Monday, January 30, 2023

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पुण्यतिथि मनाया गया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पुण्यतिथि मनाया गया.
    

अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल,राहुल गांधी  के द्वारा शुरू किए गए कन्याकुमारी से काश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अरवल द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया,
    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पुण्यतिथि भी मनाया गया.
    दोनों कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने किया जबकि जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, सेजाम खान, मो जावेद अख्तर, अरूण कुमार भारती, लालमणी भारती, वेंकटेश शर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, डॉ जफर खान, रामबाबू शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, वार्ड पार्षद इस्लाम अंसारी सहीत दर्जनों लोग उपस्थित होकर ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए तथा बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए.
     जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 12 राज्यों और 02 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए  लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करके कन्याकुमारी से काश्मीर तक गर्मी, बरसात और जाड़े के बीच नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की नारे के साथ, सफर को पुरा किया.
      स्टेट डेलिगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि भाजपा द्वारा देश भर में नफरत और घृणा फैलाने का जो किया जा रहा है उसी नफरत को दुर करने के लिए राहुल गांधी नफरत के बीच मोहब्बत का संदेश देने के लिए यह यात्रा किया है और राहुल गांधी ऐसे पहले राजनेता बन गए हैं जो इतनी लम्बी पदयात्रा किया हो. इस पदयात्रा से भाजपा की चुले हिल गई है. और आम जनमानस में इसका अच्छा असर पड़ा है. कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है और कांग्रेस पार्टी ही देश की आजादी बचा कर रख सकती है, कांग्रेस ही देश की एकता और अखंडता को बनाए रख सकती है. आज आम लोगों को कांग्रेस के पिछे आना ही होगा.

अरवल यूको बैंक शाखा प्रबंधक से शाखा नियंत्रण नहीं हो रहा है

अरवल यूको बैंक शाखा प्रबंधक से शाखा नियंत्रण नहीं हो रहा है



अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल  बैंक के द्वारा ग्राहकों को हर तरह तरह का सुविधा मुहैया करवाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारे ग्राहक बन सके लेकिन अरवल में यूको बैंक में कार्यरत स्टाफ के तानाशाही रवैया से ग्राहक परेशान हैं और कई ग्राहक अपना खाता बंद  करने कि  तैयारी में है , उल्लेखनीय है कि यूको बैंक शाखा प्रबंधक के तबादला के बाद वर्तमान शाखा प्रबंधक से शाखा कंट्रोल नहीं हो रहा है और आए दिन ग्राहकों के साथ स्टाफ से तू तू मैं मैं हो रहा है यूको बैंक में  कार्यरत स्टाफ  मनमानी करते हुए खाता खोलने में परेशान कर रहे हैं अगर किसी का खाता खुल गया तो उसे खाता देने में विलंब कर रहे हैं खाता प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को शाखा का चक्कर लगाना पड़ रहा है, स्टाफ के द्वारा ग्राहकों को कहा जाता है कि जब मन करेगा तब नया खाता देंगे या कह  कर ग्राहक को परेशान किया जा रहा है और  ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है चुके वर्षों से जमे स्टाफ का तबादला हो नहीं होने के कारण मनोबल स्टाफ का बढ़ा हुआ है, शाखा प्रबंधक के पास स्टाफ के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी शाखा प्रबंधक  स्टाफ के खिलाफ नोटिस नहीं लेते हैं जिस से स्टाफ का मनोबल बढ़ा हुआ है, इस संबंध में मोहम्मद मोहिउद्दीन जिलानी ने क्षेत्रीय प्रबंधक पटना एवं सी एम डी प्रधान कार्यालय कोलकाता को लिखित शिकायत भेजा है

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य , अहिंसा एवं शांति के प्रतीक थे ------ सत्येन्द्र रंजन

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य , अहिंसा एवं शांति के प्रतीक थे ------ सत्येन्द्र रंजन 

अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट


अरवल ज़िला के प्रसादी इंग्लिश में अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाई गई ।
पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया ,उन्होंने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य , अहिंसा एवं शांति के प्रतीक थे । अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत को नीव बनाकर विभिन्न आन्दोलनों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश की गुलामी  के जंजीर से मुक्त कराया । महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे , उनके द्वारा प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पति तपावन सीता राम सभी देशवासी आदर और सम्मान  के साथ गाते है ।भारतीय  शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी  का विशेष योगदान रहा है ,उनका सोच था कि हर भारतीय शिक्षित बने । आज राष्ट्रपिता महात्मा  गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में  सभी भारतीय श्रद्धा पूर्वक मना रहे है । पुण्यतिथि समारोह में ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , ज़िला महासचिव रामानन्द भगत , ज़िला सचिव सुनील कुमार , ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ,  पूर्व मुखिया अनिल कुमार , मुस्लिम अंसारी , मिथलेश राम , मनोज कुमार , पंचायत अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिन्हा , मुकेश साव सहित अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए ।

किसान संघर्ष समिती छह सुत्री मांगो को लेकर पंचायत लगाया


 किसान संघर्ष समिती छह सुत्री मांगो को लेकर पंचायत लगाया

अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल संघर्ष समिती एक दिवसीय पंचायत रखकर निर्णय लिया है कि, किसानो की  समस्या राजस्व कर्मचारी दृरा दखल खारिज ,डिमांड अलग और आन लाइन सुुधार करने के नाम पर मनमानी रूपयो का मांग करता  है।
जिसे किसान देने मे असमर्थ  है जिसके कारण किसानो का सरकारी योजना का लाभ न के बराबर ले रहे  है। जिलाधिकारी तत्काल रोक लाये ताकि राजस्व कर्मचारी  रूपया वसुलना वंद करे वैक वाले किसानो को कर्ज जमा करने के नाम  पर परेशान कर रहे है संंगठन अध्यक्ष मन्जय कुमार कहा है कि अगर एक भी किसान वैक के परेशानी के वजह से आत्म हत्या करेगे तो संगठन उनके परिवार से वैक मैनेजर पर 302 की मुकदमा करवाये गे। संगठन लगातार सरकार से कर्ज माफी करने के लिए संघर्ष कर रहे है ।किसान संघर्ष  समिती 2016 से लगतार संघर्ष कर रहा है फिर भी माफ नही हुआ और उल्टी  वैंक वाले कर्मचारी किसान को कर्ज वसुली का दबाव वना रहे है । जिससे कई किसान ने आत्म हत्या भी कर चुके है । किसान मजदूर को केन्द्र और राज्य सरकार मुर्ख वनाने का काम कर रहा  है ।और विहार  सरकार तो सब से ज्यादा किसानो मजदूरो वनाया है शोशील मोदी जव विपक्ष मे था तो उसने कहा की सरकार मे आये गे तो ,किसानो का कर्ज माफ कर देगे आकर चला भी गया ,लेकिन माफ नही किया उसी प्रकार विपक्ष मे तेजस्वी यादव ने चुनाव मे घोषणा किया कि हमारी सरकार आये गा  तो किसानो का कर्ज माफ कर देगे  लेकीन तीन माह से अधिक होने के वाबजूद किसानो  के कर्ज पर एक शब्द भी नही वोला है। वही नीतीश कुमार आया है तव से2006से किसानो की सरकारी अनाज मंडी समाप्त कर दिया है।सभी सरकारो ने किसानो का 75 वर्षो मे निचोड़ने का काम किया है। कहने का मतलब है कि किसानो का अर्थव्यवस्था को समाप्त करने का पुरा साजिश है सभी सरकारो न रचा है । मोदी सरकार ने कहा था कि किसानो का 2022 मे आय दुगना कर देगे । लेकिन किसी भी किसान कि आय दुगना नही हुआ।और  किसानो के चिरहाने के लिए  11लाख करोड रूपया करोवारीयो को माफ कर दिया ।लेकिन किसान की एक फूटी कोङी नही माफ कर सका ,वही किसानो के फसल का समर्थन अन्य राज्यो मे दिया जाता लेकिन विहार मे फैक्स के माध्यम से अनाज की खरीदारी के कारण विचैलिये की चांदी कट रही है। सरकार किसानो को फसल लागत मूल्य देने के लिए कानुन वनाये । सरकारी मंडी को फिर से चालू करे । जिले मे कृषी विधालय की जल्द स्थापना करे ताकि यहा के बच्चो की तकनीकी तरिके से खेती किसान लगातार संघर्ष कर रहे है ।और जवतक चालु नही होगा संघर्ष  जारी रहेगे इन सभी मुद्दे पर बात रखने के लिए पंचायत रखा गया है ।वैठक मे  जिलाध्यक्ष मनोज कुमार उपेन्द्र पासवान विकास कुमार सहित संगठन अध्यक्ष मन्जय कुमार, दिना नाथ प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सासाराम में रासायनिक आपदा के संबंध में एनडीआरएफ गृह मंत्रालय भारत सरकार के 20 सदस्य टीम द्वारा MOCK DRILL प्रशिक्षण कराया गया

 सासाराम में रासायनिक आपदा के संबंध में एनडीआरएफ गृह मंत्रालय भारत सरकार के 20 सदस्य टीम द्वारा MOCK DRILL  प्रशिक्षण कराया गया


रोहतास:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


सासाराम (रोहतास) MOCK DRILL प्रशिक्षण में बताया गया कि रासायनिक आपदा की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए:- 


1. पवन की दिशा को समझे तथा आमजन को पवन के दिशा के विपरीत जाना सुनिश्चित करें। 


2.दूसरा भिंगा रुमाल या कपड़ा से ढक कर सांस ले।

3.अगर कोई व्यक्ति रासायनिक रिसाव के जद में आता है तो उसे 20 से 25 मिनट तक नहलाना चाहिए। 

●रासायनिक रिसाव होने पर इसके लक्षण इस प्रकार है, आंख में पानी आना, नाक में फोड़ा फुंसी होना, उल्टी जैसा महसूस होना शिरदर्द आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। 

●उक्त MOCK DRILL हेतु रोहतास जिला का चयन इसलिए किया गया है कि ये NH-2 के नजदीक होने के कारण यहां Chemical Container गुजरते रहते हैं। 

●रिसाव होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य आवश्यक उपकरण लगाकर इस क्षेत्र में जाएं तथा इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को दें।

● जांच दल द्वारा PPM के निर्धारण के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। 

● उक्त (MOCK DRILL) प्रशिक्षण में प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, रोहतास, सदर अस्पताल सासाराम को उपाधीक्षक एवं डॉ एनसीसी के पदाधिकारी एवं कर्मी, अग्निशमन के पदाधिकारी एवं कर्मी होमगार्ड के जवान, सभी प्रोग्रामर तथा आपदा कर्मी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एएनएम एस एन एम प्रशिक्षु तथा अस्पताल के कर्मी भी भाग लिये।

अरवल एसपी के द्वारा किया गया थाना के जांच

अरवल एसपी  के द्वारा किया गया थाना के जांच


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 करपी (अरवल) शहर तेलपा ओपी मे अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने शहर तेलपा ओपी में पहुंचते ही शहर तेलपा की पुलिस ने उसे सलामी दिया तब एसपी मोहम्मद कासिम ने  सभी दस्तावेज का निरीक्षण किया इस निरीक्षण में थाने के सभी गिरफ्तारी पंजी,
फरार पंजी के साथ-साथ थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव को निर्देश दिया कि थाने में रात्रि गश्ती को तेज करें कहीं से किसी भी प्रकार का उग्रवाद एवं शराबियों को देखते ही गिरफ्तार कर उसे कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ-साथ यह भी कहा कि जो फरार व्यक्ति है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा करें थाना के सभी पुलिसकर्मियों को हाजिरी वही का भी निरीक्षण किया बारी बारी से बुलाकर सभी चौकीदार के क्षेत्र में जानकारी लेते हुए कहा कि नहीं कोई व्यक्ति शराब पिएगा और नहीं शराब का बिक्री करेगा इस तरह का सूचना मिलते ही उसे गिरफ़्तारी करवाने काभी निर्देश दिया l

80 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

80 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर अपनी तस्करी से बाज नहीं पकड़ रहे हैं वही रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के दोरा गांव से 80 लीटर शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया l वहीं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्त सूचना के आधार पर दोरा गांव निवासी राज नंदन सिंह उर्फ नंदे सिंह के लड़का विनय कुमार के बारे मे सूचना मिली थी कि शराब का बिक्री धड़ल्ले से कर रहा है इस सूचना पाकर अपने दल बल के साथ दोरा गांव पहुंचे पीएसआई जुगेश कुमार,एएसआई ब्रमदेव राम, राजेश्वर राम, महेश यादव, सहित अन्य अधिकारी गण पहुँचे जिसे रविवार को 80 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है इसे शराब कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l

उच्च विद्यालय बम्भई के संस्थापक सह महान शिक्षाप्रेमी स्व०देवदत्त बाबू की पुण्यतिथि

उच्च विद्यालय बम्भई के संस्थापक सह महान शिक्षाप्रेमी स्व०देवदत्त बाबू की पुण्यतिथि मनी                        
                 
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
     करपी   रा०कृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई (करपी) के प्रांगण में सोमवार को स्कूल के संस्थापक सह महान शिक्षाप्रेमी स्व०देवदत्त शर्मा की 27वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई।
प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस पुण्यतिथि समारोह में जुटे विभिन्न शिक्षाविद व समाजसेवियों ने विद्यालय परिसर में अवस्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक श्री सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विद्यालय संस्थापक के पौत्र राष्ट्रीय सहारा के प्रबंधक शंकर शर्मा ने कहा कि उनके दादाजी को शिक्षा के प्रति लगाव इस कदर था कि क्षेत्र में उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने तन, मन, धन सब लगा दिया। विद्यालय के लिए जमीन दान देने के साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर बच्चों लाकर नामांकन कराई। कार्यक्रम में शामिल बुद्धिजीवियों, शिक्षकों व समाजसेवियों ने देवदत्त बाबू की दूरदर्शिता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बंबई जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उस जमाने में उच्च विद्यालय की आधारशिला रखने में देवदत्त बाबू जैसे सख्सियत का अप्रतिम योगदान रहा है,जो आज शिक्षा के क्षेत्र में नि: संदेह मील का पत्थर साबित हो रहा है। कार्यक्रम में शंकर शर्मा, अमरेन्द्र शर्मा,डॉ०अम्बुज कुमार भूषण,डाॅ०ज्योति कुमार, विनोद शर्मा, राकेश रंजन, राजेश्वर प्रसाद, विकास,पोलू सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Sunday, January 29, 2023

जमीनी विवाद में जमकर मारपीट तीन गंभीर रूप से घायल रेफर।

जमीनी विवाद में जमकर मारपीट तीन गंभीर रूप से घायल रेफर।


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

चेनारी(रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवंदी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष से अशोक मिश्रा दुसरे पक्ष राजू मिश्रा और राज किशोर मिश्रा घायल हुए हैं उक्त तीनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
जमीनी विवाद में जमकर मारपीट तीन गंभीर रूप से घायल रेफर


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

चेनारी(रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवंदी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष से अशोक मिश्रा दुसरे पक्ष राजू मिश्रा और राज किशोर मिश्रा घायल हुए हैं उक्त तीनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

अज्ञात चोरों ने की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खिड़की तोड़कर चोरी करने का किया प्रयास, अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लेकर हुए फरार.

अज्ञात चोरों ने की  दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के  खिड़की तोड़कर चोरी करने का किया प्रयास,
अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लेकर हुए फरार.

चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


चेनारी(रोहतास)राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच टु पर खुरमाबाद सड़क के किनारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन चोरी का प्रयास असफल रहा. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है इस संबंध में वरीय प्रबंधक सत्य प्रकाश चक्रवर्ती ने बताया कि बैंक के वींडो के ग्रिल को काटकर चोर अंदर प्रवेश किए थे.लेकिन नकदी या किसी सामान की चोरी बैंक में नहीं हुई है. चोर सिर्फ सीसीसीटी कैंमरे के डीवीआर बाॅक्स को चुराकर लेते गए है.
 सीसीटीवी कैमरों को भी उनके द्वारा क्षमिग्रस्त किया गया है.
आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बैंक के खिड़की के लोहे का रेट तोड़े जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को दी मौके पर पहुंचे बैंक प्रबंधक ने बताया कि  अपने कर्मचारियों के साथ खोलने के लिए आया तभी देखा तो मेनगेट के बगल का खिड़की का लोहों का रड टूटा हुआ है उसके बाद हम लोग बैंक परिषद में जाकर देखा सब कुछ ठीक-ठाक था. प्रबंधक कार्यालय के एक खिड़की का लोहे का रंग  टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों के द्वारा अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया गया है अज्ञात चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लेकर भाग गए हैं अलमारी को तोड़ने का प्रयास किए हैं लेकिन वह असफल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खुरमाबाद मेड डॉग स्पोर्ट्स की टीम भी पहुंची जहां डॉग के माध्यम से पुलिस के द्वारा सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है पुलिस बस इतना करी है कि इस संबंध में पुलिस अभी जांच करने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.
इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जीटी रोड खुरमाबाद गांव में मौजूद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन चोर चोरी करने में सफल रहे.एक खिड़की में लगे 4 लोहे का रॉड  तोड़े गए हैं.बैंक परिषद से किसी प्रकार की कोई सामान गायब नहीं हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है,.

पहले भी अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का किया था प्रयास.
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 खुरमाबाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मैं दिनांक 13.1.2020 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था उस समय भी अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की के पास लगे लोहे का रेट और स्ट्रांग रूम के रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया था उस समय भी अज्ञात चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया गया था. विगत 2 वर्ष पहले स्थानीय थाने में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
जमीनी विवाद में जमकर मारपीट टीम गंभीर रूप से घायल रेफर


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


चेनारी(रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवंदी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष से अशोक मिश्रा दुसरे पक्ष राजू मिश्रा और राज किशोर मिश्रा घायल हुए हैं उक्त तीनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

Tuesday, January 24, 2023

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अंचलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित कर्मियों को दिया दिशा निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अंचलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित कर्मियों को दिया दिशा निर्देश


 कैमूर भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

 कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी राजस्व कर्मी, अंचल निरीक्षक, डाटा ऑपरेटर, राजस्व अधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित किया। बैठक में अंचलाधिकारी ने  कर्मियों को लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को  फटकार लगाते हुए कहा कि लंबित पड़े कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा की जाती है। सप्ताहिक समीक्षा के दौरान राजस्व से संबंधित कर्मियों से पूछताछ की जाती है और उनको दिशा निर्देश दिया जाता है। मंगलवार को सप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व से संबंधित कर्मियों से जानकारी ली गई। बैठक में कर्मियों से दाखिल खारिज परिमार्जन समेत कई प्रकार के जानकारी ली गई और पेंडिंग पड़े कामों को समय पूरा करने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को पूरा करने को लेकर निर्देश दिया गया है। इधर ठंड को लेकर अंचलाधिकारी ने प्रखंड के लोगों से बचाव करने का अपील किया।

सड़क मार्च करते हुए सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सड़क मार्च करते हुए सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


 रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट




रोहतास। राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को वृद्धजनों ने सड़क मार्च करते हुए अपनी विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सौंपा है। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने नेतृत्व किया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित वृद्धजनों ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एसोसिएशन द्वारा सड़क मार्च के साथ रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि रोहतास जिला में वृद्धाश्रम हेतु प्रखंड में जमीन उपलब्ध कराना, वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन हेतु वार्ड पंचायत स्तर पर शिविर लगाना, सरकारी कार्यालयों में वृद्धजनों के साथ अच्छे व्यवहार करना, पूर्व की तरह रेलवे किराये में छूट लागू करना सहित अन्य मांग को लेकर जिलाधिकारी रोहतास को ज्ञापन सौंपा गया है। मौके पर सत्यनारायण स्वामी, जगरोपन सिंह, विजय कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती। पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती। पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

   अरवल कलेर से आजाद खान की रिपोर्ट

  कलेर युवा केंद्र अरवल युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस युवा क्लब मेहंदिया बाजार के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर आज पराक्रम दिवस के रूप में स्थान ईजी टू सक्सेस कोचिंग सेंटर मेहंदिया मैं आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेर प्रखंड के सैकड़ों युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में योगेश कुमार कोचिंग सेंटर के प्रबंधक एवं समाजसेवी लालमोहन कुमार के द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चयन समिति के द्वारा प्रथम। विष्णु कुमार स्थान के लिए, द्वितीय रेखा  कुमसरी  स्थान,एवं तृतीय। खुशी कुमारी स्थान, प्राप्त किया प्राप्त किया जिसे पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व । राष्ट्रीय स्वयंसेवक सत्येंद्र कुमार कौशल किशोर कुमार एवं कलेर  ब्लॉक । कोऑर्डिनेटर उर्मिला कुमारी का सराहनीय राजेश कुमार। करपी प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेमलता कुमारी मार्वल प्रखंड राष्ट्रीय युवा सवयंसेव सूरज कुमार सुमन कुमारी नीरज कुमार का योगदान रहा।

पायस मिशन व हिमालयन विद्यालय में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।


 पायस मिशन व हिमालयन विद्यालय में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहूत परीक्षा पे चर्चा "कार्यक्रम के तहत  आज अरवल जिले के अलग अलग पायस मिशन व हिमालयन पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं के बीच कला और पेंटिंग प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ।
पायस मिशन व हिमालयन  विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय पासवान, स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र राय, चंदन कुशवाहा व  कार्यक्रम के संयोजक शंकर सिंह उपस्थित रहे।  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्र -छात्राओं के लिए परीक्षा को  उत्सव मानते हैं। और छात्र -छात्राओं को भी परीक्षा त्योहार - उत्सव जैसा हीं मानकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी एक परीक्षा में असफल हो जाना छात्रों के भविष्य को खराब नहीं कर सकता। लक्ष्य मजबूत व इरादे पक्के हो तो परीक्षा बिल्कुल आसान हो जाता है। परीक्षा के दौरान एकाग्रता आवश्यक है किन्तु तनाव व मन का विचलित होना बिल्कुल ग़लत है । लक्ष्य तय कर कार्य करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है । छात्र इस देश के भविष्य हैं। छात्र के कंधों पर देश की जिम्मेदारी है। उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम से हीं सफलता अवश्य प्रदान होती है । किन्तु कभी कभी किसी एक परीक्षा में असफल हो जाना यह सभी परीक्षाओं के लिए द्दोतक नहीं हो जाता। असफलता के बाद किये गये कठिन परिश्रम से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। प्रमोद चंद्रवंशी ने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियां को दुहराते हुए कहा कि सभी छात्रों को उठो ,जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको नहीं के सिद्धांत पर कार्य करनी चाहिए। इसके साथ साथ मस्तिष्क को तीव्र रखने के लिए योगा , अपनी दिनचर्या को ठीक करने की भी आवश्यकता होती है । छात्र -छात्राओं को परीक्षा के समय अपने मस्तिष्क पर बोझ देने की जरूरत कभी नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते पायस मिशन स्कूल के निदेशक राजकुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के अंदर भय की भावना समाप्त होती है। इससे परीक्षा पूरी करने में आत्मविश्वास का बढ़ावा मिलता है।
                  आज के इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पेंटिंग व चित्रकारी प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल के आकांक्षा कुमारी को प्रथम पुरस्कार,योगिता कुमार को द्वितीय और छायांक कृष्णा को तृतीय स्थान मिला। वहीं हिमालयन विद्यालय में निशा पटेल को प्रथम पुरस्कार,कुंदन कुमार को द्वितीय और सुरभि प्रिया को तीसरा स्थान मिला। सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर पायस मिशन स्कूल के निदेशक राजकुमार, प्राचार्या श्रीमती सोनम मिश्रा,शिक्षक कविता शर्मा, गणेश कुमार, वहीं हिमालयन विद्यालय में निदेशक रंजीत कुमार, प्राचार्य अशोक कुमार मिश्र,शिक्षक श्याम कुमार सहित भाजपा के चंद्रभूषण चंद्रवंशी,टोनू मिश्रा,रामजी तिवारी, शेषनाग ठाकुर, बालेश्वर शर्मा, गुड्डू चन्द्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग सम्मिलित रहे।

डॉo अम्बेडकर वाचनालय अरवल में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा, अरवल के द्वारा तत्वावधान में महान समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती मनायी गयी

 डॉo अम्बेडकर वाचनालय अरवल में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा, अरवल के द्वारा तत्वावधान में महान समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती मनायी गयी

 अरवल  से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल जननायक के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।जिसकी अध्यक्षता अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा अरवल के संयोजक अजय विश्वकर्मा ने किया।
जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी1924 को समस्तीपुर के ग्राम पितोझिंया में हुआ था।वे सरल व मृदुभाषी स्वभाव के राजनेता थे।बिहार के प्रथम विधानसभा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुये, वे बिहार के दो बार मुख्यमंत्री, एक बार उपमुख्यमंत्री एवं विरोधी दल के नेता भी बने।राजनीति में इतना लम्बा सफर तय करने के बाद भी परिवार को रहने के लिये सिर्फ मकान छोड़े।वे सही मायने में गुदड़ी के लाल थे।वे आजीवन समाज के शोषितों, वंचितों, दलितों एवं अतिपिछड़ों के लिये संघर्ष करते रहे। संघर्षों के बल पर ही राजनीति में ऊंचाइयों को छूने का काम किये।यही कारण था कि जनता के दिलों पर राज करते रहे।जनता से मिली लोकप्रियता ने ही जननायक बना दिया।वे बिहार में सबसे पहले 1978 में पिछड़े एवं अतिपिछडे वर्गो के लिये सरकारी सेवाओं में आरक्षण लागू किये थे।वे सही मायने में सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे।समारोह के माध्यम से भारत सरकार से भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गयी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो0 अंसारुल्ल हक, जयप्रकाश नारायण सिन्हा पूर्व शिक्षक,कामेश्वर ठाकुर, जशिम अहमद, सुदर्शन पंडित, बिन्दलाल पाल, नरेश साव, रामजी शर्मा, संजय शर्मा,, रामछपित बिन्द,, मुना ठाकुर, सहित सैकड़ों लोंगो ने भाग लिया।

पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम का उड़ाया जा रहा है धज्जी

पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम का उड़ाया जा रहा है धज्जी



 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल बालू और शराब माफिया को पकड़ने के लिए पटना औरंगाबाद एनएच 139 मुख्य मार्ग पर ताबड़तोड़ चेकिंग करके बालू एवं शराब से लदे ट्रक, अन्य गाड़ी  को पकड़ा जा रहा है जिस से सरकार को लाखों लाख रुपया का  राजस्व प्राप्त हो रहा है,
बालू एवं शराब माफिया जेल जाने एवं फाइन के डर से कार्य नहीं कर रहे हैं  माफिया को पुलिस प्रशासन का खौफ बना हुआ है  लेकिन पशु तस्कर बेखौफ होकर पशु को तस्कर करने से बाज नहीं आ रहे हैं अंतर राष्ट्रीय पशु तस्कर को पुलिस पकड़ ने मे विफल है या पशु तस्कर का भनक नहीं मिल रहा है उत्तर प्रदेश के अंतर राष्ट्रीय पशु तस्कर का सरगना मो मोबिन कसाई और मो अहसान कसाई को पुलिस और अन्य एन जी ओ के पकड़ से बाहर है पशु तस्कर सरगना अपने व्यक्ति द्वारा काफी सूझबूझ से पशु से लदे ओवरलोड ट्रक,कंटेनर को सारा नियम कानून को ताख पर रख कर  पटना कि तरफ होते हुए अन्य राज्य भेजा जा रहा है  पशुओं के प्रति  क्रूरता रोकथाम अधिनियम 1960 का धज्जी उड़ाया जा रहा है इस पर पुलिस जिला परिवहन पदाधिकारी मोटर वाहन निरीक्षक को भनक लगने नहीं दे रहा है या  पुलिस एन जी ओ को किसी तरह का ध्यान नही है ये तो जांच में ही पता चलेगा सारा खेल अंतर राष्ट्रीय पशु तस्कर  सरगना मो मोबिन कसाई और मो अहसान कसाई के द्वारा खेला जा रहा है बताते चलें कि पटना औरंगाबाद एनएच 139 मुख्य मार्ग से पटना के ओर जाने वाली प्रतिदिन दर्जनों पशु से लदे ओवरलोड ट्रक,कंटेनर पर पशु भैंस गाय बैल साड लाद कर जाते है पशु से लदे ओवरलोड ट्रक एवं कंटेनर  को कोई जप्त करने वाल नही है,  पशु से लदे ओवरलोड ट्रक एवं कंटेनर पर अधिक पशु गाय बैल  साड भैंस को पाव बांध कर पशु पर जुल्म कर के  पशु के ले जाते हैं , जो इंसान देख ले तो रोवा खरा हो जाता है नियम अनुसार छह चका ट्रक पर छह पशु दस चका ट्रक पर दस पशु बारा चका ट्रक पर बारा पशु लाद कर ले जाने  का प्रावधान है और उस ट्रक पर  चारा और पानी का ड्रम रखना अनिवार्य है लेकिन एक ट्रक पर 30से 40 पशु को लाद कर ले जाया जा रहा है, जो पशुओं के प्रति  क्रूरता रोकथाम अधिनियम 1960 के खिलाफ  करवाई करने का प्रावधान है ,टी एच सामाजिक कल्याण संस्थान ने पशु गाय बैल साड भैंस को सुरक्षित ले जाने के लिए आंदोलन चलाएगी ओवरलोड ट्रक कंटेनर पर अवैध रूप से पशु ले जा रहे ट्रक कंटेनर गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करेगी,

भूमी से संबंधित जनता दरबार व सरस्वती पूजा को लेकर करमचट थाना परिसर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित

भूमी से संबंधित जनता दरबार व सरस्वती पूजा को लेकर करमचट थाना परिसर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित


कैमूर:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


रामपूर प्रखंड (कैमूर) जिला अंतर्गत करमचट थाना परिसर के प्रांगण में भूमि से संबंधित जनता दरबार व सरस्वति पूजा को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जनता दरबार में एक मामला आया मामला अमांव गांव के अजाद अंसारी बनाम मैनुदीन अंसारी के बीच रास्ता का विवाद था।  मामले पर सुनवाई के दौरान फैसला हुआ कि लोगों के आने जाने के पूरा रास्ता खुला रहेगा किसी पक्ष द्वारा रास्ता का दखल दहानी नही किया जाएगा और पूरा रास्ता ओपन रहेगा। दोनो पक्षों के रज़ामंदी के साथ जनता दरबार मे एक मामले को त्वरित सुनवाई करने के बाद करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा निष्पादन किया गया। वही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा पंडालों में सौहार्दपूर्ण महौल को बनाय रखने की जिम्मेदारी पुजा कमिटी के सदस्यों पर होगी। पुलिस प्रशासन का नजर आसमाजिक तत्वो पर बनी रहेगी प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में डीजे पर अश्लील गाने पर पूरी तरह से बैन रहेगी। 
कानून व्यवस्था विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सरस्वती पूजा कमिटी के सदस्यों का सहयोग आपेक्षित रहेगा। शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में खलल डालने वाले आसमाजिक तत्वो के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये हुए पूजा कमिटी के सदस्यगण एवं सम्मानित समाजसेवी सहीत थाना के अधिकारी व पुलिस कर्मी आदि मौजूद थे।

Wednesday, January 18, 2023

पक्के राष्ट्रवादी और जिन्ना के बिचारों के बिरोधी थे मरहुम अब्दुल क्युम अंसारी : निसार अख्तर अंसारी


पक्के राष्ट्रवादी और जिन्ना के बिचारों के बिरोधी थे मरहुम अब्दुल क्युम अंसारी : निसार अख्तर अंसारी


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
 अरवल द्विराष्ट्र के प्रबल विरोधी महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी का 50 वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय श्री कृष्ण आश्रम अरवल में उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें कोषाध्यक्ष निसार अख़्तर अंसारी, मो जावेद अख्तर, कामेश्वर शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, डॉ जफर खां, मुन्नु मलिक, नसीम खां, अख्तर आमिर निसार, सगीर शाह, रेहान अख्तर, मुर्तजा अंसारी , ने श्रद्धांजलि दिया और उनके बताए मार्ग पर चलने का शपथ लिया. वहीं दूसरी तरफ माईनोरिटीज वेल्फेयर सोसाइटी, अरवल की ओर से  सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया, समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि छोटी सी उम्र मात्र 18 वर्ष में  अंग्रेज़ो के शिक्षा नीति के बिरोध करने पर अंसारी साहब गिरफ्तार कर जेल  भेजे गए थे,अजादी के जंग में सक्रिय रहने के कारण उनकी पढ़ाई रूक रूक कर हुई, फिर भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कोलकाता विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  से वे उच्च शिक्षा प्राप्त किया, 1928 में कोलकाता में साइमन कमीशन के खिलाफ छात्र आंदोलन में वे  हिस्सा लिया, भारत के बंटवारे के प्रबल विरोधी, एक धर्मनिरपेक्ष समाजवाद के समर्थक थे, मुस्लिम लीग और आर एस एस के सिद्धांतों के प्रबल विरोधी थे, बिहार सरकार में वे लगभग 17 वर्षों तक मंत्री रहे, बीएमसी मकतब उन्होंने खोला जो बाद में प्राइमरी स्कूल में परिणत हो गया, वे लेखक और कवि भी थे, उर्दू सप्ताहिक इस्ल्लाह और   मुस्व्वत के संपादक भी थे  वे एक जमीनी नेता थे जिनका निधन 18 जनवरी 1973 को नहर के टूट जाने पर मची तबाही की बात सुनकर, रोहतास के नासरीगंज प्रखंड के  अमियावर गांव में गए थे, जहां नहर किनारे ही ह्रदय गति रूक जाने से हम सब को छोड़कर, जनता की सेवा करते करते वे चिर निंद्रा में सो गए! खेराजी अकीदत पेश करने वालों में एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी के अलावे मोहम्मद इस्लाम अंसारी, पूर्व सरपंच हाजी इस्लाम अंसारी, मो जावेद अख्तर परवेज अख्तर, जमील अख्तर अंसारी, सैफ खान आमिर निसार, मुर्तजा अंसारी, प्रवेज अख्तर, अख्तर अब्दाली , सगीर अंसारी, नेसार आलम, फैयाज अहमद इत्यादि शामिल हैं.

आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन

आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन


 करपी से अजीत शेखर की रिपोर्ट

करपी
 प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन मुखिया इकबाल शाह ने किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि करपी प्रखंड से अधिक दूरी होने के कारण इस पंचायत के लोगों को जाति आय आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हुआ करता था। प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर कई दिनों तक प्रमाण पत्र के लिए परेशान हुआ करते थे। लेकिन अब सभी प्रमाण पत्र पंचायत कार्यालय में हीं बनाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। आने वाले समय में अन्य सुविधाएं भी पंचायत के लोगों को पंचायत में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, स्वच्छता ग्राही, वार्ड सदस्य ,स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

भाजपा नेता ने व्यवहार न्यायालय में शिक्षा मंत्री पर मुकदमा दाखिल किया

भाजपा नेता ने व्यवहार न्यायालय में शिक्षा मंत्री पर मुकदमा दाखिल किया


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल व्यवहार न्यायालय अवस्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या  32/ 2023 
बिहार के शिक्षा मंत्री डाॅ चन्द्रशेखर पर दफा153ए,153बी,295ए,505भादवी में मुकदमा दाखिल किया गया।अधिवक्ता बृजेश कुमार ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा अरवल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने अपने अभियोग पत्र में डॉक्टर चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री बिहार सरकार को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि परिवादी हिंदू समाज से आता है तथा उसकी अपने धर्म, ईश्वर और  देवी-देवताओं के प्रति पूर्ण आस्था है ,सभी धर्मों एवं संप्रदाओं का पूरा पूरा सम्मान करता है तथा सभी से हिंदू धर्म के सम्मान की अपेक्षा रखता है। 

शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने अपने एक प्रेस वार्ता के दौरान हिंदू धर्म  की पुस्तक रामचरितमानस पर यह टिप्पणी कि हिंदू धर्म के भगवान श्री राम का ग्रंथ रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है एवं इसे समाज में विसंगतियां पैदा होती है। रामचरितमानस समाज को तोड़ने वाला ग्रंथ है ।इसे मनु स्मृति की तरह जला देना चाहिए और दुनिया के लोगों इस ग्रंथ में कहा गया है कि नीची जाति के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने का कोई अधिकार नहीं है तथा शिक्षा ग्रहण करके वे जहरीला हो जाते हैं, जैसा कि सांप दूध पीने के बाद होता है। 

ये ग्रंथ नफरत करने वाले एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस और तीसरे युग में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थाॅट्स। यह हमारे देश और समाज को नफरत में बाटती है ।इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी तथा उन्होंने न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया जिसे न्यायालय ने दर्ज करते हुए जांच के लिए स्विकार कर लिया। इस परिवाद में बालेश्वर शर्मा ,कन्हैया चंद्रवंशी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  शेषनाग ठाकुर को गवाह बनाया गया है।

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवेंद्र सिंह के सम्मान मे विदाई समारोह आयोजित

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवेंद्र सिंह के सम्मान मे   विदाई समारोह आयोजित


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवेंद्र सिंह के सम्मान मे  जिला अतिथि गृह  मे  विदाई समारोह आयोजित   किया  गया । विदाई समारोह की अध्यक्षता    वरिष्ठ  अधिवक्ता सियाराम शर्मा ने ने की ।इस अवसर पर   सभी   लोगों ने माधवेंद्र सिंह को  न्यायप्रिय,   सादगी से जीने वाले एवं सुविचार व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सादगी, विद्वता इनको विरासत में मिली है जो इन्होंने अपने जीवन में मूर्त रूप से अमल में ला रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि माधवेंद्र सिंह ने बार और बेंच में समन्वय बनाते हुए न्यायिक कार्य किया तथा उन्हें आज तक क्रोध में कभी नहीं देखा गया। वह सभी के लिए समान रूप से सुलभ तरीके से उपलब्ध रहे तथा न्याय हित में लिए गए उनके निर्णय की प्रशंसा सभी लोगों ने की ।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा कि हमें इनके साथ 3 माह कार्य करने का मौका मिला है जिसमें इनके कार्य करने की क्षमता के हम कायल हैं। हम दोनों भाई की तरह थे तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इन्हें न्याय क्षेत्र में सर्वोच्च पद पर जाने की शुभकामना देते हैं । इस अवसर पर मुंसिफ श्री ईश्वर चंद्र अकेला ने कहा कि माधवेंद्र जी के साथ काम के दरम्यान पता ही नहीं चला कि कैसे समय बीत गया। ये बहुत ही मृदु स्वभाव के थे,हमारे न्यायिक  व्यवस्था के अभिन्न अंग थे।ईनके चले जाने से हम अपने आप मे  येक क्षती महसूस कर रहे हैं। अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी  मनोज कुमार ने कहा कि माधवेंद्र  हमारे न्यायिक साथी के साथ साथ पड़ोसी भी हैं ।इनके यहां से जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है ।इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व में समानता है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इसी तरह क्षेत्र में गौरव प्राप्त करने की कामना करता हूं ।इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी सुशील दत्त ने कहा कि ये हमारे बड़े भाई के समान थे। मैंने यहां पहली बार अपना योगदान दिया था, तब से इनके सानिध्य में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है तथा वे मेरा उचित मार्गदर्शन हमेशा देते रहे हैं ।इनके ट्रांसफर होने के बाद यहां से चले जाना सेवाकाल का एक सामान्य बात है लेकिन मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है ।यह जहां भी रहे खुशी पूर्वक परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें एवं इनका स्नेह हम पर बराबर बना रहे। इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, राधाकांत शर्मा ,शैलेश कुमार, वशिष्ठ नारायण ,  युवा  अधिवक्ता  कुमार  वैभव   सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं सामाजिक  कार्यकर्ता  रामकिशोर  वर्मा उपस्थित थे।  इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवेंद्र सिंह अपने आपको गमगीन होने से रोक नहीं सके तथा उनकी आंखों से आंसू निकलते देखी गयी।

बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार की मौत।

बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार की मौत।

चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

चेनारी (रोहतास) जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार की शाम चहबचा मोड़ के समीप एक बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव निवासी सत्यनारायण यादव का 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया लाल यादव बताया जाता है.ग्रामीणों ने बताया कि चेनारी से युवक बाइक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव जा रहा था. घटनास्थल पर सड़क पर एक ट्रैक्टर खड़ा था. उसी दौरान ट्रैक्टर से साइड लेकर पार करते समय बाइक व कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर हीं युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने कहा कि युवक अभी जिंदा है. जिसे आसपास के ग्रामीण व पुलिस के मदद से सीएससी चेनारी ले जाया गया.जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को खबर की गई है. घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व कार को जब्त किया गया है. घटनास्थल पर एक ट्रैक्टर भी चार्ट में पलट गया है. जिसे भी पुलिस जब्त किया है. पीड़ित के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, तीन घायल। एक की हालत गंभीर।

रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा: 

कार ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, तीन घायल। एक की हालत गंभीर। 


सबराबाद,रोहतास से ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

चेनारी (रोहतास) जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में एनएच 2  पर बुधवार की अहले सुबह में तेज गति से आ रही कार ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार मार दी. घटना में कार पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य तीन लोग गंभीर लोग घायल हो गए. घायलों को एनएच 2 पर कार्यरत
एनएचएआई के टीम की मदद से सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गुजरात से कलकत्ता जाते समय यह हादसा हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला के दासपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बनकी मैथी एवं 70 वर्षीय पंचगोपल मैथी के रूप में हुई है.बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही इनलोगों ने कार खरीदी थी. जिसपर सवार होकर गुजरात से कलकत्ता जा रहे थे. आज अहले सुबह चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद के समीप राजस्थानी होटल के पास जैसे ही कार पहुंची, घना कोहरा होने के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखा. इस कारण कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी है.एनएच पर कार्यरत एनएचएआई के टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं, दोनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचा दिया गया है. एनएचएआई के कर्मी नरेंद्र पांडे ने बताया कि मृतकों में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला के दासपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बनकी मैथी एवं 70 वर्षीय पंचगोपल मैथी शामिल हैं. वही, घायल गुजरात निवासी भवीन सोलंकी, बंकिम के 18 वर्षीय पुत्र जयस मैती व उनकी पत्नी पद्मावती मैती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैमूर पुलिस ने 18 वर्षों से फरार नक्सली को किया गिरफ्तार। भेजा जेल।

कैमूर पुलिस ने 18 वर्षों से फरार नक्सली को किया गिरफ्तार। भेजा जेल। 


कैमूर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


रामपुर कैमूर: कैमूर जिले के करमचट थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर कई बर्षों से फरार चल रहे हत्या आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया की मिली गुप्त सुचना
के आधार पर पुलिस द्वारा सुचना का सत्यापन कर जाल बिछा कर घेराबन्दी व छापेमारी कर बिगत कई वर्षो से फरार चल रहे हत्या आरोपी नक्सली सुरज यादव को सबार से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी का आपराधिक इतिहास का फेहरिस्त बहुत लम्बा एवं पुराना है। थानाध्यक्ष ने बताया की भगवानपुर थाना कांड संख्या 62/05 धारा 147/148/149/458/302 IPC and 27 आर्म्स एक्ट और 17 C L A   Act ke Named Accuse and parmament warranty सुरज यादव पिता नरेश यादव साकिम सबार  थाना करमचट जिला कैमूर भभुआ को गिरफ्तार किया गया है। सुरज यादव पर हत्या आर्म्स और नक्सल जैसे संगीन धाराओं के केस का नामजद अभियुक्त था। उक्त नक्सली 18 वर्षों से फरार चल रहा था। लेकिन एक दिन न एक दिन इसे कानून के शिकंजा में आना ही था। नक्सली सुरज यादव की गिरफ्तारी करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन उनके इस प्रयास एवं नक्सली की गिरफ्तारी से क्षेत्र की लोगों ने राहत की सांस ली है।

Monday, January 16, 2023

अनियंत्रित यादव बस पलटने से दो की मौके पर मौत तथा दर्जनों लोग घायल

अनियंत्रित यादव बस पलटने से दो की मौके पर मौत तथा दर्जनों लोग घायल 


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


शिवसागर(रोहतास) थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर सैंश पैरेल स्कूल के नजदीक कोनार में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत तथा दर्जनों लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार करीब दोपहर बारह बजे करहगर से सासाराम की तरफ यादव बस आ रही थी जो सैंश पैरेल स्कूल के पास अनियंत्रित होने की वजह से खाई में जा गिरी बताया जा रहा है
खाई में गिरने की वजह से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य दर्जनों लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को सदर अस्पताल सासाराम प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया।
दोनों मृत लोगों में एक गरूड़ा निवासी भोला सिंह की पुत्री बताई जा रही है जबकि दूसरा मृत व्यक्ति सेमरियां निवासी भोला यादव बताया जा रहा है जो इसी बस पर खलासी का काम करता था। शिवसागर थाना अध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोनार गांव के पास यादव बस अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों मृतक को सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...