Tuesday, March 28, 2023

भभुआ शहर के अटल बिहारी हाइस्कूल में जीविका के सामुदायिक पुस्तकालय का हुआ उदघाटन

भभुआ शहर के अटल बिहारी हाइस्कूल में जीविका के सामुदायिक पुस्तकालय का हुआ उदघाटन


कैमूर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर जिले के भभुआ शहर के  अटल बिहारी सिंह प्लस टू विद्यालय में जीविका के सीएलसीडीसी यानी सामुदायिक पुस्तकालय सम करियर विकास केंद्) का उद्घाटन किया गया। इसकी जानकारी ग्रामीण विकास विभाग के जिला कार्यालय जीविका के माध्यम से प्रेस रीलिज जारी कर दिया गया है। बता दें कि सीएलसीडीएसी जीविका द्वारा एक प्रसंशनीय पहल है। इसके माध्यम से जिले के हर छात्र छात्रा को को मुफ्त में पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही सीएलसीडीसी उनके करियर विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। छात्र इस पुस्तकालय में निशुल्क रजिस्टर कर सकते हैं, एवम अपने कोर्स के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा  की भी तयारी कर सकते हैं। जीविका दीदियों द्वारा रिबन काट कर पुस्तकालय का उदघाटन किया गया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा,  प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्कर्ष शुक्ल, अटल बिहारी व्प्लस टू विद्यालय के हेडमास्टर शिवशंकर कुमार, बीपीआइयू भभुआ के कर्मीगण, एवम अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे।

मुजान गांव से तीन किलोमीटर दूर सीवान पेड से लटकता मिला व्यक्ति का शव, मचा हडकंप

मुजान गांव से तीन किलोमीटर दूर सीवान पेड से लटकता मिला व्यक्ति का शव, मचा हडकंप


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर /भभुआ सीवान में पेड से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलते ही हडकंप मच गया। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। मोहनिया थाना क्षेत्र के  मुजान गांव से तीन किलोमीटर दूर सीवान में पेड में एक व्यक्ति का लटकता शव बरामद किया गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मोहनिया थाने की पुलिस को दी गयी। मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पेड से लटक रहे शव को नीचे उतारा गया। इस दौरान पुलिस ने शव की पहचान की तो पाया गया कि उक्त शव की पहचान मुजान गांव के ही स्वर्गीय शेर अली अंसारी के पुत्र मुजफर अंसारी उर्फ़ राजू अंसारी के रूप में की गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।  वहीं मुजफर के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे है। जैसे ही मुजफर के मौत् की सूचना मिली पत्नी नजमुन बीबी और उसकी बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजन भी दाहड मारकर रोने लगे। इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर

लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर 


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी आज के समय में जब घर में बिटिया जन्म ले रही है उस समय खुशी ही खुशी दिखाई देती है क्योंकि आज बेटों से बढ़कर बेटियां मां-बाप के साथ देने में सक्षम रहती है ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के घर में लक्ष्मी बिटिया के और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू यादव एवं राजमाता श्रीमति रावड़ी देवी जी के दादा दादी बनने के खुशी में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव एवं ने महागठबंधन के नेताओ मैं खुशी का लहर दौड़ पड़ा महागठबंधन के  नेताओं ने आपस में ही जन्म के खुशी में मिठाई बांट कर लोगों को मुंह मीठा कराया एवं लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर बधाई एवं लंबी उम्र की कामना करते हुए बधाई दिया इस मौके पर महागठबंधन के कई नेता जितेंद्र यादव(जिला सचिव,भाकपा माले) जितेंद्र यादव महागठबंधन नेता जसवंत जी,बैजू जी,जितेंद्र जी,विकाश जी,राजेश जी,अमरेश वर्मा जी,बैजनाथ जी,पप्पू जी राजेश जी एवं अनेको युवा साथियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया सभी नेताओ और साथियो ने छठ महापर्व के अवसर पर लक्ष्मी रूपी बिटिया के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

स्नातक निर्वाचन के लिए अवधेश नारायण सिंह एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए जीवन कुमार को विजय बनाएं:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

स्नातक निर्वाचन के लिए अवधेश नारायण सिंह एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए जीवन कुमार को विजय बनाएं:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय 


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन ने कहा कि मगध निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए द्वारा स्नातक निर्वाचन के लिए अवधेश नारायण सिंह एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए जीवन कुमार को प्रत्याशी बता बनाया है भाजपा ने हमेशा से ज्ञान और योग्यता का सम्मान किया है दोनों प्रत्याशी के मतदाता भी ज्ञान और योग्यता के समर्थन करते हुए अपने मान सम्मान क्षेत्र के विकास तथा स्वाभिमान के लिए दोनों प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय ले लिया है उन्होंने कहा कि इसमें कहीं संदेह नहीं है की दोनों प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार धोखा देने वाली सरकार है भाजपा ने जब एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे तो भाजपा के कोटे में शिक्षा विभाग मांगा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया जब महागठबंधन से लौटकर एनडीए के साथ फिर से सरकार बनाई तो उस समय भी शिक्षा विभाग मांगा गया था लेकिन नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि स्नातक धारी को रोजगार का अवसर नहीं दिया गया जिसके कारण स्नातक धारी पलायन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि महागठबंधन  में रहने के कारण भाजपा को नुकसान पहुंचा है अगर भाजपा को अवसर मिला तो समाज के सभी लोगों के समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष राम विनय शर्मा पूर्व प्रत्याशी सह किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा स्वच्छता अभियान संयोजक पीयूष शर्मा जिला महामंत्री श्रीकांत शर्मा शशि भूषण भट्ट चंद्रभूषण चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व

उगते सूर्य  को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व
 

कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर: आस्था के महापर्व चैती छठ पर्व को लेकर जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य  अर्पित |
सूर्योदयअर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया|  दंडवत प्रणाम कर छठ अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी देखी गई।
किसी ने अपने व परिजनों के लिए आरोग्य तो किसी ने धन-धान्य का आशीष मांगा। चैती छठ को लेकर व्रतियों के घरों व छठ घाट पर काफी उल्लास का वातावरण देखा गया।चैती छठ के प्रति व्रतियों व उनके परिजनों अटूट आस्था देखा गया। छठ मईया की लोकगीत से छठ घाट का माहौल भक्तिमय हो गया है| छठ व्रतियों  ने भगवान सूर्य का पूजन कर अर्घ्य  के लिए तालाब में खड़ी रही। महिलाएं, बच्चे नए पोशाक में काफी खुशनुमा माहौल में छठ घाट की शोभा बढ़ाते रहे। इस दौरान मधुश्रवां छठ घाट के समीप राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के  छात्रों द्वारा  स्टॉल लगाया गया था जहां   श्रद्धाभाव से  छात्रों ने छठ व्रतियों के  बीच चाय एवं शरबत  वितरण किया  | वही मधुश्रवां में  24 घंटे तक चलने वाली अखंड  संकीर्तन  संपन्न हुआ | इधर मधुश्रवां मेला परिसर में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन पहलेजा पंचायत मुखिया मुंद्रिका सिंह  एवं  समाजसेवी अरुण यादव,  सुनील कुमार  के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया | मुखिया ने छठ व्रतियों से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि आप सबो के  सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है, भक्ति जागरण की शुरुआत  कलाकारों ने छठ गीत के साथ शुरुआत किया| इस दौरान भारी संख्या में लोग  शामिल होकर जागरण कार्यक्रम का लुफ्त उठाया|

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारी थाना अध्यक्ष रामनवमी से संबंधित बातचीत करके अपना खानापूर्ति किया

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारी  थाना अध्यक्ष रामनवमी से संबंधित बातचीत करके अपना खानापूर्ति किया,




अरवल रामनवमी त्योहार एवं रमजान का पवित्र माह को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा शांति  ढंग से रामनवमी जुलूस संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के द्वारा आए दिन शांति समिति की बैठक एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर समस्या का निदान कराने का प्रयास किया जा रहा है,  रामनवमी समिति के साथ कई बार अलग से पुलिस के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया , लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से के साथ अलग से बैठक नहीं किया अल्पसंख्यक के बातों को फीडबैक नहीं दिया गया जो चिंता का विषय बना हुआ जिला प्रशासन दोनों समुदाय को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में काफी नाराजगी है,  बताते चलें कि अरवल दंगा वर्ष 2017 में नामजद अभियुक्त के घर पुहच कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारी  थाना अध्यक्ष रामनवमी से संबंधित बातचीत करके अपना खानापूर्ति किया,

मशाल जुलूस एवं धरना को सफल बनाने के लिए 01 अप्रैल को बैठक होगी ------- सत्येन्द्र रंजन

 मशाल जुलूस एवं धरना को सफल बनाने के लिए 01 अप्रैल को बैठक होगी ------- सत्येन्द्र रंजन 

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने  प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार बिहार सरकार के द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ आगामी दिनांक 09 अप्रैल 2023 को ज़िला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस एवं 10 अप्रैल को ज़िला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना को सफल बनाने के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2023 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संग्रहालय भवन अरवल में बैठक आहूत की गई है । इस बैठक में सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष ,पूर्व प्रत्याशी , अरवल ज़िला से सम्बंधित प्रदेश पदाधिकारी गण ,  ज़िला कमिटी के सभी पदाधिकारीगण ,ज़िला संगठन मंत्री , ज़िला विस्तारक प्रमुख , ज़िला संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष , सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष , सभी मेन विंग के प्रखंड अध्यक्ष , सभी पंचायत अध्यक्ष , आप सभी  सादर आमंत्रित हैं । इस बैठक में शामिल होकर उक्त तिथि को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनायें ।

Saturday, March 25, 2023

अरवल मे हुसैनी मस्जिद बनाने वाले कारीगर को सम्मानित किया गया

अरवल मे हुसैनी मस्जिद बनाने  वाले कारीगर को सम्मानित किया गया 


अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल जिला के रसीदपुर में हुसैनी मस्जिद में आलीशान मीनार बनाने वाले कारीगर को हौसला अफजाई के लिए सम्मानित किया गया , 
कारीगर सम्मानित समारोह का अध्यक्षता  हुसैनी मस्जिद के सचिव  मोहम्मद आजाद खान ने किया, मुख्य अतिथि  के रुप में जिला पार्षद सदस्य अरवल शाह शाद  एवं नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फराज 
नगर परिषद वार्ड नंबर 2 के प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जफर खान
एवं हुसैनी कमेटी के कार्यकर्ता के साथ साथ  सामाजिक कार्यकर्ता
एवं नेताओं ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया  बनारस से आए कारीगर  मोहम्मद राजा के  साथ हेल्पर तेजू ,उपेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया,  सम्मानित कारीगर एवं हेल्पर ने कहा कि सैकड़ों जगह हम लोगों ने मस्जिद के आलीशान मीनार बनाया है लेकिन किसी मस्जिद के लोगों ने सम्मानित नहीं किया हम लोग हुसैनी मस्जिद के कमेटी के साथ-साथ यहां के लोगों का एहसानमंद है कि हम लोग छोटे मोटे कारीगर को सम्मानित करके बहुत बड़ा कार्य किया है

Thursday, March 16, 2023

स्वच्छता अभियान के तहत दसवीं एवं ठेला वितरण किया गया

स्वच्छता अभियान के तहत दसवीं एवं ठेला वितरण किया गया

कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था,  प्रखंड क्षेत्र के निघवां एवं मानिकपुर पंचायत में बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा उठाव को लेकर डस्टबीन एवं ठेला वितरण का  विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक,पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश,मुखिया रानी देवी,अशोक कुमार चौधरी एवं प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया वहीं वार्डो में सफाई के लिए ठेले का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा स्वच्छता सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर बीडीओ डॉ जियाउल हक ने कहा कि गांव के नली गली भी अब चकाचक दिखेगा सरकार की योजनाओं के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई करने के लिए ग्रामपंचायत के द्वारा सफाईकर्मी की बहाली की गई है जिससे अब शहर की तरह गांव के गली भी ज्यादा साफ-सफाई दिखेगा और बीमारियों से लोगों को निजात मिलेगी वहीं निघवां पंचायत के मुखिया रानी देवी एवं मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के पास गंदगी नहीं फैलाएं साफ सफाई पर ध्यान दें और बीमारी को दूर भगाएं इसमें सरकार आपका सहयोग करने में जुटी है उसका पालन करने में सहयोग दें तभी गांव स्वस्थ और साफ-सफाई रहेगा । अब घर से निकले कचरे को एक ही जगह इकट्ठा करके उसे रिसाइक्लिंग किया जाएगा इसके लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाया जाएगा । इस मौके पर पंचायत सेवक रामफल कुमार,लेखापाल दीपमाला कुमारी,स्वच्छता सुपरवाइजर अनिता कुमारी एवं दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य, सफाई कर्मी समेत गांव के कई महिला-पुरुष मौजूद थे

दो पक्षों में मारपीट के बाद सुनी हुई करण बिगहा गांव की गलियां खौफ में जी रहे हैं लोग

दो पक्षों में मारपीट के बाद सुनी हुई करण बिगहा गांव की गलियां खौफ में जी रहे हैं लोग


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया थाना अंतर्गत टेरी गांव स्थित करण बिगहा टोला के गलियां सुनसान हो गई है।  मिली जानकारी के अनुसार लगभग 20 घरों की आबादी वाले इस टोले पर खेलते कूदते बच्चे के अलावा कुछ महिलाएं जानवरों को चारा खिला रहे हैं वही पुरुष नदारद है। इसका वजह यह है कि होली के दिन दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट के कारण दोनों पक्षों से कुल मिलाकर महिला समेत 56 लोग मेहंदिया थाना अधीन नामजद अभियुक्त  हैं। सभी लोगों पर मारपीट के अलावे  संगीन धारा लगाया गया है जिस कारण करण बिगहा टोला सुर्खियों में है। हालांकि घटना के दिन पीड़ित प्रथम पक्ष राहुल कुमार पिता नरेश साहू के द्वारा 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मौके पर मेहंदिया पुलिस  एवं पुलिस उपाधीक्षक ने गांव में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया था वही दंगा रोधी भान भी तैनात किया गया था। तब मामला शांत हो गया था। लेकिन सबसे दिलचस्प मामला यह है कि 20 घंटे के बाद द्वितीय पक्ष के तरफ से कामेश्वर यादव पिता स्वर्गीय कारु यादव ग्राम महावीर गंज शहर तेलपा ओपी का रहने वाला मेहंदिया थाना में मुकदमा दर्ज कराते हैं। जिसमें महिला समेत 29 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जाता है। सबसे हैरतअंगेज बात यह है कि उनके द्वारा बनाए गए आधा दर्जन नामजद अभियुक्त दिल्ली पुना एवं दूसरे जगह मे रहकर कोई पढ़ाई कर रहा था तो कोई मजदूरी का काम कर रहा था। अर्थात आधा दर्जन लोग घटना के समय उपस्थित नहीं थे। इस मुकदमा को लेकर लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि दूसरे गांव का व्यक्ति महिला का नाम तथा उसका पति का नाम बच्चा तथा उसका पिता का नाम यहां तक की उम्र भी प्राथमिकी में दर्ज कराया है। जबकि सूचक कामेश्वर यादव खुद तीन संगीन मामलों में अपराधी है। पहला मामला खभैनी गांव के नरेश यादव हत्याकांड में अभियुक्त है वही दूसरा मामला महावीर गंज में अगलगी की घटना 2021-22 में हुई थी तथा तीसरा मामला मध्य बिहार ग्रामीण बैंक उसरी शाखा में फर्जीवाड़े के आरोप में अभियुक्त है। इस मामले को लेकर प्रबुद्ध जनों  ने आरोप लगाया है कि कामेश्वर यादव समाज में अराजकता फैलाने का काम किए हैं। इस मामले को लेकर गांव के रहने वाले राहुल कुमार एवं अन्य लोगों ने बरीये पुलिस अधिकारी को आवेदन लेकर जांच की गुहार लगाई है। तथा इस घटना को लेकर  मेहंदिया पुलिस का कहना है जांच उपरांत जो दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा |

बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत

बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत




कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी कुट्टी गांव में करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान कोनी कुट्टी गाँव निवासी स्वर्गीय मुकेश कुमार उर्फ भाला सिंह की 40 वर्षीय पत्नी बिशान्ति देवी के रूप में की गई हैं। परिजनों ने बताया कि घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में करंट दौड़ रही थी। इसी दौरान खंभे के संपर्क में आते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। परिजनों और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार के लिए शव घर लेकर चले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के पति की बीमारी के कारण 8 साल पहले ही मौत हो गई थी। पति के मृत्यु के बाद महिला अकेले हैं मजदूरी कर अपने दो बच्चों को पढ़ाती लिखाती और भरण पोषण करती थी। महिला के मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है अत्यंत गरीब परिवार से आने वाले इस महिला की मौत के बाद बच्चों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गई है। लोग बिजली विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं आखिर विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के पॉल में करंट प्रवाहित हो रही है। जिसके कारण आम लोगों की जान माल की क्षति हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक / धर्मेंद्र तिवारी

भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक / धर्मेंद्र तिवारी


अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल   भारतीय जनता पार्टी कोर कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के उपाध्यक्ष बिहार विधान परिषद के सदस्य राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे इस बैठक में संगठनात्मक विषय पर चर्चा करते हुए आगामी कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा शिक्षक एवं स्नातक 2 पदों के लिए विधान पार्षद के चुनाव होना है सभी कार्यकर्ता इस चुनाव में अपना योगदान सुनिश्चित कराते हुए दोनों पदों को जीत दर्ज करा कर भारतीय जनता पार्टी के खाते में डालने का काम करे और पार्टी को मजबूत बनाये । जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं से मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अपनी कड़ी मेहनत से जीत सुनिश्चित कराएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान पूर्व महामंत्री श्रीकांत शर्मा,चंद्रभूषण चंद्रवंशी, शंकर सिंह, प्रभारी सीडी शर्मा उपस्थित रहे

एलटीएफ द्वारा संयुक्त छापेमारी में 10000 लीटर जावा महुआ बरामद

एलटीएफ  द्वारा संयुक्त छापेमारी में 10000 लीटर जावा महुआ  बरामद


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत एलटीएफ  द्वारा परासी थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके  में 10000 लीटर जावा महुआ शराब बरामद किया गया|
इस मामले में एलटीएफ के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत परासी  के सोनतटीय इलाके में छापेमारी   कर 4 भटियो  ध्वस्त कर  लगभग 10000 लीटर जावा महुआ बरामद कर मौके पर  नसट कर दिया गया है| उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान चलाकर शराब बेचने वाले पीने वाले के खिलाफ चलाकर करवाई की जा रही है| अवैध शराब के विरुद्ध   पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है फिर भी लोग शराब बेचने  एवं पीने से बाज नहीं आ रहे हैं| हालांकि पुलिस के आने के पहले ही कारोबारी भागने में सफल रहे|

राजस्व से संबंधित सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई

राजस्व  से संबंधित  सभी  विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई



अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

 अरवल ज्योति कुमार अपर समाहर्त्ता अरवल के अध्यक्षता में
समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व  से संबंधित  सभी  विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई।
अपर समाहर्त्ता अरवल द्वारा बताया गया कि सभी वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्य विभागों द्वारा संचालित
कार्यों से कटौतीकृत रॉयल्टी एवं मालिकाना फीस की राशि 763.34 लाख रूपया खनन शीर्ष में जमा
कराया गया है, परन्तु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 14.03.2023 तक मात्र 335.89 लाख
रूपया जमा कराया गया है, जिसे विभागीय समीक्षात्मक बैठक में अपर मुख्य सचिव, खान एवं भूतत्व
विभाग, बिहार, पटना द्वारा क्षोभ व्यक्त किया गया। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता अरवल द्वारा उपस्थित
पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निदेश दिया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत व्यवहृत लघु खनिज
के बावत काटी गई रॉयल्टी एवं मालिकाना फीस की राशि का अंतिम प्रतिवेदन 25.03.2023 तक जिला
खनन कार्यालय अरवल में अचूक रूप से समर्पित करने का निदेश दिया गया। बैठक में कार्यपालक
अभियंता, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, स्थानीय क्षेत्र
अभियंत्रण संगठन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमण्डल, कार्यपालक
पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
अरवल।

बूथ संख्या 98 पर बूथ कमिटी का सशक्तिकरण का काम जिला प्रवक्ता भास्कर कुमार के नेतृत्व में किया गया

बूथ संख्या 98 पर बूथ कमिटी का सशक्तिकरण का काम  जिला प्रवक्ता भास्कर कुमार के नेतृत्व में किया गया 


अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल जिला के अरवल ग्रामीण मंडल के ग्राम रामपुर चौरम में बूथ संख्या 98 पर बूथ कमिटी का सशक्तिकरण का काम  जिला प्रवक्ता भास्कर कुमार के नेतृत्व में स्थानीय  ग्रामीणों के साथ राय विमर्श कर किया गया । भारतीय  जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है सभी मंडल एवम् जिला के पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर राय विमर्श कर बूथ कमिटी निर्माण करने का काम करें अगर हम बूथ पर मजबूत रहेंगे तो आगे आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव आसानी से जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देव दुर्लभ एवं पार्टी के रीढ़ होते हैं आप कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी हुई है। 2024 लोकसभा चुनाव होना है इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित करना है और भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाना।

पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा बूथ कमिटी बनाया गया

पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा बूथ कमिटी बनाया गया


अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल अमरा पंचायत एवं रामपुर वैना के बूथ संख्या 73, 90,91 पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा बूथ कमिटी बनाया गया । कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने की रणनीति बनाई है। क्षेत्र एवं वर्ग में संगठन को सक्रिय करने और केन्द्र सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का एजेंडा सौंपा गया।  पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि चुनाव कभी भी हो, पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है । मंडल प्रवास योजना के तहत प्रदेश से लेकर जिले तक के प्रत्येक पदाधिकारी मंडलों में प्रवास करने जाएंगे। वहां पर मंडल पदाधिकारियों, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम, अभियान व योजना के केन्द्र में सेक्टर व बूथ को रखा जाएगा। पन्ना प्रमुखों को भी उनके पन्ने पर अंकित मतदाताओं से नियमित जनसंपर्क करना होगा। बैठक में निकाय चुनाव के लिए पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करने के साथ उनके प्रशिक्षण और सम्मेलन किए जाएंगे।

जिला पदाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा EVM/VVPT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा EVM/VVPT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।


रोहतास:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा ईवीएम वीवीपट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहताश ने ईवीएम वीवीपट के रखरखाव वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार को आवश्यक निर्देश दिए उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हैदराबाद से प्राप्त ECIL  निर्मित M3  मॉडल के बी० यू०-3100  एवं सी० यू॰ 3100 को ईवीएम/वी॰वी॰पैट वेयरहाउस में भंडारित किया गया है प्राप्त बी० यू० एवं  सी०यू० के स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है  जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त बी० यू० एवं सी० यू० का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव मौजूद रहे।  सीपीआईएम सचिव सत्तार अंसारी एनसीपी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र पासवान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि शमशुल हक अंसारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि कमलेश उपाध्याय एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि रामअवतार पासवान आदि उपस्थित थे सासाराम से रिपब्लिक न्यूज़ के लिए दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।

उप विकास आयुक्त आनंद शेखर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की बैठक आयोजित

उप विकास आयुक्त आनंद शेखर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की बैठक आयोजित 


रोहतास: दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) डीआरडीओ सभागार सासाराम में उप विकास आयुक्त आनंद शेखर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर वित्तीय वर्ष 2021 22  एवं 2022 23 में जिले में चयनित 100 ग्राम पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें विभिन्न घटकों पर विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई:- 

1 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई 
2 तरल अपशिष्ट प्रबंधन 
3 ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 
4 स्वच्छता शुल्क संग्रहण हेतु प्रोत्साहित किया गया। 
उक्त समीक्षात्मक बैठक में जिले के मुखियागण, जिला सलाहकार  M.L.E व M.I.S एवं D.L.S.L.M  के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल को झंडा दिखाकर किया गया रवाना

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल को झंडा दिखाकर किया गया रवाना


रोहतास:-दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास सासाराम धर्मेंद्र कुमार द्वारा रोहतास जिले के 19 प्रखंडों के 229 पंचायतों में ग्रीष्म काल प्रारंभ होने के पूर्व भीषण गर्मी के साथ लू से आम जनता को बचाव हेतु लोक स्वास्थ्य
प्रमंडल सासाराम के द्वारा पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से रखने के लिए गठित चलंत चापाकल मरम्मती दल को समाहरणालय सासाराम रोहतास के कैम्पस से फ्लैग ऑफ कर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। मरम्मती दल द्वारा सभी प्रखंडों में चापाकल का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सासाराम से रिपब्लिक न्यूज़ के लिए ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।

पेंशन योजना को लेकर जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण में वृद्धजनों की उमड़ी भीड़

पेंशन योजना को लेकर जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण में वृद्धजनों की उमड़ी भीड़


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी(रोहतास) प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लिए जीवन प्रमाण पत्र नवीकरण करने को ले वृद्धजनों की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
कभी लिंक फेल रहने एवं साईट काम नहीं करने के कारण दिन कड़ाके की गर्मी की मौसम में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों से पहुंचे वृद्ध महिला पुरुष लाभार्थियों को लंबी कतार दिनभर लगी रहती है. प्रखंड के विभिन्न गांव में आए लाभार्थियों अपना अपना जीवन प्रमाण पत्र नवीकरण कराने को ले अपनी बारी की प्रतीक्षा में कतार वध खड़े रहते हैं सिर्फ एक काउंटर रहने के कारण लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. वृद्ध, विधवा पेंशन का लाभ उठा रहे प्रखंड के सैकड़ों लाभार्थियों ने सरकारी पंजी में अपने आपको जीवित होने का प्रमाण देने हेतु आवेदन देकर एवं अपना अंगूठा लगाकर आवेदन जमा कर पुष्टि कर आते हैं और उन्हें मायूसी हाथ लगती है. प्रखंड में पेंशन योजना आपको कि ऑनलाइन केवाईसी कराना है. इसके लिए ग्रामीण इलाकों से वृद्ध आकर पेंशन खाते को अंगूठा लगाकर आधार की सिडिंग के साथ-साथ केवाईसी करा सकते हैं.लेकिन एक-दो दिनों से कभी कभार लिंग ठीक से काम नहीं करने के कारण वृद्धों को वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है. ऐसे में परेशान वृद्धों ने प्रखंड कार्यालय में दिन भर इधर-उधर दौड़ लगाते रहे.प्रखंड क्षेत्र के उगहनी, मल्हीपुर,डोईया, ममरेजपुर,नायकपुर,गणेशपुर, चेनारी, हटा ,नारायणपुर ,चोरही सहित अन्य गांव से पेंशन योजना को लेकर जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण कराने के लिए भीड़ जुट रही है प्रखंड क्षेत्र के हटा गांव निवासी कुलेश्वरी देवी, सुनैना देवी, चेनारी निवासी नरेश राम, अलीमुद्दीन, किन्नरचोला गांव निवासी इंद्रदेव उपाध्याय  सहित अन्य ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के मौसम में हम लोग सुबह 8:00 बजे से ही प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर सत्यापन कराने के लिए आए हुए हैं.लेकिन भीड़ इतनी है कि लाइन लंबी होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक दिक्कत एक काउंटर होने की वजह से नहीं है. अपने फोटो के साथ आई वृद्ध सावित्री देवी ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से घर से चल दिए थे खाना भी नहीं खाए थे . कार्यालय पर आने पर भीड़ काफी दिखी जिससे मन उदास हो गया मौसम के उतार-चढ़ाव होने की वजह से बीमारी काफी बढ़ रही है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है. एक डाटा ऑपरेटर के कार्यालय में काफी भीड़ जुटी हुई है डाटा ऑपरेटर के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द को निपटाया जाए. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश कुमार ने बताया कि कभी कबार साइड काम नहीं करने के कारण और सुविधाएं हो रही है भीड़ को देखते हुए काउंटर बढ़ाएं जाएगा प्रखंड मुख्यालय में अभी एक काउंटर पर कार्य किया जा रहा है जल्दी ही एक-दो और काउंटर की बढ़ोतरी की जाए।

खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी। इलाज के लिए आ रहे है अस्पताल

खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी। इलाज के लिए आ रहे है अस्पताल


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट      


चेनारी (रोहतास) मार्च महीना में मौसम बदलने के साथ साथ वायरल फीवर के साथ साथ सर्दी, खांसी आदि के मरीज बढ़ गए हैं. ज्यादातर घरों में कोई कोई न इस बीमारी से पीड़ित है. इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) से लेकर निजी अस्पताल के चिकित्सकों के
पास मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शुरुआत में इसे सामान्य रूप से वायरल माना गया था. लेकिन अब नए वायरस एच 3 एन 2 के सामने आने के बाद सतर्कता बढ़ गयी है.इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में खांसी के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में ज्यादातर खांसी के ही मरीज आ रहे है. सीएचसी केंद्र के ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी अधिकांशत मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के ही आ रहे है.पहले इनकी संख्या कम थी. अब कुल रोगी में से आधे से ज्यादा मरीज इन्ही बीमारी से ग्रसित है. उन्होंने बताया कि यह एक तरह का फ्लू है जो ज्यादा समय तक शरीर में असर कर रहा है. सामान्यत सर्दी खांसी 2 से 3 दिनों में ठीक हो जाता था. लेकिन वर्तमान में यह फ्लू एक हफ्ते तक भी असर दिखा रहा है.

कोरोना जैसी ही सतर्कता बरतने की दी जा रही सलाह:- नए फ्लू और एच 3 एन 2 वायरस मिलने के बाद लोगों से कोरोना बीमारी में बरती जाने वाली सतर्कता को ही करने की सलाह दी जा रही है.  डॉ. आरके गुप्ता ने कोरोना बीमारी की ही तरह सतर्कता बरतने की सलाह दी। सर्दी खांसी और बुखार के सामान्य दवा लेने के साथ साथ उन्हें मास्क लगाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस रखने, अपने हाथों से आंख मुंह को न छूने, भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से बचे, हाथ धोकर ही खाना खाने की सलाह दी.

कोरोना का टीकाकरण को लेकर नहीं आ रहे लोग:- नए वायरस या फ्लू को लेकर सर्दी, जुकाम और फीवर के बीमार लोगों की संख्या बढ़ी है। लेकिन तत्काल सीएचसी केंद्र अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत नहीं की गई है. अभी वर्तमान में कोरोना का टीका उपलब्ध है. सीएससी केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि अभी टीका लेने कोई नहीं आ रहा है.अगर टीका लेने वालों की संख्या बढ़ती है तो तुरंत टीका दिया जाएगा. लेकिन कोरोना का एंटीजेन जांच शुरू है. प्रतिदिन लगभग 125 से लेकर 150 तक लोगों का एंटीजेन टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं.आरटीपीसीआर जांच केंद्र सासाराम में है। जरूरत पड़ने उससे भी जांच की जा रही है.

ताजा भोजन ही करें बासी खाना नहीं खाएं:-
अधिक तेल मसाला का प्रयोग भोजन में ना करें. फिलहाल फ्रिज या ठंडा पेयजल से परहेज करें.सुबह व रात के समय हल्की चादर का प्रयोग जरुर करें. जरुरत न हो तो एसी व पंखा का प्रयोग ना करें.खाना खाने के बाद रात में गर्म पानी का सेवन करें. हल्का नाश्ता के बाद ही फल का प्रयोग करें. मौसमी फल खाने के बाद तुरंत पानी का प्रयोग ना करें।एक से दो दिन तक पारासिटामॉल लेने के बाद भी बुखार आने पर तत्काल डॉक्टरी परामर्श लें. उधर, चिकित्सकों का कहना है कि अभी खासकर स्कूली बच्चों को जांच के लिए अस्पताल जरूर लाएं. 
वायरल के लक्षण :-
वायरल फीवर और खांसी के लक्षण सामान्य लक्षण ही है. इनसे पीड़ित रोगी में उल्टी जैसा मन होगा, बुखार, डायरिया, खांसी, नाक बहना, पेट दर्द, सुस्त पड़ जाना और खाना पीना छोड़ देना आदि लक्षण पाए जाते है. प्राय खांसी ये बुखार चार दिन से लेकर एक हफ्ता से ज्यादा दिन तक रह रहा है. ऐसी खांसी में सामान्य खांसी की दवा काम कम कर रही है.इस दौरान सावधानी का ज्यादा जरूरत है.

  क्या करे  परहेज करें:- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश सिंह ने बताया कि वायरल फीवर या खांसी होने पर परहेज से रहें. यह बीमारी छींकने और खांसने से फैलता है. ऐसे लोगों से दूर रहें. मास्क का प्रयोग करें. सेनिटाइजर का भी उपयोग करें.तरल पदार्थ, विटामिन सी, ए और डी की दवा दें। पानी की कमी न होने दें। एन्टीबायोटिक न लें. ज्यादा खांसी या बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें खुद से दवा न लें.

Wednesday, March 15, 2023

कांशीराम का 89 वा जयंती मनाया गया

कांशीराम का 89 वा जयंती मनाया गया 



अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


 अरवल  जिला स्थित बसपा कार्यालय में बहुजन नायक बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का 89 वा जयंती समारोह बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में भव्य तरीका से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अलख निरंजन पाल उपस्थित हुए बहुजन समाज पार्टी के जिला कमेटी प्रखंड कमेटी विधानसभा कमेटी एवं बूथ कमेटी के सैकड़ों साथियों के द्वारा मान्यवर कांशीराम साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के अथक प्रयास से ओबीसी इबीसी को मंडल कमीशन में आरक्षण मिलने का काम हुआ मान्यवर कांशीराम साहब कहां करते थे जिसकी जितनी संख्या भारी सत्ता में उसकी उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए मान्यवर कांशीराम साहब ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को ही अपना सब कुछ मानते हुए बहुजन समाज पार्टी का संविधान भारतीय संविधान को ही  बताने का काम किया बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा था कि जब तक बहुजन का बेटा या बेटी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेगा तब तक भारत का सपना पूरा नहीं होगा उन्होंने कहा था सम्राट अशोक की तरह भारत में शासन की आवश्यकता है मान्यवर कांशीराम साहब को भारत रत्न की उपाधि देने के लिए अरवल जिला कमेटी से प्रस्ताव पारित किया गया है एवं प्रस्ताव में कहा गया है बहुजन समाज पार्टी अरवल जिला इकाई भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करेगा पचासी परसेंट के बाद करने वाले जीवन भर समाज के सेवा करने वाले देश में मंडल कमीशन देने वाले मान्यवर कांशीराम साहब को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाए बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के पद चिन्हों पर चल करें भारत को आगे बढ़ाया जा सकता है महासचिव अखिलेश कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथियों से आग्रह है की मजबूती के साथ कमेटी बनाने का काम करें बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक निशान है और मिशन के काम अधिक रूप से युवा वर्गों को करना चाहिए ताकि भारत के संविधान मजबूत हो बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि मजबूती के साथ संगठन को आगे बढ़ाना है वक्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी को मजबूती के लिए संकल्प लेने का काम किया जयंती समारोह को प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर का विधानसभा महासचिव आर्यन राज विधानसभा अध्यक्ष संजय रविदास जिला कमेटी के सदस्य राजनीश यादव अधिवक्ता विनय सिंह सुरेश दास शिवदास एवं दर्जनों लोगों ने अपनी बात को रखा

तेजस्वी की सरकार सिर्फ बिहार की जनमानस को ठगने की काम कर रही है। भास्कर कुमार

तेजस्वी की सरकार सिर्फ बिहार की जनमानस को ठगने की काम कर रही है। भास्कर कुमार


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल महागठबंधन की सरकार में आम नागरिक असहज एवं असुरक्षित,/ पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा नेता भास्कर कुमार ।
बिहार की जनता अपने को ठगी हुई महसूस कर रही हैं बिहार प्रदेश में  अपराध एवं आपत्तिजनक कार्यों का सिलसिला बढ़कर चरम प्रकाष्ठा पर पहुंच चुकी है ,पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत पंचायतों में किसी प्रकार का जनहित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है नीतीश और तेजस्वी की सरकार सिर्फ बिहार की जनमानस को ठगने की काम कर रही है। बिहार की जनता के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है अस्पतालों में दवा नहीं है ,समय पर चिकित्सक नहीं है ,कोई जांच करने के लिए यंत्र नहीं सिर्फ व्यापक भ्रष्टाचार है। वही हाल शिक्षा व्यवस्था का है स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के नाम पर केवल लूट खसोट हो रहा है बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ मजाक किया जा रहा है किसी भी प्रकार का कोई किताब एवं पोशाक उपलब्ध नहीं कराया जा रहे हैं ।विधवा, विकलांग, एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए लोग भटके हुए चल रहे हैं इनकी आवाज सुनने के लिए कोई पदाधिकारी के पास समय नहीं है भ्रष्ट सरकार के भ्रष्ट पदाधिकारी अपने पावर के मद में मस्त हैं यह सरकार गरीब दलित शोषित वंचितों के विकास में बाधक है आगे आने वाले समय में बिहार की जनमानस इस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक कर सरकार को उखाड़ फेंकने की काम करेगी एवं बिहार की जनता को भेदभाव रहित मजबूत जन भावनाओं को कद्र करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री बिहार की जनता को समर्पित करेगी।

करपी बाजार में छाया मातम जिजा का मिर्त्यु साला घायल

करपी बाजार में छाया मातम


जिजा का मिर्त्यु साला घायल


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
 करपी  थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मातम का माहौल छा गया बताते चलें कि उमेश विश्वकर्मा उर्फ सरदार जी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष विश्वकर्मा अपने ससुराल सोमवार को संध्या करीब 6 बजे वंशी गाँव अपने साला के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था कि अचानक मोटरसाइकिल पलट गई जिससे संतोष विश्वकर्मा को गहरी चोट आ गई दूसरी और उसके साला को मामूली जख्मी हो गए इन दोनों का इलाज सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जिसे डॉक्टर ने इलाज के देखते हुए सदर हॉस्पिटल अरवल भेजा अरवल के डॉक्टरों ने विशेष इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया जहां इलाज के दरमियान में मंगलवार को करीब रात्रि 10 बजे मृतयु हो गया मृत्यु की जानकारी मिलते ही गांव के महिला पुरुष  मातम छा गया जिसे ग्रामीणों एवं घरवालों को रो रो कर बुरा हाल है वह ग्रामीणों ने बताया कि इनका तीन बच्चा है जो अभी सबसे छोटा वाला बच्चा 2 वर्ष की है l

अरवल विधायक ने विधानसभा में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई

अरवल विधायक ने  विधानसभा में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल भाजपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक महानन्द सिंह ने बिहार विधानसभा में एक साल से सारी प्रक्रिया पूरा होने के बावजूद अभी तक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से वर्षों से जगी उम्मीद में इस बार के होली पर्व में भी उनके घर में उदासी छाए रही । 
विदित हो कि अरवल - जहानाबाद जिला का रोस्टर में गड़बड़ी के कारण कई वर्षों से लंबित रहा था । जब बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई वर्षों पूर्व आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अंदर भरोसा जगा था । सारी प्रक्रिया हो गई है । बांड भी भरवा लिया गया है फिर भी  4 - 5 महीने से नियुक्ति पत्र के टकटकी लगाए अभ्यर्थी बैठे हैँ । इस तरह के होमगार्ड के अभ्यर्थियों के पीड़ा को समझते हुए बिहार विधानसभा में शून्यकाल में सरकार से तत्काल बहाल करने की मांग की ।

जिला उपभोक्ता फोरम में विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

जिला उपभोक्ता फोरम में विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

विश्व उपभोक्ता दिवस पर समाहरणालय स्थित जिला उपभोक्ता के कार्यालय में उपभोक्ता जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयोग के सदस्य नरेंद्र चंद्र द्विवेदी ने किया। संगोष्ठी में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता उपभोक्ता आम नागरिक एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह ललन प्रसाद रवि वर्मा, राजीव रंजन सिन्ह ने उपभोक्ताओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करते हुए वाद दाखिल करने की विधि एवं नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रत्येक व्यक्ति जो संगोष्ठी में उपस्थित रहे उनसे अपील की गई की अपने घर जाकर आसपास के लोगों को भी उपभोक्ताओं के हितों के प्रति जागरूक करें।यदि सेवा में विपक्षी द्वारा कोई त्रुटि की गई है तो तुरंत वाद दाखिल करें।इसकी प्रक्रिया काफी सरल है एवं सुनवाई के पश्चात आदेश हो जाएगा।

पटना में तरंग मेधा उत्सव में भाग लेने के लिए कैमूर के खिलाड़ी रवाना हुए

पटना में तरंग मेधा उत्सव में भाग लेने के लिए कैमूर के खिलाड़ी रवाना हुए


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

तरंग मेधा स्पोर्ट उत्सव 2022,23 खेल प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले  एथलेक्टिस, अंडर 12,14, 17, बालक, कबड्डी अंडर 17 बालिक खेल का आयोजन 16 मार्च को पटना पाटलिपुत्र स्पोर्ट कांप्लेक्स कंकड़ बाग पटना में कैमूर के बालक , बालिका के 50 सदस्यीय टीम को जिला खेल उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया गया। जिसमे कबड्डी बालिका टीम प्रभारी एकता कुमारी,एथलेक्टिस टीम प्रभारी रणजीत कुमार, रविंद्र पासवान को बनाया गया है इस मौके पर शारीरिक शिक्षक श्री दिलीप कुमार पटेल, डा तुलसी प्रसाद सिंह ,शौकत अली गद्दी ,राजू कुमार, झरि सिंह प्रधानाध्यापक, खेल प्रेमी कबीर अली, बिरजू पटेल ने बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जीत की अग्रिम बधाई दी। इस आशय की जानकारी जिला खेल मीडिया प्रभारी डा तुलसी प्रसाद ने दी।

जिले के दुर्गावती स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन

जिले के दुर्गावती स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

समाजसेवी सह बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू के नेतृत्व में दुर्गावती की आम जनता  के साथ बुधवार को दुर्गावती स्टेशन पहुंचे DRM मुगलसराय से मिलकर दुर्गावती स्टेशन पर पूर्ववर्ती में जिन ट्रेनों( बुद्ध पूर्णिमा, इन्टरसिटी, दुन एक्सप्रेस) का ठहराव था जिन्हें कोरोना काल मे बंद कर दिया गया उन ट्रेनों के पुनः ठहराव के लिए  लिखित माँग पत्र सौंप कर मांग किया गया एवं ग्राम कलवरीयाँ के लिए फुट ओभर ब्रिज बनाने के लिए भी मांग किया गया। वही पत्र के माध्यम से DRM को बताया गया कि दुर्गावती पूरे बिहार का औद्योगिक हब बन चुका है यहां तीन दर्जन से अधिक छोटी बड़ी फैक्ट्रियां है जिनमें हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं, साथ ही दुर्गावती प्रखंड एवं आसपास के सैकड़ों गाँवों की जनता है जिन्हें पटना एवं बनारस जाने में ट्रेनों के ठहराव बंद होने से तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इन सभी समस्याओं को देखते हुए ट्रेनों का पुनः ठहराव किया जाय। DRM ने दोनों माँगों को अपने वरीय अधिकारियों से बात कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

गर्मी का सीजन शुरू होते ही बढ़ने लगे पेयजल की समस्या, चापाकल मरम्मत के लिए सभी प्रखंडों में टीम को किया गया रवाना

गर्मी का सीजन शुरू होते ही बढ़ने लगे पेयजल की समस्या,  चापाकल मरम्मत के लिए सभी प्रखंडों में टीम को किया गया रवाना


कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


 गर्मी का सीजन शुरू होते ही पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। मार्च के महीने में पानी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। स्थिति यह हो गई है कि मार्च के एक पखवाड़े बाद कई प्रखंडों में चापाकल का जलस्तर भागने लगा है। लगाया।गया नल जल योजना से भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गर्मी के सीजन शुरू होते ही पेयजल की समस्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला द्वारा 15 मार्च को सभी प्रखंडों में मरम्मत भी दल का टीम रवाना किया गया। सभी प्रखंडों में पीएचडी विभाग के माध्यम से मरम्मती दल को जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सह जिला जन सूचना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...