Friday, July 29, 2022

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक समीक्षा बैठक की गई

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक समीक्षा बैठक की गई

 रोहतास ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में , जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ,प्रथम चरण में चयनित 40 पंचायतों में, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ,पंचायतों द्वारा गीले/सूखे कचरे के संग्रहण हेतु डस्टबिन, किट्स, पैडल रिक्शा, ई रिक्शा आदि के क्रय की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पंचायतों को उक्त सामग्रियों का दिनांक 3अगस्त तक अचूक रूप से क्रय कर  लेने का निर्देश दिया गया ताकि उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।

डीएम रोहतास की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

डीएम रोहतास की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में, जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रोहतास ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 8अगस्त से 15अगस्त तक किया जाना है।
उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के लगभग 8 लाख घरों में , 20*30इंच का तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी सरकारी संस्थान, एनजीओ, सीबीओ इत्यादि से संपर्क स्थापित कर उक्त कार्य को कराया जा सकता है।साथ ही, ग्रामीण स्तर पर सरपंच, मुखिया एवं प्रमुख से समन्वय स्थापित कर हर घर में झंडा फहराया जाना है।
जिले में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से झंडे की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है।

बैठक में डीडीसी रोहतास शेखर आनंद,जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस ने शराब सेवन के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार जेल भेजा गया

पुलिस ने शराब सेवन के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार जेल 
 भेजा गया

  

 चेनारी रोहतास से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध शराब व्यवसाय, शराब सेवन, शराब बिक्री, शराब परिवहन व शराब माफियाओं, शराब धंधेबाजों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है इसी क्रम में शराब सेवन कर हल्ला हंगामा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि 1.वंश नारायण राम उम्र 32 वर्ष पिता तुलसीराम ग्राम तेलारी, थाना चेनारी, जिला रोहतास,           2.लक्ष्मण राम उम्र 60 वर्ष पिता यदु राम  3. राधेश्याम राम उम्र 47 वर्ष पिता मुनीराम 4. विजयमल राम उम्र 20 वर्ष, पिता राम दुलार तीनों का साकिम देवराढ़,थाना कुदरा, जिला कैमूर (भभुआ) को शराब सेवन कर हल्ला हंगामा करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में अल्कोहल जांच पुलिस द्वारा कराया गया। सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की पुष्टि किए जाने पर इनके चारों आरोपीयों के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम कानून के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

किसान चौपाल का किया गया आयोजन




 किसान चौपाल का किया गया आयोजन


   अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

 अरवल प्रखंड अंतर्गत इटवां सूर्यमंदिर परिषर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री दीपक कुमार शर्मा जी ने किया  जबकि संचालन भाजपा के प्रवक्ता भास्कर कुमार ने किया।इस किसान चौपाल में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव जी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पपया गोड जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । किसान चौपाल में किसानों की समस्याओं से रूबरू होने का अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिला और उसका निराकरण करने का अथक प्रयास एवं किसानों के बीच जाकर भरोसा दिलाया एवं कहा कि आप के हितों की रक्षा एवं आपका अधिकार की लड़ाई हमेशा से भारतीय जनता पार्टी करती आई है और आगे भी जारी रहेगा। किसानों ने बताया की यूरिया खाद कि काफी किल्लत है समय पर  नहीं मिल पा रहा है  एवं सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है जो काफी गंभीर एवं चिंताजनक बात है वक्ताओं ने कहा की किसान इस देश के अन्नदाता है इनकी समस्याओं को भारतीय जनता पार्टी गंभीरता से लेती है और अविलंब सभी समस्याओं पर विमर्श कर सभी समस्याओं को  निष्पादित करने का कार्य किया जाएगा किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम विनय शर्मा जी एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश यादव जी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेंद्र नारायण जी ,भाजपा महामंत्री श्रीकांत शर्मा जी ,भारद्वाज गिरी जी इसकार्यक्रम के प्रभारी कन्हैया चंद्रवंशी जी ,मनीष बरमहारसी  जी ,शशि भूषण भट्ट जी ,गौरव जी ,प्रिंस जी ,सुजीत भारती ,एवं अनेको किसान उपस्थित हुए।

असहाय और लाचार भी पा सकते हैं मुफ्त कानूनी सहायता -- डॉ राजेश

असहाय और लाचार भी पा सकते हैं मुफ्त कानूनी सहायता -- डॉ राजेश




अरवल
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला सेवा विधिक प्राधिकार जहानाबाद राकेश कुमार एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अजय कुमार के निर्देश पर अलवर जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बालिकाओं को यौन शोषण समेत उनसे संबंधित अन्य कानूनों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्रा ने कहा कि असहाय और लाचार भी पा सकते हैं मुफ्त कानूनी सहायता।
अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी न्याय मिलेगा वह भी बिल्कुल मुफ्त। छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्तब्यों बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने गंभीरता पूर्वक कानून से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।उन्हें बताया गया कि किसी परिस्थिति में अन्याय और जुर्म को बर्दाश्त नहीं करना है। इसके विरुद्ध आवाज उठानी है, आपके मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा तैयार हैं। मुफ्त में न्याय देने की व्यवस्था की गई है इसलिए यह नहीं सोचना है कि हम आर्थिक रूप से कमजोर हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है । अब आपके लिए सरकार की ओर से अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी लाभ लेने में यदि कोई परेशानी हो रही हो तो इसकी शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं। वही पारा लीगल वोलेंटियर वीरेन्द्र कुमार ने भी उपस्थित लोगों को संबंधित कानून की जानकारी दी।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार आंगनवाड़ी सेविका सबाना तबशूम ,संगीता कुमारी ,उषा कुमारी रेखा कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के साथ छात्राएं उपस्थिति थी।

दुर्गावती डैम पर घूमने आए युवक का स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से हुई मौत

दुर्गावती डैम पर घूमने आए युवक का स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से हुई मौत


 चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) यहां दुर्गावती जलाशय परियोजना के कैमूर जिला के निकलने वाले मुख्य नहर मे नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।मृतक नोखा थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी राजेंद्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र बीरबल पासवान बताया जाता है ।मृतक के दोस्त विक्की व अन्य लोगों ने बताया कि लगभग आधा दर्जन बाइक पर सवार 10 लोग दुर्गावती जलाशय परियोजना घूमने आए थे। कैमूर जिला के निकलने वाले मुख्य नहर के समीप सभी लोग स्नान करने लगे। वही से युवक चैनल गेट के तरफ तेज पानी के बहाव में फस गया। जिसे सभी दोस्त काफी खोजबीन किए ।इसकी सूचना दुर्गावती जलाशय परियोजना के कंट्रोल रूम में दिया गया। जहां से कंट्रोल रूम से नहर की फाटक बंद करने पर युवक का शव निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही चेनारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई ।युवक के शव  निकाल कर अन्य दोस्तों व ग्रामीणों ने कहा कि जीवित है उसे सीएचसी चेनारी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसी चेनारी परिसर में मृतक के परिजनों के पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई सभी अपने लाल के शव को देखकर फुट फुट कर रोने लगें।  चूकी घटनास्थल कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। इस लिए शव को रोहतास पुलिस द्वारा कैमूर पुलिस के करमचट ( सबार) थाना को सौप दिया गया। इस घटनाक्रम के संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने जानकारी देते हुए बताया कि   बीरबल पासवान पिता राजेंद्र पासवान   साकिम- बराव , थाना- नोखा, जिला- रोहतास के अपने दोस्तों के साथ दुर्गावती डैम घुमने के लिए आया था। स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से उक्त युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कैमूर (भभुआ) भेज दिया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

Thursday, July 28, 2022

जिलाधिकारी रोहतास नेतृत्व में बिक्रमगंज प्रखंड के 12 पंचायतों में अधिकारियों द्वारा किया गया विशद जांच

जिलाधिकारी रोहतास नेतृत्व में बिक्रमगंज प्रखंड के 12 पंचायतों में अधिकारियों द्वारा किया गया विशद जांच


रोहतास ब्यूरो प्रभारी दिनेश तिवारी की रिपोर्ट



 रोहतास जिलाधिकारी, रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर, बिक्रमगंज प्रखंड के सभी बारह पंचायतों में नल/जल योजना,फ़र्टिलाइज़र रिटेल शॉप्स,  विद्यालयों, स्वास्थ्य उप केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पीडीएस विक्रेताओं की गहनतापूर्वक एवं विशद जांच की गई।
वर्णित जांच हेतु 12 जिलास्तरीय पदाधिकारियों की अलग अलग पंचायतों हेतु अलग अलग टीमें बनाई गई थी जिनमें जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ तकनीकी पदाधिकारी भी संबद्ध किए गए थे।


जांच का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी  द्वारा किया गया।सर्वप्रथम, जिलाधिकारी बिक्रमगंज अनुमंडल स्थित रामाधार सिंह 10+2 विद्यालय, dhangain पहुंचे।
वहां निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र नामांकन/स्ट्रेंथ के सापेक्ष वर्ग कक्षों की कमी के दृष्टिगत बनाए जा रहे अतिरिक्त भवन का निरीक्षण किया। उक्त अतिरिक्त भवन के रुके हुए निर्माण कार्य को पुनः अविलंब चालू कराने एवं शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल  अस्पताल , बिक्रमगंज का भी निरीक्षण किया गया।उन्होंने वहां विशेष रूप से विकसित किए गए कोविड अस्पताल सेक्शन का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए गए दो चिकित्सकों का वेतन स्थगित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से भी बात की गई।स्टॉक में उपलब्ध एवं प्रदर्शित दवाओं के, फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को नहीं उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट का वेतन स्थगित करते हुए उनपर अनुशासनात्मक कारवाई का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बिना यूरिया का प्रयोग किए धान की खेती को देखा।इस निमित्त उन्होंने किसानों को , ढैंचा का प्रयोग कर धान की खेती की सलाह दी ताकि यूरिया का प्रयोग कम हो सके।उन्होंने बिना कदवा एवं रोपनी किए हुए धान की खेती कीसराहना की।
उन्होंने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत धान की सीधी बुवाई तकनीक के प्रयोग को लोकप्रिय बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस तकनीक से धान की खेती करने पर पानी की बचत एवं मीथेन उत्सर्जन से भी राहत मिल सकती है।
उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती, पॉली हाउस खेती,समेकित कृषि प्रणाली से खेती तथा प्राकृतिक खेती के तरीकों को भी लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया।

उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में, जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षकों  से भी इंटरेक्शन किया।  इन" मेगा जांचों" का उद्देश्य बताते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इनका उद्देश्य शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन लाना है, सकारात्मक सुधार लाना है ना कि किसी को दंडित किया जाना है।सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, वैल्यू एजुकेशन मिले, सुदूर ग्रामीण अंचल के वंचित/निर्धन परिवार के बच्चों का समग्र विकास हो, यही सरकार एवं जिला प्रशासन का अंतिम लक्ष्य है।  शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों के लिए एक रोल मॉडल के रूप में आचरण एवं व्यवहार रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी शिक्षकों से विद्यालय अवधि में अध्यापन के अलावा खाली समय मे वाचनालय /रीडिंग रूम में अपने ज्ञान को अपडेट करने तथा छात्रों की व्यक्तिगत/मनोवैज्ञानिक/शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण में सकारात्मक सहयोग करने का निर्देश दिया।उन्होंने विद्यालय प्राचार्य को नियमित रूप से क्विज, डिबेट, खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन कराते रहने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाद के खुदरा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण एवं स्टॉक, विक्रय मूल्य इत्यादि की जांच आगे भी जारी रहेगी।

स्वास्थ्य उप केंद्रों की व्यापक जांच के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता विशेषकर  वंचित वर्गों को ,उनके निकटतम स्थल पर, बेहतर दवाएं और चिकित्सा सुविधाएं, निरंतर और गुणवत्तापूर्ण रूप से, उपलब्ध कराया जाना सरकार का महत्वपूर्ण लक्ष्य एवं जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है।

ज्ञातव्य है कि सभी 12 जांच दलों  के जांच प्रतिवेदनों की समीक्षा अनुमंडल मुख्यालय में डीडीसी महोदय द्वारा अपराह्न 3 .30
बजे की गई।

ज्ञातव्य है कि आज के इस जांच अभियान में कुल 12 स्वास्थ्य उप केंद्रों, लगभग 48 पीडीएस विक्रेताओं,48प्राथमिक/मध्य विद्यालयों, 11 उच्च विद्यालयों, 47 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 23 नल/जल योजनाओं आदि की गहन एवं गुणवत्तापूर्ण जांच की गई।

समेकित प्रतिवेदन की समीक्षा जिलास्तर पर संध्या 7 बजे, स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जानी है। प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में, आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार। दो पुलिस पदाधिकारी को आई हल्की चोट

पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार। दो पुलिस पदाधिकारी को आई हल्की चोट


 चेनारी रोहतास से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र के सावराबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर गई चेनारी पुलिस पर एक पक्ष द्वारा हमला बोल दिया। पुलिस पर जमीन विवाद करने वाले लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर चलाएं ।धक्का-मुक्की की। अभद्र पूर्ण व्यवहार किया तथा पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इसको लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बढ़िया अधिकारी के निर्देश पर उक्त गांव में पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया है। जिसमें 2 पुलिस के अधिकारी को भी हल्की चोट आई है। घटना में शामिल प्रकाश पासवान, राहुल कुमार, एमबी पासवान तीनों पिता राजाराम पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि गांव के ही दो पक्षों में विवाद था। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला के वरीय अधिकारी से किया गया था। पूरे मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई थी ।पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग उग्र हो गए ।तथा ईट पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर दिया। पुलिस ने शांत रहने की अपील किया तो धक्का-मुक्की करते हुए ।सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।

दुर्गावती जलाशय परियोजना के बायाँ तट मुख्य नहर में एक युवक की डूबने से मौत

दुर्गावती जलाशय परियोजना के बायाँ तट मुख्य नहर में एक युवक की डूबने से मौत




 चेनारी रोहतास से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) यहां दुर्गावती जलाशय परियोजना के कैमूर जिला के निकलने वाले मुख्य नहर मे नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।मृतक नोखा थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी राजेंद्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र बीरबल पासवान बताया जाता है ।मृतक के दोस्त विक्की व अन्य लोगों ने बताया कि लगभग आधा दर्जन बाइक पर सवार 10 लोग दुर्गावती जलाशय परियोजना घूमने आए थे। कैमूर जिला के निकलने वाले मुख्य नहर के समीप सभी लोग स्नान करने लगे। वही से युवक चैनल गेट के तरफ तेज पानी के बहाव में फस गया। जिसे सभी दोस्त काफी खोजबीन किए ।इसकी सूचना दुर्गावती जलाशय परियोजना के कंट्रोल रूम में दिया गया। जहां से कंट्रोल रूम से नहर की फाटक बंद करने पर युवक का शव निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही चेनारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई ।युवक के शव  निकाल कर अन्य दोस्तों व ग्रामीणों ने कहा कि जीवित है उसे सीएचसी चेनारी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि पुलिस भेज कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। फिलहाल घटनास्थल कैमूर जिला का है। फिर भी युवक के सहयोग में पुलिस लगी हुई है ।चेनारी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है ।घटना के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही  है। फोटो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठे दोस्त का फोटो व मृतक का फोटो मेल पर

हजारों हजार की संख्या में कांवरियों का जत्था बक्सर रवाना। सावन के तीसरे सोमवार को गुप्ता धाम में करेंगे जलाभिषेक

हजारों हजार की संख्या में कांवरियों का जत्था बक्सर रवाना। सावन के तीसरे सोमवार को गुप्ता धाम में करेंगे जलाभिषेक

 चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट



चेनारी (रोहतास) यहां पावर हाउस के परिसर से गुप्ता धाम कांवरिया संघ के बैनर तले हजारों हजार की संख्या में कावारियों की एक जत्था को बक्सर के लिए रवाना की गई। 



बक्सर से कावरिया 140 किलोमीटर पैदल चलकर गुप्ताधाम  पहुंचकर तीसरी सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। कावारियों की जत्था को अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने फीता काटकर व  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सुबह से ही परिसर में शिवसागर, चेनारी, कुदरा ,रामपुर व अन्य प्रखंड से भारी संख्या में कावरिया पावर हाउस में जमा होने लगे।



 वहाँ समिति द्वारा निर्धन कावरिया को कमेटी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें जत्था में शामिल की गई ।पावर हाउस स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की। तथा कांवर पूजा का भी आयोजन की गई।



 अध्यक्ष ने कहा कि  सरकार से चेनारी से गुप्ता धाम तक सड़क, बिजली पानी ,दवाई की मांग की । भक्त अपने हौसले के बल पर इतने कठिन डगर तय करते हैं। भक्तों की टीम अपने साथ साथ सारी संसाधन लेकर रवाना हुए हैं ।।।               हरी झंडी दिखाने के बाद भव्य निकाला गया जुलूस            चेनारी पावर हाउस परिसर से दर्जन वाहनों मोटरसाइकिल के साथ पैदल भव्य जुलूस निकाला गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर थिरकते हुए   पावर हाउस स्टेशन से शहीद संत सिंह चौक पर पहुंचा यहां से मुख्य बाजार होते हुए इंदिरा चौक  से सिंचाई कॉलोनी होते हुए कर्पूरी चौक प्रखंड कार्यालय होते लांजी गणेश मंदिर के समीप पहुंचा। वहां से श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दर्जनों बस व वाहनों से बक्सर के लिए रवाना हुए और बक्सर से पैदल गुप्ता धाम के लिए निकलेंगे सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी ।जगह जगह पर समाजसेवी द्वारा उनकी स्वागत की जा रही थी ।डीजे व अन्य वाद्य यंत्रों के धुन पर कावरिया थिरक भी रहे थे । भारी संख्या में महिला व पुरुष उन्हें रवाना करने के लिए उत्साहित दिखी। कार्यक्रम की संचालन राजा प्रसाद गुप्ता ने की मौके पर पैक्स अध्यक्ष पप्पू चौबे, विनय सिंह, मुखिया अशोक भारद्वाज, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, राम पुकार पांडे, धर्मेंद्र मिश्रा , दीपक चौबे नागेंद्र दुबे, जीवबोधन रजक, रामानुुज मिश्रा, बाबा बजरंगी ,अनुपम चौबे, रामाकांत, संजय पाल ,कन्हैया शर्मा, अर्पण सोनी, पप्पू तिवारी आदि लोग थे ।

बलौरा गांव से ट्रेक्टर पर लदा हरा लकड़ी जप्त तीन गिरफ्तार

बलौरा गांव से ट्रेक्टर पर लदा हरा लकड़ी जप्त तीन गिरफ्तार



वन विभाग के पदाधिकारी ने किया तीनों पर केस आरोपी गए जेल.




 बंसी से राकेश कुमार की रिपोर्ट

गुप्त सूचना पर लकड़ी माफिया को पुलिस ने पकड़ा.







वंशी (अरवल)थाना क्षेत्र के बलौरा गांव से सरकारी हरा वृक्ष को अवैध तरीके से काट कर ट्रेक्टर पर लादकर ले जाने के दौरान वंशी पुलिस ने लकड़ी माफिया तीन व्यक्ति  को पकड़ने की मामला प्रकाश में है. इस मामले में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में बलौरा गांव से हरा वृक्ष ट्रैक्टर से ले जाने के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ी.पकड़ी गयी लकड़ी की किम्मत लाखों रुपए बताए जा रहे हैं.  वन विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार  तीनों लोगों के ऊपर वंशी थाना में  एफ आई आर दर्ज  करवाया.ग्रामीणों के अनुसार अवैध तरीकें से सरकार के हरा वृक्ष कटाई और बेगैर परमिट के ट्रेक्टर से  परिवहन करने के जुर्म में तीन व्यक्ति गिरफ्तार किया गया. वंशी थाना में  राजेश्वर सिंह 
  -अकबर अली   ,बख्तियार खान उर्फ जुम्मन खान  ये दोनों बनतारा निवासी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया . थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के हरे वृक्ष की अवैध तरीके से कटाई के सूचना मिलते ही पीएसआई संजय सिंह एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया.इस छापेमारी के दौरान ये तीनों लोग सरकार के हरे वृक्ष को अवैध तरीके से काटकर ट्रेक्टर पर लाद कर ले जाने के दौरान ट्रैक्टर पर लदा लकड़ी सहित तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. वन विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार ने थाना में तीनों लोगो के नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया.लकड़ी माफिया को जेल भेजा गया.

जल संसाधन मंत्री संजय झा आज से दक्षिण बिहार के दौरे पर



जल संसाधन मंत्री संजय झा आज से दक्षिण बिहार के दौरे पर



 रोहतास ब्यूरो चीफ प्रभारी दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

इंद्रपुरी बराज और दुर्गावती जलाशय योजना का करेंगे स्थल निरीक्षण

सोन नहर प्रणाली में जल की उपलब्धता और दक्षिण बिहार में सिंचाई की स्थिति की करेंगे समीक्षा


बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा शुक्रवार से दक्षिण बिहार के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान शुक्रवार को वे दक्षिण बिहार के कई जिलों में फैली सोन नहर प्रणाली में जल उपलब्ध कराने के लिए निर्मित इंद्रपुरी बराज का स्थल निरीक्षण करेंगे। साथ ही, पटना मुख्य नहर के किमी 57.6 के पास बलिदाद लॉक के अलावा सोन नहर प्रणाली के कई स्थानों पर जाकर पानी की उपलब्धता का जायजा लेंगे। इसके उपरांत वे इंद्रपुरी बराज के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सोन नहर प्रणाली में जल की उपलब्धता तथा दक्षिण बिहार में सिंचाई सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा करेंगे। श्री संजय कुमार झा अगले दिन शनिवार को दुर्गावती जलाशय योजना का स्थल निरीक्षण करने जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सोन नदी मध्य प्रदेश से शुरू होकर, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार से गुजरते हुए पटना के पास गंगा नदी में मिलती है। रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के इंद्रपुरी में सोन नदी पर निर्मित इंद्रपुरी बराज (जिसे सोन बराज भी कहा जाता है) की गिनती दुनिया के कुछ लंबे बराजों में होती है। इसकी लंबाई 1,407 मीटर (4,616 फीट) है। इस महत्वपूर्ण बराज के जरिये ही दक्षिण बिहार की महत्वपूर्ण सोन नहर प्रणाली में जल छोड़ा जाता है। इंद्रपुरी बराज से रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, अरवल, पटना, बक्सर, भोजपुर आदि जिलों के किसानों को लाभ होता है।

जल संसाधन मंत्री अपने दक्षिण बिहार दौरे के दूसरे दिन दुर्गावती जलाशय योजना का स्थल निरीक्षण करेंगे और इसमें जल की उपलब्धता तथा विभाग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दुर्गावती जलाशय योजना से कैमूर और रोहतास जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलती है।

रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 03 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार। 14 पशुओं को किया बरामद


 
रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 03 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार। 14 पशुओं को किया बरामद 


रोहतास चीफ ब्यूरो दिनेश तिवारी 

रोहतास पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 03 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 14 पशुओं को कराया गया मुक्त। श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से तस्करी एवं अवैध कार्यों में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास को आज दिनांक-27.07.2022 को गुप्त सूचना मिली की भानस थानान्तर्गत भानस मोड़ में कुछ पशु तस्कर एक ट्रक में काफी संख्या में पशुओं को लादकर अन्य राज्यों में ले जाकर तस्करी करने की सूचना मिली । पुलिस अधीक्षक, रोहतास के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से पशु कारोबार/तस्करी में संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी एवं पशुओं को मुक्त कराने हेतु थानाध्यक्ष भानस ओ०पी० एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक विशेष टीम का गठन किया गया। तदनुसार इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष टीम को भानस मोड़ भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान एक ट्रक में लदा हुआ 14 पशुओं को बरामद कर मुक्त कराया गया तथा पशु तस्करी में संलिप्त 1. मुबारक खान, पे०- बारिक खान, सा०-दादर, थाना-मोहनियाँ , 2. इस्तियाक अंसारी, पे०-इस्तहार अंसारी ग्राम- कसथई, थाना-दुर्गावती, दोनों जिला-कैमुर, 3. हैदर, पे०-मरहु ईशा, सा०+थाना- बिक्रमगंज, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है साथ ही ट्रक को भी जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 
          अभियुक्तों का नाम/पता :-* 1. मुबारक खान, पे०-बारिक खान, सा0-दादर, थाना- मोहनियॉ, 2.इस्तियाक अंसारी , पे०-इस्तहार अंसारी, ग्राम-कसथई, थाना-दुर्गावती, दोनों जिला-कैमुर, 3. हैदर, पे०-मरहु ईशा, सा०+थाना- बिक्रमगंज, जिला-रोहतास
          कुल-16 पशुओं को मुक्त कराया गया है ।

उप विकास आयुक्त जीविका के कार्यों का किया मूल्यांकन

उप विकास आयुक्त जीविका के कार्यों का किया मूल्यांकन


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास)  उप विकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में डीआरडी भवन सासाराम में रोहतास जीविका कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया| उक्त बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सहित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, सभी जिला विषयक प्रबंधक, तथा सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक उपस्थित हुए| साथ ही प्रखंड चेनारी के बादलगढ़ गाँव के ताराचंडी महिला जीविका ग्राम संगठन से जीविका दीदी श्याम्लावती देवी, विद्यावती देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी तथा चाँदी संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष माया देवी भी बैठक में सम्मिलित हुए|

उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी जीविका कर्मियों की विस्तृत समीक्षा की गई और जीविका परियोजना में चलाये जा रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई| विशेष रूप से जीविका दीदियों तथा जीविका समुदायों का बचत खाता खोलने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, आयुष्मान कार्ड, वृक्षारोपण तथा बैंक सीएसपी विषय के अंतर्गत लाभान्वित जीविका दीदियों की संख्या एवं उन्हें मिलने वाले लाभ में होने वाली कठिनाइयों के सम्बन्ध में चर्चा की गई| उन्होंने सभी विषयक कार्यों का मुल्यांकन करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष लंबित कार्यों को एक महीने के अन्दर पूरा करने का निदेश दिया| जीविका दीदियों को परियोजना का लाभ तीव्र गति से मिलने में बैंकों से समुचित सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया गया |

बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा ताराचंडी महिला जीविका ग्राम संगठन की उपस्थित जीविका दीदियों दीदियो को उनके जीविकापार्जन में सहयोग हेतु मछली पालन के लिए तालाब आवंटन का पत्र प्रदान किया गया |

पशु --पक्षी हैं धरती की शान और पेड़ -- पौधों हैं मानव के लिए वरदान ----- सत्येन्द्र रंजन

 पशु --पक्षी हैं धरती की शान और पेड़ -- पौधों हैं मानव के लिए वरदान ----- सत्येन्द्र रंजन 



 अरवल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर   अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि पशु -- ,पक्षी हैं धरती की शान और पेड़ -- पौधों हैं मानव के लिए वरदान , मत करो इनका अपमान ।  विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को प्रकृति के संरक्षण एवं सुरक्षित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है । यह दिन प्रकृति को लेकर बहुत ही खास दिन होता है । यह दिन सभी लोगों के लिए प्रकृति के प्रेरित करने के लिए विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है । विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य उन पशु -- पक्षी , पेड़ -- पौधों को बचाना है , जो पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण से खत्म होने के कगार पर है ,  विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की जरूरत है ।

उत्पाद विभाग के द्वारा शराब से संलिप्त चार को भेजा गया जेल

उत्पाद विभाग के द्वारा शराब से संलिप्त चार को भेजा गया जेल 


 अरवल से ब्यूरो चीफ अरविंद कुमार की रिपोर्ट


(अरवल) बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लेकर  बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा अमरेश कुमार दास के नेतृत्व में  अरवल जिले के अलग-अलग जगहों से शराब बनाने वाले एवं पियक्कड़ का सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें 4 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गई  प्रमोद कुमार,पिता-तुलसी प्रसाद यादव, संजय यादव, पिता -स्वर्गीय विष्णु दयाल यादव, को मोती पुर से एवं सैजू साव, पिता- राम लखन साव और अमिताभ बच्चन,पिता - ननक साव को किंजर मुख्य सड़क से पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व श्री अमरेश कुमार दास,अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के द्वारा किया जा रहा था। छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध शैलेन्द्र कुमार एवं प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अताउर रहमान एवं समस्त सशस्त्र बल शामिल थे।

Wednesday, July 27, 2022

14 अगस्त को पैक्स सदस्य गण का आम सभा का किया जाएगा आयोजन

14 अगस्त को पैक्स सदस्य गण का आम सभा का किया जाएगा आयोजन



 अरवल से प्रीतम कुमार की रिपोर्ट

अरवल सदर प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्स सदस्य गन की आम सभा आयोजित की जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्स के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने पर चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष राजु रंजन उर्फ सरयू सिंह ने कहा कि 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को सभी सदस्यगण को पैक्स कार्यालय सह गोदाम  के प्रांगण में 14 अगस्त को 10:00 बजे पूर्वाहन में आम सभा का आयोजन किया गया है। जिसमे सभी सदस्य गण  पैक्स के आम सभा में भाग लेने की अपील की गई है।

तीन दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण समापन किया गया

तीन दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण समापन किया गया 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) प्रखण्ड के प्रशिक्षण सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित माननीय पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। आज के प्रशिक्षण में जिला से आये हुए प्रशिक्षक श्री मुन्ना दास के द्वारा पंचायत समिति के स्थायी समिति के बारे में जानकारी दी गई तथा श्री विजय कुमार के द्वारा लेखा संधारण, वित्तिय प्रबंधन, निधि के स्रोत, 15 वीं वित्त और षष्टम वित्त आदि के बारे  में बारीकी से प्रोजेक्टर के माध्यम से  बताया गया साथ ही साथ प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक श्री विक्रांत राज के द्वारा e-ग्राम स्वराज पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी माननीय पंचायत समिति सदस्यों को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता से अपने कार्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक सुश्री मुस्कान श्री, श्री राजीव कुमार, श्री निर्भय कुमार और रुस्तम ज़्या उपस्थित रहें। श्री मुन्ना दास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण समाप्त किया गया l

Tuesday, July 26, 2022

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत। परिजनों का रो-रोकर कर हुआ बुरा हाल

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत। परिजनों का रो-रोकर कर हुआ बुरा हाल


चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में पिछले बुधवार की रात्रि एक पति ने ससुराल  में दो मंजिला छत पर सो रही अपनी पत्नी के रूम में रात्रि में चाकू से दर्जनों  वार कर घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज केे दौरान सोमवार की  मौत हो गई । मृतक अंजू देवी 27 वर्ष का शव जैसे ही उसके मायके टेकारी गांव में पहुंचा पूरे गांव के लोग अपने होनहार बेटी के मौत पर फूट फूट कर रो पड़े ।मृृतिका के 12 वर्षीय पुत्र आयुष अपने मांं के शव से लिपटकर फूट-फूट कर रो रहा था। उसके दो बेटी आदिती 6 वर्ष,व पारी डेढ़ वर्ष अपने नानी मनतीया देवी के गोदी में बैठकर बिलख रहे थे ।बाद में शव को उसके ससुराल करगहर के बभनी पहाड़ी मे दाह संस्कार की गई। बता दे कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे पति को शिवसागर थाना क्षेत्र पखनारी गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मृतका केे पति कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर घटना के दिन ही जेल भेज दिया गया था ।अंजू केे पिता टेकारी गांव निवासी देवन सिंह द्वारा स्थानीय थाने इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने गंभीर अवस्थाा में घायल अंजू देवी को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकोंं ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलााज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया था। सोमवार को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव पहुंचते ही ससुराल व मायके मेंं मातमी सन्नाटा पसर गया ।सभी लोग पति के कलंकित काम की चर्चा कर रहे हैं ।आरोपी द्वारा मौत से पहलेे ही अंजु देवी का मृत्यु प्रमाण के लिए शपथ पत्र भी बनवाकर कर आवेदन भी अप्लाई की गई थी। घटना केे बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पति को पहले ही जेल भेज दिया गया हैं।




 

अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने किया बरामद, युवक की गोली मारकर की गई है हत्या

अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने किया बरामद, युवक की गोली मारकर की गई है हत्या


 

नौबतपुर से चिंटू कुमार की रिपोर्ट


 नौबतपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के
पैनापुर बांध के पास से अज्ञात  एक युवक का बोरे से शव को बरामद किया हैं शव को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे युवक को  गोली मारकर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर धान के खेत में फेंक दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पैनापुर गांव के लोगों ने  बोरे में शव को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  पटना एम्स भेजा दिया है। साथ ही शव की पहचान कराने में जुटी है। स्थानीय लोगों का आशंका है कि  अज्ञात बदमाशों ने युवक को हत्या कहीं और कि है और शव को यहां लाकर फेंक करफरार हो गए हैं। युवक के सिर पर गोली के निशान देखे गए हैं। घटना के बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल हुई है। नौबतपुर थानाध्यक्ष  मो.रफीकुर रहमान ने बताया कि पुलिस मृतक का पहचान करने में जुटी है।

पटना मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज, बीमार के घर पहुंची डॉक्टरों की टीम अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

पटना मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज, 
बीमार के घर पहुंची डॉक्टरों की टीम
 अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग


रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) बिहार में भी मंकीपॉक्स संक्रमण में दस्तक दे दिया है। पटना में इस संक्रमण से पीड़ित एक संदिग्ध महिला मरीज के पहचान हुई हैं। पीड़ित महिला मरीज पटना सिटी के गुरहट्टा इलाके की रहने वाली है। मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस से अब तक संदिग्ध मान रहा है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि महिला में मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं। वैसे पीएमसीएच की टीम सैंपल इकट्ठा करने के लिए गुरहट्टा स्थित महिला के आवास पर पहुंच चुकी है। पीएमसीएच टीम के डॉक्टरों का कहना है, कि स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है । भारत में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । इस को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग सभी  राज्य सरकार से संपर्क कर वैसे मरीजों की पहचान करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देश के सभी राज्यों को अलर्ट रहने हो कहा है। केंद्र सरकार से मिले गाइडलाइन के मुताबिक सभी चिकित्सक , आशा और एएनएम को मंकीपॉक्स के लक्षण के बारे में ठीक से बताने का दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश एनएम आशा को किसी भी मरीज में यह लक्षण मिले तो वह तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। मंकीपॉक्स के बारे में बताया जाता है कि यह एक वायरस है जो मवेशियों से मनुष्य में फैलता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। यह वायरस त्वचा आंख, नाक, या मुंह के माध्यम से मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन में मंकीपॉक्स वायरस को इमरजेंसी घोषित कर दिया है। मंकीपॉक्स 65 देश में अपना पैर पसार चुका है। 65 देश में मंकीपॉक्स के कुल 16000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में विदेश से आने वाले पर्यटक एवं नागरिकों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है। डिश के सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को सतर्क लाने का निर्देश दिया गया है । नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले विदेशी नागरिकों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। मंकीपॉक्स वायरस का लक्षण दिखने पर विदेशी नागरिकों का सैंपल एकत्र करने का भी निर्देश दिया गया है। भारत की सीमा से लगे सभी बॉर्डर पर मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीज यदि मिलते हैं, तो वहां तैनात डॉक्टरों की टीम सैंपल इकट्ठा कर इलाज की समुचित व्यवस्था करेगा।

चेनारी से हजारों कावंरिया गुरूवार के दिन बक्सर के लिए होंगे रवाना गुप्ता धाम में करेंगे जलाभिषेक

चेनारी से  हजारों कावंरिया गुरूवार के दिन बक्सर के लिए होंगे रवाना  गुप्ता धाम में करेंगे जलाभिषेक                  


चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) यहां कांवरिया संघ के शिविर में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन की गई जिसमें गुरुवार को चेनारी ,शिवसागर, रामपुर कुदरा प्रखंड के हजारों कावरिया बक्सर के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर यहां के स्थानीय लोगों द्वारा एक दर्जन  विभिन्न झांकियों में प्रस्तुत लोगों ने  इनकी हौसला बुलंद करते हुए बक्सर के लिए रवाना करेंगे। कावरियो संघ के अधिकारी पैक्स अध्यक्ष पप्पू चौबे उर्फ मनमौजी बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  हजारों कांवरिया यहां पावर हाउस के परिसर में कावरियों का भव्य सामूहिक पूजा अर्चना करेंगे ।उसके बाद में  निजी बस द्वारा बक्सर के लिए रवाना होंगे। सभी कांवरिया बक्सर से जल लेकर 135 किलोमीटर दूर पैदल चलकर सोमवार को गुप्ता धाम में जलाभिषेक करेंगे। निर्धन भक्तों को अंगवस्त्र दवा पानी एवं समुचित व्यवस्था संघ द्वारा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ऋषि बाबा ने किया मौके पर  जीबोधन रजक, बाबा बजरंगी, दीपक चौबे अनुपम चौबे रामाकांत पाल धनंजय गुप्ता धर्मेंद्र मिश्रारा नगेंद्र दूबे पिंटू शुक्ला संजय पाल कन्हैया शर्मा आदि हरी संख्या में लोग थे।
 

ठनका गिरने से खेत में रोपनी कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल। महिला का चल रहा इलाज

ठनका गिरने से खेत में रोपनी कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल। महिला का चल रहा इलाज


चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत दतौली गांव के सिवान में खेत में कृषि कार्य रोपनी कर रही एक महिला पर मंगलवार के दिन करीब बारह बजे के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत मे पांच महिला रोपनी कर रही थी। तभी अचानक ठनका गिरने से दतौली गांव निवासी बिलट बिंद की 37 वर्षीय पत्नी मुनिया देवी थाना चेनारी जिला रोहतास गंभीर रूप से घायल हो गई। खेतो में काम कर रहे मजदूर एवं परिजनों के सहयोग से घायल महिला को सुदर्शन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बिहार के सभी प्रखंडों में हो रही आईटीआई खोलने की तैयारी, स्कूलों में भी होगी आईटीआई की पढ़ाई

बिहार के सभी प्रखंडों में हो रही आईटीआई खोलने की तैयारी, स्कूलों में भी होगी आईटीआई की पढ़ाई


रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) बिहार शिक्षा विभाग की एक अनोखी पहल। बिहार के हाई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुशखबरी लेकर आए है। आपको बता दें अब राज्य के हाई स्कूल में भी आईटीआई की पढ़ाई होगी । खासकर वैसे प्रखंड जहां आईटीआई कॉलेज नहीं है । उन जगहों के स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी और यहां कम से कम एक ट्रेड की पढ़ाई आईटीआई से संबंधित सुनियोजित तरीके से की जाएगी। बिहार राज्य में फिलहाल ऐसे 210 प्रखंड है जहां एक भी सरकारी या गैर सरकारी आईटीआई नहीं है। बिहार राज्य में अभी कितने प्रखंडों में एक भी आईटीआई या एमएसटीआई के तहत प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है । इसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

बिहार शिक्षा विभाग में राज्य में एक विशेष समिति का गठन किया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को अस्तित्व अधिकार दिया है । जिसके बाद से अब तक राज्य सरकार को सुझाव पर ही प्राइवेट आईटीआई को मान्यता दी जाएगी या फिर रद की जाएगी।
बिहार सरकार ने सभी प्रखंडों में अनिवार्य रूप से कम से कम एक आईटीआई खोलने पर विचार कर रही है।

बाबा मनमौजी के सौजन्य से किया गया डिहवार पूजा का आयोजन

बाबा मनमौजी के सौजन्य से किया गया डिहवार पूजा का आयोजन



 रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) गुप्ताधाम बक्सर कांवरिया संघ समिति द्वारा बाबा मनमौजी के  सौजन्य से डिहवार पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय कांवरिया कमेटी के सदस्यों ने गाजे बाजे के साथ डिहवार पूजा में भाग लिया। चेनारी बाजार के गणेश मंदिर से पूजा प्रारंभ हुआ। काली स्थान, शिव मंदिर, बजरंगबली, सायर माई ,तेलारी सती माई के अलावे  ग्यारह देवी और देवता स्थानों का पूजा अर्चना किया। इस दौरान गाजे बाजे के साथ समिति के भारी संख्या में गेरुआ धारी वस्त्र पूजा-अर्चना में शामिल हुए प्रसाद का वितरण हुई।  पूजा कमेटी के अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने बताया कि गुरुवार को भारी संख्या में हजारों हजार की संख्या में कांवरिया बक्सर के लिए रवाना होंगे। वहां से जलाभिषेक करने के बाद पैदल सोमवार को गुप्ता धाम में 135 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद जलाभिषेक करेंगे जाने के पूर्व सभी भक्तों के तरफ से कमेटी ने डीहवार पूजा का आयोजन किया। कि सभी लोग सकुशल घर घर पहुंचने की कामना की गई। गुरुवार को   हरी झंडी दिखाकर कांवरियों की जथा को बक्सर के लिए रवाना करेंगे जिसमें गाजे-बाजे के सााथ  इलाके के भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं ।पूजा में इस मौके पर ऋषि बाबा, पैक्सध्यक्ष पप्पू  चौबे , जीबोधन रजक, राधेश्याम दुबे  ,अर्पण सोनी, दीपक चौबे बाबा बजरंगी, इंद्रासन दुबे ,कन्हैया शर्मा ,  अनुपम चौबे रामाकांत पाल धनंजय गुप्ता धर्मेंद्रर मिश्रा नागेंद्र्र दुबे पिंटू शुक्ला संजय पाल आदि लोग थे।

बाबा मनमौजी के सौजन्य से किया गया डिहवार पूजा का आयोजन

बाबा मनमौजी के सौजन्य से किया गया डिहवार पूजा का  आयोजन


चेनारी (रोहतास) गुप्ताधाम बक्सर कांवरिया संघ समिति द्वारा बाबा मनमौजी के  सौजन्य से डिहवार पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय कांवरिया कमेटी के सदस्यों ने गाजे बाजे के साथ डिहवार पूजा में भाग लिया। चेनारी बाजार के गणेश मंदिर से पूजा प्रारंभ हुआ। काली स्थान, शिव मंदिर, बजरंगबली, सायर माई ,तेलारी सती माई के अलावे  ग्यारह देवी और देवता स्थानों का पूजा अर्चना किया। इस दौरान गाजे बाजे के साथ समिति के भारी संख्या में गेरुआ धारी वस्त्र पूजा-अर्चना में शामिल हुए प्रसाद का वितरण हुई।  पूजा कमेटी के अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने बताया कि गुरुवार को भारी संख्या में हजारों हजार की संख्या में कांवरिया बक्सर के लिए रवाना होंगे। वहां से जलाभिषेक करने के बाद पैदल सोमवार को गुप्ता धाम में 135 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद जलाभिषेक करेंगे जाने के पूर्व सभी भक्तों के तरफ से कमेटी ने डीहवार पूजा का आयोजन किया। कि सभी लोग सकुशल घर घर पहुंचने की कामना की गई। गुरुवार को   हरी झंडी दिखाकर कांवरियों की जथा को बक्सर के लिए रवाना करेंगे जिसमें गाजे-बाजे के सााथ  इलाके के भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं ।पूजा में इस मौके पर ऋषि बाबा, पैक्सध्यक्ष पप्पू  चौबे , जीबोधन रजक, राधेश्याम दुबे  ,अर्पण सोनी, दीपक चौबे बाबा बजरंगी, इंद्रासन दुबे ,कन्हैया शर्मा ,  अनुपम चौबे रामाकांत पाल धनंजय गुप्ता धर्मेंद्रर मिश्रा नागेंद्र्र दुबे पिंटू शुक्ला संजय पाल आदि लोग थे।

रजवाहों में पानी, अरवल को सुखा क्षेत्र घोषित करने, किसानों को मुफ्त बिजली देने एवं पेयजल पूर्ति के सवाल पर कलेर में सड़क जाम में उमड़ा भिंड सभी रजवाहों में अंतिम छोर तक पानी की गारंटी के लिए पदाधिकारी को सक्रिय रहना होगा –महानंद



रजवाहों में पानी, अरवल को सुखा क्षेत्र घोषित करने, किसानों को मुफ्त बिजली देने एवं पेयजल पूर्ति के सवाल पर कलेर में सड़क जाम में उमड़ा भिंड


सभी रजवाहों में अंतिम छोर तक पानी की गारंटी के लिए पदाधिकारी को सक्रिय रहना होगा  –महानंद


फल्गु नदी में सरकार मोक्ष के लिए लिफ्ट योजना से सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन किसानों के लिए कदवन जलाशय निर्माण के लिए रुपए नहीं, यह अन्याय 

अखिल भारतीय किसान महासभा शिवम भाकपा माले के आह्वान पर आज कलेर में आहूत चक्का जाम के तहत सैकड़ों किसान मजदूर कार्यक्रम में शामिल हुए.  करीब 2 घंटे तक चक्का जाम किया गया.  जब नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ( नहर विभाग) बीडियो एवं थाना प्रभारी के साथ वार्ता करने के बाद ही जाम हटाया गया. 
विदित हो राजवाहों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, पेयजल संकट दूर करने, नल जल योजना चालू करने,  अरवल जिला को सूखा क्षेत्र घोषित करने, किसानों को मुफ्त में बिजली दिए जाने तथा सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाने, बिजली बिल माफ किए जाने की मांग को लेकर आज कलेर में सड़क जाम किया गया था. 
 इस सड़क जाम में भाकपा माले राज्य स्थाई समिति के सदस्य एवं अरवल विधायक महानंद सिंह,  भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव,  प्रखंड सचिव उमेश पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, किसान नेता सूर्यनाथ बर्मा, त्यागी जी, उमेश कुमार, अमित एवं भारी संख्या में किसान- मजदूर शामिल हुए. 
 महती सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक ने कहा कि जब से भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है 1 मीटर भी नया नाहर नहीं बनाया गया है.  बल्कि सारे पुराने नहर जीर्ण शीर्ण पड़े हुए हैं.  सैकडों किलोमीटर नहर तहस-नहस हो गया है. बर्बाद हो गया है. लेकिन सरकार पर ध्यान नहीं दे  रही है. 
उन्होंने कहा कि यदि कदवन जलाशय का निर्माण हो जाता तो किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने में आज पदाधिकारियों एवं नहर विभाग के लोगों को इतना झेलना नहीं पड़ता.  कदवन जलाशय का निर्माण न होना किसानों के साथ सरकार की गद्दारी है और धोखा देना है. 
 उन्होंने कहा की सरकार पटना से डेढ़ सौ मीटर ऊंचाई पर बसा गया के फल्गु नदी में लिफ्ट योजना के तहत मोक्ष के लिए गंगा नदी से पानी सप्लाई के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दे रही है.  इसके अलावा पटना में दो म्यूजियम को जोड़ने के लिए सुरंग खुदवाने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर रही है.  लेकिन किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे इसके लिए सरकार के पास पैसे नहीं है. 
 उन्होंने कहा कि यदि कदवन जलाशय का निर्माण हो जाए तो किसानों को सालों भर खेतों में पानी की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर विधानसभा में जोरदार तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था.  सवाल उठाया गया था. सरकार ने इस पर लंबी चौड़ी बातें भी कही थी. लेकिन जमीन पर इसे लागू नहीं किया जाना किसानों के साथ घोर अन्याय है. 

उन्होंने कहा की अमरा, अइयारा, सैदपुर इमामगंज माली समेत कई राजवाहों में निचली छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता है.  तीन-चार किलोमीटर के दायरे तक ही पानी रहता है. जिसका नतीजा होता है किसानों को खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसलिए उन्होंने पदाधिकारियों को इस पर पहलकदमी लिए जाने पर जोर दिया. 
 उन्होंने आगे कहा की पेयजल का संकट काफी गहरा हो गया है. इसलिए इसे व्यवस्थित करना होगा. 
 उन्होंने कहा अरवल के इतिहास में 1872 के बाद यह पहली वाकिया है जब नहर के किनारे वाले खेतों में सावन के आधा माह गुजर जाने के बावजूद भी धान की रोपनी नहीं हुई है.  यह सरकार की गलत पॉलिसी का ही देन है. 
उन्होंने अरवल को सूखा क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग पर आयोजित कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि महंगाई से परेशानी और गरीबों के लोक कल्याणकारी योजनाओं के नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है.  इसलिए 1 अगस्त 2022 को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता त्यागी जी ने की.


कारगिल विजय दिवस भारत देश के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है ------- सत्येन्द्र रंजन

कारगिल विजय दिवस भारत देश के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है ------- सत्येन्द्र रंजन 


 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट
 अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत देश के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है । कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है । भारत मे प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है । इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए कारगिल की पहाड़ियों में  भारतीय जवानों ने तिरंगा झंडा लहराया और युद्ध समाप्त हुआ और इस युद्ध मे भारत विजयी हुआ । कारगिल विजय दिवस युद्ध मे शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतू यह दिवस मनाया जाता है ।

Monday, July 25, 2022

सावन के दूसरी सोमवार को बाबा मधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों को लगा रहा ताता



सावन के दूसरी सोमवार को बाबा मधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों को लगा रहा ताता


 कलेर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 कलेर सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व से जुड़े बाबा मधेश्वर नाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। हर हर महादेव की गूंज से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा । स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रदेश के अन्य भागों से आए शिवभक्तों ने भी जलाभिषेक किया। महिला पुरुष ने भारी संख्या में भाग लिया। मनोकामनाओं व मोक्ष की प्राप्ति में डूबकी लगाई। मालूम हो कि मधुश्रवां में अवस्थित बाबा मधेश्वर नाथ के दर्शनार्थ पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए राज्य के कोने-कोने से शिव भक्त श्रावण महीने में आते हैं। सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगा। शिव भक्तों के जयघोष व हर हर महादेव की गूंज से पूरे दिन मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। शिवभक्तों ने स्थानीय सरोवर में स्नान कर भगवान भोले बाबा को जलाभिषेक कर बेलपत्र, पुष्प,अक्षत,चंदन के साथ भांग धतूरा चढ़ाकर मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया। सैकड़ों शिवभक्त श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं। भक्तों के अनुसार बाबा मधेश्वर नाथ पर श्रावण माह में जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने वालों की मनोकामना पूरी होती है। बिहार में दो स्थानों पर लगने वाले मलमास मेले में एक मधुश्रवां भी है। जिसमें प्रदेश के साथ अन्य प्रदेश से लोग आकर बाबा मधेश्वरनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। इस ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल का जितना विकास होना चाहिए वर्तमान समय तक नहीं हो पाया है। मधुश्रवां को पर्यटन स्थल घोषित करने का वादा राज्य सरकार के कई मंत्री ने किया लेकिन पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल पाया है। हाल के वर्षो में दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों के लिए इक्का दुक्का भवन का निर्माण कराया गया है। ऐतिहासिक तालाब के घाटों का निर्माण भी कराया गया है लेकिन, पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशान देखा गया। परिसर की गंदगी प्राचीन मधुश्रवा शिव मंदिर परिसर में जगह-जगह लगी गंदगी यहां की व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही थी। भक्त सुनिल कुमार ने बताया कि मंदिर प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते तालाब में गंदगी पसरी है। इस ओर प्रशासन का भी ध्यान नहीं जा रहा है। । जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान को पूरे दिन मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने तो यह भी कहा कि सावन मास में हमें भी मंदिर की साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा।

खेती में काम करने के दौरान वज्रपात से एक युवक की गई जान

खेती में काम करने के दौरान वज्रपात से एक युवक की गई जान



   कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था  स्थानीय थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव मे खेती में काम कर रहे युवक की वज्रपात से एक युवक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला बिगहा गांव निवासी कृष्णा यादव के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपनी खेती में काम कर रहा था तभी तेज वर्षा के साथ वज्रपात होने से युवक की मौत हो गई घटना की खबर सुनते ही परिवार वालों ने युवक की प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्येष्टि परीक्षण हेतु अरवल भेज दिया है वही युवक की मौत से परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल है

नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में उर्वरक समिति की बैठक आयोजित की गई

नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में उर्वरक समिति की बैठक आयोजित की गई




 नौबतपुर से चिंटू कुमार की रिपोर्ट


नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड उर्वरक समिति का बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अधक्ष्यता प्रखंड प्रमुख शोभांति देवी ने किया।बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज ने किया। बैठक में किसानों को266रुपए प्रति बैग यूरिया उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड कृषि पदाधिकारी से किया गया।बैठक में विक्रम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि शंकर शर्मा आत्मा अध्यक्ष अजय कुमारप्रमुख प्रतिनिधि कुंवर विजय समेत कई लोग उपस्थित थे।

गोनवा पंचायत के डीलर के खिलाफ पंचायत के लोगों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

गोनवा  पंचायत के डीलर के खिलाफ पंचायत के लोगों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


 नौबतपुर से चिंटू कुमार की रिपोर्ट

नौबतपुर-सोमवार को नौबतपुर प्रखण्ड के गोनवा पंचायत के डीलर पूजा कुमारी के खिलाफ पंचायत के लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज को ज्ञापन सौंपा है।
जहां गोनवा पंचायत के जनता ने बताया कि पंचायत के डीलर पूजा कुमारी पंचायत के लोगों को सही तरीके से राशन का वितरण नहीं कर रही है और जब राशन के बारे में पूछने जाओ तो सही बात नहीं बताती है।वही इसके अलावा जून महीने से राशन का उठाव भी डीलर के द्वारा नहीं किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज ने कहा कि गोनवा पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा पंचायत के डीलर पूजा कुमारी के विरोध शिकायत प्राप्त हुई है फिलहाल शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके कानूनी कार्रवाई की जाएगी

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...