तार


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


डिहरी (रोहतास) चेनारी थाना अंतर्गत दिनांक 25/09/ 2022 के रात्रि में गुप्ता धाम के स्टोर रूम में रखें घंटा का ताला तोड़कर अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में मंदिर के पुजारी महंत राजबली सिंह द्वारा लिखित आवेदन देकर स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चेनारी थाना कांड संख्या 290/22  दिनांक 26/09/2022  को धारा 461/379 भा•द•वि• दर्ज किया गया था। 
आशीष भारती पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा इसमें शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु तत्काल थानाध्यक्ष चेनारी  निर्मल कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा इस कांड में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा था। विशेष टीम के द्वारा कांड का अनुसंधान परंपरागत एवं तकनीकी आधार पर किया जा रहा था। इसी क्रम में विशेष टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त कांड में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र चेनारी बाजार में आए हुए हैं इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष टीम को थाना क्षेत्र के चेनारी बाजार में घेराबंदी कर छापामारी हेतु भेजा गया जहां सत्यापन एवं छापामारी के दौरान उक्त कांड का मुख्य अपराधी कर्मी 
1-सचिन कुमार पिता राजू पासवान 2-अमित पासवान पिता नंदलाल पासवान 
3-अभिषेक कुमार पिता गौरी यादव सभी सा•- मल्हीपुर, थाना चेनारी जिला रोहतास को मोटरसाइकिल की डिक्की में एक घंटा एक बैग से एक हथोड़ी 02 लोहा काटने वाला ब्लेड, 01 रड एवं अन्य लोहे का सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ के बाद इनके निशानदेही पर चोरी का 3 घंटा दुकान से बरामद करते हुए दुकानदार मनोज सेठ पिता राजेंद्र सेठ साकिम चेनारी, थाना चेनारी, जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों के द्वारा इस चोरी कांड के अलावा करहगर थाना क्षेत्र के सेमरी स्थित मंदिर में भी चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है इन लोगों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है 

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मियों का नाम/ पता:-

1- सचिन कुमार पिता राजू पासवान 

2-अमित पासवान पिता नंदलाल पासवान 

3- अभिषेक कुमार पिता गौरी यादव सभी साकिम- मल्हीपुर, थाना- चेनारी।

4:-मनोज सेठ पिता राजेंद्र सेठ साकिम+ थाना- चेनारी, सभी जिला- रोहतास। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधिक इतिहास निम्न है:-

1-चेनारी थाना कांड संख्या 290/22  दिनांक 26/09/22  धारा 461/ 379 

2-करहगर थाना कांड संख्या 291/22  दिनांक 26/09/22 धारा 379/461 

बरामद सामान:-
1- चोरी का घंटी:-04  2-मोटरसाइकिल:-01
3-  हथौड़ी:-01  
4-लोहा काटने का ब्लेड:- 02
5-लोहा का रिंच:-01

Thursday, September 29, 2022

नीतीश कुमार ने सभी लोगों को अधिकार देने का काम किया है : बलियावी

नीतीश कुमार ने सभी लोगों को अधिकार देने का काम किया है : बलियावी


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल    जनसंपर्क अभियान के तहत जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद हुसैन ने  जदयू कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. बलियावी ने कहा कि सत्ता से बेदखल हो चुकी भाजपा एवं उनके लोग समाज में तनाव पैदा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है. दलित पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों सभी समुदाय  को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकार देने का काम किया है. अब लड़ाई ठन चुकी है 56 इंच का सीना वाले गुजराती को एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटा बिहार का बेटा नीतीश कुमार ने ललकारा है. और चुनौती स्वीकार किया है. नीतीश कुमार की सरकार ने अल्पसंख्यकों को हक और हुकूक दिलाने का काम किया है. चाहे गठबंधन किसी दल के साथ हो उसके बावजूद भी अल्पसंख्यकों के हित के लिए कब्रिस्तान घेराबंदी, मदरसा शिक्षकों की बहाली, मदरसा स्कूलों का भवन का निर्माण सहित अल्पसंख्यक समुदायों के लिए अनेक योजनाएं को धरती पर उतारने का काम किया. नीतीश कुमार के रहते आप लोगों को कोई बाल बांका नहीं कर सकता. हम आप लोगों से अपील करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से सावधान रहें सतर्क रहें और एकजुट होकर नीतीश कुमार को हाथों को मजबूत करें.  वह दिन दूर नहीं बिहार का बेटा लाल किले पर झंडा फहराते हुए नजर आएगा. इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, रफीक आलम सागर, तौफीक खान, शमीम अहमद मुन्ना, सुभाष चंद्र यादव, अनिल वर्मा, बबलू कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

अरवल के 6 केन्द्रो पर होंगी बीपीएससी की परीक्षा

अरवल  के 6 केन्द्रो पर होंगी बीपीएससी की परीक्षा 


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल, बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी  जे प्रियदर्शिनी द्वारा किया गया. बैठक में
पुलिस अधीक्षक  हिमांशु त्रिवेदी , अपर समाहर्ता  ज्योति कुमार , उप विकास आयुक्त  रविन्द्र कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार , सहायक पुलिस अधीक्षक  रौशन कुमार , जिले के अन्य पदाधिकारी विभिन्न केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सचेत करते हुए बताया गया कि परीक्षा को पूर्णतः कदाचार गुक्त रखा जाना है. एवं इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह परीक्षा 12 बजे से आयोजित की जाएगी तथा 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में विभागीय निर्देशानुसार किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं जाना है. कलाई घड़ी की भी मनाही की गई है. अरवल में 06 परीक्षा केन्द्र रखा गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न केन्द्रों में मौजूद व्यवस्था ( यथा पीने का पानी कमरे में समूचित प्रकाश ) का जायजा लिया गया. यह भी ज्ञातव्य हो कि परीक्षा केन्द्र तथा इसके आस - पास धारा 144 लगी हुई है. जिसके अनुसार लाउडीस्पीकर एवं भीड लगाए जाने की मनाही है.

नगर पंचायत प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नगर पंचायत प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान 

चाचा जी मुझे एक बार मौका दीजिए मैं चौमुखी विकास करके दिखाऊंगा



 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट



कुर्था स्थानीय नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने सहयोगीयों के साथ जनसंपर्क अभियान चला अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं प्रत्याशियों ने बुजुर्ग चाचा से कहा मुझे एक बार मौका दीजिए मैं चौमुखी विकास करके दिखाऊंगा छूटे हुए कार्यों को पूरा करके दिखाऊंगा उन्होंने कर्मठ संघर्षशील ईमानदार  शिक्षित समाजसेवी एवं मिलनसार उम्मीदवार को चुनने  लोगों को समझाने मेंलगे है नगर पंचायत कुर्था मुख्य पार्षद पद वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार भी अपने मोहल्ले में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने में लगे उन्होंने वृद्धा पेंशन इंदिरा आवास गांव में चौमुखी विकास करने का वादा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अपने अपने दर्जनों की संख्या में समर्थन लेकर जीत की लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनाव चिन्ह दिखाकर साथ में ईवीएम मशीन का नमूना लेकर लोगों को क्रमांक संख्या बता कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं हालांकि वोटरों ने चुप्पी साधे हुए जिससे प्रत्याशियों को समझ से परे नजर आ रहे हैं

झिकटिया में इस बार रावण के 30 फीट ऊंचे पुतले का होगा लंका दहन

झिकटिया में इस बार रावण के 30 फीट ऊंचे पुतले का होगा लंका दहन





दशहरा बुराई पर अच्छाई जीत का प्रतीक : डॉ.ज्योति


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट



करपी। जागृति युवा क्लब सह दुर्गा पूजा समिति झिकटिया के तत्वधान में समाजसेवी डॉ. ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में  इस बार बड़े स्तर पर रामलीला सह लंका दहन के साथ दशहरा मनाया जाएगा. 5 अक्टूबर की शाम को दशहरे पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद खेल मैदान झिकटिया में रावण का पुतला दहन होगा. रावण का 30 फीट का पुतला बनाया जाएगा. कुंभकर्ण व मेघनाद का 25 व 20 फीट का पुतला बनाया जाएगा.इस कार्यक्रम में आसपास के दूर-दराज गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे इसलिए बड़ा उत्सम रखा गया है. इस मौके पर डॉ ज्योति ने बताया कि जागृति क्लब झिकटिया दुर्गा पूजा समिति के आग्रह पर यह धार्मिक कार्य रामलीला सह लंका दहन का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे कार्य से मनुष्य में यह सीख मिलती है कि बुरे कार्य को त्याग कर अच्छे कार्य में मन लगाना चाहिए. बुरे कार्य का परिणाम सर्वनाश की ओर ले जाता है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. खेल मैदान में होने वाले पुतला दहन के समय लंका दहन पर रामलीला का दृश्य दिखाया जाएगा, जो हर किसी का मन मोह लेगा. यह कार्यक्रम बेहद उत्सव के साथ होगा और शाम तक चलेगा. इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा सचिव रिंटू कुमार उर्फ अमित कोषाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, पंकज कुमार उर्फ बबलू, रविन्द्र सिंह, विनोद सिंह, अमित कुमार, अब्बी कुमार,  सतीश कुमार, डॉ. कृष्णकांत मिश्रा, नाथुन दास, नीतीश कुमार, पंकज उर्फ चुन्नू, कौशल किशोर, मनोज कुमार सिंह, विकाश कुमार उर्फ छोटू, मुन्ना कुमार, रमाकांत सिह, चंचल कुमार, नागेन्द्र सिंह, मंटु कुमार, विक्रांत कुमार, राहुल कुमार, विमल कुमार, सोनु कुमार, अजित कुमार, कारण कुमार, अक्षय कुमार, सुधिर सिंह, रंजय कुमार, विमलेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

शिक्षा भवन पटना में दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हो कर लौटे शिक्षक

शिक्षा भवन पटना में दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हो कर लौटे शिक्षक





प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत कई शिक्षकों ने दी बधाइयां




 करपी से  अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी।शिक्षा भवन पटना, सैदपुर में वर्ग एक से तीन के लिए 'टीचर रिसोर्स पैकेज' निर्माण/विकास हेतु चल रहा दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेकर शिक्षक प्रखंड मुख्यालय लौटे. स्थानीय  प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हाजीपुर के अंग्रेजी विषय के शिक्षक साकेत कमल को शिक्षक रिसोर्स पैकेज निर्माण एवं विकास समिति में शामिल किया गया है. इसे लेकर क्षेत्र के शिक्षाविदों, शिक्षा प्रेमियों और शिक्षकों में काफी उत्साह है.क्षयह शिक्षक रिसोर्स पैकेज वर्ग 1 से वर्ग 3 में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए विकसित किया गया है ताकि  बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान के लिए निपुण बिहार मिशन को सफल बनाने एवं शिक्षक को लेशन का प्लानिंग करने में सहायता मिल सके. पैकेज ड्राफ्टिंग कमिटी में साकेत कमल को लिटरेसी में है, ड्राफ्टिंग कमिटी का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. क्षेत्र में इसे लेकर काफी उत्साह है. शिक्षक जितेंद्र कुमार,युगल किशोर , सुशील कुमार, रमाकांत राय, नागेंद्र कुमार, मनीष कुमार निराला,संजय सत्यार्थी, मोहम्मद शमीम, श्रीनिवास कुमार, रमेश कुमार विद्यार्थी ,राज कुमार सिंह, पवन तनय,अकबर अलि चैन एवं अन्यान्य शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है तथा श्री कमल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया है. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार एवं संभाग प्रभारी समग्र शिक्षा विनय कुमार ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए बन रहे गाइड बुक के ड्राफ्टिंग कमिटी में है. हमारे जिले से किसी शिक्षक को शामिल किया जाना हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. हमें इनसे काफी उम्मीदें हैं और हम आशा करते हैं कि यह अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे और बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हासिल करने में यह पैकेज काफी उपयोगी साबित होगा. साकेत कमल को मॉडर्न उच्च विद्यालय इमागंज के प्राचार्य आर भी सिंह, अन्य शिक्षक अर्जुन सिंह, नागेंद्र सिंह ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि ये बचपन से ही काफी मेधावी और प्रतिभावान रहे हैं. पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षण कार्य रहे हैं और विभिन्न तरीकों से क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में अपना योगदान दे रहे हैं. शिक्षक गाइड बुक ड्राफ्टिंग कमिटी में उनका कोऑर्डिनेटर बनाया जाना हमारे लिए उत्साह का विषय है और बाकी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी दशहरा त्योहार, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी दशहरा त्योहार, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी दशहरा त्योहार, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुये सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक,रोहतास, उप विकास आयुक्त, रोहतास, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, सासाराम, नगर परिषद, डिहरी, कार्यपालक अभियंता, पी०एच० ई० डी०, विद्युत एवं Buidco रोहतास, माननीय पूर्व विधायक श्री जवाहिर प्रसाद तथा नगर पूजा समिति, सासाराम, डिहरी विक्रमगंज एवं मोहरम कमिटी के महासचिव के साथ सभी सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया। 

उक्त बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रुपये से विचार-विमर्श किया गया तथा प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने हेतु समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया।बैठक में उपस्थित नगर पूजा समिति एवं मोहरम कमिटी के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बताये गये समस्याओं के निराकरण हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निम्नांकित निर्देश दिया गया :


1. नगर आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया कि सासाराम शहर में बुडको के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं  में व्याप्त समस्याओं को संबंधित विभाग के संवेदक, पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्यों आदि के साथ भ्रमण कर ठीक करवाना सुनिश्चित करें ताकि मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो पाये। इसी तरह शहर के साफ-सफाई एवं मूर्ति विसर्जन स्थलों का भी भ्रमण कर समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगें।

2. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि रावण वद्ध किये जाने वाले स्थलों का स्वयं भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की दृष्टिकोण तथा अनुमानित भीड़ की स्थिति का ऑकलन करते हुये समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। विशेषकर सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि माँ ताराचण्डी धाम में होने वाले रावणवद्ध स्थल का निरीक्षण करते हुये सुरक्षा की दृष्टिकोण से समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। इसके साथ ही साथ अपने-अपने अनुमंडलों में होने वाले मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं समयों की सही जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें ताकि उसके अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

3. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम एवं डेहरी को निदेश दिया गया कि जूलूस के मार्ग, मूर्ति विसर्जन के मार्ग तथा रावण वद्ध स्थलों के आस-पास लूज एवं लटके हुये तारों को अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करें।

4. कार्यपालक अभियंता, पी० एच० ई० डी० को निदेश दिया गया कि शहर में जितने भी खराब एवं बंद चापाकल है, उसको अविलंब चालू करवाना सुनिश्चित करें। साथ फटे हुये जलापूर्ति पाईपों को भी अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करें।

5. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम को निदेश दिया गया कि ताराचण्डी धाम पर सागर से जाने वाले रास्ते में ताराचण्डी, धाम के पास रास्ते में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अवैध गतिअवरोधक का करा दिया गया है, जो कभी भी दुघर्टना हो सकती है। अतएव उसका स्थल निरीक्षण कर हटवाना सुनिश्चित करें।

6. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी पंडाल संचालकों के माध्यम से महत्वपूर्ण तथा बड़े पूजा पंडालों में सी०सी०टी०वी० कैमरों का अधिष्ठापन करवाना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सोशल मीडिया के अफवाहों पर निगरानी रखी जाय।

7. असामाजिक तत्वों द्वारा प्रमुख सड़कों / एन०एच० पर अवैध / जबरन चन्दे की जा रही वसूली पर रोक लगाया जाय।

8. दशहरा से छठ पर्व तक शहर की सघन साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

9. मूर्ति विसर्जन के समय जिन मार्गो में जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील हैं, उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए समुचित कार्रवाई की जाय।

10. दशहरा / दीवाली एवं छठ पर्व के दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध पटाखों की विक्री पर रोक लगाया जाय।

11. जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी पंडालों में अग्निशामक यंत्रों का लगा होना सुनिश्चित करेंगें तथा इस संबंध में सभी पंडाल संचालकों से एक प्रमाण पत्र भी लेना सुनिश्चित करते हुये अग्निशाम सयंत्रों एवं वाहनों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय।

12. नावों का निबंधन / निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाया जाय।

13. लॉडस्पीकर की नियमानुसार अनुमति एवं डी० जे० पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय तथा सभी शर्तों के अनुसार अनुज्ञप्ति आदि को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

14. सभी पंडाल संचालकों को निदेश दिया गया कि सभी आपदा प्रबंधन नियमों तथा कोविड-19 के विषय में एस०ओ०पी० (मानक संचालन प्रक्रिया ) राज्य सरकार के सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

15. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि उक्त त्योहारों के अवसरों पर यातायात वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं दीपाली के अवसर पर प्रदुषण पर NGT के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस ने शराब सेवन करने के आरोप में लांजी गांव से दो शराबियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शराब सेवन करने के आरोप में लांजी गांव से दो शराबियों को किया गिरफ्तार


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं छापामारी अभियान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात्रि लांजी गांव से शराब सेवन करने के आरोप में दो शराबियों को गिरफ्तार किया है इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि लांजी गांव निवासी कन्हैया राम के पुत्र गुड्डू राम एवं श्री राम लखन यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव सभी थाना चेनारी जिला रोहतास को शराब शराब के नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार दोनों लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने पर यहां के डॉक्टरों द्वारा अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि की जाने पर पुलिस द्वारा दोनों शराबियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Thursday, September 8, 2022

पिछले हफ्ते बज्रपात से हुई दो महिलाओ सहीत तीन की मौत मामले मे सीओ चेनारी निशांत कुमार के द्वारा मृतक के आश्रित को दिया गया 4 लाख रुपए का चेक

पिछले हफ्ते बज्रपात से हुई दो महिलाओ सहीत तीन की मौत मामले मे सीओ चेनारी निशांत कुमार के द्वारा मृतक के आश्रित को दिया गया 4 लाख रुपए का चेक

 रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो गांवो के सीवान मे बज्रपात होने के कारण रामगढ़ गांव के सीवान मे खेत मे रोपनी कर रही महिलाओ पर बज्रपात होने के कारण दो महिला सुमित्रा देवी और सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी वही अगले दिन बादलगढ़ गांव के समीप मवेशी चारा रहे भरत चेरो का बज्रपात के कारण मौत हो गया था।
आज दिनांक 8 सितम्बर 2022 दिन गुरुवार को अचंलाधिकारी निशांत कुमार के द्वारा मृतक के घर जाकर उनके आश्रितों को चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।
मृतक सुमित्रा देवी के आश्रित पति निरांकार राम ,मृतक सोनी देवी के आश्रित पति सुरेंद्र राम एवं मृतक भरत चेरो के आश्रित पत्नी नागवंती कुमारी को 4लाख रुपए का चेक सीओ चेनारी निशांत कुमार ने दिया।

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी ।प्रखंड के अंतर्गत तृतीय चरण में ग्राम पंचायत किंजर, कोचहासा, नगवां एवं मुरारी के नवनिर्वाचित माननीय ग्राम पंचायत सदस्यों(वार्ड सदस्य) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड के सभागार में दिनांक तक आयोजन किया गया
. इस  प्रशिक्षण सत्र में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार द्वारा पंचायत के उद्भव, विकास, ग्राम सभा निगरानी समिति एवं स्थायी समितियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और प्रशिक्षक श्री विक्रांत राज द्वारा 6 ठी वित्त एवं 15वीं वित्त, नल जल अनुरक्षण नीति के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ प्रशिक्षक सुश्री मुस्कान श्री द्वारा वार्ड सभा के बारे में बताया गया. जिला से आये प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की धारा के बारे में बताया गया. इसके साथ ही आज प्रशिक्षण का समापन किया गया.

किंजर पुनपुन नदी घाट पर पहुंचेंगें पिंडदानी

 किंजर पुनपुन नदी घाट पर पहुंचेंगें पिंडदानी 




 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 करपी। वैसे तो पूरे विश्व में गया जी धाम फल्गु नदी तट पर पिंडदान करने का एक मात्र स्थान है पितृ पक्ष में देश के कोने-कोने से हिंदू धर्मावलम्बी भी अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर गया जी धाम पिंड दान करने आते हैं लेकिन ऐसी मान्यता है कि गया जी धाम पर पिंडदान करने से पहले उन्हें पुनपुन नदी में प्रथम पिंड दान करना आवश्यक होता है. इसी उद्देश्य के लिए किंजर पुनपुन नदी सूर्य मंदिर के पास बने पक्का सीढ़ी घाट पर शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन हजारों की संख्या में पूरे भारत के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय हिंदू धर्मालंबी भी किंजर पुनपुन नदी धाम पर आकर पुरुष वर्ग के लोग पहले अपना मुंडन कराते हैं. फिर आचार्यों के द्वारा पिंड दान की प्रक्रिया पूरी करते हैं. पिंड दानियों में एक से बढ़कर एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति भी होते हैं जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश बड़े-बड़े उद्योगपति सेना के ओहदेदार ऑफिसर वैज्ञानिक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों के कुलपति आदि भी शामिल रहते हैं. इनके साथ इनका पूरा परिवार भी रहता है अनंत चतुर्दशी से लेकर पूरे एक पखवारे का पितृपक्ष होता है लेकिन किंजर पुनपुन नदी घाट पर पहला दिन काफी भीड़भाड़ और अफरा-तफरी का माहौल होता है. इस मौके पर हजारों चार चक्का लग्जरी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. वैसे तो पटना पुनपुन रेलवे हॉलट घाट की तरह किंजर में भी राज्य सरकार की ओर से विशेष तैयारी की जानी चाहिए थी लेकिन इस स्थान पर न तो जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई संज्ञान लिया गया है और न ही राज्य सरकार की ओर से स्थानीय सूर्य मंदिर सेवा समिति से जुड़े लोग श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर तो रहते हैं लेकिन उनकी ओर से की जाने वाली व्यवस्था काफी सीमित रहती है. वैसे अब तक महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम शौचालय आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सीढ़ी घाट के आसपास में सफाई की जरूरत है वही इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें सूर्य मंदिर सेवा समिति से जुड़े लोगों ने एक आवेदन देकर पिंडदानियों के आगमन के बारे में जानकारी दी है. किंजर पुलिस की पूरी टीम वहां के सुरक्षा में तत्पर रहेंगे.

प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन

प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन 


  करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें सभी मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय से चयनित बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन    साकेत कमल ने किया.
उन्होंने बताया कि तरंग मेधा उत्सव में कुल 6 विधाओं यथा - पेंटिंग, सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता, क्रॉसवर्ड कंपटीशन, एवं स्पेलिंग बी कंपटीशन, में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हर विधा में विजेता का निर्णय करने के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. पेंटिंग में नितिन आनंद ,सामान्य ज्ञान- राजकुमार सिंह एवं राजेश कुमार सिंह ,क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता- नागेंद्र कुमार एवं मनीष कुमार निराला , निबंध प्रतियोगिता - संजय कुमार सत्यार्थी एवं रामधारी सिंह दिनकर , आशु भाषण प्रतियोगिता - युगल किशोर , राजदेव सिंह तथा श्रीनिवास कुमार तथा स्पेलिंग बी कंपटीशन में सुशील कुमार एवं छोटे नारायण यादव निर्णायक थे. प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी. जूनियर वर्ग में क्लास 6-8 तक एवं सीनियर वर्ग में क्लास 9 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया. दोनों कैटेगरी में 14 - 14 सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो 12 सितंबर से शुरू होने वाले जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव  में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के उपरांत हर विधा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जितेंद्र कुमार ने किया. पेंटिंग मे कविता वर्मा,अनिता कुमारी, सामान्य ज्ञान मेंओम प्रकाश कुमार, शिवम कुमार, , आशु भाषण में शालू कुमारी, क्रॉस वर्ड में सिमरन यादव, निबंध में कोमल , आर के राहुल तथा स्पेल्लिंग बी कंपिटिशन में मुस्कान , रौशन ने क्रमश:  अपने कैटेगरी में प्रथम  प्राप्त किया.

तरंग मेघा प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सकरी खुर्द के छात्रा किरण मौर्य ने मारी बाजी

तरंग मेघा प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सकरी खुर्द के छात्रा किरण मौर्य ने मारी बाजी


 कलेर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


कलेर तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम   उच्च विद्यालय कलेर में आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनिस सलीम के द्वारा प्रतिभागी बच्चों को उत्कृष्ट कार्य को लेकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय सकरी खुर्द की वर्ग 8 के छात्रा किरण मौर्या को निबंध हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। वही उसी विद्यालय  छठे बर्ग के छात्र हरिओम कुमार को सुध स्पेलिंग को लेकर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। ज्ञात हो कि तरंग उत्सव प्रतियोगिता के पांचवे दिन निरंजनपुर मेहंदिया बाद उत्तरी कलेर जलवैया बंधु बिगहा आग़नुर  राजपुरा राज खरसा चंदा कमता बेलसार जैसे विद्यालय को तरंग उत्सव प्रतियोगिता में बच्चों को उच्च विद्यालय कलेर में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने  बताया कि बिहार राज शिक्षा परियोजना के आदेशानुसार  इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अलग-अलग विधाओं में बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से क्विज प्रतियोगिता पेंटिंग के अलावे भाषण माला शुद्ध उच्चारण निबंध प्रतियोगिता के अलावे स्पष्ट स्पेलिंग मे बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान संस्कृति संगीत एवं खेलकूद का भी आयोजन किया जाएगा।

अखिल भारतीय ईट निर्माताओं ने दिया धरना

अखिल भारतीय ईट निर्माताओं ने दिया धरना 


 अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल, अखिल भारतीय ईट निर्माता महासंघ एवं बिहार के निर्माता संघ के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय शहर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.   प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ईट निर्माता महासंघ के नेताओं ने कहा कि ईट निर्माताओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी तरह से ईट निर्माताओं को परेशान किया जा रहा है. इस पर अविलंब रोक लगाना होगा.  जीएसटी बढ़ोतरी वापस लिया जाए. कोयले के अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाया जाए. सब्सिडी आधारित कोयला का कोटा बढ़ाया जाए. ईट का सरकारी दर में बढ़ोतरी किया जाए. सरकारी कार्यों में लाल ईट का प्रतिबंध समाप्त किया जाए. आयोजित धरना प्रदर्शन के अध्यक्षता विमलेश शर्मा ने किया जबकि इस मौके पर संरक्षक संपत कुमार महासचिव सत्येंद्र सिंह कोषाध्यक्ष बैजनाथ पासवान उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गोप रविंद्र गोप पासवान के अलावा जिले के सभी ईट भट्ठा संचालक शामिल थे.

औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे सीमेंट से भरा ट्रक चार्ट में पलटा बाल बाल बचे खलासी और ड्राइवर

औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे सीमेंट से भरा ट्रक चार्ट में पलटा बाल बाल बचे खलासी और ड्राइवर



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर : औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे एक सीमेंट से भरा ट्रक गुरुवार की सुबह तड़के अचानक अरवल जिला के कलेर प्रखंड के ठाकुर बीघा के समीप पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के किनारे चार्ट में पलट गई जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया एवं ट्रक चालक और उसका खलासी भी सुरक्षित बच गया वही ट्रक चालक मनीष कुमार ने बताया कि उसने औरंगाबाद से सीमेंट लोड करवाया था और यह मुजफ्फरपुर पहुंचाना था जहां सीमेंट उतारना था वह वहां से लगभग 120 किलोमीटर पहले ही इस हादसे का शिकार हो गया वही आपको बता दूं कि सीमेंट से भरे ट्रक को मुजफ्फरपुर में उतारना था और अचानक ट्रक का स्टेरिंग लॉक हो जाने से ट्रक बेकाबू हो गया और चार्ट में गिर गया यह हादसा गुरुवार की सुबह तड़के करीब 5:00 बजे पेश आया इस हादसे में जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है अगर सामने से कोई गाड़ी आ रही होती तो बहुत ही घातक हो सकता था उस समय सड़क पर आवाजाही कम है इसलिए कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ वही आपको बता दें कि जल्द ही ट्रक के मालिक ने क्रेन मंगा कर ट्रक को उठाने का काम शुरू कर दिया है बता दे कि जैसे ही ट्रक चार्ट में गिरी बहुत तेज की आवाज हुई और लोग वहां पर इकट्ठे हो गए जिस ट्रक में श्री सीमेंट भरी हुई थी लोगों ने जल्दी से ड्राइवर और खलासी को उस ट्रक से निकाला जो बिल्कुल सुरक्षित है वही आपको बता दें कि यह सड़क जो औरंगाबाद से चलकर पटना को जाती है यह काफी व्यस्त सड़क है मगर चुके यह हादसा सुबह का वक्त का था इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टला था वही आपको बता दें कि यह गाड़ी भी मुजफ्फरपुर की ही थी जो औरंगाबाद से सीमेंट लोड करके फिर वापस मुजफ्फरपुर जा रहे थे मगर रास्ते में ही अरवल जिला के और औरंगाबाद जिला के सीमा के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर यह हादसा हो गया

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रत्येक शनिवार को 8:00 से 10:00 पूर्वाहन तक Career Guidance program Dreamers And Motivators: DM Meet संचालित किया जाएगा

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रत्येक शनिवार को 8:00 से 10:00 पूर्वाहन तक Career Guidance program Dreamers And Motivators: DM Meet संचालित  किया जाएगा


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा एक विशेष पहल अंतर्गत जिला अंतर्गत वैसे सभी छात्र जो मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उनके लिए समाहरणालय परिसर अवस्थित संवाद कक्ष(डीआरडीए) हॉल के सभागार में दिनांक 17 सितंबर 2022 शनिवार से प्रारंभ कर प्रत्येक शनिवार को 8:00 से 10:00 पूर्वाहन तक Career Guidance Program Dreamers And Motivators: DM Meet  संचालित किया जाएगा।  जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारी गण के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री शेखर आनंद उप विकास आयुक्त रोहतास को प्राधिकृत किया गया है। तथा उनके सहयोग हेतु सुश्री अनु कुमारी वरीय उप समाहर्ता रोहतास को प्राधिकृत किया गया है इसके साथ ही श्री अंशु कुमार यंग प्रोफेशनल श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भारत सरकार मोबाइल नंबर 80 92 80 9424 तथा सुश्री पूजा चौधरी महात्मा गांधी नेशनल फेलो, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा राजिया इदरीसी जिला नियोजन पदाधिकारी रोहतास एवं अजीत कुमार आईटी मैनेजर रोहतास को उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्राधिकृत किया गया है। इस निमित्त व्हाट्सएप नंबर 84 08404 61 को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन आवेदन विहित प्रपत्र में समर्पित करेंगे।

 Career Guidance Program Dreamers And Motivators: DM Meet एक विशेष पहल है तथा इससे जिला अंतर्गत वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उन्हें मार्गदर्शन मोटिवेशन हेतु कार्य किए जाएंगे।

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी निर्वाचन,पंचायत राज विभाग द्वारा निर्देश आदि अन्य विषयों पर एक बैठक आयोजित

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी निर्वाचन,पंचायत राज विभाग द्वारा निर्देश आदि अन्य विषयों पर एक बैठक आयोजित


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में  आगामी निर्वाचन, पंचायत राज विभाग संबंधी निर्देश, जाति आधारित जनगणना, राजस्व संबंधी, 67 वी बीपीएससी प्रारंभिक संयुक्त प्रवेश परीक्षा,2022 ,आगामी चेहल्लुम, दुर्गा पूजा त्योहारों के अवसर पर शांति एवम  विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक की गई।


 इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी अंचल अधिकारी ,सभी राजस्व अधिकारी , कार्यपालक पद अधिकारी नगर परिषद नगर पंचायत तथा सभी थानाध्यक्ष द्वारा भाग लिया गया बैठक में उपस्थित अधिकारियों से तथा जिले में शांति व्यवस्था धारण करने के लिए सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्देश दिए गए 


01.  उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन बीएलओ का द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार नंबर जोड़ने से संबंधित देरी की जा रही है तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 50% से कम कार्य किया गया है वैसे बीएलओ से स्पष्टीकरण करते हुए उनके वेतन निकासी पर अगले आदेश तक स्थगित करने हेतु निर्देशित किया गया।



 जिला पंचायत कार्यालय रोहतास से निर्गत आदेश ज्ञापांक 2402 पंचायत दिनांक 06.09. 2022 की निर्देशों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी ग्राम पंचायत सरकार भवन/ सामुदायिक भवनों में कार्य दिवस निर्धारित कर पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के कर्मियों के बैठने हेतु यथा राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव ,ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, विकास मित्रों के कार्य दिवस निर्धारित करवाना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों यथा उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को अपने-अपने संबंधित कर्मियों को दिए गए भीतर पत्रों में सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
 
 सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य दिनांक 8 सितंबर 2022  तक प्राप्त कर दिनांक 12 सितंबर 2022 तक अनुपालन करना सुनिश्चित करें, ताकि उसकी जांच दिनांक 20.09.2022 तक  जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा किया जा सके तथा उसका सत्यापन कराया जा सके। कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हुए कर्मियों की उपस्थिति के संबंध में सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।


 बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बिहार जाति जनगणना 2022 के बारे में सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसमें गणना पदाधिकारी एवं सहायक गणना पदाधिकारी आदि की नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य प्रारंभ करने से पूर्व इस संबंध में प्राप्त मार्गदर्शिका एवं पत्रों को विस्तृत एवम गंभीरता पूर्ण अध्ययन करना सुनिश्चित करते हुए जाति आधारित जनगणना 2022 का कार्य पूरी गंभीरता से प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होने पाए।

 
67 वी बीपीएससी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सफल एवं कदाचार मुक्त बनाने तथा सुगम वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। उक्त परीक्षा आगामी दिनांक 21 सितंबर 2022 को संपन्न होने वाली है उसे काफी गंभीरता एवं चुनौतीपूर्ण लेते हुए हर स्तर पर विशेष निगरानी रखते हुए परीक्षा संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक रूप में सरकारी नियमित सेवा वाले कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में संयुक्त आदेश निकलने के बाद पुनः  बैठक की जाएगी तथा सभी दिशा निर्देशों  से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।


आगामी चेहल्लुम दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर शांति ओम विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि दिनांक 16 सितंबर 2022 तक सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक करते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक तैयारियों को करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त शांति समिति की बैठक में नगर परिषद नगर पंचायत और नगर निगम के अधिकारी को निश्चित रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया।

 त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 ,38b ,डीजे बजाने की देने के संबंधित विस्तृत मार्गदर्शिका ,मूर्ति विसर्जन करने की तिथि रूट चार्ट ,समय ,पूजा, पंडालों के स्थल चयन सीआरपीसी के अंतर्गत धारा 38a अंतर्गत करवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

 सभी अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गा पूजा के अवसर पर नियंत्रण स्थापना करते हुए विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा भू समाधान पोर्टल जोकि गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा तैयार किया गया है के संबंध में बताया गया इस संबंध में अपर समाहर्ता रोहतास एवं सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल पर आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपलोड करते हुए एक वित्त प्रपत्र तैयार कर सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उसी प्रपत्र में आवेदन पत्र साक्ष्य सहित प्राप्त कर सुविधा पूर्वक आवेदक के आवेदनों को भू समाधान पोर्टल पर कम से कम समय में अपलोड किया जा सके।

Tuesday, September 6, 2022

शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षक एवं शिक्षकेतर किया विरोध प्रदर्शन

शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षक एवं शिक्षकेतर किया विरोध प्रदर्शन



 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था स्थानीय प्रखंड स्थित शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के सभी कार्य संपादित किया गया वही शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामजन्म प्रसाद वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  कॉलेज के प्राचार्य अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं जिससे सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर में नाराजगी है जिससे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी ने काला बिल्ला लगाकर प्राचार्य के खिलाफ कार्य किया

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष एवं उप जिला अध्यक्ष बनाए गए आनंद

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष एवं उप जिला अध्यक्ष बनाए गए आनंद


 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अरवल कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अरवल अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया ।
अध्यक्ष बनाए जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद आदरणीय चिराग पासवान ,पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार प्रदेश अध्यक्ष  राजू तिवारी प्रदेश महासचिव संजय पासवान युवा प्रदेश अध्यक्ष  वेद प्रकाश पांडे जी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  कैप्टन सिकंदर वर्मा जी को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। वही युवा जिला अध्यक्ष  अशोक पासवान ने नीलम देवी को युवा जिला उपाध्यक्ष बनाए और युवा जिला अध्यक्ष अशोक पासवान ने कहा कि इन दोनों को पार्टी में आने से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अरवल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। और हमारा संगठन काफी मजबूत होगा और पार्टी को नई ऊंचाई मिलेगी ।मौके पर पहुंचे युवा प्रदेश महासचिव  पप्पू राज ने कहा कि हमारा पार्टी का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से लोग प्रभावित होकर समस्त बिहार वासी आदरणीय  चिराग पासवान को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।स्वागत और अभिनंदन करने वाले किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार ऐसी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पासवान रामविलास पासवान नीरज कुमार बाला पासवान मंटू कुमार धीरज कुमार राजू कुमार सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टेरी पंचायत में स्वच्छताकर्मी वं ई रिक्शा चालक को डीडीसी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

टेरी पंचायत में स्वच्छताकर्मी वं ई रिक्शा चालक को डीडीसी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया  गया रवाना




 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

 कलेर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत फेज2 के तहत शहर के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखी जा रही है कचरा के उठाव मे तेजी| इसी कड़ी में कलेर प्रखंड के आदर्श पंचायत टेरी में अरवल उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार एवं स्थानीय मुखिया गीता देवी के द्वारा ई रिक्शा चालक व स्वच्छता कर्मी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दे कि कई लाख रुपया खर्च कर इस ड्रीम प्रोजेक्ट योजना को धरातल पर लाया गया| इस योजना के अंतर्गत करीब सैकड़ों लोगों के रोजगार भी मिला है| जिसमे ई रिक्शा चालक ठेला चालक और स्वच्छता कर्मी समेत अन्य लोग शामिल है| उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार  ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में दो तरह का डस्टबिन लगाया जाएगा जिसमें सूखा कचरा और गीला कचरा दोनों में अलग-अलग रखा जाएगा साथ ही प्रत्येक वार्ड में दो स्वच्छता कर्मी बहाल किए गए हैं| इसके लिए कचरा प्रबंधन स्टोर का निर्माण किया गया है इसी में स्वच्छता कर्मी के द्वारा कचरा इकट्ठा किया जाएगा| इससे साफ तौर पर जाहिर है कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंदगी से लोगों का निजात मिलेगी उप विकास आयुक्त रविंदर कुमार ने मुखिया गीता देवी के द्वारा किए गए कार्यों के सराहनीय बताया है आदर्श ग्राम पंचायत टेरी  मे  विकास की गंगा बह रही है। वही उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह ऊर्फ पुटू कुशवाहा के पहल पर टेरी पंचायत में कई विकास कार्य जोरों पर चल रही है। जो आज तक आजादी के बाद ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था। ग्रामीण ने कहा कि इस बार आम जनता के लायक   जनप्रतिनिधि बने है| वही मुखिया प्रतिनिधि राम अयोध्या सिंह ने कहां कि अधिकारियों का सहयोग मिलेगा तो अपने पंचायत के सुंदरीकरण एवं आम जनता की समस्या को लेकर एक भी कसर नहीं छोड़ेंगे चाहे जोभी परेशानी हमें उठानी पड़े इसके लिए हम तैयार हैं इस मौके पर स्वच्छता सुपरवाइजर शाहिना परवीन, पंचायत सचिव बृजनंदन शर्मा, अनिल कुमार उर्फ कंचन, समेत सैकड़ों के तादात में ग्रामीण  मौजूद थे।

पूरे प्रखंड में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया वंशी में दहेज प्रथा पर नाटक का हुआ मंचन

पूरे प्रखंड में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया


वंशी में दहेज प्रथा पर नाटक का हुआ मंचन

 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी। मॉडर्न उच्च विद्यालय इमामगंज में भूतपूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई. सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य आर.भी.सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक रविंद्र सिंह के द्वारा किया गया.
प्राचार्य आर.बी.सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व पल्ली राधाकृष्णन बहुत ही नेक शिक्षक थे. वे हमेशा सदा जीवन व्यतीत करते थे. उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अच्छे समाज व देश का निर्माण कर सकते हैं.इस दौरान बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर विशेष भाषण भी दिया गया और सभी शिक्षकों को उपहार स्वरूप भेंट भी किया. इस मौके पर उप प्राचार्य सुरेश कुमार शिक्षक फारूख खां, अनिल कुमार गुप्ता, गौतम कुमार, गीता सिन्हा, रजनीश मिश्रा, दुर्गा देवी  सभी शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में शिक्षक दिवस मनाई गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति थे. इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों ने उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. उनकी जीवनी से हम लोगों की प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका रेनू कुमारी, शिक्षक रविशंकर नागेंद्र कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. वही सृजन शिशु बालकोचिंग सेंटर बाजितपुर मेला में, द एजुकेशन रूट बंधु बीघा में, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल भदासी, मध्य विद्यालय खजूरी, कन्या मध्य विद्यालय करपी, एम.एस. क्लासेस इमामगंज, प्रज्ञा मिशन कोचिंग, केएसआर कोचिंग सेंटर, सुपर मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर, अंगद इंग्लिश सेंटर इमागंज समेत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया.सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में भी शिक्षक दिवस मनाया गया.सफलता कोचिंग सेंटर चमंडी में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन युवा राजद प्रदेश महासचिव सुनील यादव के द्वारा किया गया. इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा दहेज प्रथा पर नाटक का मंचन किया गया.मौके पर राजद जिला सचिव मनोज यादव,सरपंच राजेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

कर्मा पर्व पर विभिन्न बाजारों में उमड़ी खरीदारी करनेवाले कि भीड़

कर्मा पर्व पर विभिन्न बाजारों में उमड़ी खरीदारी करनेवाले कि भीड़ 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी।महिलाओं के लिए किया जाने वाला कर्मा पर्व मंगलवार को संपन्न हो गया. महिलाएं किंजर पुनपुन नदी में स्नान कर अपने अपने गांव के मोहल्ले में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना किए. इस मौके पर किंजर बाजार, कुर्था मोड़, शांतिपुरम, शंकरपुर इमामगंज, हाजीपुर, इब्राहिमपुर,करपी, शहर तेलपा समेत आदि बाजारों में अनरसा, फल, लाई, पेड़ा पूजन सामग्री आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. कर्मा पर्व में झाड़ नामक घास का पूजा होता है. हर घरों में उक्त झाड़ नामक घास बाजार से खरीद कर लोग ले जा रहे थे. घरों में महिलाएं मिट्टी से देवता की मूर्ति बनाते हैं उन्हें विधि पूर्वक कर्मा गीत गाकर पूजा-अर्चना करती है. इस पर्व के बारे में जानकारी देते हुए पंडित राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कर्मा प्रकृति का पर्व है. इस पर्व को करने वाली महिलाएं प्राकृतिक चीजों से विशेष आकृति बनाकर पूजा-अर्चना करती है. पूरे दिन और रात्रि उपवास रखती है, रात्रि में पूजा अर्चना करने के बाद सुबह मिट्टी की बनी विशेष आकृति को विसर्जन कर अपना उपवास तोड़कर व्रत की समापन करती है.

सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक डॉ० ज्योति

सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक डॉ० ज्योति                            



    बधाइयां देने वाले लोगों की भीड़


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट



करपी।शिक्षक दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार को राज्य के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, मोमेंटो, पंद्रह हजार रुपए का चेक एवं अन्य सामग्री दी गई. बहरहाल, शिक्षा, सामाजिक सहभागिता एवं इनोवेटिव रिसर्च के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए यह कामयाबी उन्हें मिली है. वर्तमान में डाॅ०ज्योति रा०कृत +2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई (करपी),अरवल में प्लस टू शिक्षक (राजनीति विज्ञान) के रूप में तैनात हैं  पुरस्कृत होने के बाद उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि सचमुच यह मेरे लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है.क्षयह सम्मान बिहार के तमाम शिक्षार्थियों और शिक्षानुरागियों का सम्मान है. वर्षों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सामाजिक सरोकारों के प्रति सतत साधना का सम्मान है, जो राज्य के एक समर्पित शिक्षक को मिला है. अब मेरा जीवन धन्य हो गया है और मैं आजीवन लोगों के दिलों में जिंदा रहूंगा. इसके लिए मैं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को हृदय से धन्यवाद देता हूं. इस सर्वोच्च पुरस्कार मिलने पर जिले के शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देनेवालों में डीपीओ मैडम, अखिलेश कुमार, किशोर कुमार, शैलेश कुमार, प्रेमरंजन कुमार,अनय कुमार, प्रभाकर जी, रामबिहारी,विनय आदि लोग शामिल हैं.

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा जिला स्थापना दिवस की तैयारी के संबंध में की गई बैठक।

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा जिला स्थापना दिवस की तैयारी के संबंध में की गई बैठक। 


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


सासाराम (रोहतास) जिले के स्थापना दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाए जाने के संबंध में,समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष( डीआरडीए हॉल) में, जिलाधिकारी रोहतास , धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक  महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  डीडीसी,वन प्रमंडल पदाधिकारी रोहतास,अपर समाहर्ता रोहतास, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी/ बिक्रमगंज/ सासाराम समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी  एवं  अन्य महत्वपूर्ण विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, icds, कल्याण आदि के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
बैठक में जिले के स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई ।
ज्ञातव्य है कि रोहतास जिले की स्थापना 10 नवंबर 1972 को हुई  थी। तभी से 10 नवंबर 1972 को  जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष रोहतास जिला का स्थापना का 50 वर्ष को देखते हुए उसके अनुरूप ही एक अनूठे और* *विशेष अंदाज़ में मनाने का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को दिया।* 
इस निमित्त ,जिला प्रशासन की ओर से, ज़िला स्थापना दिवस से संबंधित बैनर लगाए जाएंगे। साथ ही,जिले के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता करता हुआ पुस्तिकाएं तथा नुकड़ नाटक कराने के निर्देश दिए गए।

 जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा  जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिता, फजलगंज स्टेडियम में छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन संबंधी निर्देश  भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
स्थापना दिवस के दिन 10.11.2022, को  जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भाग लेने का निर्देश दिया।
 स्थापना दिवस के अवसर पर  रोहतास जिले के अतीत एवं *वर्तमान की उपलब्धियों एवं भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करता हुआ एक कॉफी टेबल बुक का संयोजन*  *करने का निर्देश  जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।* उक्त कॉफी टेबल बुक के  संयोजन एवं प्रकाशन का दायित्व उप विकास आयुक्त महोदय रोहतास को दिया गया ।

सभी उपस्थित पदाधिकारी से स्थापना दिवस को आकर्षक बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं और इस संबंध में पुनः एक बैठक का आयोजन किया जाने संबंधी निर्देश दिए गए, जिसमें पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

उक्त बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी बहुमूल्य सुझाव दिए।

 बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों से आगामी स्थापना दिवस मनाया जाने हेतु सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए जिला स्थापना दिवस को विशेष रूप से मनाया जाने के संबंध में निम्नांकित निर्देश दिए गए 

इस वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियोग्राफी एवं स्मारिका पत्रिका को तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें जिले के सभी विकास कार्यों का उल्लेख किया जाएगा तथा तथा जिले में उपलब्ध पोटेंशियल पर फोकस किया जाएगा।

  स्थापना दिवस के अवसर पर वैसे सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जिनके कारण जिले के बाहर लोग रोहतास जिला को जानते हैं। वैसे व्यक्ति जो किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर चुके हैं तथा अपने सम्यक ज्ञान एवं अनुभव से जिले को मार्ग दिखाना चाहते हो ,जैसे विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, साहित्यकार ,वैज्ञानिक ,उद्योगपति, इत्यादि आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके अनुभव का प्रयोग करते हुए जिले को नए मुकाम तक ले जाया जाएगा।

 इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को निर्देश दिया गया कि उक्त सभी बिंदुओं हेतु एक समिति का गठन करना सुनिश्चित करेंगे ।

 जिला स्थापना दिवस 2 दिन मनाया जाएगा जिसमें सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्य एवं चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी आदि फजलगंज स्टेडियम में लगाया जाएगा।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को संपन्न कराने हेतु अपर समाहर्ता तथा अनुमंडल पदाधिकारी रोहतास को  निर्देश किया गया है तथा उस के माध्यम से जिले में कला संस्कृति के क्षेत्र में भी एक विकासात्मक आयाम देने संबंधी निर्णय लिया जाएगा

अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रथम सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रथम सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रथम सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक की गई।* जिसमें अपर समाहर्ता रोहतास चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार पांडेय ,के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


प्रथम सोमवार की बैठक में आपूर्ति शाखा, आईसीडीएस,विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा, लोक शिकायत, परिवहन, निर्वाचन ,राजस्व, निबंधन, आपदा,श्रम ,उत्पाद ,सांख्यिकी, वाणिज्य कर, मत्स्य, उद्योग ,सहकारिता ,महिला हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई , कारा सेवाएं एवं जिला अंतर्गत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा कराए जा रहे विभागीय कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित किया गया ।समीक्षा उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए 
गए ।
 *01.*  उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों में कराए जा रहे कार्यो यथा मतदाता सूची से संबंधित मतदाताओं के आधार नंबर को जोड़ने तथा अन्य समस्याओं के संबंध में विहित प्रपत्र में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

 *02.* आई टी मैनेजर  रोहतास को निर्देश दिया गया कि लोक सेवा के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे ।
 *03.* जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गोदाम निर्माण कराए जाने के संबंध में गोदामों की सूची जिसमें भूमि की उपलब्धता तथा भूमि विवाद से संबंधित आवेदन है,अपर समाहर्ता रोहतास  को अविलंब उपलब्ध कराते हुए लंबित गोदामों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जिन 22 गोदामों का निर्माण कार्य अपूर्ण है, के संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के साथ बैठक बुलाकर उसे समय पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
 *04.* जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फसल सहायता योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए उसका ससमय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें।
 *05.*  जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रोहतास को निर्देश दिया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास को अविलंब सत्यापित कराते हुए प्राप्त राशि को समय भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे ।
 *06.* सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन करने हेतु सभी स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों के बीच विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए आगामी बुधवार/ बृहस्पतिवार के दिन तिथि निर्धारित कर कैंप का आयोजन करेंगे तथा इससे संबंधित एक बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि अंतरजातीय विवाह करने वाले आवेदक को अनुदान की राशि उपलब्ध कराए जाने से संबंधित विभागीय मार्गदर्शिका को स्थापित करते हुए उस के आलोक में अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
 *07.*  प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को निर्देश दिया गया कि cwjc एवम MJC से संबंधित मामलों में विशेष निगरानी करते हुए तथा उसमें पारित आदेशों का अनुपालन भी करवाना सुनिश्चित करें।
 *08.*  महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया कि उनके विभाग के द्वारा जितने भी रोजगार योजना के तहत आवेदन पत्रों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा स्वयं भी सभी का सत्यापन करना सुनिश्चित करें कि क्या वास्तव में रोजगार प्रारंभ किया गया है अथवा नहीं ?
 *09.* अपर समाहर्ता रोहतास एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रोहतास को निर्देश दिया गया कि जाति आधारित गणना का कार्य समय पूर्ण कराए जाने हेतु दिनांक 07.092022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन करें जिसमें सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी ,एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भाग लिया जाएगा।
 *10.*  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया की नगर पालिका/ नगर पंचायत एवं नगर परिषद के चुनाव से संबंधित evm मशीन का flc ka कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...