Monday, February 20, 2023

सांसद छेदी पासवान द्वारा टेकारी राजकीय मध्य विद्यालय के चार दिवारी का किया गया उद्घाटन

सांसद छेदी पासवान द्वारा टेकारी राजकीय मध्य विद्यालय के चार दिवारी का किया गया उद्घाटन


चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के खुरमाबाद पंचायत अंतर्गत टेकारी राजकीय मध्य विद्यालय के चाहर दिवाली  का उद्घाटन सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान द्वारा किया गया है।
सांसद निधि योजना के तहत विद्यालय का घेराबंदी कराया गया है। जिसका लागत खर्च 7 लाख 27 हजार 200 है। सांसद महोदय के पहुंचने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने फूल माला, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के बच्चे भी सांसद महोदय का स्वागत किया। उनके बेटे रवि पासवान भी मौजूद थे, मृत्युंजय शुक्ला अशोक पांडे  पंकज तिवारी युवा प्रखंड अध्यक्ष समाजसेवी  मनोज जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, प्रखंड उपप्रमुख खुरमाबाद पंचायत के मुखिया सोहराब दिन जिला पार्षद पति चंदन सिंह हीरा सिंह आदि लोग मौजूद थे

गुप्ता धाम मामले में तीसरे दिन भी प्रशासन रहा विफल

गुप्ता धाम मामले में तीसरे दिन भी प्रशासन रहा विफल




चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


चेनारी (रोहतास)  गुप्ता धाम के जाने के क्रम में दुर्गावती नदी में गिरा पिकअप और लापता महिला के शव निकालने में तीसरे दिन भी पुलिस प्रशासन विफल रहा रविवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ के टीम के साथ नदी में गिरे वाहन में रस्सी बांधकर आमजन और एसडीआरएफ के टीम संयुक्त रूप से रेस्क्यू की गई लेकिन रस्सी के टूट जाने के कारण वाहन नहीं निकाला जा सका अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि क्रेन आने वाला था लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंचा फिर आम लोगों द्वारा प्रयास किया गया सोमवार को क्रेन आते हैं नदी से वाहन को निकालने के प्रयास की जाएगी। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश के देखरेख में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आँपरेशन चलाया गया। और उम्मीद की किरण अस्पष्ट नजर आ रही है।

पुलिस - पब्लिक के बीच बना रहेगा सौहार्दपूर्ण सबंध

पुलिस - पब्लिक के बीच बना रहेगा सौहार्दपूर्ण सबंध


हसपुरा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

 हसपुरा थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस - पब्लिक के बीच संबंध स्थापित के लिए जागरुकता बाईक रैली थाना परिसर से निकाली गई। जागरूकता रैली को थानाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया। जागरूकता रैली में पब्लिक के साथ पुलिसिंग सिस्टम मजबूत बनाने का नारा लगाया जा रहा था। जागरूकता बाईक रैली को दो ग्रुप में बांटा गया।ग्रुप A जिसका नेतृत्व एस आई नाजिया प्रवीण जो पीरू,रघुनाथपुर,पुरहारा, बिरहारा, गहना, गवसपुर,महदीपुर गांव पहुचेंगे।ग्रुप बी का नेतृत्व श्रीपति मिश्रा जो कोइलवां, सोनहथु, बिहटा,धूसरी, गोडारी, चनहट गांव पहुचकर पुलिस पब्लिक के सम्बंध के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आपलोग अपनी अपनी समस्या को बताए और अपना सुझाव भी हमे दीजिए ताकि पुलिस बेहतर सेवा दे सके।इसी उद्देश्य से राज्य के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने जन जन की ओर बढ़ते कदम योजना चलाये है।ताकि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संम्बंध स्थापित हो सके।

बम्भई प्रीमियम लीग टूर्नामेंट मैच का आयोजन

बम्भई प्रीमियम लीग टूर्नामेंट मैच का आयोजन 


करपी से अरविंद कुमार का रिपोर्ट 

करपी (अरवल) प्रखण्ड छेत्र के बम्भई गांव में बम्भई प्रीमीयर लीग टूर्नामेंट मैच पीरु बनाम पूरा कोठी मे बम्भई फील्ड पर किया गया जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान, जिला महामंत्री शंकर सिंह,मुखिया मंटू पटेल, समाजसेवी चुन्नू बाबू, टोनू कुमार मिश्रा, भाजपा जिला प्रवक्ता मैच का आयोजन करता श्रीधर शर्मा, सत्येंद्र कुमार राय ने बोला कि इस तरह के तकनीकी संसार में, समाज में प्रतियोगिता लगातार बढ़ती जा रही है जिसके लिए बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए और प्रयास करने की आवश्यकता है। इस राज्य में, खेल व्यक्ति की शांतिपूर्ण और कुशल मस्तिष्क के विकास में निर्माणकारी भूमिका निभाई जाती है, जो इस घटक क्षेत्र में रहने के लिए बहुत आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति जो खेल में रुचि रखता है, वह जीवन के किसी भी खेल में कभी भी हारता नहीं है। खेल या खेल में उन लोगों को टीम का खिलाड़ी बनना सिखाता है जो हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहने वाला रवैया रखते हैं। खेल और खेल विश्वास बनाने वाले हैं जो, बच्चों को बहुत अधिक आनंद प्रदान करते हैं। यह सुधार, उपलब्धियां और व्यक्तिगत प्रगति की भावनाओं को व्यक्त करता है। यह एक खिलाड़ी को राष्ट्रीय पर्व के साथ ही विश्वव्यापी उत्सव भी देता है।

कोचहासा पंचायत में निकली पुलिस मोटरसाइकिल रैली

कोचहासा पंचायत में निकली पुलिस मोटरसाइकिल रैली 




करपी से अरविंद कुमार का रिपोर्ट


करपी (अरवल) बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर किंजर पुलिस की ओर से जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली कोचहासा पंचायत भवन मुख्यालय समेत विभिन्न वार्डो में जन जन की ओर बढ़ते कदम के बैनर तले पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच शिकायत एवं सुझाव पर चर्चा का आयोजन की गई l आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किंजर थाना एसआई सुरेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया l इन्होंने लोगों से बैंक में पैसा निकासी के समय सावधानियां  बरतने को अपील किया l पुलिस प्रशासन की ओर से बिहार पुलिस दिवस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को विस्तार से चर्चा किया l इन्होंने शराब बेचने एवं पीने वालों लोगों को अभिलंब पुलिस को शिकायत करने को अपील किया l मोटरसाइकिल चालकों को हेमलेट पहनने को अपील किया l उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मदद में हर समय तत्पर है आपकी सेवा में 112 डायल नंबर है जिस पर आप अपराधिक घटना दुर्घटना आगजनी या मेडिकल सुविधा को तत्काल मदद ले सकते हैं इन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप निसंकोच आकर महिला हेल्पडेस्क से सहायता ले सकते हैं कार्यक्रम में शिकायत के संबंध में पूछे जाने पर कुछ अच्छा निवासी बेबी देवी नीमच बिहार ग्रामीण बैंक इमामुल शाखा से ₹40000 निकासी की शिकायत की वही कोचहासा निवासी देवंती देवी ने ₹10000 गुलाबगंज निवासी सुनैना देवी को ₹55000 अवैध रूप से पैसा निकासी की शिकायत किया l वहीं कोचहासा  निवासी दिलीप महाराज ने अपने घर का मामला का शिकायत दर्ज करवाया l सुझाव में  कहा कि बैंक के राशि जिनके खाता से निकासी की गई है l खाताधारक  थाना में शिकायत दर्ज करवाए .साइबर अपराधियों को बड़ी चुनौती के साथ पकड़ा गया है.जिनके खाता से पैसा निकासी की गई है .बैंक अपने प्रकिया में लगी हुई है.कोचहासा अंगारी चकिया बन्धुविगहा भुआ पुर कॉलनी बाजितपुर में मोटरसाइकिल रैली कर लोगों से रूबरू हुए. इस मौके पर पीएसआई रूपेश कुमार पीएसआई राजेश कुमार महिला पुलिस ज्योति कुमारी मुखिया प्रतिनिधि संजय रविदास सत्येंद्र कुशवाहा दीना महाराज दिनेश सिंह समेत भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे

Thursday, February 16, 2023

प्रखंड में किसानों से धान अधिप्राप्ति का समय बुधवार को समाप्त हो गया है

प्रखंड में किसानों से धान अधिप्राप्ति का समय बुधवार को समाप्त हो गया है


हसपुरा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

हसपुरा प्रखंड में कुल 14 पैक्स और एक व्यापार मंडल मिलकर कुल 15 हजार 235 मीट्रिक टन धान की खरीद किया गया है। जो लक्ष्य से 20 फीसदी कम है। प्रखंड को धान खरीद के लिए 19 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला था।जो इस बार हुए उपज के विरुद्ध बहुत कम है फिर भी धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि पैक्सों को मिलिंग करवाकर एफसीआई को चावल देना था लेकिन इसबार उसना चावल ही देना था जिसके कारण पैक्स को मिलने वाला सीसी का रोटेशन नहीं हो पाया। हर पैक्स को लक्ष्य का 60 फीसदी  सीसी मिला था। रोटेशन करने वाले पैक्स को 70 फीसदी तक क्रेडिट मिला था। वहीं अधिकतर पैक्स में खरीदारी के अंतिम तिथि के दस दिन पहले खरीद बंद कर दिया था। अंतिम तिथि तक व्यापार मंडल, डिंडीर, कोइलवां, अमझर शरीफ, अहियापुर पैक्स में ही धान की खरीद हो पाया था। प्रखंड में 16 हजार से ज्यादा किसान धान की खेती करते है लेकिन धान की खरीदारी मात्र 1816 किसानों से ही किया गया।ऐसे में अधिकांश किसान अपना धान बिचौलियों से बेचने को मजबूर है। धान की खरीदारी में सोनहथु पैक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी हुआ जबकि सबसे ज्यादा व्यापार मंडल में खरीदारी हुआ है।पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले वर्ष के खरीदारी के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया जबकि लक्ष्य का निर्धारण उपज के आधार पर करना चाहिए। लक्ष्य बढ़ना चाहिये।

मंत्री के काफिले में पाकिटमारो ने कई नेता ब पत्रकारों के किए पैकेट साफ़

मंत्री के काफिले में पाकिटमारो ने कई नेता ब पत्रकारों के किए पैकेट साफ़


कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट


कुर्था हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन का गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में आगमन हुआ आगमन के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम अमर शहीद जगदेव प्रसाद का डमकच प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काफिला के साथ मानिकपुर बाजार पहुंचे और वहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया नुक्कड़ सभा के आयोजन के दौरान कार्यक्रम के पास खड़े कई नेताओं पर पॉकेटमारो ने हाथ साफ किया जानकारी के अनुसार मानिकपुर बाजार निवासी संजय गंधर्व नामक युवक के पैकेट से पॉकेट मारो ने 15 हजार रुपए गायब किए तो कृष्णा पासवान के पैकेट से 14500 रुपए और तो और पाकिट मारो ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार सुधीर सिंह के पैकेट से भी 15 सौ रुपए मानिकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार अकेला के 7 हजार रुपये पैकेट मार लिए हालांकि मामला तब उजागर हुआ जब लोगों ने भीड़ से हटकर अपने-अपने पैकेट जांच किए तो पैकेट से पैसा गायब पाया हालांकि उक्त काफिले में पाकिटमारो ने कई नेताओं के पैकेट पर हाथ साफ किए बता दें कि जब भी कोई भव्य कार्यक्रम कुर्था प्रखंड में आयोजित होते हैं या फिर किसी बड़े नेताओं का आगमन होता है तो इस दरमियान पॉकेटमार काफी सक्रिय हो जाते हैं चुकी पिछले वार कुर्था प्रखंड मुख्यालय में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम के दौरान भी पाकिटमारो ने कई नेताओं के पैकेट मारे थे हालांकि ऐसी घटना इन दिनों लगातार हो रही है जब कोई बड़े नेताओं का कुर्था में आगमन होता है

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन 


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराण गांव के खेल मैदान पर पुराण क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजित किया गया। इस मैच के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष (अरवल )राहुल शेखर के  रिबीन काटकर मैच का उद्घाटन किया गया । इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों मौजूद रहे। पुराण क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार एवं आयोजनकर्ता आयुष कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच करवां बनाम सरवाली के बीच खेला गया, जिसमे सरवाली के टीम ने 15 ओबर खेल कर खेल 88 रन बनाया जबकि प्रतिद्वंदी कारवां के टीम 77 रन बनाई और   सरवाली की टीम ने इस मैच को 11 रन से मैच जीत लिया।, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार के द्वारा सरवाली टीम को विजेता घोषित किया गया वही करवा कर टीम को उपविजेता घोषित किया गया किया।समापन के बाद खिलाड़ियों के संबोधित करते हुए *युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल शेखर* ने कहा कि जीवन में खेल का अपना अलग ही महत्व है । उन्होने कहा कि भौतिकवादी युग में लोग खेल से दुर होते जा रहे है जिसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन में देखने को मिल रहा है।आगे उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि जीवन में किसी वक्त का पछतावा मत करो अगर कुछ अच्छा हुआ तो ठीक है अगर कुछ बुरा हुआ तो अनुभव मिलेगा दोनों से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है।उन्होने उपस्थित तमाम लोगो से अनुरोध किया कि अपने बच्चो को समयानुसार खेलने का समय अवश्य ताकि बच्चे मानसिक एंव शारीरिक दोनो ही तरह से स्वस्थ रहे।

नया संसद भवन का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा जाए जीतन

नया संसद भवन का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा जाए जीतन 



अरवल मेरी सरकार बनी तो टोला सेवक विकास मित्र आशा कार्यकर्ता सहित जितने भी कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल लोग कार्यरत हैं उन्हें नियमित कर दूंगा
वही पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलवाने के लिए दिल्ली में जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा
उक्त बातें गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का गरीब संपर्क यात्रा के तहत आजादनगर टाड़ी पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा उन्होंने कहा कि यह गरीब संपर्क पदयात्रा 12 फरवरी से शेखोपुर से शुरू हुआ है जो 26 फरवरी को गया में समापन हो जाएगा यात्रा के दौरान जगह-जगह गरीब भाई बहनों ने अपने उत्साह से हम लोगों को रोककर माला फूल से स्वागत किया और कहा हम डॉक्टर संतोष कुमार सुमन को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहतें हैं पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरा का पूरा संबोधन मगही और गंवई अंदाज में गरीब गुरबा को रूबरू होते हुए संबोधित किया उन्होंने कहा कि मेरी बात कई लोगों को खराब लगता है लेकिन बात में पूरा का पूरा सही बोलता हूं उन्होंने कहा कि मीडिया वाले भी मेरी बातों को कम आकतें हैं जबकि मैं पूणत: सही बातें पुरोहितों पर भी बोला था हमने कहा था कि हम गरीबों के घर पूजा पाठ कराने पुरोहित आते हैं तो उन्हें जानो की वह भांग गांजा शराब तो नहीं पीते हैं अगर शराब आदि पीते हैं तो उनसे पूजा नहीं कराना है इसमें क्या गलती है उन्होंने इस भव्य आयोजन एवं इतनी बड़ी अप्रत्याशित भीड़ को इकट्ठा करने के लिए परियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंदी पासवान को धन्यवाद दिया वही बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आनंदी पासवान के तरह अगर हर जिले में एक या दो कार्यकर्ता मिल जाए तो चुनाव जीतने में कोई दिक्कत नहीं हो सकती है उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे 24 का हो या 25 का हम पार्टी मजबूती से अपनी सीटों की हिस्सेदारी लेगी और हर सीट पर गरीब का बेटा भाई भतीजा चुनाव लड़ेगा चुनाव जीतेगा सभा को टिकारी विधायक डॉक्टर अनिल कुमार ने भी संबोधित करते हुऐ कहा कि आगामी 26 फरवरी को गया में हम सेकुलर पार्टी का बड़ा समागम होगा जिसमें अरवल जिले से भी काफी संख्या में लोगों को आने के लिए निमंत्रण देने आज आया हूं इस इलाके से मेरा पुराना लगाव है सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने किया वहीं आगत अतिथियों को 51 किलो का फूल का माला पहनाकर परियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंदी पासवान एवं हम सेकूलर अरवल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर भी स्वागत किया गया इस मौके पर जहानाबाद जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा शंकर मांझी शंकर पासवान चंद्रा जी सुधीर सिंह ललिता  देवी पूजा सिंह रविंद्र शास्त्री नौशाद जी डॉ शशि सरिता कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया मंच का संचालन जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने किया वहीं सभा के अंत में हम सेकुलर पार्टी की ओर से सभा स्थल पर ही अरवल हिंदुस्तान समाचार पत्र के संवादाता रह चुके स्वर्गीय सुशील कुमार सिंह के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति के
कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

 कुर्था हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के गरीब संपर्क यात्रा के दौरान

हम पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन को अमर शहीद जगदेव बाबू स्थल पर भव्य स्वागत किया इस दौरान उन्होंने शहीद जगदेव बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण किया।लंबे वाहनों के काफिला के साथ आये मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने मानिकपुर में भी सभा की। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि पार्टी के द्वारा आहूत  गरीब संपर्क यात्रा का मूल उद्देश्य गरीबों के साथ संवाद स्थापित करना व उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समाधान करना है। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि  तमाम गरीबों किसान मजदूर जो अभी भी पिछड़े हुए हैं उनकी आवाज को बुलंद करना है आज लोग जाग गए हैं उनकी हर समस्याओं का समाधान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है ।उन्होंने कहा कि गरीबो को जागरूक कर उनके हक हुकुक व सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिये यह यात्रा निकाली गई है।जगदेव बाबू भी सौ में नब्बे शोषितों के उत्थान व जनसँख्या के अनुपात में सत्ता में हिस्सेदारी की बात कहते थे। उन्होंने कहाकि पार्टी भी गरीबो के हक व अधिकार के रक्षा व उनके सामाजिक , शैक्षणिक ,आर्थिक ,राजनैतिक उत्थान के लिये संघर्ष कर रही है। हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गरीबो के उत्थान के लिये अपने मुख्यमंत्री काल मे कई योजनाओं का क्रियान्वयन कराया ।इस अवसर पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, आनंदी पासवान, पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया मनोज पासवान आदि मौजूद थे।

टाटा की टिआगो व टिगोर इलेक्ट्रीक की हुई अरवल में लॉन्चिंग

टाटा की टिआगो व टिगोर इलेक्ट्रीक की हुई अरवल में लॉन्चिंग

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल टाटा मोटर्स के शोरूम मगध मोटर्स में टाटा मोटर्स की नई गाडी टियागो और टीगोर का इलेक्ट्रिक संस्करण की लॉन्चिंग की गई।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया की यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसका रनिंग कॉस्ट 1 रूपये प्रति किलोमीटर से भी कम है। टियागो इलेक्ट्रिक कार ईवी दो बैटरी पैक मे उपलब्ध है। इस गाड़ी की रेंज एक सिंगल चार्ज मे 315 किलोमीटर की है। शोरूम में गाडियां टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है। बुकिंग भी चालू है। इस मौके पर  प्रिती कुमारी डायरेक्टर डी.आर.डीए०, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राहुल राकेश, पि.एन.बी.शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, लोजपा रा० प्रदेश महासचीव अवनीश कुमार, बैंक ऑफ बडोदा , बैंक ऑफ इण्डिया, इंडियन बैंक, आई.सी.आई.सी.आई०, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक के मैनेजर,  कर्मचारी व मगध मोटर्स अरवल  के ब्रांच के मैनेजर रंजय कुमार, एवं रंगबहादुर सिंह, अरुंजय सिंह, शिवशंकर कुमार, सोनू कुमार, देवानन्द कुमार इत्यादी मौजूद थे।

भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण संघर्ष के लिए तैयार

भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण संघर्ष के लिए तैयार

अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट


अरवल  उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल द्वारा भाकपा माले सम्मेलन में विगत बुधवार को अपने मांग से संबंधित मांग पत्र भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को सौंपा, अराजपत्रित महा संघ गोप गुट के नेतृत्व में उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन के साथ अन्य अतिथि शिक्षकों ने भाकपा माले सम्मेलन में उपस्थित भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम तथा विधायक संदीप सौरव को मांग पत्र देकर अतिथि शिक्षकों की मांगों को सरकार तक रखने का आग्रह किया ,अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने सभी संगठनों के मांगों को प्रमुखता से विधायक दल के नेता महबूबा आलम और विधायक संदीप सौरव के समक्ष रखा,अतिथि शिक्षक विगत कई महीनों से निरंतर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सरकार में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अपने मांग संबंधी पत्र निरंतर देते आ रहे हैं जिससे सरकार अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए और महिला अतिथि शिक्षकों को विशेषावकाश देकर अतिथि शिक्षकों की मांग को पूरा करें, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम द्वारा कहा गया कि वह अतिथि शिक्षकों की समस्या को कई जिलों में निरंतर सुनते आ रहे हैं भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के साथ संघर्ष में उनके साथ हमेशा रहेगी भाकपा माले विधायकों द्वारा निरंतर विधानसभा में अतिथि शिक्षकों की आवाज को उठाया गया है अतः सरकार से निरंतर भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के लिए कार्य करती आ रही है आगे भी सरकार से वार्ता करने के लिए प्रयास जारी रहेगा ,कार्य अनुभव के आधार पर भी सभी अतिथि शिक्षकों को सेवा नियमितीकरण के लिए आवश्यक रूप से अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन द्वारा कहा गया कि महिला अतिथि शिक्षकों को विशेष अवकाश भी नहीं उपलब्ध कराया गया है साथ ही निरंतर 4 वर्ष कार्य करने के पश्चात भी वेतन में किसी प्रकार  कोई वृद्धि नहीं किया गया अतिथि शिक्षक सरकार को हर मंच पर अपनी मांग मेमोरेंडम के माध्यम से देते आ रहे हैं परंतु सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के हित में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ,शिक्षक नेता अनिल राय, जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव मृत्युंजय कुमार, रमेश कुमार, कार्यपालक सहायक अध्यक्ष मनींद्र कुमार तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा:विद्यानंद विकल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा:विद्यानंद विकल


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल जिला जनता दल यू के कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 5 मार्च को पटना पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रखंड से कम से कम पांच पांच महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को जनता दल यू पूरे बिहार में पंचायत एवं टोला स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है एवं 11 मार्च 2023 को अरवल के इनडोर स्टेडियम में अनुमंडल स्तर पर भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई इसे सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी साथी आज ही से लग जाएं पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है बैठक को पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा पार्टी के नेता रामजन्म सिंह बृज भूषण कुशवाहा टूटू शर्मा केडी सिंह रणधीर पटेल राम विनय पटेल लाल बाबू सिंह यादव विमलावती देवी देव मुन्नी देवी मालती देवी निरंजन कुशवाहा अजय पासवान सहित अनेकों लोगों ने संबोधित किया

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अरवल के द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई कटाई के प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अरवल के द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई कटाई के प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल  कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रविंद्र कुमार उप विकास आयुक्त अरवल तथा श्री जयनाथ कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार डीडीसी, अरवल ने कहा कि जिले को महिला उद्यमियों की जरूरत है इसके लिए आरसेटी उन्हें प्रशिक्षण देकर ऋण मुहैया करवाएगी जिससे महिलाएं स्वरोजगार करेंगी और धन उपार्जन करेंगी जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी विशिष्ट अतिथि श्री जयनाथ कुमार, एलडीएम ने महिलाओं को बैंक से जुड़े लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया एवं कहा कि हुनरमंद लोगों को ही ऋण मुहैया आसानी से होगा। इस मौके पर श्री विजय कुमार अनुपालन पदाधिकारी पीएनबी एवं श्री दीपक कुमार डोमेन एसेसर ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए अंत में संस्थान के निदेशक श्री ललितेश्वर प्रसाद वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया वहीं उद्घोषक की जिम्मेवारी श्री अभिजीत कुमार सिंह ने निभाई उक्त मौके पर इफ्तेखारउल हक, लता कुमारी, श्रवण कुमार, दिलीप, शनि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गुप्ता धाम महोत्सव 11 मार्च 2023 को राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के ग्राउंड में किया जाएगा आयोजित

गुप्ता धाम महोत्सव 11 मार्च 2023 को राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के ग्राउंड में किया जाएगा आयोजित 


दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास)  जिला पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में गुप्ता धाम महोत्सव 2023 की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निम्न निर्णय लिये गये :-

गुप्ता धाम महोत्सव दिनांक 11.03.2023 को चेनारी प्रखण्ड के राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय, चेनारी में आयोजित की जाएगी।

महोत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 10.03.2023 को गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
उक्त महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न स्थापित कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा।

विधवा महिला की हत्या में दो दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी।

विधवा महिला की हत्या में दो दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी। 


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

चेनारी (रोहतास) जिला के चेनारी प्रखंड अन्तर्गत पेवन्दी पंचायत के तेतरी गांव में दिनांक 12.02.2023 दिन रविवार को दोपहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एवं दिल दहला देने  वाली घटना को अंजाम जमीन लोभी एवं बाहुबलियों द्वारा एक आबला विधवा महिला को चाकू से गोद गोद कर और पिट पिट कर गांव के लोगों के सामने दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया जाता है। उस महिला का इतना ही कसूर था कि वह अपने हक और अधिकार की लड़ाई संपत्ति के वाटवारा के लिए सन 2008 से ही विगत चौदह साल से परिवार वालों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में इंसाफ के लिए लड़ रही थी। पति रामनगीना तिवारी के कोलकाता में 2006 में देहांत होने के बाद जब तेतरी गांव से उसके ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति उसके पति के शव को मुखाग्नि एवं श्राद्ध कर्म करने कोई कलकत्ता नही पहुंचा तो मजबूरी में उस महिला लक्षमीना कुंवर को ही अपने पति रामनगीना तिवारी को मुखाग्नि देना पड़ा और दाह-संस्कार करना पड़ा।  दो बेटी की मां लक्ष्मीना कुंवर ने उसी समय यह ठान लिया था कि मै नारी की मान सम्मान और हक एवं अधिकार पाने के लिए परिवार से संविधानिक लडाई लडूगीं । सन 2008 में सुसराल आकर अपनी पति के हिस्सा पर परिवार वालो के साथ मान सम्मान के साथ रहने आयी तो उसके सौतेले बेटा और देवर व देवर के लड़के द्वारा आपमानित पडताडीत कर तुम्हारा कोई हिस्स नही है कह कर देवर सौतेला बेटा और गोतनी द्वारा भागा दिया जाता है लेकिन लक्षमीना कुंवर भी एक साहसिक महिला थी और एजुकेटेड थी। वह भारतीय संविधान में पत्नी को मिला अधिकार को बेखूबी जानती थी। वे अपनी हक और अधिकार की लडाई लड़ना जानती थी। उन्होने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओ के मान सम्मान के लिए उनके पति द्वारा जिन्दगी भर कामकर उनके नाम से चेनारी मे लिया मकान को बेच कर उससे जो पैसा मिला उसी से संपति का बंटवारा करने और न्यायालय से न्याय पाने के लिए सिविल कोर्ट सासाराम का रूख किया। और वकील से मसौदा तैयार कर नंबरी बंटवारा का केस दायर किया। ससुराल वालो से चौदह साल तक न्यायालय में लंबी लड़ाई लडने के बाद माननीय पटना उच्च न्यायालय से डिग्री महिला के पक्ष में मिल ही गया। लम्बा संघर्ष के बाद सिविल कोर्ट के आदेश से वकील, कमिश्नर, अमीन एवं कार चालक के साथ अन्य दो लोग को लेकर दिनांक 12.02.2023 दिन रविवार को अपने ससुराल तेतरी गांव पहुंच थी लेकिन उन्हे क्या पता था कि उनकी हत्या परिजनों द्वारा कर दिया जाएगा। लेकिन रविवार के दोपहर में आधा दर्जन से ज्यादा परिवार वालों के द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लक्ष्मीना कुंवर को मौत के घाट उतार दिया गया। एक मृत विधवा महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में पुस्तैनी घर के सामने गली में अर्घ नग्न अवस्था में पड़ा रहा। लेकिन गांव का कोई भी व्यक्ति द्वारा मानवता व नारी के मान सम्मान के भाव से एक कपड़ा भी शव पर डालना मुनासिब नही समझा गया।उस महिला को क्या पता था कि जमीन के भूख में परिजनों द्वारा चाकू से गोद गोद और पिटकर सुनियोजित साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया जायेगें। सुचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंची चेनारी थाना की पुलिस द्वारा सबसे पहले नारी के मान सम्मान एवं मानवता देखाते हुए शव को कपड़ा से ढाका गया। उसके बाद जांच पड़ताल शुरू किया गया। मृत महिला उस गांव की बहु थी। और नगरपंचायत चेनारी के वार्ड नंबर 8 के भरन्दुआ गांव की बहादुर बेटी थी। समाज में तो गांव के सम्मानित लोग नारी के मान सम्मान देने का दिखवा करते है असल में नारी का मान सम्मान लोगों से ज्यादा पुलिस वाले करते है इस उदाहरण को चेनारी थाना के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार और एसआई पंकज कुमार ने चरितार्थ कर दिया। जब भी चेनारी क्षेत्र में महिला के मान सम्मान देने की चर्चा होगी। इन दोनो पुलिस अधिकारीयों का नाम सम्मान पूर्वक लिया जाएगा। अगर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का कोई मिसाल है तो स्व लक्ष्मीना कुंवर क्योकि उन्होने दो बेटी को जन्म दिया। बड़ी बेटी दिल्ली में तो छोटी बेटी कोलकाता में रहकर शादि शुदा जिन्दगी व्यतित करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय प्रयास कर रही है। घटना के बारे में आपको बताते चले कि रविवार के दिन दोपहर में एक विथवा महिला के हत्या के मामले में मृतका के बड़ी बेटी कुमोद पाठक ने मंगलवार के दिन करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस द्वारा आरोपियों का नाम गुप्त रखा जा है। घटना मे संलिप्त आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश व छापेमारी किया जा रहा है। चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बतया कि घटना में शामिल आरोपी अगर पताल में भी छुपे होगें तभि भी पुलिस उन्हे ढुढकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर कठोर से कठोर सजा दिलवाने का प्रयास करेगी। किसी भी दोषी को बक्सा नही जाएगा।मृतक के दोनो बेटी कुमोद पाठक और मिनल पांडेय ने फफक फफक कर रोते हुए बतया कि यह कैसी बिडम्बना है कि सगा भाई न सहा लेकिन हमारे पापा के औलाद होने के कारण हमलोगों के भाई ही है। भाई के रहते हुए पापा का मुखाग्नि एवं श्राद्ध कर्म मां को करना पड़ा। और जो बहन भाई को राखी बांधती है और उसे अपना सुरक्षा कवच समझती है। उसी भाई द्वारा बहन के मां को हत्या कर छिन लिया जाता है। यानी भाई द्वारा मां की बेरहमी से हत्या कर दिया जाता है। और बेटी द्वारा मां को मुखाग्नि दिया जाता है और श्राद्ध कर्म को किया जाता है यह कैसा कलयुग आ गया है। हम दोनो बहनो का पुलिस एवं न्यायालय पर पूरा भरोसा है। जब माननीय न्यायालय द्वारा मेरी मां के हत्यारा को फांसी की सजा मूकरर होगी। उसी दिन मेरी स्वर्गीय मां लक्षमीना कुंवर के आत्मा को शांती मिलेगी।और वही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विद्यालय से घर लौट रही छात्रा का अपहरण

विद्यालय से घर लौट रही छात्रा का अपहरण


चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी अपने विद्यालय से घर लौट रही एक छात्रा को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लेने की मामला प्रकाश में आया है 13 वर्षीय कक्षा 7 के छात्र बेंसिल गांव निवासी है स्थानीय थाने में परिजन ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी पुत्री शिवसागर थाना क्षेत्र के ककई मोहनिया विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ाई  करती थी बुधवार को समय विद्यालय गई और विद्यालय से देर शाम तक घर नहीं लौटी काफी खोजबीन करने के बाद रिश्तेदार दोस्त मित्र खोज करने के बाद कोई मालूम नहीं हुआ घटना की जानकारी मिलते हैं  पुलिस ने बेंसील गांव में पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात की तथा विद्यालय में भी पहुंचकर शिक्षकों से बातचीत किया इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में भी खबरें चल रही है थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों द्वारा थाने में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है

Tuesday, February 14, 2023

16 को गरीब संपर्क यात्रा में अरवल आएंगे मांझी

16 को गरीब संपर्क यात्रा में अरवल आएंगे मांझी 


अरवल, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा सेक्युलर के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष मांझी 16 फरवरी को गरीब संपर्क यात्रा पर अरवल आएंगे
. पार्टी के द्वारा जीतन राम मांझी कि स्वागत की तैयारी शोर से चल रही है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के  उपाध्यक्ष आनंदी पासवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जहानाबाद से शकूराबाद होते हुए कुर्था पहुंचेंगे.
जहां पर रास्ते में ही उनका आगवाने सिकरिया में किया जायेगा. वहां से गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कुर्था जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मानिकपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मानिकपुर से वापस मंगरा हाट मेला होते हुए किंजर आएंगे. किंजर से बारह माइल होते हुए आजाद बीघा मैदान पहुंचेंगे.  जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहा से मखमिलपुर होते हुए करपी रामापुर आएंगे जहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. गरीब संपर्क यात्रा करेंगे.  वहां से इमामगंज होते हुए भदासी से चलकर अरवल पहुंचेंगे. जहां पर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पदयात्रा करेंगे. वहां से हुए बलिदान के लिए रवाना हो जाएंगे. बलिदान में नुक्कड़ सभा और पदयात्रा कर  गरीबों से संपर्क करेंगे. तथा वहां से कलेर होते हुए औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी यात्रा की तैयारी पार्टी के द्वारा जो शोर से की जा रही है. इसके लिए पार्टी के नेताओं द्वारा जनसंपर्क कर संपर्क यात्रा में शामिल होने का अपील कर रहे हैं.  तो दूसरी ओर गाड़ियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. तथा लोगों से गरीब संपर्क यात्रा में शामिल होने का अपील किया जा रहा है.

जिला को राज्य स्तर पर आने पर राज्य स्वास्थ समिति के द्वारा पटना में सम्मानित किया गया

जिला को राज्य स्तर पर आने पर राज्य स्वास्थ समिति के द्वारा पटना में सम्मानित किया गया.




अरवल, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यक्रम में और एनसीडी कार्यक्रम में जिला को राज्य स्तर पर आने पर राज्य स्वास्थ समिति के द्वारा पटना में सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला योजना समन्वयक रोहित कुमार डीएमईओ मनीषा कुमारी को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त होने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में सम्मान को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि अरवल जिला पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने अव्वल आया है. जिला में स्वास्थ्य क्षेत्र आए सुधार पर पुरे टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. और अव्वल पर अरवल पहुंचा है. इसे हर हाल में पूरे टीम को बरकरार रखना होगा.  यह चुनौती भरा है. क्योंकि हमारे पीछे बहुत कम अंक से ही दूसरे जिला है. और इस आंकड़े को बहुत आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्या भूषण प्रसाद, गैर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार , डॉ बैजनाथ प्रसाद, सहित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

सुशील कुमार सिंह बेबाक तरीके से जिले में पत्रकारिता करने का काम किया है:विधायक

सुशील कुमार सिंह बेबाक तरीके से जिले में पत्रकारिता करने का काम किया है:विधायक




अरवल,पत्रकार सुशील कुमार सिंह के निधन के उपरांत डॉ भीमराव अंबेडकर वाचनालय में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा  में सभी के द्वारा सुशील कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया । बाद में  दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महानंद सिंह  ने कहा कि सुशील कुमार सिंह बेबाक तरीके से जिले में पत्रकारिता करने का काम किया है। उन्होंने जो लकीर खींचा है। उसी लकीर पर जिले के पत्रकार चलें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी सराहना किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन ने कहा कि सुशील कुमार सिंह ने ही मुझे सड़क पर लाकर सार्वजनिक जीवन एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का काम किया। उनके कारण ही हम मेरी पत्नी मेरा छोटा भाई विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद पर  रहा। उनके जाने से मुझे पारिवारिक क्षति हुई है।  इस मौके पर पत्रकार कमलेश कुमार सिंह,संतोष श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह,रंजीत राजन, अश्विनी कुमार,भुवनेश्वर कुमार,संजय कुमार रंजन, विनोद कुमार, प्रीतम कुमार,सत्येंद्र कुमार,मो मोजाहिद हुसैन चिन्ना,निशीकांत,  राजू कुमार  जेपी सेनानी के अध्यक्ष बागेश्वरी सिंह लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, घनश्याम वर्मा  हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दीनानाथ शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश कुमार, राम उदय उपाध्याय, निसार अख्तर अंसारी रविंद्र कनौजिया सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार आशुतोष कुमार ने की।

पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार। भेजा जेल

पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार। भेजा जेल


चेनारी (रोहतास) रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाँजी गांव में 31 जनवरी 2023 को एक दिल दहला देना वाली घटना को अंजाम पुत्र द्वारा अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग स्तब्ध एवं दुखी थे। मृतक के पति के सुचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया था। मृतक के पति मुना राम के द्वारा दिया गया आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया था। प्राथमिकी में नन्दलाल राम पिता मुना राम ग्राम लाँजी थाना चेनारी जिला रोहतास को मुख्य नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। तभि से आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। हालाकि पुलिस द्वारा आरोपी नन्दलाल राम के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकाने पर कई बार छापेमारी कि गई लेकिन वह पकड़ में नही आ रहा था। इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया की सोमवार की रात्री पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नन्दलाल राम लांजी गांव में आया हुआ है। सुचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने लांजी गांव में आरोपी के घर छापेमारी कर कई दिनों से फरार चल रहे हत्या आरोपी नन्दलाल राम उम्र 20वर्ष पिता मुन्ना राम साकिम लांजी थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया है कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद उक्त हत्याकांड के आरोपी नन्दलाल राम को जेल भेज दिया गया।

Friday, February 10, 2023

हसपुरा प्रखंड के कोइलवां ग्राम में समाज सेवी सेवा निवृत्त पंचायत सेवक रामेश्वर सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई।

हसपुरा प्रखंड के कोइलवां ग्राम में समाज सेवी सेवा निवृत्त पंचायत सेवक रामेश्वर सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
     
      कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सिंह की प्रतिमा पर सैंकड़ों लोगों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। 
            

   हसपुरा प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष जय कृष्ण पटेल ने कहा रामेश्वर बाबू सेवा काल से लेकर सेवा निवृत्ति काल तक समाज के प्रति समर्पित रहे थे। उनकी यह धारणा रही थी कि व्यक्ति का विकास समाज विकास में ही संभव है। उनके सामाजिक योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता।
            धर्म पत्नी राजरानी देवी,सुजान्ती देवी, नीरज कुमारी,प्रियंका कुमारी, प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल , यमुना प्रसाद सिंह,रवीन्द्र सिंह,करमु यादव,ग्रिजेश कुमार, धनंजय सिंह, प्रवीण कुमार पटेल,विजय सिंह,कमेन्द्र कुमार,जय राज कुमार,छोटु कुमार, राकेश सिंह, कौशल सिंह,गोलू कुमार, ने भी रामेश्वर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

प्रशासनिक अधिकारियो का अभद्र रवैया से शर्मसार हो रहा है बिहार-दीपक शर्मा

प्रशासनिक अधिकारियो का अभद्र रवैया से शर्मसार हो रहा है बिहार-दीपक शर्मा 


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल-भाजपा ग्रामीण अरवल मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आइ0ई0एस अफसर केके पाठक का अफसरों को अभद्रता का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब महिला आइपीएस अधिकारी एवं डीजी शोभा अहोटकर पर अभद्रता का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले आइपीएस अफसर एवं आइजी विकास वैभव हैं। पटना के पूर्व एसएसपी और वर्तमान में अग्निशमन व होमगार्ड सर्विस में आइजी विकास वैभव को अग्निशमन व होमगार्ड सर्विस की डीजी शोभा अहोटकर पर बिना वजह प्रतिदिन अभद्र भाषा का प्रयोग करती थी जो कि बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय है। इस सरकार में प्रशासन भी अस्त और त्रस्त है। आम जनता के साथ प्रसाशनिक रवैया क्या होगा,ये सिस्टम भगवान भरोसे है | आम लोग इतना कहा कर पाते है अधिकारियो को गलती का उजागर,अगर जो लोग करना भी चाहे तो पुलिस उनका केश बनाकर उन्हें गुमराह करती है पुलिस केश बना देती है |सीएम नीतीश कुमार का प्रशासन से पकड़ समाप्त होता जा रहा है।अक्सर इसकी पीड़ा आये दिंन विधानसभा में विद्यायक,एमलसी, देते सरकार के पास अपना पक्ष रखते आये है,बिहार में अधिकारी इनकी भी नहीं सुनते है जो इसका खामियाजा बिहारियों को उठाना पड़ रहा है। सीनियर आईपीएस अधिकारी अपने जूनियर आईपीएस अधिकारी को अपमानित कर रहे हैं। अब तो बिहार में ही बिहारी कहलाना शर्म की बात हो गई है ।

बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समीक्षा बैठक

बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समीक्षा बैठक



अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में समाहरणालय  सभाकक्ष में बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयीं। 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी रविवार को एकल पाली में आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा का संचालन अरवल जिला मुख्यालय स्थित 05 परीक्षा   केंद्रों पर किया जाना है।बालिका उच्च विद्यालय अरवल, जी ए उच्च विद्यालय अरवल,एस एस एस जी एस कॉलेज अरवल,उमैरबाद उच्च विद्यालय अरवल,फतेहपुर सण्डा महाविद्यालय।अरवल जिला में कुल 3264 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। बिहार लोक सेवा आयोग (68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा) द्वारा आयोजित परीक्षा के सफल संचालन हेतु स्टैटिक सह प्रेक्षक दंडाधिकारी / पूलिस पदाधिकारी ,जोनल मजिस्ट्रेट    उड़न दस्ता  एवंम सूपर जोनल दंडाधिकारी एवंम पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयीं है।इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। प्रतेक गलत उत्तर के लिये एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग होगा।इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। प्रतेक गलत उत्तर के लिये एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग होगा।परीक्षा हॉल में प्रवेश 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे पूर्वाह्न तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा इसके पश्चात परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवंम परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि  परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था स्थापित करने ,कदाचार मुक्त ,स्वच्छ एवंम सफल संचालन हेतु प्रतिबध रहेंगे।

साढ़े 22 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

साढ़े 22 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार 

चेनारी प्रखंड अंतर्गत चेनारी थाना के एसआई पंकज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर साढ़े बाईस लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी के अनुसार आज चेनारी पुलिस ने दक्षिण मुहल्ला के तेजू राम के 30 वर्षीय पुत्र अवधेश राम जो शराब का कारोबार कर रहा था, जहां चेनारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दक्षिण मुहल्ला के ही अवधेश राम शराब का धंधा कर रहा है। सूचना के सत्यापन एवं अनुसंधान के आधार पर जब चेनारी थाना के एसआई पंकज कुमार ने सादे लिबास में अपने दल बल के साथ उस मुहल्ला पहुंचकर धंधेबाज के खिलाफ जांच की तो शराब धंधेबाज के यहां से साढ़े बाईस लीटर महुआ शराब जब्त की गई। शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर तथा कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद जेल भेज दिया गया । उक्त जानकारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने दी।

Thursday, February 9, 2023

पैक्स गोदाम मसही में डिजिटल साक्षरता उमंग महोत्सव का आयोजन

पैक्स गोदाम मसही में  डिजिटल साक्षरता उमंग महोत्सव का आयोजन


कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

 भगवानपुर प्रखंड के पैक्स गोदाम मसही में निरंतर ट्रस्ट के द्वारा डिजिटल साक्षरता उमंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों चैनपुर भगवानपुर कुदरा में संचालित अप्लाइड डिजिटल साक्षरता केंद्रों के 32 गांवों ककी महिलाओं एवं एडल्ट एजुकेटर्स ने हिस्सा लिया। निंरतर द्वारा महिलाओं के साथ डिजिटल साक्षरता का कार्यक्रम बिहार राज्य के गया रोहतास कैमूर जिले के एवं उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चलाया जा रहा है इसलिए मेलेे में गया रोहतास व प्रतापगगढ़ के साक्षरता कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सहजनी शिक्षा केंद्र ललिक्षुर उत्तरप्रदेश के साथी भी इस काार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही साक्षरता व टीम के सदस्य निशी और अनिता ने कार्यक्रम में भागीदारी दी।द दीपमालाल संस्था कैमूर की सचिव उर्मिला देवी व गया तथा रोहतास की फेडरेशन सदस्य भी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन निशी के द्वारा कियाग या। सरैया गांव के मुखिया उमेश दूबे को स्वागत करते हुए उन्हें साक्षरता की एहमिययत के बार में अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया। मुखिया ने साक्षरता के महत्व और महिलाओं को इन केंद्रों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मेले में महिलाओं ने अनेक रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत किये।

लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे ओवरशियर साहब _ महानंद


लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे ओवरशियर साहब _ महानंद



अरवल भाकपा माले के नेता शाहिद कॉम उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरशियर साहब आज 16 वी वरसी  उनके पैतृक गांव खैर बिगहा में मनाई गई। झंडातोलन ओवरशियर साहब के धर्मपत्नी कॉमरेड तपेश्वरी देवी ने की ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल थे भाकपा माले अरवल विधायक कॉम महानंद, भाकपा माले अरवल प्रखंड सचिव कॉमरेड महेंद्र प्रसाद, कर्पी प्रखंड सचिव कॉमरेड उपेंद्र पासवान,
नगर सचिव कॉमरेड नंदकिशोर ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष कॉम साधना कुमारी,उपध्यक्ष कॉम जमीला खातून, एपवा नेत्री कॉम लीला वर्मा, जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड बादशाह प्रसाद, टुन्ना शर्मा सहित दर्जनों पार्टी के नेता कार्यकर्ता और गन्यमान लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक कॉम महानंद ने कहा कि शहिद कॉम उमेश चंद्र यादव लोकतंत्र को मजबूत करने की लड़ाई लड़ रहे थे आज उन्ही की लड़ाई को भाकपा माले आगे बढ़ा रही है। आगे उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान पर फासीवाद का हमला तेज हो गया है। देश की संपति को कॉरपोरेट घरानों को सौंप रही है,रोजगार खत्म हो गई है किसानों को कर्जा माफ करने बजाए कॉरपोरेट घरानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आज पूरा देश त्राहिमाम कर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे बेखबर है और उल्टे बड़े लोगों के पक्ष में वकालत कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लोगो को सड़क पर उतरने की जरूरत है। इन्हीं सवाल को लेकर भाकपा माले 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही है उन्होंने रैली में शामिल होने के लिए सभी लोगों से अपील भी किया। उन्होंने आगे बताया कि भाकपा माले का 11 वा राष्ट्रीय महाधिवेशन 15_20 फरवरी तक पटना में होगा जिसमे देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। महाधिवेशन का उद्घाटन सत्र लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली 15 फरवरी से होगा और यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी शहिद  कॉम उमेश चंद्र यादव उर्फओवरशियर साहब की।
बादशाह प्रसाद 
कार्यालय सचिव
भाकपा माले अरवल

लकड़ी के जलावन से बनाई जाती हैं स्कुल मे बच्चों को एमडीएम की खाना

लकड़ी के जलावन से बनाई जाती हैं स्कुल मे बच्चों को एमडीएम की खाना 

करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र  अंतर्गत परयारी बाजार स्थित राजकीयकृत बुनियादी भवन में बच्चों को दोपहर में परोसने वाला एमडीएम लकड़ी के चूल्हे पर लगातार बनाया जाता है जबकि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों का सख्त निर्देश निर्गत है
कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के अधिकारियों को एलपीजी गैस से ही एमडीएम बनाना है जिस से धुआं रहित वातावरण में बच्चों का खाना बन सके साथ ही रसोई घर का दीवार भी गंदा नहीं हो साथ ही बनाने वाला बर्तन का लाइफ भी हो सके लेकिन इस विद्यालय में तो सरकारी नियमों को धजिया उड़ाते हुए लगातार कई माह से लकड़ी के जलावन पर ही एमडीएम बनाया जाता है इस संबंध में जब सेवा दाता ने कई विद्यालय के रसोईघर का निरीक्षण किया तो हर समय एक ही नजर आया की लकड़ी के जलावन से खाना बनाया जा रहा है विद्यालय में उपस्थित संबंधित प्रधानाध्यापक ने बताया कि गैस समय पर नहीं मिलता है इसलिए लकड़ी पर मजबूरी में एमडीएम बनाना पड़ता है जबकि गैस एजेंसी वालों से संपर्क किया गया तो पता चला कि किंजर, शांतिपुरम, शंकरपुर इमामगंज इलाके में एलपीजी गैस की कोई कमी नहीं है सरकारी विद्यालय में शिक्षक अपनी सुविधा के लिए गैस सिलेंडर का आर्डर ना बुक करा कर अपने हिसाब से लकड़ी के इंधन से ही एमडीएम बना लेते हैं इधर पटना उच्च न्यायालय के अधिकारियों डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण ने जिला प्रशासन से वैसे विद्यालय को चिन्हित करने की मांग की है जो गैस चूल्हे पर एमडीएम ना बनाकर लकड़ी के जलावन का इस्तेमाल करते हैं उनका कहना है कि इससे पर्यावरण को हानि पहुंचती है साथ ही हरे वृक्ष काटकर जलावन बनाकर बिक्री करने वालों का मनोबल भी बढ़ता है अतः इसे हर हाल में रोकना चाहिए और ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण भी होनी चाहिए l

वक्फ की भुमि को अतिक्रमण मुक्त करायें जिला प्रशासन : निसार अख्तर अंसारी


 वक्फ की भुमि को अतिक्रमण मुक्त करायें जिला प्रशासन : निसार अख्तर अंसारी



अरवल जिला औकाफ कमेटी अरवल की एक मिटिंग आज जिलाध्यक्ष हाजी इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई, एक दिन पहले जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में औकाफ कमेटी की मिटिंग औकाफ की भुमि के भौतिक स्थिति से अवगत होने को लेकर हुई थी. जिसे औकाफ के वैसे भुमि को चिंहित कर के यदि किसी तरह की अतिक्रमित है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराना है. बैठक में अल्पसंख्यकों से संबंधित अन्य समस्याओं पर भी बिचार विमर्श किया गया. परित्यक्ता योजना, अल्पसंख्यक ऋण योजना, पर भी चर्चा किया गया. साथ ही अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय बिधालय, अल्पसंख्यक बहुदेशीय भवन को अब नहीं बनायें जाने पर गहरी चिंता जताई गई और इन योजनाओं पर जल्द से जल्द समुचित कदम उठाते हुए कार्यान्वयन करने की मांग किया गया. जब तक भुमि की उपलब्धता नही होती है तब तक के लिए किराये के मकान या कोई अन्य सरकारी भवन में आवासीय अल्पसंख्यक बिधालय को चलाया जाना चाहिए. नरगा कब्रिस्तान के मेड को तोड़ने पेड़ को काटने पर भी चिंता ब्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इस कब्रिस्तान की घेराबंदी करने की मांग हुई.
    बैठक में जिला सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष मौलाना मिन्नततुल्लाह अंसारी, उप सचिव जमील अख्तर, वाहीद अली, मो कैफ, मो समी, शब्बीर अहमद खान, मानव अली उपस्थित थे.

भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के स्काउट गाइड ने तृतीय सौपान प्राप्त गाइड सुश्री प्रियांशु कुमारी का अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण दिनांक 8 फरवरी 2023 को उसकी मृत्यु हो गई

भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल  के स्काउट गाइड ने तृतीय सौपान प्राप्त गाइड सुश्री प्रियांशु कुमारी का अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण दिनांक 8 फरवरी 2023 को उसकी मृत्यु हो गई 


अरवल पूरे स्काउट गाइड इस सूचना के बाद पूरी अरवल जिला का स्काउट गाइड अपने आप को हास्यप्रद हो गया  तत्पश्चात अरवल जिले के स्काउट गाइड में प्रियांशु कुमारी के लिए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि का आयोजन किया
आयोजन विजय कुमार सिन्हा जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरवल के निर्देशानुसार सूरज कुमार राज पुरस्कार प्राप्त एवं स्काउट मास्टर अमरेंद्र कुमार स्काउट ने कैंडल मार्च का आयोजन किया है जो प्लस टू उच्च विद्यालय अरवल से चलकर विभिन्न मोर होते हुए ब्लाक के पास खत्म किया गया उस कार्यक्रम में सतीश कुमार नीतीश कुमार स्वाति कुमारी ज्ञानवी कुमारी के साथ-साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने बढ़ चढ़कर उस कैंडल मार्च में भाग लिया ताकि मेरी प्यारी गाइड प्रियांशु कुमारी की आत्मा को शांति मिले पूरे अरवल जिला के स्काउट गाइड ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...