चार घरों से लाखों रुपए की आभूषण एवं कपड़े की चोरी
करपी संवाददाता अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाड़े के मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई है अभी कुछ ही दिनों पहले थाना क्षेत्र के झुनाठी ग्राम में एक ही रात छह घरों में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था वहीं दूसरी तरफ शनिवार की रात्रि किंजर थाना
क्षेत्र के कंसारा ग्राम में चार घरों से लगभग पच्चीस लाख रुपए की कीमती आभूषण चांदी के सिक्के चांदी के बर्तन सहित कीमती सिल्क की साड़ी की चोरी अलमीरा एवं बक्सा का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली है चोरी की घटना का अंजाम चोरों ने बिल्कुल झुनाठी ग्राम की तरह ही कंसारा में भी दिया है इस संबंध में घटना की लिखित सूचना किंजर थाना अध्यक्ष को रविवार को दी गई है घटना की सूचना पाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास एवं एसआई सुरेंद्र कुमार ने कंसारा गांव जाकर विस्तृत जानकारी इकट्ठा की है वहीं इस मामले में पिड़ीत गृहस्वामी नरेंद्र शर्मा की ओर से एक आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि रघु शर्मा पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह निरंजन कुमार पिता नरेंद्र शर्मा सौरभ कुमार पिता विजय शर्मा का मकान में चोरी हुई है तीनों मकान का प्रवेश द्वार एक ही है प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर चोरों नें घर में प्रवेश किया इन तीनों घरों में मात्र एक वृद्धा रहती थी जो उस दिन संध्या के समय किसी रिश्तेदार के घर शादी विवाह में चली गई थी घर को बिल्कुल सुनसान होते ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही एक आवेदन जनेश्वर शर्मा की ओर से पड़ा है जो सतीश कुमार के पिता है उनके घर में भी रात्रि में कोई नहीं था आवेदन में बताया गया है कि नरेंद्र शर्मा के घर से 10 पीस बनारसी सिल्क साड़ी सोने का चैन दो भर का एक पीस कुल तीनों घर मिलाकर 250 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी के अलावे ₹125000 नगद चांदी का सिक्का 35 पीस चांदी का कटोरा पांच पीस चांदी का गिलास 5 पीस ये सभी तीन घरों से चोरी हुई है वहीं सतीश कुमार के घर से चांदी का कटोरा 3 पीस चांदी का मछली 3 पीस चांदी का पान का पत्ता 3 पीस सोने का झुमका एक भर का बनारसी साड़ी पांच पीस एवं चांदी का कसईली तीन पीस बताया जाता है चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है पिड़ीत गृहस्वामी का कहना है कि जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करें तथा घटना का उद्भेदन करें
क्षेत्र के कंसारा ग्राम में चार घरों से लगभग पच्चीस लाख रुपए की कीमती आभूषण चांदी के सिक्के चांदी के बर्तन सहित कीमती सिल्क की साड़ी की चोरी अलमीरा एवं बक्सा का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली है चोरी की घटना का अंजाम चोरों ने बिल्कुल झुनाठी ग्राम की तरह ही कंसारा में भी दिया है इस संबंध में घटना की लिखित सूचना किंजर थाना अध्यक्ष को रविवार को दी गई है घटना की सूचना पाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास एवं एसआई सुरेंद्र कुमार ने कंसारा गांव जाकर विस्तृत जानकारी इकट्ठा की है वहीं इस मामले में पिड़ीत गृहस्वामी नरेंद्र शर्मा की ओर से एक आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि रघु शर्मा पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह निरंजन कुमार पिता नरेंद्र शर्मा सौरभ कुमार पिता विजय शर्मा का मकान में चोरी हुई है तीनों मकान का प्रवेश द्वार एक ही है प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर चोरों नें घर में प्रवेश किया इन तीनों घरों में मात्र एक वृद्धा रहती थी जो उस दिन संध्या के समय किसी रिश्तेदार के घर शादी विवाह में चली गई थी घर को बिल्कुल सुनसान होते ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही एक आवेदन जनेश्वर शर्मा की ओर से पड़ा है जो सतीश कुमार के पिता है उनके घर में भी रात्रि में कोई नहीं था आवेदन में बताया गया है कि नरेंद्र शर्मा के घर से 10 पीस बनारसी सिल्क साड़ी सोने का चैन दो भर का एक पीस कुल तीनों घर मिलाकर 250 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी के अलावे ₹125000 नगद चांदी का सिक्का 35 पीस चांदी का कटोरा पांच पीस चांदी का गिलास 5 पीस ये सभी तीन घरों से चोरी हुई है वहीं सतीश कुमार के घर से चांदी का कटोरा 3 पीस चांदी का मछली 3 पीस चांदी का पान का पत्ता 3 पीस सोने का झुमका एक भर का बनारसी साड़ी पांच पीस एवं चांदी का कसईली तीन पीस बताया जाता है चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है पिड़ीत गृहस्वामी का कहना है कि जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करें तथा घटना का उद्भेदन करें
















































