Monday, November 28, 2022

चार घरों से लाखों रुपए की आभूषण एवं कपड़े की चोरी

चार घरों से लाखों रुपए की आभूषण एवं कपड़े की चोरी 


 करपी संवाददाता अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाड़े के मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई है अभी कुछ ही दिनों पहले थाना क्षेत्र के झुनाठी ग्राम में एक ही रात छह घरों में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था वहीं दूसरी तरफ शनिवार की रात्रि किंजर थाना
क्षेत्र के कंसारा ग्राम में चार घरों से लगभग पच्चीस लाख रुपए की कीमती आभूषण चांदी के सिक्के चांदी के बर्तन सहित कीमती सिल्क की साड़ी की चोरी अलमीरा एवं बक्सा का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली है चोरी की घटना का अंजाम चोरों ने बिल्कुल झुनाठी ग्राम की तरह ही कंसारा में भी दिया है इस संबंध में घटना की लिखित सूचना किंजर थाना अध्यक्ष को रविवार को दी गई है घटना की सूचना पाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास एवं एसआई सुरेंद्र कुमार ने कंसारा गांव जाकर विस्तृत जानकारी इकट्ठा की है वहीं इस मामले में पिड़ीत गृहस्वामी नरेंद्र शर्मा की ओर से एक आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि रघु शर्मा पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह निरंजन कुमार पिता नरेंद्र शर्मा सौरभ कुमार पिता विजय शर्मा का मकान में चोरी हुई है तीनों मकान का प्रवेश द्वार एक ही है प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर चोरों नें घर में प्रवेश किया इन तीनों घरों में मात्र एक वृद्धा रहती थी जो उस दिन संध्या के समय किसी रिश्तेदार के घर शादी विवाह में चली गई थी घर को बिल्कुल सुनसान होते ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही एक आवेदन जनेश्वर शर्मा की ओर से पड़ा है जो सतीश कुमार के पिता है उनके घर में भी रात्रि में कोई नहीं था आवेदन में बताया गया है कि नरेंद्र शर्मा के घर से 10 पीस बनारसी सिल्क साड़ी सोने का चैन दो भर का एक पीस कुल तीनों घर मिलाकर 250 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी के अलावे ₹125000 नगद चांदी का सिक्का 35 पीस चांदी का कटोरा पांच पीस  चांदी का गिलास 5 पीस ये सभी तीन घरों से चोरी हुई है वहीं सतीश कुमार के घर से चांदी का कटोरा 3 पीस चांदी का मछली 3 पीस चांदी का पान का पत्ता 3 पीस सोने का झुमका एक भर का बनारसी साड़ी पांच पीस एवं चांदी का कसईली तीन पीस बताया जाता है चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है पिड़ीत गृहस्वामी का कहना है कि जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करें तथा घटना का उद्भेदन करें

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा केन्द्रीय विधालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा केन्द्रीय विधालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, केन्द्रीय विद्यालय, सासाराम रोहतास के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गयी, जिसमें प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, सासाराम, सिविल सर्जन रोहतास, डा० गुरुचरण सिंह, प्राचार्य, एस० पी० जैन कॉलेज, सासाराम, डा० देवेन्द्र प्रसाद सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्ष, डा० श्यामसुरन्द्र तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष, आकाशवाणी, सासाराम, उषा कुमारी, सदस्य अभिभावक एवं  अश्वनी कुमार, सदस्य शिक्षक रोहतास के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा नवम्बर 2022 में निम्न कार्य सूचियों पर विचार-विमर्श किया गया। तदोपरान्त निम्नांकित निर्णय लिया गया :-

1. जाड़े की अवकाश में कक्षा 10 एवं 12 में कमजोर छात्रों का विशेष कक्षा चलाया जाय, परन्तु इसके साथ जो अच्छे छात्र भी यदि चाहे तो वे भी अपने स्वेच्छा से विशेष कक्षा में उपस्थित हो सकते है।

2. लैव एवं फर्नीचर शिक्षकों के मांग के अनुसार इस वर्ष डेढ़ लाख रुपये तक कय करने की अनुमति प्रदान की गयी । सामग्रियों का कय गुणवत्ता आदि की जांच कय समिति के सदस्यों के द्वारा प्रमाणित किये जाने के आधार पर जेन पोर्टल से की जायेगी।

3. खेल-कूद पर विशेष ध्यान देने हेतु 12 अदद हर्डल कय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। उक्त सामग्री जेनपोर्टल से

नियमानुसार की जायेगी। 4. विद्यालय में पुस्तक खरीने हेतु एक लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी।

5. विद्यालय मे बालवाटिका की कक्षा प्रारम्भ हो चुका है, जिसके लिये केन्द्र सरकार से साढ़े सात लाख रुपये राशि का आवंटन प्राप्त है। इस आवंटन को फर्नीचर, प्रोजेक्टर, खिलौने तथा अन्य संबंधित सामग्रियों को कय करने की स्वीकृति दी गयी। इसके अतिरिक्त तीन सहयोग कर्मी (आया) की रखने की अंशकालीन स्वीकृति प्रदान की गयी।

6. विद्यालय की सौन्दर्यकरण एवं बाग-बगीचे के देखभाल हेतु डेढ़ लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा इसके साथ ही साथ दिनांक 15.12.2022 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव मनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

2950 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण।

2950 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण।


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) सासाराम अनुमंडल से सम्बंधित विभिन्न थानों,
उत्पाद विभाग , रेल थाना से संबंधित विभिन्न कांडो में पकड़े गए लगभग 2950 लीटर
शराब का विनष्टीकरण सासाराम अंचल अंतर्गत अमरा तालाब के निकट करवंदिया पहाड़ी के पास किया गया उक्त के अवसर पर exise इंस्पेक्टर,
अंचल अधिकारी, सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम उपस्थित थे।

पुलिस ने शराब सेवन करने के आरोप में चार शराबियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शराब सेवन करने के आरोप में चार शराबियों को किया गिरफ्तार


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास):- थानान्तर्गत शराब सेवन करने के आरोप में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर चार शराबियों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार, पिता जोखू राम ग्राम मल्हीपुर, पिंकू कुमार, पिता विनोद पासवान, ग्राम केनार खुर्द , बाबूलाल बिंद, पिता स्वर्गीय सोना बिंद, ग्राम देव डिही, तीनों थाना चेनारी, अमन कुमार, पिता राजगृही प्रसाद, ग्राम कुशहर थाना शिवसागर सभी जिला रोहतास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी गिरफ्तार शराबी का सीएचसी चेनारी में मेडिकल जांच कराये जाने के उपरांत यहां के चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की पुष्टि किये जाने पर उक्त सभी को अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा माननीय व्यवहार न्यायालय सासाराम पेशी के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार। भेजा जेल

पुलिस ने 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार। भेजा जेल


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास):- पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के नेतृत्व में इन दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 45 लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि थानान्तर्गत शराब सेवन, बिक्री, परिवहन, तस्करी, भंडारण एवं शराब माफियाओं, व्यवसायीओं, धंधेबाजो ,  तस्करों के खिलाफ लगातार  छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेनारी थाना अंतर्गत ग्राम भोला के टोला से अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में मनोज बिंद, पिता सीता राम बिंद, ग्राम भोला के टोला , थाना चेनारी, जिला रोहतास को कुल 45 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है मेडिकल जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार उक्त शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।

टेकारी गांव के समीप एनएच 2 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत

टेकारी गांव के समीप एनएच 2 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास):- चेनारी थानान्तर्गत एनएच 2 पर टेकारी गांव के समीप बभनगांवा सासाराम से शादी समारोह  से लौट रहे बाइक सवार दो युवको को तेज रफ्तार से आ ट्रक ने कुचल दिया
जिससे लोकेश दूबे उम्र 27 वर्ष पिता स्व सुदर्शन दूबे ग्राम अलीपुर थाना सोनहन जिला कैमूर की घटनास्थल पर ही मौत हो जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल सोनू तिवारी उम्र 28 वर्ष पिता रामानुुज तिवारी ग्राम परशुराम पुर निवासी का बेहतर इलाज के लिए बनारस
जाते समय रासते में मोहनिया कैमूर के समीप मौत हो गई। अहले सुबह हुई इस दर्दनाक सड़क हादसे से घटनास्थल पर आफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और टेकारी गांव के समीप बाइक सवार को पिछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक ट्रक के अन्दर बुरी तरह फस गई।  ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा सरैया गांव के समीप फसी बाइक के घर्षण से ट्रक में अचानक आग लग गई और धू धू कर जलने लगा। घटना से गुस्साए आसपास के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रमीण मांग कर रहे थे कि एनएच 2 पर गांव के नजदीक एनएचएआई ब्रेकर का निर्माण कराये। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंचकर ग्रमीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

Saturday, November 26, 2022

अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 की बैठक अयोजित

अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989  की बैठक अयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास):- अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम की अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति  एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम -1989 की अनुमंडल स्तरीय बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के कार्यलय प्रकोष्ठ मे आयोजित की गयी! बैठक मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलधिकारी (सासाराम अनुमंडल क्षेत्र ), अन्य पदाधिकारी एवं मनोनीत सदस्य / प्रतिनिधि के अतिरिक्त विशेष आमंत्रित जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास सम्मिलित हुए. बैठक मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम -1989 के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि हेतु लंबित मामलो एवं अन्य दी जाने वाली राहत के मामलो की समीक्षा की गयी.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का बैठक आयोजित

सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का बैठक आयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) अनुश्रवण समिति का बैठक सासाराम अनुमंडल में आयोजित किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों का बैठक में स्वागत कर बैठक की शुरुआत की गई
शिवसागर प्रखंड प्रमुख एवं परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी मिश्रा द्वारा गरीब वंचित लोगों का राशन कार्ड नहीं बनने का समस्या रखा गया इस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्काल आदेश दिया गया कि उनके लॉगइन आईडी में पेंडिंग आवेदन को निष्पादित कर यथाशीघ्र अनुमंडल कार्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे साथी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदस्यों को यह भी बताया गया कि जो व्यक्ति गरीब है या राशन कार्ड के पात्र हैं  उसकी सूचना सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी को भी दे सकते हैं
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदस्यों को बताया गया कि सासाराम अनुमंडल में विभागीय समय सीमा में अक्टूबर माह का खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है तथा नवंबर माह का खाद्यान्न का उठाव शुरू हो चुका है विभाग द्वारा नवंबर माह का वितरण शुरू करने के पश्चात अनुमंडल क्षेत्र में भी नवंबर माह का वितरण शुरू कर दिया जाएगा इस आलोक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे उठाव वितरण का सतत अनुश्रवण और निगरानी करते रहेंगे
बैठक में चेनारी विधानसभा के विधायक एवं माननीय मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम के प्रतिनिधि अयोध्या पांडे जी करगहर प्रखंड प्रमुख नोखा प्रखंड प्रमुख
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवसागर नोखा चेनारी कोचस
एवं अन्य माननीय सदस्यगण उपस्थित थे

बिजली मोटर पंप सेट चोरी से किसान परेशान घटना से किसानों के बीच दहशत कायम

बिजली मोटर पंप सेट चोरी से किसान परेशान




घटना से किसानों के बीच दहशत कायम




करपी (अरवल) मोटर चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है l कुछ महिना पूर्व किंजर थाना के बाजितपुर मेला एक मोटर चोरी का मामला प्रकाश मे आया था,
उसके एक ही दिन पश्चात करपी थाना क्षेत्र के डायन बिगहा गांव व गुलजार बिगहा गांव से एक एक मोटर तथा  शहरतेलपा ओपी के चौहर गांव से चोरों ने आधे दर्जन से अधिक मोटर की चोरी हो गई वही शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरान गांव में एक ही रात दो मोटर की चोरी करने के लिए चोर प्रयास किया जिसमें एक मोटर का पूरा पंपसेट उठाकर ले गया दूसरा को ताला तोड़ छोड़ दिया वही पुरान गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मिल्की बधार मे दो मोटर धान पटाने के लिए रखी हुई थी जो लगातार 5 वर्षों से इसी मोटर से पानी के धान गेहूं का फसल पटाते थे l रामचंद्र शर्मा को गुरुवार के रात्रि मे चोर मोटर को उठा ले गए l एवं झुना शर्मा के मोटर रखा हुआ ड्राम को काटकर छोड़ दिया मोटर पंप सेट लेकर रामचंद्र शर्मा को मोटर पंप सेट लेकर भाग गया lइस तरह की चोरी की घटना से किसानों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है l

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी एवं जीविका दिदियों द्वारा किया गया प्रभात फेरी व जागरुकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी एवं जीविका दिदियों द्वारा किया गया प्रभात फेरी व जागरुकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 


चेनारी (रोहतास):- प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल बिकास कार्यालय के तत्वाधान में आज 26 नवम्बर 2022 को नशामुक्ति दिवस के
अवसर पर प्रवेक्षिका डॉ प्रियंका प्रियदर्शनी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा प्रभात फेरी, जागरुकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहीत बाल विकास कार्यालय चेनारी के स्टाप ने अपने हाथो स्लोगन लेकर प्रभात फेरी निकला। जन जन का यही संदेश नशा मुक्त हो आपना देश। वही जीविका दिदियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय चेनारी से संत सिंह चौक तक प्रभात फेरी निकाला गया।

पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 7 लोगों को किया गिरफ्तार। अग्रिम कार्रवाई जारी

पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 7 लोगों को किया गिरफ्तार। अग्रिम कार्रवाई जारी


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास):- थानान्तर्गत पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है पहला मामला अवैध शराब से जुड़ा है। शराब सेवन करने के आरोप में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर लव पांडेय पिता राजवंश पांडेय ग्राम मल्हर, धर्मेंद्र कुमार पिता अलियार राम ग्राम चेनारी दक्षिण मुहल्ला, पप्पु रजक पिता स्व• श्रीराम रजक ग्राम मल्हीपुर, रिजवान अली पिता नूर मोहम्मद ग्राम भरन्दुआ, कृष्णा राम पिता कलिका राम ग्राम चेनारी सभी थाना चेनारी जिला रोहतास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार शराबियों का पुलिस द्वारा सीएचसी चेनारी में मेडिकल टेस्ट कराए जाने पर यहाँ के चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि की गई। दूसरा मामला मध निषेध से जुड़ा है चेनारी थाना कांड स○ 301/22 दिनांक 10 अक्टूबर 2022 धारा-30 ए बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 संशोधित अधिनियम 2018/2022 के प्राथमिकी अभियुक्त महेंद्र बिंद, पिता अशोक बिंद, ग्राम देवडिही, थाना चेनारी, जिला रोहतास को पुलिस द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। तीसरा मामला चेनारी थानान्तर्गत वारंटी अभियुक्त बब्लू राम पिता लटू राम ग्राम मल्हीपुर थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि तीन अलग-अलग मामलो में कुल सात अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अग्रीम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी सात अभियुक्तो को पेशी के लिए माननीय व्यवहार न्यायालय सासाराम भेज दिया गया है।

Friday, November 25, 2022

मौलाना को अंग्रेज़ी हुकूमत ने आजादी की लड़ाई में शिरकत करने के कारण पेड़ों पर फांसी से लटका दिया था:जमीयत उलेमा

मौलाना को अंग्रेज़ी हुकूमत ने आजादी की लड़ाई में शिरकत करने के कारण पेड़ों पर फांसी से लटका दिया था:जमीयत उलेमा

 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल,  शहर के वासिलपुर एकरा मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरु हजरत मौलाना नाजिम,महासचिव जमीयत उलेमा-ए-बिहार की अध्यक्षता में एक चुनावी बैठक हुई,जिसमें बतौर पर्यवेक्षक जमीयत उलेमा-ए-बिहार के उपाध्यक्ष मुस्लिम धर्मगुरु हजरत मौलाना कारी कासिम भी मौजूद थे,इस मौके पर कारी मुहम्मद मुस्लिम अयाज मजाहरी अध्यक्ष  जमीयत उलेमा-ए-जहानाबाद ने पवित्र कुरान का पाठ करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया, कारी मुजफ्फर रेहान मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया जाफरगंज जहानाबाद ने  नात पाक प्रस्तुत की जबकि मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना नाजिम महासचिव जमीयत उलेमा-ए-बिहार ने अपने संबोधन में जमीयत उलेमा के कार्यो पर बिस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जमीयत उलेमा एक देशभक्त संगठन है जो आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने का काम किया है और इस संगठन के अनेक मौलाना को अंग्रेज़ी हुकूमत ने आजादी की लड़ाई में शिरकत करने के कारण पेड़ों पर फांसी से लटका दिया था. यह संगठन आम आवाम की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव अग्रसर रहती है. हिंदुस्तान में जहां भी जलजला आता है वहां  जमीयत उलेमा पहुंचकर हर तरह कर मदद करने के लिए तत्पर तैयार रहती है
इस संगठन का अरवल में जिला इकाई का गठन किया गया जिसके अनुसार 
मौलाना मोतीउर-रहमान क़ासमी नाज़िम मदरसा अज़मतिया भदासी को जिला जमीयत उलेमा का अध्यक्ष चुना गया, साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया 
मौलाना ज़ैन-उल-आबिदीन - संरक्षक
मौलाना मोतीउर रहमान. - अध्यक्ष  
एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी - उपाध्यक्ष 
मौलाना शम्स आलम नदवी - उपाध्यक्ष 
हकीम मौलाना शाहिद कासमी - उपाध्यक्ष 
हाफिज तुफैल अशरफ - महासचिव 
हाफिज मौलवी शहाबुद्दीन - सहायक सचिव 
मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी - सहायक सचिव 
मास्टर मो.मोइनउद्दीन  - कोषाध्यक्ष 
 मो. मुजाहिद हुसैन. - मिडिया प्रभारी के साथ ही 
मास्टर जमील अख्तर अंसारी, हाफिज मोहम्मद शाहिद रोहाई, हाफिज मो.अनवर शहरतेलपा, 
कारी साबिर इमाम मस्जिद कुर्था डिह, हाफिज दानिश इमाम प्रसादी इंग्लिश, डॉ हामिद हुसैन शाही महल्ला, डॉ अखलाक अहमद, डॉ सलीम अंसारी, आफताब आलम, हसन इमाम, मास्टर जफर बेलसार, मौलाना वहीदज़मां हरना, असलम मंसूरी करपी शामिल थे.

उपेंद्र कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर भगत सिंह चौक पर भव्य स्वागत किया गया

उपेंद्र कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर भगत सिंह चौक पर भव्य स्वागत किया गया 

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल,पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में जनता दल यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर भगत सिंह चौक पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है सभी कार्यकर्ता उनके किए हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों का संगठन में समावेश करने का काम करें देश के एकलौता नेता नीतीश कुमार हैं जो सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं 2024 के लोकसभा के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी क्षेत्रीय दल एकजुट हो रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश की सरकार बनेगी स्वागत करने वालों में जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा , मो कैसर अली,जदयू के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा टूटू शर्मा बबलू कुशवाहा सुधीर कुमार रोशन पटेल अनिल कुशवाहा अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

किसानों का वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया

किसानों का वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया 

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल अंबेडकर वचनालय में कादवन बनाओ संघर्ष समिति का बैठक राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें संघर्ष के लिए सभी लोगों की उपस्थिति में किसानों के द्वारा मुख्य संयोजक के रूप में राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी एवं मनोज सिंह यादव को चुना गया बताते चलें कि अमरकंटक से निकलने वाले सोन नदी को बांधकर कदवन जलाशय से डैम बनाने हेतु बहुत दिनों से संघर्ष होता रहा है  जलाशय परियोजना के लिए पूर्व सांसद स्वर्गीय राम अवधेश सिंह के अथक संघर्ष से देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह एवं बिहार के पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री जगरनाथ मिश्रा के द्वारा 13 जून 1989 को डैम का शिलान्यास किया गया बताते चलें कि यह जलाशय परियोजना बाणसागर के विकल्प के रूप में 1970 के दशक में किसानों का मांग था सोन नहर को इंद्रपुरी बराज से सिंचाई का पानी दिया जाता है लेकिन झारखंड  उत्तर प्रदेश के सरकारों द्वारा बराबर से जल के लिए अड़चनें पैदा की जाती है जिसे दूर करने के लिए पूर्व सांसद स्वर्गीय अवधेश सिंह ने आंदोलन किया था का दमन बनाओ जलाशय परियोजना से पानी और बिजली का इंतजाम होगा अरवल जिला के क्रांतिकारी धरती से यह संघर्ष के लिए 28 नवंबर 2022 को डॉक्टर बी आर अंबेडकर वचनालय में किसानों का वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें सभी पार्टियों में जाति के लोग उपस्थित होंगे और उसी दिन जन आंदोलन का रूपरेखा तय होगा बैठक में मुख्य रूप से राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी मनोज सिंह यादव धनंजय सिंह मनीष पासवान मंटू यादव राजनीश यादव अखिलेश कुमार पूर्व शिक्षक तपसी राम सॉन्ग सैकड़ों लोग उपस्थित थे बैठक के बाद बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया

किसान चौपाल का आयोजन

किसान चौपाल का आयोजन



 करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करपी। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत के बाजितपुर मेला ग्राम में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को अपने खेतों में पराली नहीं जलाने, वर्मी खाद का उपयोग, समय-समय पर मिट्टी की जांच, बेहतर बीज का चयन करने सहित कई जानकारियां दी गई. मौके पर कृषि सलाहकार मुख्यदेव कुमार किसान जुबेर अंसारी, नरेश यादव समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.

विद्यालय में चल रहे साप्ताहिक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सह झंडा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

विद्यालय में चल रहे साप्ताहिक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सह झंडा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न                                             


 करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट


करपी।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के बैनर तले 19 से 25 नवंबर तक रा०कृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय बम्भई में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं दान संग्रह सप्ताह मना रहा है तथा शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम दिन उत्साहपूर्वक जोशो-खरोश से झंडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में "सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकीकरण" विषय पर एक सेमिनार (विचार-गोष्ठी) भी आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक उपेन्द्र कुमार के निर्देशन में बच्चों द्वारा सद्भावना गीत की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक डॉ० ज्योति कुमार ने कहा कि बुद्ध काल में पुरी दुनिया को शांति, अहिंसा,करूणा और मैत्री का संदेश देनेवाला मगध की धरती से आज एक बार पुनः एकता, अखंडता, विश्वशांति और वसुधैवकुटुंबकम् का हुंकार भरा जा रहा है. वरीय शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने कहा कि आज हमलोग जिस अवसर पर यहां एकत्र हैं वह एक साधारण दिवस नहीं है, बल्कि राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करने वाला दिवस है. उन्होंने झंडा दिवस एवं सांप्रदायिक सद्भावना के गुढ अर्थ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी एवं मंच-संचालन शिक्षक राकेश रंजन ने किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के साथ-साथ विपिन पंडा, राजेश्वर प्रसाद (पुस्तकालयाध्यक्ष) राकेश रंजन, संतोष कुमार सिंह आदि ने भी सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकीकरण पर अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हिंसा में निराश्रित (अनाथ) हुए बच्चों के सहायतार्थ दान-पेटी में स्वेच्छापूर्वक दान भी अर्पित किए. कार्यक्रम के अंत में समवेत स्वर में विधिवत राष्ट्रीय गान का भी गायन किया गया और शांति-सद्भाव संबंधी गगनभेदी नारे लगाए गए. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने किया. मौके पर अमन, तरूण, अक्षय, मनीष, रानी, मुस्कान, काजल,नेहा, खुशी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

जिला जनता यू के द्वारा मखदूम शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादर पोशी किया

जिला जनता यू के द्वारा मखदूम शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादर पोशी किया



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल, जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादर पोशी किया, रामकिशोर  वर्मा के साथ जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल के साथ सैकड़ों जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता मौजूद थे, जिला के हर दिल अजीज  सामाजिक कार्यकर्ता एवं जदयू के वरिष्ठ नेता रामकिशोर वर्मा चादर पोशी करने के बाद देश की तरक्की  आपसी सद्भाव बना रहने की प्रार्थना किया, जनता दल यू के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा  ने चादर पोशी करने के बाद कहां  के अरवल में हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के  अरवल में आने के बाद लोगों को शिक्षित करने का काम किया एवं आपसी भाईचारा पैगाम दिया अपना  राजपाट छोड़कर नदी के किनारे जिन्दगी गुजारते हुए जनता की सेवा करना अपना धर्म  समझा और अपने दुआओं से सभी समुदाय को लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया, चादर पोशी में है मखदुमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद मोहिउद्दीन अंसारी , मोहम्मद जावेद खान,मोहम्मद कासिम एराकी मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी, अधिवक्ता मोहम्मद शमीम अख्तर उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रफीक  आलम सागर,मो सहीम अंसारी इत्यादि शामिल थे

शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


 करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट


करपी।स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र करपी में आयोजित विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षको के एकदिवसीय प्रशिक्षण का आज चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिदिन लगभग दो सौ शिक्षक-शिक्षिकाओ को प्रशिक्षक मनीष कुमार निराला,सुशील कुमार, अर्जुन कुमार, दिलीप कुमार, राजू रंजन प्रकाश,रमेश विद्यार्थी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.  प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयो के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. इस संबंध मे प्रशिक्षक मनीष कुमार निराला ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षक-शिक्षिकाओ के माध्यम से बच्चो को आपदा एवं दुर्घटनाओ से बचाव करने के कौशल विकसित किया जाए. शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के पश्चात विद्यालय मे आपदा प्रबंधन समिति का निर्माण कर उसके सहयोग से सुरक्षित शनिवार का नियमित आयोजन करते हुए आपदा एवं दुर्घटनाओ से बचाव के तरीके एवं उसके उपचार के बारे मे बच्चो को प्रशिक्षित कर सके ताकि बच्चा किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय  अपने एवं अपने आस पास के लोगो को मदद कर सके.

मृतक के परिजनों से मिलकर लोजपा नेता ने की संताबना

मृतक के परिजनों से मिलकर लोजपा नेता ने की संताबना



 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट


कुर्था अरवल स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बारा गांव निवासी कुंदन शर्मा हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के माता जी का विगत दिन सड़क दुर्घटना हुई थी जो इलाज के दौरान पटना मे मौत हो गई जिस की खबर सुनकर लोक जनशक्ति पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव मृतक के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी मे संताबना दिया उन्होंने कहा कि उनकी माता जी का आकस्मिक मृत्यु होने से पूरे परिवार सदमा में है भगवान उन्हें सहने की क्षमता प्रदान करें इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं वही विगत दिन पुलिस कैदी वाहन से दुर्घटना में रजनीश शर्मा की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना होने से गांव वाले भी काफी दुखी है इस मौके पर यमुना यादव रामदेव पासवान रामनारायण मंडल बालमुकुंद शर्मा नवीन शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे

हाईकोर्ट के आदेश पर पांच थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, रोहतास एसपी ने किया सस्पेंड

हाईकोर्ट के आदेश पर पांच थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, रोहतास एसपी ने किया सस्पेंड


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

डिहरी (रोहतास):- पटना हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती ने पांच थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसमें तीन थानाध्यक्ष रोहतास जिले के विभिन्न थाना में तैनात है, जबकि दो का रोहतास जिले से ट्रांसफर हो चुके हैं. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है.एसपी आशीष भारती ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के द्वारा CWJCNO 5534/2018 में पारित आदेश के आलोक में मौजा रीवा में अतिक्रमण हटाने के उपरांत पुनः अतिक्रमण किए जाने के मामले में सीढ़ी ओपी तथा करगहर थाना के तत्कालीन तथा वर्तमान ओपी अध्यक्षों और थानाध्यक्षों तथा अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी के द्वारा लापरवाही बरती गई थी. हाईकोर्ट के आदेश पर उक्त अवधि के थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, राकेश कुमार सिंह, सुशांत कुमार मंडल, देवानंद शर्मा और नरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है.जिसमें नरोत्तम चंद्र तिलौथू में, राकेश कुमार सिंह करवंदिया ओपी में और सुशांत कुमार मंडल शिवसागर थाना में वर्तमान पदस्थापित है, जबकि देवानंद शर्मा और नरेंद्र कुमार दोनों वर्तमान में नालंदा जिले में पदस्थापित है. वहीं मामले में उक्त अवधि के सीढ़ी ओपी के अध्यक्ष एसआई राघवेन्द्र शर्मा जो मध निषेध बिहार पटना में पदस्थापित है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा का अयोजन

अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा का अयोजन


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

डेहरी (रोहतास) ----अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा का आयोजन 18 नवंबर 2022 को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह नेता लोजपा (रामविलास) सह  समाजसेवी अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा अनुष्ठानों को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से धर्म को बल मिलता है और हमारा देश सदियों से ही धार्मिक ग्रंथों का देश है। प्रवचनकर्ता  श्री शंकर्षण जी महाराज प्रयागराज उत्तर प्रदेश मैं अपने भक्तों को श्री राम कथा सुनाई और कहा कि हम सभी को  श्री हरि विष्णु के द्वारा दिखाए गए मार्गों पर ही चलना चाहिए। उक्त अवसर पर अमित पासवान लोजपा जिला उपाध्यक्ष, सुनील सिंह, रमेश सिंह, अरविंद सिंह अमित कुमार गोविंद कुमार,भोला सोनी, लोजपा नगर अध्यक्ष डेहरी सभी ने प्रवचन सुन भक्ति से विभोर हो रूठे।

पुलिस ने एक वारंटी सहीत दो शराबी को किया गिरफ्तार। अग्रिम कार्रवाई जारी

पुलिस ने एक वारंटी सहीत दो शराबी को किया गिरफ्तार। अग्रिम कार्रवाई जारी


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

चेनारी (रोहतास):- थानान्तर्गत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब सेवन  करने के आरोप में गुरूचरण राम पिता रामायण राम ग्राम नारायणपुर एवं संतोष शर्मा पिता नन्हकू शर्मा ग्राम तेलारी दोनो थाना चेनारी जिला रोहतास को अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में गिरफ्तार किया है उक्त दोनो शराबी का पुलिस द्वारा सीएचसी चेनारी में मेडिकल जांच कराने पर अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि यहां के चिकित्सकों द्वारा की गई। दूसरी ओर पुलिस ने चेनारी थानान्तर्गत वारंटी उमा राम पिता चैत राम ग्राम खुढनुकला थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया है। पुलिस अग्रीम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपी को पेश करने के लिए माननीय व्यवहार न्यायालय सासाराम भेज दिया। उक्त जानकारी चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी।

Thursday, November 24, 2022

शराब सेवन करने के आरोप में एक शराबी गिरफ्तार

शराब सेवन करने के आरोप में एक शराबी गिरफ्तार


 बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) :- थानान्तर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उभांव गांव से शराब सेवन करने के आरोप में एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि योगेंद्र तिवारी पिता स्व रामायण तिवारी ग्राम उभांव थाना चेनारी जिला रोहतास को शराब के नशे में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने पर चिकित्सक द्वारा अल्कोहल की मात्रा पुष्टी किये जाने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए उक्त शराबी को माननीय व्यवहार न्यायालय सासाराम भेज दिया गया।

पुलिस ने दहेज प्रथा के प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल

पुलिस ने दहेज प्रथा के प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल




 बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) :- पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर चेनारी धाना कांड सं 161/22 दिनांक 06/06/2022 धारा- 498(a) IPC एवं 3/4 दहेज अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त को मोहनिया थाना पुलिस (कैमूर) के सहयोग से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के सन्दर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि दहेज अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त सपपू गुप्ता पिता सुदामा गुप्ता ग्राम + थाना मोहनिया जिला कैमूर को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पिछले पांच महीना से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा जेल।

पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा जेल। 


 बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास):- पुलिस ने चेनारी थाना कांड सं 336/22 दिनांक 09/11/22 धारा 353/ 379/411/ 34 भा ○ द○ वि○ एवं 56(1)/ 56(2) बिहार खनिज (समनुदान अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2021 के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित सिंह पिता शिवकांत सिंह ग्राम मझगांव थाना बेलाव, जिला कैमूर को भगवानपुर थाना क्षेत्र कैमूर से गिरफ्तार किया गया है अग्रिम कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी चेनारी थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी

सिविल सर्जन रोहतास की अध्यक्षता में अनुपयोगी मशीन, उपकरण एवं वाहन के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित

सिविल सर्जन रोहतास की अध्यक्षता में अनुपयोगी मशीन, उपकरण एवं वाहन के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित

बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) आज दिनांक 24.11.2022 को सिविल सर्जन रोहतास की अध्यक्षता में अनुपयोगी मशीन / उपस्कर / वाहनों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक
में जिला पदाधिकारी द्वारा नामित वरीय उप समाहर्त्ता श्रीमती रश्मि सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, संचारी रोग पदाधिकारी कार्यकारी अधीक्षक सदर अस्पताल सासाराम, उपाधीक्षक अनुमण्डल अस्पताल बिक्रमगंज एवं डिहरी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक एवं सभी प्रखण्ड के स्थापना लिपिक उपस्थित थे। बैठक में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान अन्तर्गत अनुपयोगी उपकरण / उपस्कर / गाड़ियाँ इत्यादि की सूची निर्धारित प्रारूप में दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं ताकि उसके निस्तारण की कार्रवाई पूर्ण की जा सके। साथ हीं सूची प्राप्त होने के उपरांत सामग्रियों के निस्तारण के लिए दर निर्धारण हेतु पुनः दिनांक 29.11.2022 को बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

अपर समाहर्ता रोहतास के अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

अपर समाहर्ता रोहतास के अध्यक्षता में  उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी, रोहतास धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास  चंद्रशेखर प्रसाद  की अध्यक्षता में आज दिनांक - 24.11.2022 को समाहरणालय स्थित डी०आर०डी०ए०-सह-आत्मा सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता प्राप्ति एवं वितरण व्यवस्था की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी बैठक में दी गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों का वितरण तथा किसानों को ससमय निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता हेतु सभी कम्पनीयों के प्रतिनिधियों एवं रोहतास जिले के थोक उर्वरक बिक्रेताओं को स्पष्ट निदेश दिया गया। तथा बैठक में उर्वरकों की कालाबजारी में लिप्त पाये जाने वाले सम्बंधितों पर आवश्यक कानुनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में रबी मौसम में होने वाले कृषि कार्य के लिए ससमय उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ जीरो टॉलरेन्स निती का शत प्रतिशत पालन हो इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़े वो उठाई जायेगी ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...