राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पुण्यतिथि मनाया गया.
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल,राहुल गांधी के द्वारा शुरू किए गए कन्याकुमारी से काश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अरवल द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पुण्यतिथि भी मनाया गया.
दोनों कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने किया जबकि जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, सेजाम खान, मो जावेद अख्तर, अरूण कुमार भारती, लालमणी भारती, वेंकटेश शर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, डॉ जफर खान, रामबाबू शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, वार्ड पार्षद इस्लाम अंसारी सहीत दर्जनों लोग उपस्थित होकर ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए तथा बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए.
जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 12 राज्यों और 02 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करके कन्याकुमारी से काश्मीर तक गर्मी, बरसात और जाड़े के बीच नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की नारे के साथ, सफर को पुरा किया.
स्टेट डेलिगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि भाजपा द्वारा देश भर में नफरत और घृणा फैलाने का जो किया जा रहा है उसी नफरत को दुर करने के लिए राहुल गांधी नफरत के बीच मोहब्बत का संदेश देने के लिए यह यात्रा किया है और राहुल गांधी ऐसे पहले राजनेता बन गए हैं जो इतनी लम्बी पदयात्रा किया हो. इस पदयात्रा से भाजपा की चुले हिल गई है. और आम जनमानस में इसका अच्छा असर पड़ा है. कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है और कांग्रेस पार्टी ही देश की आजादी बचा कर रख सकती है, कांग्रेस ही देश की एकता और अखंडता को बनाए रख सकती है. आज आम लोगों को कांग्रेस के पिछे आना ही होगा.


















































