Tuesday, May 31, 2022

मोबाइल गेम को लेकर दोस्तों में शुरू हुआ झगड़ा चाकू से गोद गोद कर दी दोस्त ने दोस्त की हत्या ।

मोबाइल गेम को लेकर दोस्तों में शुरू हुआ झगड़ा चाकू से गोद गोद कर दी दोस्त ने दोस्त की हत्या ।


बिहार ...




रूपेश कुमार 
संवाददाता औरंगाबाद


औरंगाबाद । जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है । जहां ऑनलाइन गेम में अपने जीत के पैसे लेने गए युवक की दोस्तों के साथ हुए विवाद में मंगलवार की देर रात चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप युवक के साथ रहने वाले चार दोस्तों पर ही लगाया गया है. हालांकि इस हत्या में कौन-कौन युवक शामिल थे. इसकी जानकारी परिजन नहीं दे सके. लेकिन मामले के उद्भेदन एवं इस हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने पुलिस से की है.मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय उमेश राम के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है.बताया जाता है कि संदीप अपने दोस्तों के साथ काफी दिनों से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला करता था हर-हर गेम पर उसकी अच्छी खासी पकड़ हो गई थी जिसको लेकर उसके मित्र मंडली के लोग भी उसके द्वारा कहे बातों को मानते थे और जिस गेम में पैसा लगाने की बात वह कहता था उसमें पैसा लगा दिया करते थे.इसी दौरान एक गेम में संदीप ने अपने एक मित्र को पैसा लगाने के लिए दिया था और वह उसमें जीत भी गया.लेकिन जब जीत के पैसे लेने वह अपने मित्रों के पास गया तो वहां इसी बात को लेकर सभी में आपस में उलझ पड़े.उस वक्त मामला शांत हो गया और सभी अपने अपने घर चले गए.लेकिन मंगलवार की रात मृतक के मित्रों ने उसे घर से बुलाकर बाहर ले गए और चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी टंडवा थाना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार औरंगाबाद लाया है. इधर पुलिस ने परिजनों के द्वारा दिए गए बयान पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

नए भारत के कुशल शिल्पी हैं पीएम मोदी : डॉ विभय कुमार झा ।




नए भारत के कुशल शिल्पी हैं पीएम मोदी : डॉ विभय कुमार झा ।


बिहार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल आठ साल का हो चुका है। इन आठ सालों में कई अहम कार्य हुए हैं, जो भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है। स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि नए-नए लक्ष्य निर्धारित करना और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना ही पीएम नरेंद्र मोदी  के मजबूत नेतृत्व की पहचान है। तभी तो पिछले 8 वर्षों से भारत लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, मोदी सरकार की आत्मा है। मोदी जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। सरकार की कार्य शैली भी आज बदली है। समाजसेवी डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल जैसे सूत्रों के साथ मोदी सरकार ने आत्मनिर्भता का मूल मंत्र आम भारतीय की चेतना में फूंका है, तो ऐसा पहली बार ही किया गया है। जन-कल्याण की बहुत सी योजनाओं का ख़ाका मोदी सरकार ने खींचा और उन पर ईमानदारी से अमल के प्रयास भी किए। आज़ादी के सात दशक बाद आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए जनधन खाते बैंकों में पहली बार खोले गए। आयुष्मान योजना से ग़रीबों का पांच लाख रुपये तक मुफ़्त इलाज़ निजी क्षेत्र के अस्पतालों में संभव हुआ, तो उज्ज्वला योजना के तहत मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन से करोड़ों विपन्न परिवारों को रसोई में धुएं और घुटन से मुक्ति मिली। सबके घर बिजली की सौभाग्य योजना हो, या सबको पक्के प्रधानमंत्री आवास, आम देशवासी से गौरव और आत्म सम्मान का ध्यान मोदी सरकार ने रखने की कोशिश की। अटल पैंशन योजना समेत और भी बहुत सी योजनाओं के नाम गिनाए जा सकते हैं, जिनके ज़रिए मोदी सरकार ने कमज़ोर तबक़े को शक्तिशाली बनाने का काम किया है। इन योजनाओं की समीक्षा समय-समय पर किए जाने की ज़रूरत है, ताकि मोदी विरोधियों के सामने वस्तुस्थिति चरणबद्ध रूप से रखी जा सके। स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने यह भी कहा कि पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी और कागज पर ही पूरी हो जाती थी। लेकिन आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। डॉ अंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। संविधान दिवस, सामाजिक समरसता दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, जनजातीय गौरव दिवस, योग दिवस भी हमारी सरकार ने तय किए।देश की तीनों सेनाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए भी मोदी सरकार को लंबे समय तक याद किया जाएगा। तीनों सेनाओं में तालमेल के लिए मोदी सरकार ने चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जैसे पद का सृजन किया। सेनाओं के आयुध और दूसरी सामरिक आवश्यकताओं के मामले में आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस क़दम उठाने का निर्णय भी मोदी सरकार ने किया, जिसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे।

मारूतीनन्दन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा 2 मई को ।

मारूतीनन्दन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा 2 मई को ।


बिहार ...




यज्ञ मंडप का कार्य अंतिम चरण में 


करपी (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कृष्णा नगर ( बुद्धू बिगहा ) में श्री मारूतीनन्दन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है l यज्ञ के लिए कलश सह शोभायात्रा 2 मई को निकाला जाएगा l कलश यात्रा यज्ञ मंडप कृष्णा नगर (बुद्धू विगहा) से हाथी घोड़ा बैंड बाजों के साथ नादी हाई स्कूल, महमदपुर, नरगा,  मख्मिलपुर होते हुए कोयली घाट स्थित सूर्य मंदिर पुनपुन नदी पर पहुंचेगी l जहां स्वामी नारायण दास और खडेश्वरी बाबा के मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालु अपने कलश में जल भरेंगे. जल भरने के उपरांत श्रद्धालुओं पुन: उसी मार्ग से लौटते हुए यज्ञ मंडप बुद्धू बिगहा पहुंचेंगे. इस कलश यात्रा में हजारों महिला पुरूष श्रद्धालुओं को शामिल होने की संभावना है. यज्ञ मंडप की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर व्यापक तैयारियां जोरों से चल रही है. वही प्रतिदिन संध्या 4 से 6 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. महायज्ञ की समाप्ति 8 मई को समपन्न होगा l

आखिर क्यों माता अंजनी हनुमानजी पर क्रोधित हो गई ?

आखिर क्यों माता अंजनी हनुमानजी पर क्रोधित हो गई ?


बिहार ...




संजय कुमार तिवारी

पटना : लंका युद्ध की समाप्ति के पश्चात श्रीराम सभी के साथ अयोध्या की ओर पुष्पक विमान द्वारा चले। रास्ते में विमान किष्किंधा में उतरा तथा सुग्रीव की आज्ञा से तारा तथा अन्य सुंदर स्त्रियां वैदेही के पास पहुंच गईं। माता सीता की आज्ञा से सुग्रीव की रानियां श्रीराम के राज्याभिषेक का उत्सव देखने के लिए चल पड़ीं, उसी समय हनुमान जी ने हाथ जोड़कर विनयपूर्वक निवेदन किया-प्रभो! मुझे अपनी माता अंजनी से मिले बहुत दिन बीत गए हैं। यदि आज्ञा हो तो मैं उनके चरणों का स्पर्श कर आऊं? श्रीराम ने कहा-हम लोग भी उस पुण्यशीला माता, जिसने ऐसे बलवान पुत्र को उत्पन्न किया उनके दर्शन अवश्य करेंगे। भगवान राम की आज्ञा से विमान अयोध्या मार्ग से हटकर कांचनगिरि की ओर उड़ान भरने लगा। विमान के धरती पर उतरते ही हनुमान जी के साथ जानकी एवं राम भी उतर गए। राम, सीता, लक्ष्मण तथा विभीषण आदि सभी वानर, भालुओं एवं राक्षसों के साथ हनुमान जी अंजना के पास पहुंचे। उनके नेत्रों में आंसू थे तथा कंठ अवरुद्ध हो गया था। माता अंजना ने हनुमान जी को गले लगा लिया तथा सजल नेत्रों से उनके सिर पर हाथ फेरने लगीं।
   उसी समय श्रीराम, सीता तथा अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। मारुति ने उन सबका परिचय अपनी माता को दिया। अंजना की प्रसन्नता का पारावार न था। श्रीराम ने अपने पिता के नाम का उच्चारण करके अंजना के चरणों में प्रणाम किया। माता ने उन्हें बैठने के लिए उचित आसन दिए। लक्ष्मण, सुग्रीव, विभीषण आदि सभी राक्षस, वानर एवं भालू व उनकी पत्नियां भी माता अंजना को मस्तक झुकाकर बैठ गईं। फिर अंजना ने बड़े प्यार से जानकी को गले लगाया तथा कहा-मैं अर्पित कर दिया है| उसी कारण त्रिलोकों के स्वामी ने मेरे पास आकर मुझे कृतार्थ किया है तथा मुझे मां कहा है। हनुमान जी ने माता अंजना के चरण दबाते हुए कहा-मां! इन करुणामूर्ति माता सीता को दशानन हर ले गया था। श्रीराम की आज्ञा से मैंने समुद्र पार कर लंका में जाकर माता सीता का पता लगाया| फिर प्रभु राम ने समुद्र पर सेतु बनाया और लंका में राक्षसों के साथ भीषण संग्राम किया। मेघनाद, कुंभकर्ण तथा रावण जैसे महान एवं दुर्जेय वीरों का प्रभु ने वध कर विभीषण को लंका का राज दे दिया। अब सभी माता जानकी के साथ अयोध्या गमन कर रहे हैं।
हनुमान जी की बात सुनकर माता अंजना ने कुपित होकर उन्हें अपनी गोद से धकेलते हुए कहा-तूने व्यर्थ ही मेरी कोख से जन्म लिया। मैंने व्यर्थ ही तुझे इतना दूध पिलाया। तुझे और तेरे बल तथा पराक्रम को धिक्कार है| क्या तुझमें इतनी भी शक्ति नहीं थी कि तू लंका में प्रवेश करके त्रिकूट पर्वत को उखाड़कर समूची लंका को समुद्र में डुबो देता? क्या तू दुष्ट दशानन को उसके सैनिकों सहित मार नहीं सकता था? यदि तू उन्हें मारने में समर्थ नहीं था तो युद्ध में स्वयं ही मर जाता, परंतु तेरे जीवित रहते श्रीराम को सेतुबंध बनाकर राक्षसों से युद्ध करने का कष्ट उठाना पड़ा। तुझे मेरा दूध पिलाना व्यर्थ हुआ। तूने मेरे दूध को लज्जित कर दिया है| धिक्कार है तुझ पर। अब तू मुझे अपना मुंह मत दिखाना। माता अंजना के क्रोध भरे वचन सुनकर हनुमान जी ने कहा-मां! मैंने तुम्हारे दूध को कतई लज्जित नहीं किया है, न ही तुम्हारे महिमामय दूध को कभी लज्जित होना पड़ेगा। यदि मैं स्वतंत्र होता तो लंका तो क्या, समस्त ब्रह्मांड को ही पीसकर रख देता। राक्षसों को मच्छरों की भांति मसल डालता तथा उसी समय माता जानकी को श्रीराम के चरणों में पहुंचा देता, परंतु जानकी का पता लगाने के लिए समुद्र पार जाते समय मेरे नायक जांबवान ने मुझे आदेश दिया था कि तुम सीता को देखकर उनका कुशल क्षेम जानकर लौट आना। हे मां! तुम इनसे ही पूछ लो। यदि मैं आज्ञा का उल्लंघन कर देता तो उनकी अवज्ञा होती। उनकी आज्ञा का पालन करना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं। इस पर जांबवान ने हाथ जोड़कर नम्रतापूर्वक कहा-माता जी! हनुमान जी सत्य कह रहे हैं। आपके दूध के प्रताप से इनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है, किंतु यदि ये मनमानी करते तो प्रभु के यश का विस्तार कैसे होता? श्रीराम ने भी जांबवान के वचनों का अनुमोदन किया| माता अंजना का क्रोध दूर हो गया। उन्होंने कहा-अरे बेटा! यह सब मैं नहीं जानती थी। मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने हनुमान को अपना दूध पिलाकर पाला है, अतः यह इतना कायर कैसे हो सकता है कि उसके रहते स्वामी को स्वयं ही कष्ट उठाना पड़ा।
*मां अंजना ने लक्ष्मण को दिखाया अपनी दूध की शक्ति*
    माता अंजना के बार-बार अपने दूध की प्रशंसा करने पर लक्ष्मण को कुछ आश्चर्य सा हुआ। तभी अंजना ने उनके मुख की ओर देखकर कहा-लखनलाल, आप सोच रहे हैं कि यह बुढ़िया बार-बार अपने दूध की क्यों बड़ाई कर रही है? वास्तव में मेरा दूध असाधारण है, अभी आप स्वयं देख लीजिए। मां अंजना ने तब अलग होकर अपने स्तन को दबाया। उसके दूध की धार पर्वत शिखर पर जा गिरी। उससे वह पर्वत भयानक शब्द के साथ फटकर दो भागों में बंट गया। अंजना ने लक्ष्मण से कहा-हे लक्ष्मण! यही मेरा दूध हनुमान ने पिया है। मेरा दूध कभी व्यर्थ नहीं जाता। फिर श्रीराम ने माता अंजना से हाथ जोड़कर विदा के लिए आज्ञा मांगी और अयोध्या के लिए चल दिए।
देश के आजादी का अमृत महोत्सव  पर गरीब कल्याण सम्मेलन के अवसर पर आज दिनांक 31 मई 2022  को इंडोर स्टेडियम, अरवल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिमला, हिमाचल प्रदेश से लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से  देशवासियों को सम्बोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  किया गया। 







उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,श्री चंदेश्वर प्रसाद, माननीय सांसद, जहानाबाद का जिला पदाधिकारी सुश्री जे प्रियदर्शिनी द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया । 





प्रधानमंत्री जी  द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं -प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, अम्रुत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन,  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत एवम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सम्वाद करते हुए उनके अनुभवों को साझा किया गया। 

वही जिले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद जहानाबाद श्री चंदेश्वर प्रसाद के द्वारा कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए सरकार की मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही,मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित योजनाओं के लाभार्थियों से सम्वाद किया गया। 

इस कार्यक्रम में  जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी, उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता राजेश रंजन , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विदुर भारती,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अभिजीत कुमार गोविंदा, निदेशक डीआरडीए, प्रियंका कुमारी, डीटीओ मृत्युंजय कुमार,  माननीय विधायक के प्रतिनिधि ,डीपीओ मनरेगा ,डीआईओ, जीविका दीदी,  विभिन्न प्रखंडों से आए  महिला / पुरुष लाभार्थी आदि उपस्थित थे ।
- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अरवल।
मो मोइनुद्दीन साहब बहुत अच्छे प्रधानाध्यापक थे : निसार अख्तर अंसारी






उमैराबाद उच्च बिधालय के प्रधानाध्यापक मो मोइनुद्दीन आज सेवा निवृत्त हो गए.उन्होने उमैराबाद हाई स्कूल में अपने कार्यकाल में बहुत उच्चाई पर पहुंचाने का काम किया, अनुशासन एवं सभी कक्षा में सही से शिक्षण कार्य हो इस पर बिशेष ध्यान रखते थे.
   कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने इनके सेवा निवृत्त होने पर कहा कि मोइनुद्दीन साहब जी.ए उच्च बिधालय, बालिका उच्च बिधालय, फखरपुर उच्च बिधालय में भी सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित रहें हैं और वहां भी वे अपनी एक पहचान छोड़ने का काम किया था, जहां भी रहें हैं सभी जगह शिक्षा के प्रति समर्पित रहें हैं.
   अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने इन्हें स्वस्थ, खुशहाल और दिर्घायु रहने की कामना करते हुए कहा है कि अब आप समाज सेवा में सक्रिय रहें और समाज को एक नई राह दिखाने का काम करें. 
      अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने इनके जगह पर उमैराबाद स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार संभालने पर वरीय शिक्षक डॉ संजर इमाम साहब को बधाई देते हुए कहा कि अब मोइनुद्दीन साहब के बढ़ाये हुए कार्यों को आप और आगे बढ़ाने का काम करें यह जिम्मेदारी अब आपके उपर ही है. आप भी उमैराबाद स्कूल गरिमा बनायें रखने में प्रयासरत रहेंगे.
अरवल जिला स्थित बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में बसपा जिला कमेटी का बैठक संपन्न---




13 जून 2022 को जिला कलेक्ट्रेट पर जन प्रदर्शन


भदासी रोड का हालत जर्जर जब तक रोड बनेगा नहीं तब तक जन आंदोलन जारी रहेगा--मनोज


अरवल जिला के नजदीक भदासी रोड से लगातार मेहरबान बिगहा हसनपुरा मकबूल पुर राजा गद्दोपुर मूलचंद बीघा फखरपुर रामनगर देवकी बीघा दरियापुर रामपुर बृजलाल बीघा खपूरा अकबरपुर करीब 20 ग्राम में इस भदास रोड से आवागमन होता है यहां तक कि पटना तक भी पालीगंज के रास्ते जाती है करीब 2 वर्षों से जिला प्रशासन को लगातार आवेदन पत्र के माध्यम से पत्र लिख रहा हूं लेकिन अभी तक रोड का हालत बड़ा ही जर्जर है बरसात आने का समय है रोड पर निकलना दूभर हो जाएगा इसलिए बहुजन समाज पार्टी के बैठक में या जिला कमेटी ने निर्णय लिया सभी दल के लोगों से आग्रह है सभी लोगों से न्याय पसंद लोगों से आग्रह है कि 13 जून 2022 को जिला कलेक्ट्रेट पर भदासी रोड को अतिशीघ्र बनाने हेतु जन आंदोलन के तहत जन प्रदर्शन है जिसमें सभी लोगों को भाग लेने के लिए आग्रह किया जाएगा जब तक यह रोड का कायाकल्प नहीं होगा जन आंदोलन जारी रहेगा-- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी अरवल
 बैठक में जिला महासचिव अखिलेश कुमार उपाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार चंद्रवंशी वीरेंद्र कुमार दास तारा दत्त यादव रजनीश कुमार मंटू कुमार एवं अन्य लोग
सदस्यता अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा डॉ० अंबेडकर वाचनालय में किया गया बैठक 



राहुल कुमार 
संवाददाता अरवल

 अरवल  जिला अंतर्गत मुख्य शहर में अवस्थित डॉक्टर बी आर अंबेडकर संग्रहालय वाचनालय में मंगलवार आम आदमी पार्टी के माननीय बिहार चुनाव प्रभारी एवं माननीय संगठन मंत्री के निर्देशानुसार पार्टी के सांगठनिक कार्य एवं सदस्यता अभियान हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज अरवल जिला के अरवल  विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रभारी सुशीला कुमार यादव  की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । 






बैठक में नए एवं पुराने साथियों में मुख्य अतिथि के रूप में पटना के जिला प्रभारी श्रीवत्स पुरुषोत्तम जी अभिषेक कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में एवं जिला प्रभारी सुशील कुमार यादव के साथ साथ सोसल मीडिया प्रभारी मो० राजा, बंसी ब्लॉक के मनतोष यादव, कुर्था से रंजीत कुमार यादव किंजर से चंदन कुमार राजपूत कलेर से चंदन कुमार पासवान समेत  कई अन्य साथी कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे 





। लोगों की उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने पार्टी के सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए । 






सदस्यता अभियान के उपरांत पप्पु यादव के सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से पप्पू यादव को अरवल विधानसभा के  कॉन्टेक्ट प्वाइंट बनाया गया है ।  जिला प्रभारी सुशील कुमार यादव ने पप्पू यादव  को ढेरो बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
निर्माण श्रमिकों की समस्याओं को लेकर श्रमअधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन 





राहुल कुमार 
संवाददाता अरवल


केन्द्रीय श्रमिक संगठन टी यू सी सी अरवल के जिलाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा एवं इंटक जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद चंद्रबंशी के द्वारा निर्माण श्रमिकों के बिभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार को सम्बोधित ज्ञापन, दिया गया ।
 इंटक के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद चंद्रवंशी एवं टी यू सी सी अरवल के जिलाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्रम अधीक्षक अरवल के कार्यालय में निर्माण श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपी गयी।जिसमें निबन्धन प्रक्रिया में श्रमिक संघों की भागीदारी सुनिश्चित करने, निबन्धन में धांधली, महीनों से ऑनलाइन निबन्धन प्रक्रिया बाधित होने, निबन्धित निर्माण श्रमिकों के अनुदान एवं लाभ लंबित रहने, निर्माण श्रमिकों के लिये घोषित सभी योजनाओं को लागू करने एवं प्रवासी मजदूरों का पंचायत स्तर पर पंजीकरण करने हेतू मुख्य रूप से मांग की गयी है।निबन्धित निर्माण श्रमिकों के वर्षों से अनुदान लंबित रहने के कारण निर्माण मजदूरों में मायूसी छायी हुयी है।निर्माण मजदूर सरकारी उदासीनता का दंश झेल रहा है।
         श्रम अधीक्षक अरवल के प्रतिनिधि के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार ने मांग पत्र लेते हुये आश्वस्त किये कि मजदूरों के समस्याओं के निराकरण के लिये यथाशीघ्र श्रम संसाधन विभाग के उच्च पदाधिकारियों एवं सरकार के स्तर पर भेज दिया जायेगा।साथ में सीटू के संयोजक विजय प्रसाद सिंह, योगेन्द्र दास, शहेन्द्र कुमार एवं भुनेश्वर बिन्द ने प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से श्रमिकों के समस्याओं के निराकरण का मांग किया।
इंडोर स्टेडियम में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में सांसद ने लीया शिरकत


राहुल कुमार संवाददाता अरवल

अरवल जिले के इंडोर स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन ।कार्यक्रम में गरीब एवं योजना के लाभ से वंचित लोगों के लिए आवाज उठाया गया ।गरीबों की समस्या पर कई परिचर्चा हुए । इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री जे० प्रियदर्शनी, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक विधान पार्षद जदयू जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल के अतिरिक्त जनता दल यूनाइटेड के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जिले के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Monday, May 30, 2022

उच्च विद्यालय करपी के ट्रांसफर्मर में लगी आग


समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाई गयी थी 





करपी (अरवल) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय करपी में बिजली के शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में  आग लग गई.इस अाग लगने का कारण बताया जा रहा है कि  शार्ट सर्किट कई दिनों से हो रही थी  जहां बिजली विभाग के कई आला अधिकारी को सूचना ग्रामीणों के द्वारा देने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी में बिजली कि इतना लेफ्ट भयानक थी कि लोग डर से हम हट गए और दूर भाग गए. ट्रांसफर्मर में अचानक आग लगने से लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग sबुझाने के लिए कई दमकल उक्त स्थल पर पहुंचा लेकिन समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाई गई थी. यही इसका सूचना देते हुए सीपीएम के नेता विजय सिंह ने बताया कि  कई दिनों से आग की चिंगारी दे रही थी और चिंगारी देते देते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अगर बिजली विभाग के अधिकारी पहले से ध्यान देते तो ऐसी घटना रोकी जा सकती थी l
पोस्ट औफिस में गबन आरोपी डाकपाल को भेजा गया जेल




राकेश कुमार संवाददाता

वंशी (अरवल )-वंशी थाना कांड संख्या 2/22 के गबन के फरार अभियुक्त को वंशी थाने के पुलिस शहर तेलपा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा. बताते चलें कि विगत वर्ष तूर्क तेलपा पोस्ट ऑफिस मे कार्यरत शाखा डाकपाल सिंटू कुमार के द्वारा तीन बार में ₹760000 की गमन कर ली गई थी. जिसके लिए बजाता उप डाक अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा 15-01- 2022 को वंशी थाने में नामजद  केस दर्ज कराई थी. वंशी थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली कि शहर तेलपा में रेंट लेकर यह रह रहा है. इसी निशानदेही पर शहर तेलपा थाना की मदद से व थाने के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह  ने बताया कि पीएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो रविवार की देर रात्रि शहर तेलपा थाना के सहयोग से छापेमारी कर उसे रेंट के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया  तत्पश्चात सोमवार को उसे विधिवत कार्रवाई करते हुए जहानाबाद जेल को भेजा गया .
अश्रुपूर्ण भाव से पदाधिकारी ने किया विकास आयुक्त को विदा 







राहुल कुमार की रिपोर्ट


  अरवल जिला अंतर्गत जिला समहरणालय के सभागार कक्ष मे जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित विदाई समारोह में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस को दी गई विदाई । बता दें कि जिला पदाधिकारी पदाधिकारी जे० प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रीवेदी सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार अंनुमङल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार  सहित सभी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस को विदा किया गया । उप विकास आयुक्त ने अपने कार्यकाल के दौरान सराहनीय कार्य किया जिसका सभी जिलापदाधिकारी समेत अधिकारीयों ने प्रसंसा भी किया इनकी कार्यालय कुशलता
व निष्ठा के कारण उनकी कमी सभी को खलेगी । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी एवं जिला प्रशासन के सभी छोटे बड़े अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Sunday, May 29, 2022

भारत के टीकाकरण अभियान से सीख लें दुनिया : बिल गेट्स !

भारत के टीकाकरण अभियान से सीख लें दुनिया : बिल गेट्स !


बिहार... 




टीकाकरण में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की !


     नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक के कुछ दिनों बाद भारत के टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना करते हुए दुनिया को इससे सीख लेने की नसीहत भी दी। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री इस सप्ताह की शुरुआत में दावोस में बिल गेट्स के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं।
    मंडाविया ने ट्वीट कर कहा-बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई। उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन और विशाल टीकाकरण प्रयासों में भारत की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमनें इस दौरान डिजिटल स्वास्थ्य, रोग नियंत्रण प्रबंधन, एमआरएनए क्षेत्रीय केंद्रों का निर्माण के साथ-साथ सस्ती और गुणवत्तापूर्ण निदान और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की।
    भारत के स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट्स के जवाब में बिल गेट्स ने शनिवार को कहा-मनसुख मांडविया से मिलकर और वैश्विक स्वास्थ्य पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करके बहुत अच्छा लगा। टीकाकरण अभियान के साथ भारत की सफलता और बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य परिणामों को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग से दुनिया को कई सबक मिलते हैं।

बीकानेर जेल के कैदी फालुन दाफा अभ्यास से लाभान्वित !

बीकानेर जेल के कैदी फालुन दाफा अभ्यास से लाभान्वित !


बिहार ... 




ऑनलाइन आयोजित किया गया ध्यान अभ्यास शिविर !



फालुन दाफा (या फालुन गोंग) मन और शरीर का एक प्राचीन साधना अभ्यास है, जिसमें पांच सौम्य और प्रभावी व्यायाम सिखाये जाते हैं, किन्तु बल मन की साधना या नैतिकगुण साधना पर दिया जाता है। इसलिए यह हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए लाभदायक है। आज फालुन दाफा दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में लोकप्रिय है। हमारे देश में भी हजारों लोग फालुन दाफा का अभ्यास कर रहे हैं। इसका परिचय अनेक स्कूलों, संस्थानों, पुलिस अकादमियों, कारागारों, आदि में किया गया है।  

जब राजस्थान पुलिस अधिकारियों को फालुन दाफा के स्वास्थ्य लाभ और नैतिक शिक्षाओं की 
जानकारी मिली, उन्होंने बीकानेर जेल के सभी 1600 कैदियों और पुलिस कर्मियों के लिए फालुन दाफा कार्यशाला ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया। 
 
इन कार्यशालाओं के संचालक अर्चना और सुधीर को आरम्भ में इतने लोगों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन में संदेह था। लेकिन जेल अधिकारियों ने एक कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की जो पूरी तरह कारगर रही। अर्चना ने कहा, "मैं कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से फालुन दाफा की ऑनलाइन कार्यशालाओं का संचालन कर रही हूँ, लेकिन जेल के कैदियों को सिखाना एक अनोखा अनुभव रहा।” 

ऑनलाइन सत्र प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से आरम्भ किये गए और दो सप्ताह तक चले। प्रत्येक सत्र में 100 से 150 कैदियों ने भाग लिया। उनमें सेना जैसा अनुशासन था और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता था। सफेद कपड़े पहने सभी कैदियों में एक चमकदार आभा थी जो आध्यात्मिकता की भावना को दर्शा रही थी।”

सत्र के बाद कुछ कैदियों ने कहा कि फालुन दाफा ध्यान ने उन्हें एक अलग तरह की ऊर्जा के साथ शांति का अनुभव दिया। फालुन दाफा अभ्यास के प्रशिक्षक युवराज भी कैदियों के अनुशासन से प्रभावित थे। उन्होंने कहा, "वे फालुन दाफा अभ्यासों को सीखने में लगन दिखा रहे थे और उनकी गतिक्रियाएँ बहुत अच्छी थीं।"

एक विशेष सत्र महिला कैदियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें महिला कैदियों ने उत्सुकता से भाग लिया और वे बहुत प्रसन्न दिखाई दीं। 

आखिरी सत्र जेल प्रशासन के पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों की ओर से जेल पुस्तकालय के लिए फालुन दाफा पुस्तकें और अन्य पाठन सामग्री भी भेजी गई। जेल अधीक्षक श्री अनंतेश्वर ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन और परिणामों से संतुष्ट थे और उन्होंने फालुन दाफा प्रशिक्षकों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। 
 
चूंकि फालुन दाफा मन और शरीर का एक परिपूर्ण अभ्यास है, यह उन कैदियों के मन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है जो जेल में अक्सर अवसाद, क्रोध और अपराधबोध की भावनाओं से गुजरते हैं। आशा है कि भविष्य में और भी जेलों के कैदी इस अनोखे अभ्यास द्वारा अपने नैतिक चरित्र और स्वास्थ्य में सुधार लायेंगे और जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे।
यदि आप भी इस अभ्यास को सीखने के इच्छुक हैं तो www.learnfalungong.in पर इसके नि:शुल्क वेबिनार के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। फालुन दाफा के बारे में अधिक जानकारी आप www.falundafaindia.org पर पा सकते हैं।

कांस फेस्टिवल : दिल्ली के पक्षी प्रेमी दो भाइयों पर बनी डॉक्यूमेंट्री को गोल्डन आई अवार्ड !

कांस फेस्टिवल : दिल्ली के पक्षी प्रेमी दो भाइयों पर बनी डॉक्यूमेंट्री को गोल्डन आई अवार्ड !


बिहार ... 




दिल्ली के फिल्म निर्माता शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार !

रिपोर्ट - अनमोल कुमार

    नई दिल्ली : दिल्ली के पक्षी प्रेमी दो भाइयों के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। दिल्ली के  फिल्म निर्माता शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) को लुइडियो पुरस्कार दिया गया है। इसे गोल्डन आई पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है।
    2015 में फ्रांसीसी-भाषी लेखकों के समूह लास्कैम ने फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ इसकी शुरुआत की थी। हाल में कान्स में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान यह डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। इसमें मोहम्मद सऊद और नदीम शहबाज के जीवन को दर्शाया गया है, जो दिल्ली के गांव वजीराबाद में पक्षियों, विशेष रूप से काली चीलों को बचाते हैं और उनका इलाज करते हैं। निर्णायक मंडल ने 90 मिनट लंबी इस फिल्म को विजेता चुना। इस पुरस्कार के तहत विजेता को 5 हजार यूरो प्रदान किया जाता है।

वर्ल्ड सिनेमा डॉक्यूमेंट्री ग्रैंड जूरी पुरस्कार भी जीता !
     
करीब 19 साल पहले नदीम शहजाद और मोहम्मद सऊद ने उत्तरी दिल्ली में अपने पुश्तैनी घर के पास चावड़ी बाजार की सड़कों पर एक काली चील को बचाया था। इसके पहले इस फिल्म ने 28 जनवरी को वर्ल्ड सिनेमा डॉक्यूमेंट्री ग्रैंड जूरी पुरस्कार भी जीता है। 
सोचा नहीं था यह फिल्म यहां तक पहुंचेगी : सऊद !

    पक्षी प्रेमी मोहम्मद सऊद सोचा नहीं था यह फिल्म यहां तक पहुंच जाएगी। इस फिल्म में पूरी टीम ने बढ़िया काम किया है। मैं अभी लौटा हूं। फिल्म के निर्देशक और नदीम दूसरे फिल्म फेस्टिवल के लिए निकल गए हैं। हमारी कोशिश है कि अन्य लोग भी जागरूक हों और पक्षियों लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास करें।

अब तक 23,000 से अधिक पक्षियों का इलाज कर चुके !

    अब तक दोनों भाइयों ने 23,000 से अधिक पक्षियों का इलाज कर चुके हैं, जिनमें ज्यादातर शिकारी पक्षी थे। इसके अलावा वजीराबाद में इन्होंने पक्षियों के लिए एक बचाव केंद्र भी बनवाया है। अभी केंद्र का खर्च दोनों भाई घर के बेसमेंट से चलने वाले साबुन-डिस्पेंसर के धंधे की कमाई से पूरा कर रहे हैं। नदीम शहजाद और मोहम्मद सऊद के घर की छत पर लगभग 300 पक्षी हैं।

महासंघ गोपगुट कार्यालय पटना में अमीन संघ की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

महासंघ गोपगुट कार्यालय पटना में अमीन संघ की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई 







 पटना बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अमीन सह कर्मचारी सेवा सम्वर्ग नियमावली 2022 में उच्च स्तरीय समिति के संकल्प की अवहेलना  , संविदा अमीन की सेवा पर निर्धारित वेटेज और आयु सीमा में छूट के प्रावधान को समाप्त करने  , अमीन पद पर बहाली में अमानत का प्रमाण पत्र-डिग्री को समाप्त कर गैर तकनीकी अभ्यर्थी को अमीन के पद पर बहाली करने  , भू -अभिलेख परिमाप निदेशालय अन्तर्गत बहाल संविदा अमीन के अमानत की डिग्री को अवैध करार देकर जबरन छटनी करना






 जबकि नियमित नियुक्ति के लिए नियमावली में अमानत डिग्री को गायब करने , संविदा अमीन का मानदेय सरकार के नियमानुसार निर्धारित करने  , संविदा अमीन का सेवा अभिलेख खोलने  , ई पी एफ खोलने की कारवाई शीघ्र करने  , संविदा अमीन का बकाया मानदेय अविलम्ब भुगतान करने  , नियम बिरूद्ध स्थानान्तरण की योजना पर रोक लगाने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।  सरकार से इन विषयों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का अनुरोध किया गया  । बैठक  में संघ के महासचिव मो आदिल हुसैन  , शैलेन्द्र कुमार  , जयराम प्रसाद  , चंदन भट्ट  , विनोद कुमार  , नीरज कुमार  , प्रेम शंकर कुमार  ,राकेश कुमार  , देवनन्दन कुमार आदि सैकडों अमीन भाग लिए  ।
जन-कल्याणकारी नेतृत्व के आठ वर्ष




अश्विनी कुमार चौबे

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार का पहला कर्तव्य यही होता है कि वह अपने नागरिकों के प्रति जवाबदेह हो, आम जनता के भरोसे पर खरा उतरे और मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का आठ साल के शासन के केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण, जवाबदेही और पारदर्शिता रही है। 2014 से  निरंतर नेतृत्व की भूमिका में रहते हुए प्रधानमंत्री जी ने आम जनता का जीवनयापन आसान कैसे हो, गरीबों का जीवन स्तर ऊपर कैसे उठे इसकी चिंता की है और इसी के मद्देनजर तमाम गरीब कल्याण की योजनाओं को  सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा गया। लोक-कल्याण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय सबका साथ- सबका विकास का नारा दिया था। उस समय अनगिनत लोगों के मन में यही सवाल कौंध रहा था कि आख़िर यह सपना कैसे साकार होगा? लेकिन अब चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में हमारी  सरकार को आठ साल पूरे हो गए हैं तो देश की व्यवस्था में आए आमूलचूल परिवर्तन को देखते हुए यह सहज कहा जा सकता है कि देश सुरक्षित हाथों में है और सर्वसमावेशी विकसित समाज की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश के लिए जो सपना एक समय सरदार पटेल जी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने देखा था। उसे माननीय प्रधानमंत्री साकार करने में लगे हुए हैं। देश में 2014 से पहले जहां भ्रष्टाचार और घोटाले का बोलबाला था। वहीं बीते आठ सालों में देश ने वैश्विक स्तर पर अपना परचम तो लहराया ही है, इसके अलावा देश में हर तबके तक सरकारी योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित हुई है। 

एक समय पूर्ववर्ती सरकार के रहनुमा कहते थे कि सरकार का पैसा जनता तक पूरा नहीं पहुँच पाता, लेकिन पीएम मोदी ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है। आज केंद्र की मोदी सरकार की ही देन है कि सुदूर क्षेत्रों में भी बैठे लोगों के खाते में एक क्लिक में पैसे पहुँच रहें हैं और ऐसी अनगिनत योजनाएं हैं,  जिनका फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। भारत में पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान जो बिचौलिया तंत्र अपनी जड़ें जमा चुका था। उसे उखाड़ फेंकने में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने अहम भूमिका निभाई है और अब सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पहुँच लोगों तक सुनिश्चित हुई है। वैश्विक स्तर पर भी आज भारत की स्थिति सुदृढ हुई है। जिसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार यात्राओं के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों और वैश्विक संगठनों को भारत की विदेश नीति के अहम पहलुओं से परिचित कराया। यह उल्लेखनीय होगा कि अब भारत की विदेश नीति में सांस्कृतिक पक्ष भी जुड़ा है जिससे सभी देश भारत से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं इसी का परिणाम है कि वैश्विक मंचो पर अधिकतर देश भारत के पक्ष में खड़े नजर आते हैं। आज भारत किसी बड़े देश के प्रभाव में न आकर  बल्कि अपनी नीतियों और हितों पर कार्य कर रहा है। जहां भारत रूस से व्यवसायिक सम्बंध भी निभा रहा है। वहीं क्वाड जैसे वैश्विक संगठन में अपनी निष्पक्ष भूमिका बनाकर लीक से हटकर कार्य कर रहा है और इसी का नतीजा है कि आज विश्व के सभी देश भारत के साथ व्यवसायिक और सामरिक रूप से समझौता करना चाहते हैं। इतना ही नहीं जलवायु परिवर्तन और खाद्यान्न आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी दुनिया भारत की तरफ़ आशा की निगाह से देख रही है, तो यह बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री की नीतियों की बदौलत ही संभव हो पाया है। 

देश के भीतर की बात करें तो देश को एक नई दिशा देने का काम इन आठ सालों में किया गया है। 2014 से पूर्व किसने सोचा था कि एक समय ऐसा आएगा? जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन यह मोदी सरकार की कर्मठता और संकल्पबद्धता का ही परिणाम है कि जम्मू कश्मीर से न सिर्फ़ अनुच्छेद-370 हटाया गया। अपितु आज केंद्र सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास की नई परिभाषा लिख रहा है और केन्द्र के 170 कानून जो पहले यहां लागू नहीं थे। अब वे इस क्षेत्र में लागू कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलते हुए मोदी सरकार ने हर ग़रीब को मुफ़्त में राशन उपलब्ध कराके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक देश एक राशनकार्ड ने गरीबों को यह बताया है कि उनकी सरकार वह कहीं भी रहें उनकी चिंता करती है।  केंद्र की मोदी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और हर उस विषय पर काम कर रही है। जो एक आम आदमी से जुड़ाव रखता है। यूपीए की सरकार में गरीब के लिए छत का सपना सिर्फ़ सपना ही होता था, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने गरीबों की इस पीड़ा को समझते हुए सभी गरीबों को घर देने का संकल्प लिया और यह बड़ी खुशी की बात है कि अबतक दो करोड़ 39 लाख गरीबों को पक्का घर मुहैया कराया जा चुका है। इसके अलावा माताओं और बहनों को ज़हरीले धुएँ से मुक्ति दिलाने का जो सपना मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में देखा था। उसके तहत केंद्र की मोदी सरकार ने अपने आठ साल पूरे करते-करते 9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए हैं। 

भारत में भूखा कोई न रहे सबको पोषणयुक्त आहार मिले इसको लेकर भी प्रधानमंत्री जी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया, आज भारत कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए कमर कस ली है। जिसके तहत अब सरकार ने सरकारी राशन में पोषण वाला चावल देने का प्लान तैयार किया है। जिसके लिए पिछले महीने 88.65 लाख टन अतिरिक्त पोषण-युक्त चावल की खरीदी की गई है। इतना ही नहीं जिस कोरोना काल में दुनिया आर्थिक संकट से गुजर रही थी। तब हमारी सरकार ने लगभग 80  करोडों लोगों को मुफ़्त राशन उपलब्ध कराके नया कीर्तिमान रचा। पर्यावरण को लेकर भी  मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है। जल का संरक्षण हो, जंगलों को बचाना हो अथवा प्रदूषण से मुक्ति दिलानी हो हमारी सरकार इन अहम बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। आज जलवायु परिवर्तन वैश्विक मुद्दा बना हुआ है, लेकिन इस दिशा में भी दुनिया भारत की तरफ़ आशा भरी नज़रों से देख रही है। भारत ने 2005 के स्तर की तुलना में इस दशक के अंत तक कार्बन उत्सर्जन में 30 से 35 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य तय किया है। संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भारत बिजली उत्पादन का 40 प्रतिशत हिस्सा गैर जीवाश्म आधारित ईंधन पर केंद्रित करने की प्रतिबद्धता पहले ही प्रकट कर चुका है। साथ ही फ्रांस के सहयोग से स्थापित अंतरराष्ट्रीय सोलर एलायंस के गठन के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे हम सभी वाकिफ़ है। ऐसे में देखें तो भारत ने परंपरागत ईंधन नीति को "क्लीन फ्यूल" की ओर उन्मुख कर दिया है। जो एक क्रांतिकारी और नवाचारी कदम है। जिसके सार्थक परिणाम आने वाले वर्षों में स्वतः दीप्तिमान होंगे। अगर आठ साल पहले के भारत और आज के भारत में तुलना करें तो हम आज आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ चुके हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी के यह आठ साल का नेतृत्व भारत की अपेक्षाओं को बड़ा किया है, गरीबों के सपने को नया पंख दिया है और भारत के वैभव को बढ़ाया है। यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का विषय है।

(लेखक केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री हैं।)
समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह को
लोगों ने दी बधाई









नवीन कुमार सिंह



सासाराम (रोहतास) शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के नाद पंचायत के नाद गांव निवासी स्वर्गीय रास बिहारी सिंह के बड़े पुत्र समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह को झीझीपहाड़ी ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 9  कतरास  धनबाद से वार्ड  सदस्य निर्वाचित होने पर लोगों ने दी बधाई। सुधीर कुमार सिंह  को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया है। वहीं सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जनता हम पर जो भरोसा कर जीताया है उस पर ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा और विकास करूंगा। नाद पंचायत मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वे मेहनत कर झीझीपहाडी कतरास धनबाद  का ईमानदारी पूर्वक विकास करें, और जनता वहां का भरोसा कर इनको जिताया है उस पर खरे उतरे। बधाई नाद पंचायत मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, दिनेश सिंह, जिला पार्षद छोटन सिंह, रबींद्र कुमार सिंह, समाजसेवी नवीन कुमार सिंह,प्रबींदर कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुखिया अशोक भारद्वाज, संजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, रोहित सिंह चौहान, धनजी सिंह, अशोक कुमार सिंह, बंटी सिंह, श्री राम सिंह, अभीजीत रंजन सिंह, संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
अरवल क़े ग्राम नादी में आयोजित सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफलता के लिए अरवलवासियों को हृदय से बधाई -  सत्येन्द्र रंजन 







 अरवल ज़िला के करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम नादी में आयोजित लोजपा रामविलास के संस्थापक सह भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान  के प्रतिमा बनाने के लिए शिलान्यास एवं वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मन्दिर का उदघाटनकर्ता लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफलता के लिए अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने  प्रेस ब्यान जारी कर अरवलवासियों को हृदय से  बधाई दी , उन्होंने कहा कि अरवल ज़िला में युवा सांसद चिराग पासवान को बेइंतहा प्यार , स्नेह एवं अपार जनसमर्थन के लिए अरवलवासियों को जितनी भी प्रशंसा किया जाय वह कम होगा ।  युवा सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व को बिहार के आम लोग आशाभरी निगाहों से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं । कार्यक्रम में स्नेह , प्यार और अपार जनसमर्थन मिलना युवा सांसद चिराग पासवान के लिए शुभ संकेत हैं, आने वाला दिन लोजपा रामविलास का होगा ।

प्रतिवाद मार्च को सफल बनाने हेतु शहर तेलपा में किया गया अंचल की बैठक


बिहार ...





अरवल के करपी प्रखंड अंतर्गत अंचल की बैठक शहर तेलपा में कॉमरेड राम इकबाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीपीआई जिला सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है, इसी को लेकर कल यानी 30 मई को वामदलों की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाग लेने के लिए इस बैठक में आह्वान किया गया, साथ ही, 13जून को बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन का कनेक्शन अरवल के अंबेडकर वाचनालय में आयोजित की जाएगी जिसका मुख्य अतिथि बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन के महासचिव जानकी पासवान अध्यक्ष बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान होंगे, इस बैठक में जिले के दलितों से आह्वान किया गया कि इस कन्वेंशन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनावे साथ ही 21 जून 2022 को दलितों के सवाल को लेकर के दलित दलित अधिकार आंदोलन की ओर से जिला समाहर्ता के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में सीपीआई करपी के अंचल सचिव कामरेड गोपाल मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र कुमार, कॉमरेड राम इकबाल सी कॉमरेड राम इकबाल सिंह, शहर तेलपा शाखा के शाखा सचिव कॉमरेड जफीर हुसैन, जितेंद्र सिंह, वाल्मीकि दास, पुनीत यादव, योगेंदर कुमार के अलावे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रतिवाद मार्च को सफल बनाने हेतु शहर तेलपा में किया गया अंचल की बैठक



बिहार ...




अरवल के करपी प्रखंड अंतर्गत अंचल की बैठक शहर तेलपा में कॉमरेड राम इकबाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीपीआई जिला सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है, इसी को लेकर कल यानी 30 मई को वामदलों की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाग लेने के लिए इस बैठक में आह्वान किया गया, साथ ही, 13जून को बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन का कनेक्शन अरवल के अंबेडकर वाचनालय में आयोजित की जाएगी जिसका मुख्य अतिथि बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन के महासचिव जानकी पासवान अध्यक्ष बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान होंगे, इस बैठक में जिले के दलितों से आह्वान किया गया कि इस कन्वेंशन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनावे साथ ही 21 जून 2022 को दलितों के सवाल को लेकर के दलित दलित अधिकार आंदोलन की ओर से जिला समाहर्ता के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में सीपीआई करपी के अंचल सचिव कामरेड गोपाल मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र कुमार, कॉमरेड राम इकबाल सी कॉमरेड राम इकबाल सिंह, शहर तेलपा शाखा के शाखा सचिव कॉमरेड जफीर हुसैन, जितेंद्र सिंह, वाल्मीकि दास, पुनीत यादव, योगेंदर कुमार के अलावे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Saturday, May 28, 2022

ग्राम नादी में सांसद चिराग पासवान का हुआ शानदार एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम -- सत्येन्द्र रंजन

ग्राम नादी में सांसद चिराग पासवान का हुआ शानदार एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम -- सत्येन्द्र रंजन 










अरवल ज़िला के करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम नादी में लोजपा संस्थापक सह भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रतिमा बनाने के लिए शिलान्यास एवं वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मन्दिर का उदघाटनकर्ता लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान के कर कमलों के द्वारा शानदार  कार्यक्रम अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । 





कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पूर्व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान को अरवल सीमा के प्रसादी इंग्लिश बाजार में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ , दर्जनों चार चक्का वाहनों , सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं अंगवस्त्र , फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । 







स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रतिमा बनाने के शिलान्यास एवं वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मन्दिर उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के विचारों को एवं वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल के आदर्शो को हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है । बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की विधि ब्यवस्था बद से बदतर गई है । बिहार में लूट अपहरण , हत्या , बलत्कार , भ्रष्टाचार चरमसीमा पर , आये दिन बिहार में प्रतिदिन कुछ न कुछ अप्रिय घटनाएं घट रही है  । बिहार के कमजोर वर्ग के महिलाओं के    दुष्कर्म की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है , उन्होंने कहा कि  बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के अंतर्गत बिहार में बेहतर  शिक्षा ,रोजगार , बेहतर स्वास्थ्य ब्यवस्था , भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए , विकसित बिहार , बेहतर बिहार और सुंदर बिहार बनाने के लिए कटिबद्ध हूं । सम्मानित मंच पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन एवं  प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रामाज्ञा यादव के द्वारा चांदी के मुकुट , पगड़ी और तलवार  सांसद चिराग पासवान को भेंट कर स्वागत किया गया ।  मंच पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के द्वारा सांसद चिराग पासवान को वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल का फोटो सप्रेम भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि सांसद चिराग पासवान को बिहार के मुख्यमंत्री बनाकर दम लूंगा । कार्यक्रम में शामिल प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान , प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इंदु कश्यप , प्रदेश महासचिव रीता गहलौत , ज़िला महासचिव विजय पासवान , ज़िला प्रवक्ता सिकन्दर पासवान , ज़िला महासचिव राजेन्द्र यादव , जलजीत पासवान , रबिंद्र पासवान , बलराम पासवान , अलख पासवान , कुन्दन कुमार , रमेश रजक महावीर पासवान , जयप्रकाश पासवान , सुधीर कुमार , शिव कुमार पासवान , अशोक कुमार , पप्पू राज , कृष्ण कुमार गुप्ता , सुनील कुमार , रामबचन पासवान । सहित हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए ।
सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आग लगी पर चर्चा








राकेश कुमार  संवाददाता





वंशी( अरवल ) प्राथमिक विद्यालय छक्कन विगहा में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को अगलगी से बचाओ पर चर्चा की गई. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने किया .इस मौके पर इन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को विस्तार से चर्चा किया .वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार मई माह के चौथे सप्ताह में सुरक्षित शनिवार  कार्यक्रम के तहत अगलगी के बारे में बच्चों को विस्तार से चर्चा किया गया. गर्मी के दिनों में आग लगने की शिकायत ज्यादा मिलती है .इससे स्कूली बच्चों को आग लगी की घटना के रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी गई. घर में खाना बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इस मौके पर रेनू देवी नागेंद्र कुमार रवि शंकर कुमार दुर्गा कुंमारी किरण कुमारी पंकज कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
शिविर लगाकर 65 रोगियों को आंख का किया गया जांच






राकेश कुमार  

वंशी( अरवल )कोचहासा समुदायिक भवन के प्रांगण में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना के बैनर तले निशुल्क 65 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया. शनिवार को आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कोचहासा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामविलास पासवान ने किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आंख की रोशनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए चिकित्सा परामर्श केंद्र पर सलाह लेने को अपील किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  चिकित्सक रविंद्र सिंह ने लोगों को आंख की रोशनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को मानव जीवन में आंख की महत्व पर चर्चा किया. शिविर में 65 रोगियों को पंजीकरण कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श दी गई .उन्हें जांच में जो रोगी को निशुल्क आंख ऑपरेशन करने की सारी प्रक्रिया तैयार कर बतलाया गया .डॉक्टर रविंद्र सिंह ने बतलाया कि 2 रोगियों को निशुल्क आंख की ऑपरेशन के साथ लेंस लगाया जाएगा. उन्हीं दवा एवं काला चश्मा मुफ्त में दी जाएगी. इस मौके पर उपमुखिया कुंदन कुमार वर्मा संस्था के दीपक कुमार दिनेश सिंह अंबिका सिंह शैलेंद्र कुमार उमेश रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
काशी में नंदी की तपस्या सफल* *कृष्ण जन्मभूमि का फैसला जल्द : साक्षी महाराज

कहा-ताजमहल का मामला भी कोर्ट में पहुंच चुका है


विधर्मियों, मुगलों ने हमारे धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया व वामपंथियों ने तोड़ा-मरोड़ा






रिपोर्ट - अनमोल कुमार

     गोंडा : भाजपा सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने कहा कि विधर्मियों और मुगलों ने हमारे धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया। वामपंथियों ने तोड़ा-मरोड़ा लेकिन हमारी संस्कृति आज तक अमिट रही। आज काल और परिस्थिति ने करवट ली और सत्ता पर एक योगी बैठा तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो गया। काशी में नंदी की वर्षों की तपस्या सफल हुई। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। कृष्ण जन्मभूमि का फैसला भी शीघ्र होगा। ताजमहल का मामला भी कोर्ट में पहुंच चुका है।
    उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद शनिवार को ज्वालामाई स्थान संत खरखरदास आश्रम सोनबरसा पोखरा पर आयोजित भंडारे में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं ने किसी के धर्म और संस्कृति पर प्रहार नहीं किया। बल्कि हमने सर्वे भवंतुसुखिनः सर्वे संतु निरामया का सिद्धांत अपनाया लेकिन लोगों ने इसका उल्टा किया। आज ऋषि परंपरा और भारतीय संस्कृति ही संसार का कल्याण कर सकती है। आज दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है लेकिन भारत ही दुनिया के मार्गदर्शक के रुप में आने वाला है।
ज्ञानवापी में शिवलिंग पर एक शख्स ने चलाई आरी, उसके हाथ काट लिए जाएं : विनय कटियार

दावा-पुलिस कस्टडी में उक्त शख्स, इससे काम नहीं चलेगा









रिपोर्ट - अनमोल कुमार


     लखनऊ : भाजपा के फायर ब्रांड नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य विनय कटियार ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' पर मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने आरी चलाई, जिसको पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले रखा हुआ है।
     विनय कटियार का दावा है कि उस शख्स ने आरी चलाकर उसकी जांच की थी कि क्या वह शिवलिंग है या फिर फव्वारा? कटियार ने कहा कि आरोपी युवक पुलिस की कस्टडी में है, लेकिन कस्टडी से काम नहीं चलेगा। उन्होंने उस युवक के दोनों हाथ काट लेने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि ज्ञानवापी में जिस तरह का मामला चल रहा है, ऐसी स्थिति में मुस्लिम समाज के लोगों को वहां पर प्रवेश पर रोक लगा देना चाहिए। 
     बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के दावों के बाद हिंदू पक्ष जहां इसे प्राचीन शिवमंदिर बता रहा है। वहीं मुस्लिम पक्ष उसे वजूखाना में लगा पुराना फव्वारा बता रहा है।
OMG, 28 करोड़ की कोकीन निगल गई दो महिलाएं

दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार


पेट में 181 कैप्सूल कोकीन का वजन दो किलो व कीमत 14 करोड़ रुपये  है







रिपोर्ट - अनमोल कुमार

    नई दिल्ली : युगांडा से दिल्ली पहुंची दो महिलाओं को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने अपने पेट के अंदर 28 करोड़ रुपए की 181 कैप्सूल छिपाई थी।
    दिल्ली पुलिस ने कहा कि युगांडा से यात्रा कर रही दो महिलाओं ने कोकीन की गोलियों में छिपाने के लिए निगल लिया था। जब्त की गई कोकीन का वजन करीब दो किलो है। इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है। दोनों महिलाओं में एक को गुरुवार को पकड़ा गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पेट में 81 गोलियां थीं। इसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसके अंदर करीब 0.891 किलोग्राम वजनी कोकीन मिली। बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹13.6 करोड़ आंकी गई है।
   इसके पहले 22 मई को गिरफ्तार हुई इस महिला की साथी के पेट में करीब 80 कैप्सूल छिपे हुए पाए गए। उसे भी एक्स-रे जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था।
11000 वोल्ट तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत






संजय कुमार तिवारी

चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के डिहरीया पंचायत के चौखड़ा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है।बीती रात करीब 3 बजे बिजली के 11000 वोल्ट के जर्जर नंगा तार गिरने से तीन मवेशीओं की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो गाभीन गाय तथा एक गाभीन भैस भी शामिल है। चौखड़ा गांव के गरीब परिवार देवमुनी सिंह के एक रात तीन मवेशिओं की मौत यह दर्शाती है कि प्रखंड के बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही तथा विभाग में फैले भ्रष्टाचार के कारण इतना बड़ी हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के कनीय अभीयंता व कर्मचारी समय पर जर्जर तारों को बदल दिये होते तो इतनी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन एवं बिजली विभाग के पदाथिकारी केवल कागजी खाना पूर्ती के लिये धटना स्थल पर जाँच पड़ताल कर चले जाते है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के सरपंच ललन राम, चंदन सिंह, गुड्डू शर्मा, मुखिया पति प्रेम कुमार उर्फ छोटन बिंद ने पदाधिकारियों से गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वही पशु मालिक देवमुनी सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। घटनास्थल पर चेनारी थाना के एसआई पंकज कुमार एवं एएसआई मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मॄत पशुओं का मवेशी अस्पताल के डा॰ द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है ताकि पशुओं की इंश्योरेंस की राशि का जल्द से जल्द भुगतान हो सके।
चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनावों के विभिन्न पदों के लिए निर्धारित किया सिंबल

पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी निर्धारित किया गया सिंबल







रिपोर्ट - अनमोल कुमार

बिहार में सम्भावित नगर निकाय चुनावों के लिए चुनव आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए सिंबल का निर्धारण कर दिया गया है। इस बार के नगर निकाय चुनावों में जहां मेयर पद के प्रत्याशी वोटरों के पास हारमोनियम लेकर जाएंगे वहीं किसी के हाथों में जलता हुआ दिया तो चुनाव मैदान में कई शंख बजाने वाले भी दिखेंगे।
इस बार के नगर निकाय चुनाव में गैस का चूल्हा पार्षद पद के प्रत्याशियों के पास रहेगा तो गैस सिलेंडर मुख्य पार्षद  के पद के प्रत्याशियों के पास रहेगा।
बताते चलें कि बिहार में पहली बार नगरनिकाय के चुनाव में मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव सीधे मतदान से कराया जाएगा। मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए 32 चुनाव चिन्ह निर्धारित किये गए हैं। वहीं उप मुख्य पार्षद के लिए 21 और पार्षद पद के लिए 36 चुनाव चिन्ह निर्धारित किये गए हैं। इसके अलावा 25 चुनाव चिन्ह रिजर्व रखे गए हैं। रिजर्व चुनाव चिन्हों का प्रयोग तब किया जाएगा जब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो जाएगी। इस प्रकार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पंचायत के चुनाव के मद्देनजर पार्षद, उपमुख्य पार्षद, और मुख्य पार्षद के पद के चुनाव के लिए चुनाव चिन्हों का निर्धारण कर दिया है।
अजब लालू के गजब फैंस! रंगे-पुते भैंस पर सवार हो पहुंच गए राबड़ी आवास

खुद को भी हरे रंग से रंगकर भैंस पर लिखा था-होश में आओ सीबीआई









रिपोर्ट - अनमोल कुमार

    पटना : अजब लालू के गजब समर्थक! राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपने अलहदा अंदाज के देश-दुनिया में मशहूर हैं। इसी तरह लालू यादव के तीन कट्टर समर्थक शुक्रवार को अपने नेता से मिलने के लिए भैंस पर सवार होकर लालू की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। तीनों प्रशंसक अपने और भैंस के शरीर पर हरे रंग के ऊपर सफेद रंग से सीबीआई की निंदा करने वाले नारे लिख रखे थे।
     इसे देखने वाले उस समय हंसने पर और मजबूर हो गए जब भैंस पर सवार एक सीवान निवासी प्रशंसक ने घोषणा की कि उसका नाम नटवरलाल है। नटवरलाल के दो साथियों में से एक मिथिलेश पंडित जिसकी लंबाई करीब तीन फीट से कम थी, ने भैंस की डोर थाम रखी थी। उन्होंने कहा कि वे लगभग 45 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के महुआ से आ रहे हैं।
    मजे की बात यह थी कि अधेड़ उम्र के ये लोग राजद के 30 वर्षीय उत्तराधिकारी तेजस्वी को अपना पिताजी और लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को दादा-दादी मानते हैं। लालू के ये प्रशंसक अपने हाथ में राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन और पार्टी का झंडा लिए हुए 'होश में आओ सीबीआई' के नारे लगा रहे थे।
     इन प्रशंसकों का दावा है कि लालू जी रांची या दिल्ली में रहते हुए भी उनसे फोन पर बात करते रहते हैं, वह हमें देखना चाहते थे इसलिए हम यहां आए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए हैं, क्योंकि बच्चों के पास माता-पिता से छिपाने के लिए कुछ नहीं है। भैंस हमारे नेता की सवारी का प्रतीक है। उन्होंने मवेशियों को पालना शुरू किया और शीर्ष पर पहुंच गए।
     हालांकि, लालू यादव इसके तुरंत बाद आवास से निकलकर बिहार विधानसभा, जहां उनकी बेटी मीसा भारती राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही थीं, के लिए रवाना हो गए। उनके इन तीनों प्रशंसक का कहना था कि उनके साहेब (लालू) शिव भक्त हैं, इसलिए यहां हमारी इस अंदाज में उपस्थिति शिव जी की बारात की तरह लोगों को आकर्षित कर रही है।
    लालू यादव के जाने के बाद राबड़ी आवास के सुरक्षाकर्मियों ने लालू के इन अजब-गजब प्रशंसकों को उनके कारण उत्पन्न हो रही बाधा को देखते हुए उन्हें राबड़ी आवास के पास से खदेड़ कर भगा दिया।
बिंदु दारा सिंह ने क़ासिम हैदर क़ासिम और श्रेया कुलकर्णी का रोमांटिक गाना 'मेरे साथ चलो' को रिलीज किया








रिपोर्ट - अनमोल कुमार 





एसएच म्यूजिक और बीबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना रोमांटिक हिंदी गाना 'मेरे साथ चलो' आज रिलीज हो गया। इस गाने में एक्टर क़ासिम हैदर क़ासिम और एक्ट्रेस श्रेया कुलकर्णी नज़र आ रही हैं, जबकि इसे निर्देशित किया है नौशाद अहमद ने। यह गाना इमरान नज़ीर खान, मसरूर चौगले, अंजली कपूर, शिफा मेनन, बिंदु दारा सिंह, नव्या सिंह, हामिद अली, अभिषेक अवस्थी और सलीम ज़ैदी जैसे दिग्गज लोगों के बीच रिलीज किया गया, जिन्होंने गाने की सक्सेस की कामना की। 
 
वहीं, फैंस को भी इस गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। उन्हें यह गाना बेहद पसंद भी आ रहा है। यह गाना ....... यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाना 'मेरे साथ चलो' अभिजीत चौहान और अमित शर्मा ने आवाज दी है। इसे कंपोज प्रशांत सिंह और मिक्स सिद्देश कुलकर्णी ने किया है। वहीं इस गाने के बोल खुद क़ासिम हैदर क़ासिम ने लिखे हैं। प्रोड्यूसर एन के मूसवी हैं। 

इस गाने से श्रेया कुलकर्णी डेब्यू कर रही हैं। गाने में उनकी केमेस्ट्री क़ासिम हैदर क़ासिम के साथ बेहद फिट है।।दोनों एक मंजे हुआ कलाकार के रूप में स्क्रीन पर नज़र आ रहे हैं, जिनकी अदाकारी की सबों ने प्रशंसा की है। खुद श्रेया ने अपने इस गाने के लिए मेकर्स का शुक्रिया किया और दर्शकों से कहा कि वे इस गाने को खूब प्यार दें।
सीमा और मुस्कान के लिए संजीवनी बने सुमित









रिपोर्ट  - अनमोल कुमार

जमुई जिले की विकलांग बालिका सीमा पर राजनीति होती इससे पहले चकाई से निर्दलीय विधायक और बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बिना किसी शोर-शराबे के उसके मदद के लिए आगे आ गए जिस दिन पहली बार सीमा का वीडियो उनके विद्यालय के शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर डाला उस दिन मंत्री सुमित कुमार सिंह अपने बीमार पिता पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के इलाज के लिए दिल्ली में थे उन्होंने तत्काल जमुई के डीएम को फोन किया तथा सीमा के लिए ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाया दूसरे दिन सुमित कुमार सिंह जमुई पहुंचे तथा सीमा के घर गए सीमा को और उसके परिजनों को पटना चलने का आग्रह किया फिर उसी दिन देर रात सीमा के लिए जमुई में है कृत्रिम पैर मंगवाए गए और सीमा को पैर लगवाया गया। सीमा का गांव मंत्री सुमित सिंह के गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर है पर उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है बावजूद इसके सुमित कुमार सिंह अपने नैतिक दायित्व के तहत सीमा की मदद करने पहुंचे सीमा की मदद करने के बाद स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि उनके जिले में ऐसा एक और विकलांगता का मामला है जिसमें एक बच्ची मुस्कान के दोनों पैर नहीं है और वह भी पढ़ने के प्रति जुनून को लेकर आगे बढ़ रही है सुमित कुमार सिंह देर रात मुस्कान के भी घर गए और उसे भी ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाया।सोशल मीडिया के इस युग में जैसे ही कोई खबर या कोई व्यक्ति वायरल होता है उसके लिए मददगार बनने की होड़ सी मच जाती है ऐसे में जो वाजिब मदद उस व्यक्ति को मिलना चाहिए वह पब्लिसिटी स्टंट बनकर रह जाता है लेकिन सुमित कुमार सिंह जैसे लोग जब मदद के लिए आगे आते हैं तो जरूर आशा की किरण जगती है आमतौर पर किसी भी पीड़ित व्यक्ति के लिए सबसे पहला दायित्व उस प्रदेश की सरकार का होता है जो उसे मदद पहुंचाएं अगर सरकार वहां विफल होती है तो फिर कई संस्थाएं और कई लोग व्यक्तिगत रूप से उसकी मदद करते हैं पर वर्तमान में जिस तरह से टीआरपी की होड़ में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है ऐसे में मददगार कम मौके का फायदा उठाने वाले लोग ज्यादा सामने आ जाते हैं। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि हम कहते नहीं, सिर्फ करने में विश्वास रखते हैं। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सरकार प्रचार में नहीं, काम में विश्वास करती है। इसलिए हम उनके अनुयायी हैं। कल जमुई की जिजीविषा की प्रतीक बेटी सीमा का पांव आज लग जाने का वादा किया था। आज ही कृत्रिम पांव लग गया। ट्रायसायकिल भी मिल गया। उनकी पढ़ाई में आ रही हर बाधा को दूर कर दिया गया। इस संदर्भ में जिला के प्रभारी मंत्री माननीय अशोक चौधरी जी की उत्कंठा और जिला प्रशासन की तत्परता अत्यंत प्रशंसनीय है।बिहार में बहुत प्रचार करने की परंपरा रही भी नहीं है। राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उसी परंपरा के कठोर वाहक हैं। वह कभी प्रचार, विज्ञापन, अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने की जो नई राजनीति चली है, उससे बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते। धारणा की राजनीति के दौर में इसका नुकसान भी होता है। लेकिन असली बिहारी हैं, बदलेंगे कैसे? अब देखिए अपने मुंगेर योग विश्वविद्यालय है, दुनिया भर में योग का सबसे बड़ा केंद्र। जहां योग कला को सहेजा गया। लेकिन प्रचार न करने के कारण देश में योग के ठेकेदार कौन बन गए, आप सब जानते हैं। इसलिए प्रचार तो नहीं, लेकिन अपनी और सरकार की बात हम मजबूती से रख अवश्य देते हैं।बेटी सीमा को बधाई! इस मामले को प्रकाश में लाने वाले साथियों का दिल से आभार!सीमा की तरह ही हमारे चकाई के घोरमों गांव की बेटी मुस्कान वर्मा भी बेमिसाल है। दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद पढ़कर डॉक्टर बनने का सपना देख रही है। वह भी घर से आधा किमी दूर स्कूल हर दिन पहुंच जाती है। अपनी परेशानियों को मुस्कान चेहरे पर मुस्कान के साथ झेल लेती है। कल रात मुझे इनके बारे में जानकारी हुई तो आज उनके घर पहुंच गया। मुस्कान से मिला। इस बेटी का हौसला काबिलेतारीफ है। 

मैंने तत्काल स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को इनकी हरसंभव मदद का निर्देश दिया। सबसे पहले इन्हें कल ट्रायसायकिल उपलब्ध करवाकर सूचित करने को कहा है। वहीं कई और दिव्यांग बच्चों और वयस्कों के बारे में जानकारी मिली। शम्भू ठाकुर, मंटू कुमार के बारे में जानकारी मिलने पर उनके पठन-पाठन में पूर्ण सहयोग करने एवं ट्रायसायकिल तत्काल उपलब्ध करवाने का दिशानिर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया। यहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं पेंशन में अनियमितता की शिकायत भी मिली। मैंने यहां अतिशीघ्र दिव्यांगता शिविर लगाकर सभी दिव्यांगजनों की मदद करने का निर्देश दिया। गुड़िया देवी भी एक दिव्यांग हैं, उनकी मदद का आश्वासन दिया। मुझे जैसे ही कोई सूचना मिलती है। मैं तत्परता से उस दिशा में प्रयत्न करता हूं।

Friday, May 27, 2022

तालाब के जीर्णोद्धार के शिलान्यास के क्रम में मंत्री जमा खा ने कहा की क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता











कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के मलिक सराय गांव मे अल्प संख्यक कल्याण मंत्री जमा खा के द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया गया। जो दो करोड़ 15 लाख की लागत से बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि 4 करोड़ 65 लाख की लागत से कुल 4 योजनाओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिससे जहां भूमि का जल स्तर संतुलित होगा वही पशुओं के पीने के लिए पानी भी मिलेगा।   बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी। पूरा जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। सदर अस्पताल में गार्ड भर्ती घोटाले पर उन्होंने कहा कि  सदर अस्पताल का निरीक्षण करना था लेकिन अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम हमारे विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है जिसकी तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं। कार्यक्रम के बाद एक बार मैं वहां जाकर खुद इसके विषय में जानकारी लूंगा। गार्ड घोटाले की जो बात सामने आ रही है इस पर चर्चा होगी गलत और गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
कलयुगी पिता अपनी दो बेटियों के साथ करता था अश्लील हरकतें रेप की भी कोशिश

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)








अश्लील हरकतें रेप की भी कोशिश जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला कलयुगी पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ पिछले 5 सालों से नाजायज हरकतें करता था। जब दोनों बेटियों ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी तो मां ने इसका पुरजोर विरोध किया तो उसके पति ने अपनी पत्नी को बेतरतीब तरीके से पीटता रहा। पिछले 5 सालों से एक बालिग और एक नाबालिग बेटियों के साथ पति की नजाएज हरकतें चलती रहे कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले निर्दई पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ लंबे समय से अश्लील हरकत करता था, और रेप करने की कोशिश भी। इसी बीच डरी सहमी दोनों बहने शुक्रवार को मोहनिया थाना पहुंची और पूरे घटना से पुलिस को अवगत कराया। कलयुगी पिता की दो बेटियों ने बताया कि मैं तो बालिग हूं पर पिछले 10-12 सालों से मेरे पिता मेरे साथ अश्लील हरकत करते थे इसके बाद मेरी छोटी बहन जो अभी नाबालिग है उससे भी गलत हरकत करने लगे और रेप का प्रयास भी। बहरहाल पिता की नजायज हरकतों से परेशान दोनों लड़कियों ने इशारों ही इशारों में अपने पिता के करतूतों की पोल खोल कर रख दी। इस मामले में पुलिस ने कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी बेटी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसके पिता पिछले 6 वर्षों से उसके साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं। छेड़खानी के दौरान पिता मेरे प्राइवेट पार्ट के साथ खिलवाड़ करते रहे। बड़ी पुत्री ने अपने पिता की करतूत अपने साथ-साथ अपनी छोटी बहन पर भी लगाया है। बड़ी बहन ने आवेदन में कहा है कि घर पर उसकी मां की मौजूदगी व गैरमौजूदगी मे भी उसके पिता दोनों बहनों के साथ छेड़खानी करते रहते थे। इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनों ने थाने में आवेदन देकर अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वह अपनी दोनों बेटियों के साथ छेड़खानी करता है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांचोपरांत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में कांग्रेस मुख्यालय श्री कृष्ण आश्रम में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 58 पुण्यतिथि समारोह 




आजाद  खान की रिपोर्ट


अरवल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु की 58 वीं पुण्यतिथि  समारोह आज अरवल जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम  अरवल में कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाई गई! 
    पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एंव जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्रता आंदोलन सक्रिय रूप से भाग लेकर, अपनी राजसी ठाठ बाट को छोड़कर, आजादी की लड़ाई में कूद पड़े, उनके पिता पंडित मोतीलाल नेहरू की स्वतंत्रता सेनानी थे, पं. जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए, भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने, अंग्रेजों द्वारा छोड़े गए जिर्ण शिर्ण अर्थव्यवस्था को ब्यवस्थित कर के  भारत को एक सशक्त भारत बनाने का काम किया, अनेक कल कारखाने और विकास के कार्य  उन्होंने किया है इसलिए आधुनिक भारत के निर्माता कहा जाता है! पं नेहरू ने आजादी के बाद इलाहाबाद स्थित अपनी नीजी घर भारत सरकार को दान कर दिए और आज भी नेहरू गांधी परिवार के पास कोई नीजी घर नहीं है ।
  पंडित जवाहरलाल नेहरू के 58 वीं पुण्यतिथि समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, प्रवक्ता मो. जावेद अख्तर, संजय कुमार सिन्हा, सुरेंद्र यादव, श्री नारायण शर्मा, महेश यादव, दीपक शर्मा, कृष्णमुरारी कुमार, सहित अनेक कांग्रेसियों ने पं. नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित किया, और उनके बताए मार्ग पर चलने का शपथ लिया ।

Thursday, May 26, 2022



सूबे में जल्द होगी मानसून का आगमन, इन इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट 







रोहित मिश्रा

बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 जून के बीच प्रदेश में मानसून आगमन का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दो दिनों बाद पटना में बारिश की गतिविधियां तेज होगी।


पटना । मंगलवार को पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं,  37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर डेहरी रहा। वहीं, पटना में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिवान के सिसवन में सर्वाधिक 56.6 डिग्री बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर दक्षिण ट्रफ-लाइन पूर्वी बिहार से उत्तरी आंध्रप्रदेश से झारखंड व ओडिशा की ओर गुजर रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश उत्तरी, दक्षिण पूर्व भाग, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है। राजधानी व इसके आसपास क्षेत्रों में दो दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा। शनिवार को मेघ गर्जन, बिजली चमकने व हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभाव को देखते हुए दो दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। 

*मानसून आगमन का मिल रहा संकेत ।*
प्रदेश में प्री-मानसून के दौरान बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने के साथ समय से राज्य में मानसून आने का संकेत दे रहा है। प्रदेश में मानसून को समय पर आने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार 10-12 जून के बीच प्रदेश में मानसून आगमन की अनुकूल स्थिति के संकेत मिल रहा है। वहीं, पिछले वर्ष 11 जून के बीच प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी। मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 13 जून को हुई थी। 

*प्रदेश में सामान्य से 16 फीसद अधिक बारिश ।*

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्री-मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में प्री-मानसून के दौरान सामान्य बारिश 67.7 मिमी का रिकार्ड है। वहीं, इस बार 78.8 मिमी बारिश प्रदेश में दर्ज की गई ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...