Wednesday, August 31, 2022

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के 171 पंचायत में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विधालय एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई।

डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के 171 पंचायत में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विधालय एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई। 


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले  के 171 पंचायतों में विभिन्न जांच दलों द्वारा 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 जन वितरण प्रणाली दुकान, 02 विद्यालय एवं स्वास्थ्य उप केंद्र की जांच की गई। 

जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं कैमूर पहाड़ी पर स्थित पर्यटन स्थल मांझर कुंड से 10 किमी आगे अवस्थित गोरिया गांव पहंचकर योजनाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही वहां के लोगों से फीडबैक लिया गया। इसके पहले जिलाधिकारी द्वारा मांझर कुंड के पास पर्यटकों को बैठने हेतु नवनिर्मित यात्री शेड का भी निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक कर मतदाता सूची को आधार से जोड़ने में तेजी लाने हेतु निर्देशित करेंगे। जिसमें निम्न बातें कहीं गई।
1. वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र वार कृत कार्य का समीक्षा किया गया तथा घर-घर जाकर आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण हेतु सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को दिनांक 15.09.2022 तक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

02. यदि बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6बी में आधार संकलित किया गया है किंतु गरुड़ा ऐप में एंट्री नहीं की गई है तो उन्हें गरुड़ा ऐप में एंट्री करने का निर्देश दिया गया।

3. जिन बीएलओ के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है या कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है उन्हें कारण पूछा करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. प्रमाणीकरण कार्य बीएलओ द्वारा केवल गरूड़ ऐप के माध्यम से या निर्वाचक द्वारा NVSP, VHP आदि से स्वयं करना है।

सभी जांच दलों को विस्तृत जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिला कमेटी भाकपा माले का बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई ।



जिला कमेटी भाकपा माले का बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई ।


 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

3 - 4 सितंबर 2022 बैदराबाद अशोक सम्राट भवन मैं होगी।


अरवल बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव नेतृत्व होई है,
कॉमरेड महानंद सिंह बोले किसान- मजदूर- छात्र - नौजवान आज यह मोदी सरकार में परेशान हो रहे हैं।
महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है जिससे गरीब रोजमर्रा का गुजर बसर कर रहे हैं। व आर एस एस- भाजपा सरकार विशेष समुदाय पर लोगों को ध्यान भटका ए हुए हैं।
राजस्थान में दलित  छात्र पानी पीने के लिए पिटाई की गई जिस से दलित छात्र की मौत हो गई।
वही आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव मना रहे हैं थे, और गुजरात के भाजपा  सरकार बलात्कारी ने हत्यारे को स्वतंत्रता दिवस के दिन बरी  कर आजादी के नायकों को अपमान किया है,
रविंदर यादव, महेंद्र प्रसाद,  उमेश पासवान, नंदकिशोर कुमार, तिरभून शर्मा, सुएब आलम,शाह शाद, उपेंद्र पासवान 
एवं जिला कमेटी सदस्य मौजूद थे,
भाकपा माले
जिला कार्यालय सचिव
 सुएब आलम

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत मौके पर मौजूद रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत मौके पर मौजूद रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


 कलेर  : प्रखंड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण 31 अगस्त से शुरू हो गया है, जो 13 सितंबर तक चलेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूनुस सलीम ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रखंड सभा कक्ष कलेर में  : बेलाओं बेलसार  इनजोर इस्माइलपुर आदि पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीडीओ मोहम्मद यूनुस सलीम ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को अधिकार एवं कर्तव्य के विषय के साथ ही पंचायती राज संबंधित अन्य बातों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें प्रखंड संख्या के पदाधिकारी प्रमोद कुमार कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार तकनीकी सहायक संतोष कुमार रविकांत कुमार लेखापाल सुजाता कुमारी रंजन धारी सिंह मुन्ना सिंह एवं प्रखंड कार्यपालक सहायक रणधीर कुमार मिश्रा उर्फ बाबा जी भी मौके पर मौजूद रहे

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अभियंता का फूंका पुतला खजूरी पीएसएस में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अभियंता का फूंका पुतला

खजूरी पीएसएस में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा



 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी। बिजली विभाग के मनमानी के विरोध में स्थानीय निवासियों के द्वारा समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में आक्रोश पूर्ण जुलूस निकाला गया 
विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली की आंख मिचौली से परेशान होकर  ढिबरी जुलूस  निकाला पूरे बाजार क्षेत्र का मार्च करते हुए करपी इंटर स्तरीय हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर  बिजली स्कूटी बिजली एसडीओ एवं  कनीय अभियंता का पुतला फूंका गया इस मौके पर डॉ ज्योति प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खजूरी पीएसएस में करीब डेढ़ महीने से 5 सौ एमबीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसके कारण करपी एवं माली फिटर के बिजली उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारना पड़ता है जिसके कारण कई गांव के घरों में अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व के लोग चोरी डकैती का अंजाम देते हैं कई कई कंजूमर को 1 मीटर पर दो-दो बिजली बिल भेजा जा रहा है पूर्व के आंदोलन में विभाग के द्वारा लिखित रूप से यह आश्वासन दिया गया था कि बिजली की सारी समस्याएं दूर की जाएगी डॉ ज्योति ने कहा कि औरंगाबाद में 10  सौ एमबीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध है पर विद्युत कार्यपालक अभियंता ट्रांसफार्मर लाने की पहल नहीं कर रहे हैं अगर जल्दी ट्रांसफार्मर नहीं लाया गया तो करपी ग्रामवासी भूख हड़ताल के साथ बड़ी आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेवारी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की होगी इस मौके पर उपस्थित महेंद्र यादव चंदन कुमार पप्पू कुमार रवि कुमार राजू कुमार मुकेश कुमार उमा कुमार वीरेंद्र प्रसाद आशीष कुमार छोटू कुमार आदि शामिल थे.

पूर्व सचिव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

पूर्व सचिव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई 



चहक कार्यक्रम को लेकर बीआरसी में पांच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शुरू

चहक कार्यक्रम को लेकर बीआरसी में पांच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शुरू


 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था, अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षा नीति 2020 “निपुण”भारत मिशन अंतर्गत स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम “चहक “ का क्रियान्वयन हेतु पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बीआरसी में प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में कुर्था प्रखंड के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षक के रुप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षक राकेश कुमार,सुनील कुमार,राकेश कुमार रवि एवं मेंटर लालसुरज राम ने बताया कि चहक माड्यूल मे 140 गतिविधियां है। इन सभी गतिविधियों के बारे में शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने उदघाटन के क्रम में बीआरसी प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को बताया कि आधारभूत शिक्षण बच्चों के भावी शिक्षण का आधार है। प्रत्येक बच्चे में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने निपुण बिहार कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत नौ वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न बाल सुलभ गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर उपलब्ध कराना है। बच्चे न सिर्फ विद्यालय आएं बल्कि वहां ठहरें और सीखकर निपुण बनें। बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में काफी संख्या में बच्चों का सीधा नामांकन कक्षा एक में किया जाता है। विद्यालय में बच्चों के लिए खुशनुमा समावेशी वातावरण तैयार करने एवं विद्यालय के साथ आत्मीय संबंध विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा एक के बच्चों के लिए तीन माह का स्कूल रेडिनस माड्यूल चहक को विकसित किया गया है।

अरवल : जदयू कार्यालय का धूम धाम से हुआ उद्घाटन

अरवल : जदयू कार्यालय का धूम धाम से हुआ उद्घाटन


 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल जदयू जिला कार्यालय का उद्घाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यालय उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की, इस मौके पर  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने के अपील करते हुए कहा कि आपलोग निष्ठापूर्वक पार्टी का कार्य करे, कार्य के अनुसार संगठन में कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है, 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोग जदयू के सभी सीटों पर धोखा देने का काम किया इसलिए हम लोग मात्र 43 सीटों पर ही विजय हासिल कर सके, आप लोग जिस नेता के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं उन्हें सूर्य के सामने दीया दिखाने के समान होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ नीतीश कुमार जो काम करने वाले नेता और दूसरी तरफ से जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लड़ाई है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है, और लगातार देश के प्रधानमंत्री हवा हवाई भाषण देकर झूठे वादे कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर महागठबंधन का झंडा बुलंद होगा और देशभर में माननीय नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में गोलबंदी शुरू हो गई है, और आने वाले दिन में देश के लाल किला पर बिहार का बेटा विकाश पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडा फहराने का काम करेंगे।

इस अवसर पर इंजोर पंचायत के मुखिया राम विनय पटेल एवं राजमणि देवी ने नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में जनता दल यूo में शामिल हुए।

 इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा, जदयू के संगठन प्रभारी कमलेश चौधरी, नंदकिशोर कुशवाहा,जितेंद्र पटेल, जयप्रकाश चंद्रवंशी, राजेंद्र सिर जॉर्ज, विधान पार्षद सीपी सिन्हा, पप्पू वर्मा, मिथलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, दयानंद सिंह, मुखिया विनय पटेल सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष ने संबोधित किया, 

 किसान प्रकोष्ठ राज्य कार्यकारिणी महेंद्र यादव के नेतृत्व में राजमणि देवी को जदयू में  शामिल की गई

Tuesday, August 30, 2022

राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ संपन्न

राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ संपन्न

 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर🔹 प्रखंड मुख्यालय स्थित दाउदनगर सेंट्रल स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के पर्यवेक्षक उमेश पासवान और राजद नेता इमरान खान निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे उनके अध्यक्षता में हुए यह चुनावी बैठक में सर्वसम्मति से मौजूद कार्यकर्ताओं ने पिंटू कुमार बिंद को प्रखंड अध्यक्ष पद पर चयन किया गया इस चुनावी बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने दिल का भड़ास निकालते हुए कहा कि संगठन मजबूती के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को भेदभाव भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है तभी हम लोगों का मुहिम सफल होगा अभी से ही क्षेत्र में सक्रिय होने की जरूरत है इस मौके पर राजद नेता इमरान खान डिंपल यादव मनोज कुमार यादव बंटी कुमार पूर्व प्रमुख शंभू रजक नीतीश पटेल जितेंद्र चौधरी सतीश कुमार सुदर्शन यादव अंसार खान सरगम यादव आदि मौजूद थे

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण कहा मुकदमे जल्दी निपटाए

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण कहा मुकदमे जल्दी निपटाए



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर  एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मंगलवार को कलेर थाना का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए ! एसपी ने थाने के माल खाना हवालात और थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया वही आपको बता दें कि अरवल जिला के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली वहीं इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा वही आपको बता दें कि उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा न्यायालय से जुड़े मामलों की त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया और शराब माफियाओं पर नकेल कसने और फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ओ एस डी इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह एएसआई मनोज कुमार सिंह कौशल किशोर दुबे ओम प्रकाश रजक एवं थाना की पूरी टीम मौजूद रहे

Monday, August 29, 2022

राजद प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने दी बधाई

राजद प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने दी बधाई


 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था अरवल स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामचरित्र कॉलेज में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मंटू कुशवाहा ने किया इस मौके पर राजद प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में मानिकपुर पंचायत मुखिया अशोक चौधरी को सर्वसम्मति से कुर्था राजद प्रखंड अध्यक्ष चुने गए इस मौके पर अशोक चौधरी ने कहा कि मुझे अपार खुशी हो रहा है कि लोगों ने मुझे सर्वसम्मति से राजद प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चुना है मैं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य के साथ कार्य करूंगा और गरीब निचले दबे कुचले को राजद कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को मजबूती करूंगा ताकि आने वाले चुनाव मैं हमारी पार्टी मजबूती से कार्य करें इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोज पासवान मीडिया प्रभारी विनय कुमार दरोगा रामदीप यादव सुनील यादव सुनील सक्सेना लालजी यादव डोमन दास  कई राजद कार्यकर्ता बधाई दिया है

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सह जदयू नेता संजीव श्याम सिंह ने सोमवार को कलेर प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू एवं हाई स्कूलों का दौरा किया। सभी जगहों पर शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सह जदयू नेता संजीव श्याम सिंह ने सोमवार को कलेर प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू एवं हाई स्कूलों का दौरा किया। सभी जगहों पर शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सह जदयू नेता संजीव श्याम सिंह ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू एवं हाई स्कूलों का दौरा किया। सभी जगहों पर शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया।  कलेर श्री राम कृत प्लस टू स्कूल में मीडिया से बात करते हुए विद्यालय के विकास हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री मनोज कुमार साहनी चहारदीवारी को ऊंचा करने एवं कंटीला तार लगाने, लड़का और लड़की के लिए अलग अलग कॉमन रूम बनाने, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण करने के अलावे शौचालय भवन, प्रार्थना शेड एवं वातानुकूलित कान्फ्रेंस हाल का निर्माण करने की मांग की। इसी प्रकार
अग्नूर हाई स्कूल सोहसा हाई स्कूल आदि स्कूलों का दौरा किया औरवहां की व्यवस्था और संसाधनों से रूबरू हुए। इस दौरान उक्त सभी स्कूलों के विकास हेतु हर संभव मदद का भरोसा दिया।  वही मौके पर मौजूद कलेर श्री राम कृत राजकीय उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज कुमार शाह मास्टर जकाउल्लाह दानिश इकबाल मास्टर मोहम्मद महफूज आलम राजद नेता मोहम्मद इमरान खान समाजसेवी मोहम्मद खलीक खान एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे

दूसरी बार राजद का प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए रामबाबू

दूसरी बार राजद का प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए रामबाबू 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी।राष्टीय जनता दल के दूसरी बार निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष बने रामबाबू यादव. सोमवार को राजद प्रखंड कार्यालय करपी में कार्यकर्ताओं की गहमागहमी के बीच प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी वीरेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं अहम निर्णय पर दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू  यादव को निर्विरोध मनोनीत किया गया
. इस अवसर पर उपस्थिति राजद परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कहां की महागठबंधन की सरकार में कार्यकर्ताओं के सजग रहने की जरूरत है उन्होंने संगठन विस्तार पर चर्चा किया .इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री, नंदकिशोर गुप्ता, मंटू मल्होत्रा, टुनटुन चंद्रवंशी, करीमुद्दीन, चंद्रदेव रविदास, मोहम्मद कैश अंसारी समेत अन्य राजद नेताओं के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर बधाई दी.

Saturday, August 27, 2022

करपी प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आज करपी में महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस किया गया


    करपी प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आज करपी में महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस किया गया

  करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

  करपी अरवल संवाददाताओं से बात करते हुए जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने  कहा कि वर्ष 2013-14 में मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को सुहाने सपने दिखा रहे थे लेकिन आज उनकी सरकार में देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है, उनकी आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज दालें, कुकिंग ऑयल, जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है, मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और ज्यादा बढ़ गई है. इस सरकार की बेशर्मी देखिए बच्चों के लिए पेंसिल, शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी गई है. यदि कांग्रेस, यूपीए शासन से तुलना करें तो आज हर चीज की कीमत बेहिसाब बढ़ी हुई है, कुछ चीजों के दाम दोगुने से भी अधिक हो गए हैं. एलपीजी सिलेंडर 2014 में 410 रूपयें का था जो 2022 में 1153 रूपयें हो गए, पेट्रोल 2014 में 71 रूपयें प्रति लीटर जो 2022 में 100 रूपयें से अधिक प्रति लीटर, डीजल प्रति लीटर 57 रूपयें का जो अब  95 रूपयें प्रति लीटर हो गया. इसी तरह सरसों का तेल 2014 में 90 रूपयें प्रति किलो था जो अब  200 रूपयें प्रति किलो, आटा 20 प्रति किलो था अब 40 रूपयें प्रति किलो हो गया, दूध 35 रुपये प्रति किलो से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गया,मोदी राज में एक तरफ महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ लोग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है. प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड रोजगार देने को कहा था जो नग्नय है. एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने आगे कहा कि हाल में ही लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है जो युवा सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखते थे उन्हें 4 वर्ष के लिए ठेके पर नौकरी करने को कहा जा रहा है, इसमें न पेंशन की गारंटी है और न सुरक्षित भविष्य की,  ऐसे में युवा तनावमुक्त होकर देश सेवा कैसे करेंगे? एक तरफ देश के युवा बेरोजगार बैठे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं, कुल मिलाकर देखें तो लोग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है. कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है   जिला पर्यवेक्षक बागेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगामी 04 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में " महंगाई पर हल्ला बोल रैली " का आयोजन किया है, हम आज इस प्रेसवार्ता के माध्यम से  कहना चाहतें है कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना रद्द करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित रैली में बड़ी संख्या में भाग लेंगे तथा कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करें साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए गए वादे निभाए, और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करें, नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा.
     इस प्रेसवार्ता में संवाददाताओं को संबोधित करनेवालों में करपी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अनिस कुमार, पुर्व अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, वरीय नेता राघो शर्मा, असलम मंसूरी, अरुण सिंह, धनंजय बिधार्थी, भी शामिल है. 
   आज महमूद अंसारी व इल्ताफ मंसूरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी लिया जिन्हें एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कांग्रेस झंडा देकर कांग्रेस पार्टी का मेम्बर बनाया।

गणेश पूजा के अंतिम रूप देने में जुटे पूजा समिति के लोग

गणेश पूजा के अंतिम रूप देने में जुटे पूजा समिति के लोग



 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट


अरवल जिले में गणेश पूजा की सारी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है पूजा समिति के लोग गणेश पूजा को लेकर जोर शोर से पांडाल तैयार करने में जुटे हुए हैं 31 अगस्त से गणेश पूजा शुरु है 5 दिन तक चलने वाला पांच दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन अरवल शहर में की गई है खासा उत्साह देखा जा रहा है पूजा समिति के अध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि 31 अगस्त से पूजा आरंभ किया जाएगा और 2 सितंबर तारीख को जागरण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी वही 4 सितंबर को प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी वही पूजा के अंतिम दिन 5 सितंबर को शोभायात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। गणेश पूजा को लेकर शहर में तरह तरह के पंडाल बनाए जा रहे हैं पूरे शहर को सजाया जा रहा है जगह जगह पर एलईडी बल्ब और पंडाल गेट का निर्माण कराया जा रहा है जिससे शहर आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। इस पूजा में शामिल संतोष कुमार उपाध्यक्ष विकास कुमार कोषाध्यक्ष विवेक राज सचिव पवन कुमार रंजीत कुमार बहुत सारे श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थिति होते हैं और बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है

अरवल में केनरा बैंक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रही 22 वर्षीय छात्रा की कुचलकर मौत हो गई

अरवल में केनरा बैंक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रही 22 वर्षीय छात्रा की कुचलकर मौत हो गई 

 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

 अरवल मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जाम कर पटना औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर यातायात ठप कर दिया । दरअसल शनिवार दोपहर मृतक 22 वर्षीय छात्रा अपने भाई समीर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अरवल से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी । इसी दौरान एक ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे छात्रा सड़क पर गिर गई । पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन कुचलते हुए फरार हो गया । घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर जाम लगा दिया जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गए । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा - बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे ग्रामीणों का मांग है कि दिन में अरवल शहर से बड़ी वाहनों का परिचालन बंद हो । सड़क किनारे छोटे वाहनों से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको हटाया जाए गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । मल्ही पट्टी अरवल की रहने वाली है छात्रा मृतक छात्रा की पहचान मल्ही पट्टी गांव निवासी तोहिद हुसैन के 22 वर्षीय पुत्री फिजा परवीन के रूप में की गई । फिजा प्रवीण अरवल ट्यूशन क्लास पढ़ने आई थी । इसके बाद अपने भाई के साथ क्लास से घर लौट रही थी । इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी जान चली गई । इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का हालत रो कर बुरा हो गया । लाइक  मृतक को देखकर उसकी बड़ी बहन घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई । जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया इधर जान की वजह से यातायात ठप है मौके पर पहुंची पुलिस जाम हटाने में जुटी हुई है । मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं ।स्थानीय कॉमरेड महानंद जी सदर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान के द्वारा जाम हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बसपा ने संगठन विस्तार किया

बसपा ने संगठन विस्तार किया


 अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल, बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यकर्ता बैठक सह प्रशिक्षण शिविर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय में संपन्न हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अरवल में एक सशक्त संगठन के रूप में कार्य कर रही है. और आगे भी करेगी. आज बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई द्वारा बड़े स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया. ओमप्रकाश सिंह को संगठन मंत्री, मंटू यादव को अरवल,  वीरेंद्र कुमार दास को करपी प्रखंड उपाध्यक्ष, समद अंसारी को करपी प्रखंड उपाध्यक्ष, जिला कमेटी में जयप्रकाश, शिवा,धार चंद्रवंशी एवं अन्य लोगों को मनोनीत किया गया.
 बैठक को संबोधित करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार दास विधानसभा अध्यक्ष  संजय रविदास शेखर भारती एवं

विवाहिता युवती विगत दिनों घर से हुई थी गायब को पुलिस ने पटना से किया बरामद

विवाहिता युवती विगत दिनों घर से हुई थी गायब को  पुलिस ने पटना से किया बरामद


 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था अरवल, स्थानीय थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव से विगत दिनों एक शादीशुदा नवविवाहिता युवती घर से गायब हुई थी जो कुर्था पुलिस ने पटना के चिरैयाटांड़ पुल के पास से बरामद किया है है प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक माह पूर्व गोखुलपुर गांव से अपहृत युवती चानमुन्नी कुमारी के ससुर अर्जुन यादव ने अपने पुत्रवधू का अपहरण का मामला कुर्था थाने में दर्ज कराया था कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि अपहरणकर्ताओं द्वारा मेरी पुत्रवधू को अपहरण कर लिया गया है हालांकि मामले को लेकर केस के अनुसंधानकर्ता अनवर अली ने कई दिनों से अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रहे थे लेकिन शुक्रवार की देर रात मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली की उक्त युवती पटना के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे है तभी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि उक्त युवती पुल के नीचे टहल रही थी तभी पुलिस ने उक्त युवती को बरामद कर कुर्था थाने लाया इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णनंदन राम ने बताया कि गोखुलपुर गांव के अपहृत विवाहित युवती को पटना के चिरैयाटाल पुल से बरामद कर ली गई है उक्त युवती को न्यायालय भेजा गया है जहां उनका बयान कलमबद कराया जाएगा

लूटी गई लग्जरी कार 15 घंटे के अंदर किंजर थाना ने किया बरामद

लूटी गई लग्जरी कार 15 घंटे के अंदर किंजर थाना ने किया बरामद 


किंजर थाना को मिली बड़ी कामयाबी


 करपी  से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 करपी।हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के समीप से लूटी गई लग्जरी कार को किंजर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने 15 घंटे के अंदर बरामद कर ली है. लूट की घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनाक्रम हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव के समीप की है. घटना 3:00 बजे भोर में घटी अपराधियों द्वारा उक्त रास्ते से आ रही लग्जरी कार को रुकवाया गया. जिसके बाद कार में बैठे वाहन मालिक एवं उनके भाई को कब्जे में लेकर अपराधियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और पास की झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. वहीं पास के ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना किंजर थाने को दी गई. जिसके बाद किंजर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास अविलंब गश्ती दल को सूचित करते हुए, वाहन जांचने का आदेश दिया. साथ ही थाना मोड़ के समीप खड़ी होकर लूटी गई वाहन का वेट एंड वॉच करने लगे, इसी क्रम में लूटी गई कार किंजर के रास्ते जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार से फरार हो गई. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ने लूटी गई वाहन का पीछा करने लगे, पीछा करने के क्रम में लूटी गई वाहन जहानाबाद काको मोड़ तक देखी गई, जिसके बाद वाहन का कुछ पता नहीं चला, लेकिन थानाध्यक्ष भी हार नहीं माने, बिहारशरीफ तक लूटी गई वाहन का सर्च अभियान जारी रखा, लेकिन गाड़ी की कोई सुराग पता नहीं चला, वही लौटते क्रम में अलगाना मोड़ के समीप सुनसान खेत में एक वाहन लगी हुई नजर पड़ी, जिसके बाद वाहन के समीप जाकर देखा गया तो वही लूटी गई वाहन थी, वाहन को कब्जे में लेकर किंजर थाना लाई गई, जिसके बाद लूटी गई वाहन को हसपुरा थाना को सुपुर्द कर दी गई. वही इस लूट की घटना के बारे में लोगों का कहना है कि, किंजर प्रशासन की अथक प्रयास के बाद 12 घंटे के अंदर ही वाहन को बरामद कर ली गई, यह किंजर थाना के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा सासाराम नगर निगम से संबंधित यह योजनाओं का किया गया समीक्षात्मक बैठक।

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा सासाराम नगर निगम से संबंधित यह योजनाओं का किया गया समीक्षात्मक बैठक।


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी 

सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा सासाराम नगर निगम से सबंधित चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गयी, जिसमें नगर आयुक्त, नगर निगम, सासाराम, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कोचस,, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, बुङको, सासाराम, महाप्रबंधक, भारतीय संचार निगम लिमिटेड, सासाराम, मेसर्स आ२० बी० ए० कंस्ट्रक्सन प्राईवेट लिमिटेड एवं मेसर्स गणाधिपति कंस्ट्रक्शन के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में सासाराम नगर निगम अन्तर्गत चल रही योजनाओं की अद्यतन प्रगति आदि की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिया गया

1. बैठक में कार्यपालक अभियंता, बुटको के द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हो रहे नये नाले को पुराने नाले में जोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संबंध में आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया कि वे इसकी जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।

2. नगर क्षेत्र में पुरानी जी० टी० रोड के कराये जा रहे चौड़ीकरण के संका में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कोचस के द्वारा बताया गया कि कार्य अंतिम स्तर पर है। उन्हें निदेश दिया गया कि चौड़ीकरण एवं रोड के रंग-रोगन, रोडल लाईट एवं सड़के किनारे पौधा यथा पूल-पत्तियों आदि को लगवाने का कार्य आगामी 31.10.2022 तक निश्चित रूप अंतिम तौर से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।

3. नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क के चौड़ीकरण के पश्चात दोनों किनारे निर्मित पुटपाथों अस्थायी दुकानदारों द्वारा अपना गुमटी / दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कोचस एवं आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया उक्त अतिक्रमण को अगले ७ एवं 10.09.2022 तक पूर्ण रूप से हटवाना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में पुनः अतिक्रमण नहीं हो इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये बराबर निगरानी भी रखना सुनिश्ति करेंगे।

4. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सासाराम को निदेश दिया गया कि रोड के किनारे पुराने विद्युत खम्भों को अगले 15 दिनों के अन्दर हटवाना सुनिश्चित करें।

5. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कोचस को निदेश दिया गया कि निर्माण कार्य में जो भी बाधायें या समस्यायें उत्पन्न हो तो उसके संबंध में संबंधित विभाग से लिखित रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित विभाग से त्वरित कार्रवाई हो सके।
 6. आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया कि बुडकों के द्वारा जो पेयजलापूर्ति का कार्य कराया जा रहा है. उस पर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करें क्यों कि पेयजल की समस्या फरवरी में माह अधिक हो जाती है, जो नहीं हो पाये ।

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया एक समीक्षात्मक बैठक

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया एक समीक्षात्मक बैठक


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी 


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षात्मक बैठक की गई ।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी रोहतास, स्थापना उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी ,तथा आईटी मैनेजर के द्वारा भाग लिया गया ।समीक्षा उपरांत निम्नांकित निर्देश दिए गए 
1. रोहतास जिला अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2022 23 में पंचायती राज विभाग द्वारा इस जिले में कुल 90 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
जिसमें से 52 ग्राम पंचायतों से प्राप्त चयनित स्थल का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया। ज्ञात है कि वर्तमान में इस जिले में कुल 70 ग्राम पंचायत ऐसे हैं जहां पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन नहीं किया गया है । उन सभी ग्राम पंचायतों में स्थल के चयन हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा  सभी अंचलाधिकारी को पूर्व में निर्देश दिया गया था। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया की जल्द से जल्द स्थल चयन कर विभागीय मापदंडों के अनुसार स्थल चयन कर प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे ।इस संबंध में सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया की अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलों की समीक्षा कर अति शीघ्र प्रतिवेदन अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास को भेजना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।
2. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कराए जाने संबंधी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रस्ताव को प्रखंड भ्रमण कर निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त काराना सुनिश्चित करेंगे, तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसका स्वयं अनुसरण करते हुए अति शीघ्र लक्ष्य की प्राप्ति पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
3. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो भी प्रस्ताव अंचल अधिकारियों के द्वारा भेजा जा रहा है उससे संबंधित भूमि का स्थल निरीक्षण कर संतुष्ट होते हुए प्रस्ताव पर आपत्ति प्रमाण पत्र भेजेंगे ताकि  भविष्य में भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न ना हो।
4. बायोमेट्रिक अटेंडेंस के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.08.2022 से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराया जाना है। इसको अनुपालन करने के लिए जितने भी कार्यालय प्रधान हैं उन्हें निर्देश दिया गया कि इस संबंध में कोई भी कठिनाई उत्पन्न होती है उसे तत्काल दूर कराना सुनिश्चित करेंगे ।
5. स्थापना उप समाहर्ता रोहतास को निर्देश दिया गया कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराए जाने वाले कार्यों का अनुसरण करने हेत0 सभी पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करेंगे।
6. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार नंबर को बीएलओ के द्वारा संबद्ध किए जाने का कार्य कराया जा रहा है परंतु समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ जगहों पर अभी तक कार्य समय नहीं किया जा रहा है ऐसी स्थिति में सभी वीडियो बीएलओ के साथ बैठक कर कार्य में गति लाना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी भी बीएलओ द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जाती है तो उनके वेतन रोकते हुए कारण पृच्छा किए जाने हेतु निर्देश दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायत पताढी़ में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायत पताढी़ में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


  शिवसागर  /रोहतास  से है जहां लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण)Phase - 2 के तहत आज दिनांक 27/08/2022 को शिवसागर प्रखंड के पताढ़ी पंचायत के मनरेगा भवन के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय शिवसागर के द्वारा  ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:30 बजे किया गया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी महोदय  शिवसागर भी उपस्थित रहे। ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन (SLWM) के सफल क्रियान्वयन हेतु जरूरी बातों के बारे में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सरकार की यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना के प्रथम चरण में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण करवाया गया ताकि "खुले में शौच" की प्रथा से गांवों को मुक्त किया जाय।अब योजना के दूसरे चरण Phase–2 में गांवों को निर्धारित समय के अंदर सम्पूर्ण स्वच्छ (ODF+)घोषित किया जाना है।डोर टू डोर कचरे का संग्रहण, परिवहन और उसका उपचार करके ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाया जाना है।घरों से निकलने वाले गीले, सूखे अपशिष्ट का सही निपटान कर जैविक खाद का निर्माण किया जाना है।हरा डब्बे में गीला कचरा तथा नीले डब्बे में सूखा कचरा रखना है।
समारोह के अंत में ई रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को घर घर से कचरा संग्रहण करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 इस मौके पर पताढ़ी पंचायत के माननीय मुखिया सत्यनारायण पासवान ,  मोहम्मद असफाक प्रखंड समन्वयक शिवसागर, माननीय जिला पार्षद श्रीमती रंजना देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू साह, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, तकनीकी सहायक, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी सहित आम लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रहे।

शराबीयों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी, दस गिरफ्तार

शराबीयों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी, दस गिरफ्तार 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी (अरवल) जिला पुलिस कप्तान हिमांशु त्रिवेदी के आदेशानुसार लगातार स्थानीय प्रशासन के द्वारा शराब बेचने वाले एवं शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाए जाने से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है। शहरतेलपा ओपी अध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव के नेतृत्व में बीते दिन भी आजाद नगर गांव में छापेमारी करके योगेश्वर पंडित ( चैनपुर )राम विनय कुमार(अषाडी) राजेंद्र राजवंशी(बैरबाना)लक्ष्मण राजवंशी  (आजाद बीघा) अवधेश राम (देवकुंड) धर्मेंद्र यादव (नेमनविगहा)योगेंद्र राजवंशी रमेश राजवंशी एवं राजनाथ राजवंशी(कुबड़ी )इत्यादि लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद ओपी अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई होते रहेगी ताकि शराब बेचने वाले एवं पीने वाले दोनों लोग कार्रवाई के शिकार होते रहेंगे ।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार लोगों को जहानाबाद कोर्ट भेज दिया गया है।

Friday, August 26, 2022

रोहतास पुलिस के विशेष छापामारी अभियान में 01 हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस किया बरामद

रोहतास पुलिस के विशेष छापामारी अभियान में 01 हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस किया बरामद


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण/कानून-व्यवस्था/विधि-व्यवस्था/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अपराध कर्मियों के धर पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-25.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डिहरी (मु०) थानान्तर्गत ग्राम गोपी बिगहा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच काफी मारपीट एवं गोलीबारी की घटना घटित होने की संभावना एवं सूचना मिली। आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गम्भीरता से लिया गया तथा इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को तत्काल घटना स्थल पर पहुॅच कर मामले की जॉच एवं विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तदनुसार थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गाँव में पहुँच कर मामले की जॉच किया गया, जहाँ यह पाया गया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है जिसमें एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी किया गया है। तदपश्चात् थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त 01 हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

 इस संबंध में डिहरी (मु०) थाना काण्ड सं0-141/22, दिनांक-25.08.2022, धारा-341/323/504/506 भा0द0वि0 एवं 27/37 ऑर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगाकर लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

*बरामद सामानः-*
1. हथियार-01, 
2. जिंदा कारतूस-03,

बम्भई उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनायी गयी तुलसी जयंती समारोह

बम्भई उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनायी गयी तुलसी जयंती समारोह                                 


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट



करपी (अरवल) प्रखंड के रा०कृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय बम्भई में शुक्रवार को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई गई।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के वरीयतम शिक्षक (प्रभार में रहे) डॉ० अम्बुज कुमार भूषण व संचालन शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने किया।
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ०ज्योति कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डीएवी +2 स्कूल, औरंगाबाद के अवकाशप्राप्त प्रधानाचार्य श्री जगतमोहन कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने तुलसीदास जी के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्य अतिथि श्री कुमार ने अपने संबोधन में तुलसी रचित रामचरितमानस को मानव जीवन के लिए आचार संहिता बताया। उन्होंने कहा कि रामकथा में गोस्वामी जी ने न केवल आनेवाले सुखद समाज की कल्पना की बल्कि उन्होंने आदर्श जीवन जीने का मार्ग भी सुझाया है। अध्यक्ष डॉ०अम्बुज ने श्रीरामचरितमानस के प्रेरक प्रसंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मानस के आदर्श पात्र से व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए। शिक्षक डॉ०ज्योति कुमार, विपिन कुमार पोंडा, मनीष कुमार, नागेन्द्र कुमार, राजेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सिंह सहित सभी वक्ताओं ने अपने उद्गार में कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में पिता-पुत्र, मां-बेटा, भाई-बहन, राजा-प्रजा, पति-पत्नी,अग्रज-अनुज सभी रिश्तों के कर्तव्य व दायित्व का बड़ा ही सुन्दर वर्णन किया है।मानस की एक-एक पंक्ति महामंत्र है, जिसके अनुकरण मात्र से सामाजिक कुरीतियां मिट जायेगी। इस दौरान तुलसी कृत हनुमान चालीसा का समवेत स्वर में पाठ भी किया गया। इस अवसर पर संगीत शिक्षक उपेन्द्र कुमार के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं तरूण कुमार, अनुप कुमार,अमन,अक्षय, शिवानी, सिमरन, मुस्कान,नेहा आदि की विभिन्न प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। शिक्षक मनीष कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

अरवल में चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया

अरवल में चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया


 अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट


अरवल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद आदरणीय चिराग पासवान को पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में अरवल जिला में युवा जिला अध्यक्ष अशोक पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया एवं मीडिया से बात करते हुए अशोक पासवान ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र पूरी तरह से ध्वस्त है।
और आए दिन हत्या लूट बलात्कार आदि दिनचर्या बन गया है ।ऐसे निरंकुश निकम्मी गूंगी बहरी सरकार को आगामी 2025 में इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है। और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट डॉक्यूमेंट विजन पर काम करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद आदरणीय चिराग पासवान को बिहार के मुख्यमंत्री बनाना है ।स्वागत में उपस्थित युवा लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव पप्पू राज किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार जिला प्रवक्ता सिकंदर पासवान युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार भूत पूर्व मुखिया शिव कुमार पासवान समाजसेवी रामाधार पासवान समाजसेवी सुदामा पासवान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, August 24, 2022

पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने औरंगाबाद मीडिया कर्मियों को कहा गोदी मीडिया।

 पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने औरंगाबाद मीडिया कर्मियों को कहा गोदी मीडिया।  


 औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट
    औरंगाबाद पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने भाजपा पर जमकर तंज कसा और कहा भाजपा कब क्या बोलती है और करती है,किसी को नहीं पता।उंन्होने औरंगाबाद के मीडिया कर्मियों पर भी जमकर हमला बोलते हुए मीडिया कर्मियों को गोदी मीडिया कह दी जिसके बाद मीडिया कर्मियों मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस तरह सरकार में आई थी महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की बात करके उन सारी मुद्राओं को दरकिनार करके संप्रदायिक तत्व को बढ़ावा देने में लगे हुए                         

हेड लाइन औरंगाबाद पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने औरंगाबाद मीडिया कर्मियों को कहा गोदी मीडिया। एक दिवसीय दौरे पर कल औरंगाबाद पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने भाजपा पर जमकर तंज कसा और कहा भाजपा कब क्या बोलती है और करती है,किसी को नहीं पता।उंन्होने औरंगाबाद के मीडिया कर्मियों पर भी जमकर हमला बोलते हुए मीडिया कर्मियों को गोदी मीडिया कह दी जिसके बाद मीडिया कर्मियों मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस तरह सरकार में आई थी महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की बात करके उन सारी मुद्राओं को दरकिनार करके संप्रदायिक तत्व को बढ़ावा देने में लगे हुए बाइट- मुरारी प्रसाद गौतम,पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार।

 पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने औरंगाबाद मीडिया कर्मियों को कहा गोदी मीडिया


 औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट
       
औरंगाबाद पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने भाजपा पर जमकर तंज कसा और कहा भाजपा कब क्या बोलती है और करती है,किसी को नहीं पता।उंन्होने औरंगाबाद के मीडिया कर्मियों पर भी जमकर हमला बोलते हुए मीडिया कर्मियों को गोदी मीडिया कह दी जिसके बाद मीडिया कर्मियों मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस तरह सरकार में आई थी महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की बात करके उन सारी मुद्राओं को दरकिनार करके संप्रदायिक तत्व को बढ़ावा देने में लगे हुए                          


Tuesday, August 23, 2022

भखरुआं में एक महिला की हुई मौत ,पुलिस कर रही जांच

भखरुआं में एक महिला की हुई मौत ,पुलिस कर रही जांच


 रोते बिलखते महिला के परिजन


 औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के एन एच 139 स्थित भखरुआं के दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में पूजा देवी नामक एक महिला की मौत हो गई। मृतका भखरुआं निवासी संतोष यादव की पत्नी बताई जाती है।घटना के कारणों का स्पष्ट तौर पर संवाद भेजे जाने तक पता नहीं चल पाया है। मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने के कारण हुई है।जबकि मायके वालों का आरोप है कि उसकी गोतनी व देवर ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया ,जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई और उसकी मौत हो गई।उसके हाथ में चोट के निशान भी देखे गए हैं। मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आस-पास में पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि मोबाइल भूलाने को लेकर उसका गोतनी व देवर से झगड़ा हुआ था।मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

राजनितिक में भागीदारी एवं समाज कल्याण के लिए रौनियर समाज को संगठित होना जरुरी-अशोक गुप्ता

राजनितिक में भागीदारी एवं समाज कल्याण के लिए रौनियर समाज को संगठित होना जरुरी-अशोक गुप्ता 



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल-अखिल भारतीय रौनियर वैश्य महासभा अरवल इकाई का बैठक बैदराबाद शिव मंदिर के अवस्तिथ धर्मशाला में आयोजित की गयी,जिसकी अध्यक्षता रविकान्त ऊर्फ पिंकू गुप्ता के नेतृत्व में किया गया |
इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के पूर्व डीजीपी सह अखिल भारतीय रौनियर वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के आगमन पर इस समाज के कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अरवल जिला इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार स्वागत फूल-माला से किया गया,इसके साथ ही
समाजसेवी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अंगद कुमार,रौनियर वैश्य महासभा के सचिव मनीष कुमार सोनू ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए अभिनंदन-स्वागत बैठक की उपस्तिथि में किया l इस बैठक की संचालन अध्यक्षता के लिए सर्वसम्मती से जयप्रकाश गुप्ता को चुना गया| बैठक की परिचर्चा में अखिल भारतीय रौनियर वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आगामी 18 सितम्बर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल  में चुनाव पटना के जिला पदाधिकारी के आदेशाअनुसार प्रसाशनिक देख-रेख में सम्पन्न करायी जाएगी,इसके लिए पूर्व से नवीकरण सदस्यों के द्वारा ही मतदान होंगी,नये सदस्यों को जिला पदाधिकारी से आदेश नहीं मिलने के कारण वोटिंग में भागीदारी नहीं होंगी |आप सभी लोग समाज के उत्थान के लिए अच्छे,बुद्धजीवी,कर्मठ,
पदाधिकारियों का चुनाव करें,जो समाज के लिए सुख-दुःख में साथ रहे,इसके साथ ही समाज के लोगों का राजनीतिक भागीदारी में भी साथ रहे,आज वैश्य समाज के कई ऐसी जातियों को अतिपिक्षड़ा वर्ग में शामिल किया गया है,रौनियर जाति को भी अतिपिक्षड़ा वर्ग में शामिल हो,इसके लिए जुझारू प्रतिनिधि चुनने की आवश्यकता है आप लोगों को,ताकि वो आपकी बातों को इस समाज के कल्याण के लिए सरकार के पास रख सके,18सितम्बर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना आकर बढ़-चढ़ कर समाज के लोग मतदान करें,बैठक में अरवल इकाई के कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, भूत पूर्व मुखिया बैदराबाद के सुरेश प्रसाद,समाजसेवी व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अंगद कुमार,नंद किशोर गुप्ता,राजू गुप्ता,सत्येंद्र कुमार,नीरज कुमार,सुनील प्रसाद,अजय गुप्ता, पप्पू कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता,संतन गुप्ता,कुमार संजय,अनिल कुमार,प्रभात कुमार इत्यादि कई सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया |

नामांकन के अंतिम दिन व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर 3 लोगों ने नामांकन पत्र किया दाखिल

नामांकन के अंतिम दिन व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर 3 लोगों ने नामांकन पत्र किया दाखिल  


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी किंजर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन निवर्तमान अध्यक्ष समेत 3 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नरगा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन शर्मा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके प्रस्तावक किंजर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार उर्फ छोटू तथा खजूरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार रंजन थे. नामांकन के पश्चात चंदन शर्मा ने बताया कि मुझे अपार जन समर्थन प्राप्त है. अगर मौका मिला तो मैं पूरी क्षमता के साथ किसानों की सेवा करूंगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा नारेबाजी की. उधर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके प्रस्तावक केयाल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शहर तेलपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राधाकांत शर्मा समर्थक थे. इसके अतिरिक्त कई पैक्स अध्यक्ष एवं मतदाता नामांकन में उपस्थित थे. नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. उन्होंने बताया कि 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने किसानों की भरपूर सेवा की. अपने कार्यकाल में सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मुझे भारी मतों से दोबारा सेवा करने का मौका दें. किंजर निवासी उदय सिंह ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया . कई पैक्स अध्यक्षों ने भी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 16 सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जबकि अध्यक्ष पद के लिए 4 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं: रामाशीष रंजन

मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं: रामाशीष रंजन


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल, राजद प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन ने बार एसोसिएशन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाया. उपस्थित पत्रकारों को बताया कि जिला स्थापना दिवस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव आए थे. उनके आगमन पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने भी गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. लेकिन कुछ  मीडिया संस्थानों ने बिना सच्चाई जाने महागठबंधन को बदनाम करने एवं राजद नेताओं को छबि खराब करने  के लिए झूठी खबर प्रसारित किया. जिसमें अभिषेक रंजन को वारंटी और फरारी बताया. जबकि पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि अभिषेक रंजन के खिलाफ अग्निवीर उपद्रव में कोई साक्ष्य नहीं मिला है. और नहीं कोर्ट से कोई वारंट जारी है. लेकिन मीडिया में झूठी खबर प्रसारित करवा कर राज्य सरकार को भाजपा और आरएसएस वाले बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जारी किए गए फोटो और वीडियो में भी अभिषेक रंजन का चेहरा नहीं मिला. अग्निवीर के खिलाफ हुए धांधली में राजद के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. अग्निवीर धांधली में अगर सही तरह से जांच हो तो उपद्रव और तोड़फोड़ करने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग ही पकड़े जाएंगे. इस मौके पर रामउदय उपाध्याय, प्रवीण यादव, आयुष रंजन, सुभाष चंद्र बसु, अभय कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

कांग्रेस पार्टी के महंगाई चौपाल का आज दुसरा दिन कुर्था बिधान सभा

कांग्रेस पार्टी के महंगाई चौपाल का आज दुसरा दिन कुर्था बिधान सभा



करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

अरवल जिला कांग्रेस कमेटी ने अरवल जिले में 22 एवं 23 अगस्त 2022 को दो दिवसीय " महंगाई चौपाल." चला रही है जिसके तहत आज कुर्था बिधान सभा के मानिकपुर, कुर्था, किंजर, इमामगंज और करपी जैसे कस्बाई बाजारों में महंगाई चौपाल लगा कर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा पैदा किए गए बनावटी महंगाई पर चर्चा किया गया.
करपी में इस दो दिवसीय महंगाई चौपाल का समापन किया गया. अरवल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस चौपाल में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण करते  हुए कहा कि  वर्ष 2013-14 में मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को सुहाने सपने दिखा रहे थे लेकिन आज उनकी सरकार में देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है, उनकी आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है  पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज दालें, कुकिंग ऑयल, जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है, मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और ज्यादा बढ़ गई है. इस सरकार की बेशर्मी देखिए बच्चों के लिए पेंसिल, शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी यह सरकार जी एस टी लगा दी है. मतलब कोई भी ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी कीमत मोदी सरकार में न बढ़ी हो, उन्होेंने आगे कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने के बजाय उल्टा पहले से ज्यादा जनता पर टैक्स का बोझ डालकर अपना खजाना भरने में लगी है. जिला पार्षद रंजन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले  कांग्रेस सरकार 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क मात्र 9. 48 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर लेती थी वहीं मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 20 रुपये और डीजल पर 16 रुपये प्रतिलीटर  उत्पाद शुल्क वसुल कर रही है. देश का कुल कर संग्रह 34% बढ़ कर 27.07 लाख करोड़ हो गया है, जो देश का कुल 22 लाख करोड़ के अनुमान से 5 लाख करोड़ ज्यादा है. इसमें एक बड़ा हिस्सा जीएसटी का है, सरकार पहले ही जीएसटी से इतना पैसा कमा रही है फिर भी शांत नहीं हो रही है, अब आटा, दही, पनीर, जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दी गई है, एक तरफ जहां लोंगों से भरपूर टैक्स वसुला जा रहा है वहीं  लोगों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म की जा रही है, गैस पर मिलने वाली सब्सिडी 2 साल पहले ही खत्म कर दी गई है कुर्था प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामबिनय सिंह यादव ने कहा कि , हाल ही में सरकार ने सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट में मिलने वाली छूट भी खत्म कर दी. इस सरकार के शासन का तरीका अंग्रेजों से मिलता-जुलता है इन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है यह सिर्फ जनता को लूटने और अपना खजाना भरने में लगे हैं. 
     मोदी राज में एक तरफ महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ लोग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है. प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले कुछ वर्षों में ही बेरोजगार हुए हैं, आज 20 से 24 आयु वर्ग के 42% युवा बेरोजगार बैठे हैं. 
   जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पहले ही बिना सोचे समझे नोटबंदी कर दी गई फिर जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया गया इससे 2,30,000 से अधिक लघु उद्योग बंद हुए और करोड़ों लोगों के रोजगार खत्म हो गए, देश आज तक नोटबंदी और जीएसटी के मार से उबर नहीं पाया है, इस सरकार में पीएसयूज लगातार बेचे जा रहे हैं, स्टार्टअप छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, रोजगार न मिलने से देश के युवा हताश और निराश हैं. शर्म की बात है कि अवसर के अभाव में पीएचडी होल्डर्स भी चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन भरने को मजबूर हैं,  प्रो मदन यादव ने कहा कि हाल में ही लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है जो युवा सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखते थे उन्हें 4 वर्ष के लिए ठेके पर नौकरी करने को कहा जा रहा है, इसमें न पेंशन की गारंटी है और न सुरक्षित भविष्य की,  ऐसे में युवा तनावमुक्त होकर देश सेवा कैसे करेंगे? एक तरफ देश के युवा बेरोजगार बैठे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 पद खाली पड़े हैं, कुल मिलाकर देखें तो लोग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है. 
     सुरेंद्र यादव ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है एवं बेरोजगारी के सवाल पर आवाज बुलंद करते हुए 17 से 23 अगस्त तक चौपाल लगाकर आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की नीतियों से आम जनता को अवगत कराने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करें साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए गए वादे निभाए, और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करें, नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा. इस महंगाई चौपाल प्रसादी इंग्लिश, परासी एवं उसरी बाजार में लगाया गया. जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के अलावे कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी,जिला पार्षद रंजन यादव, उपाध्यक्षगण श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, जिला पार्षद रंजन यादव, नईम अंसारी , योगेन्द्र शर्मा, रामबिनय सिंह यादव, मो कैफ, संजय कुमार सिन्हा, सुरेंद्र यादव,सुनील कुमार, रविशंकर शर्मा, , मोइनुद्दीन अंसारी, अरुण भारती, लालमणी भारती, पंकज मिश्रा, बागेश शर्मा, शैलेश शर्मा, उमाशंकर पांडेय, .

चहक प्रशिक्षण का बीइओ एवं जिला की टीम ने किया औचक निरीक्षण

चहक प्रशिक्षण का बीइओ एवं जिला की टीम ने किया औचक  निरीक्षण



 वंशी से राकेश कुमार की रिपोर्ट

वंशी (अरवल)। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर मुख्यालय स्थित प्रखण्ड संसाधन केंद्र में चल रहे स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण का प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित,जिला निरीक्षण टीम के एपीओ रंजन कुमार,एआरपी राकेश कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड संसाधन केंद्र में दो बैच का प्रशिक्षण चल रहा था,जहाँ सभी प्रतिभागी एवं प्रशिक्षक मेंटर उपस्थित थे।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों प्रशिक्षण कक्ष में प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए चहक प्रशिक्षण पर चर्चा की। वहीं जिला टीम के सदस्यों ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी। निरीक्षण टीम के सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की काफी सराहना की। इधर एफएलएन के प्रखण्ड स्तरीय समिति के सदस्य अरुण कुमार ने बताया कि प्रखण्ड संसाधन केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण के कुल दो बैचों में 32-32 की संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सिम्पी कुमारी,साधना कुमारी,पंकज कुमार,दिलीप कुमार,मेंटर अमित कुमार एवं मनोज कुमार समेत ब्यवस्थापक संगीता श्रीवास्तव उपस्थित थीं । इधर प्रखण्ड संसाधन केंद्र में चहक प्रशिक्षण को लेकर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।प्रशिक्षण के दूसरे दिन निरीक्षण को पहुँचे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सभी निरीक्षी पदाधिकारियों ने भी सेल्फी लिया।

Sunday, August 21, 2022

औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष के भावी उम्मीदवार अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया

 औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष के भावी उम्मीदवार अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया


 औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नही हुआ है लेकिन क्षेत्र में प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुटे हुए है।
नगर परिषद अध्यक्ष के भावी उम्मीदवार अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया ने आज वार्ड नं० 5 एवं 6 तथा 1 में घुम घूमकर लोगो के जन समस्याओं से अवगत हुए और इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार अनिल कुमार उर्फ़ अनिल ओड़िया ने कहा कि अगर इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते है तो पहली प्राथमिकता हमारी क्षेत्र की विकाष होगी तथा नाली गली सड़क को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से अभी तक के जो भी कार्य हुए हैं वह सभी कार्य में लूट मची हुई है बाइट अनिल कुमार उर्फ़ अनिल उड़िया नगर परिषद  भावी उम्मीदवार

अरवल आगमन पर अगवानी, स्वागत एवं अभिनंदन जिला प्रभारी मंत्री श्री तेज प्रताप यादव

अरवल आगमन पर अगवानी, स्वागत एवं अभिनंदन जिला प्रभारी मंत्री श्री तेज प्रताप यादव
 
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के माननीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह अरवल जिला प्रभारी मंत्री श्री तेज प्रताप यादव जी के
अरवल की धरती पर आगमन पर अरवल एवं पटना जिला के बॉर्डर पर राजद के प्रदेश महासचिव डा0 मुन्नी लाल गुप्ता,
अरवल जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार,
अरवल  प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह, नगर अध्यक्ष शंभू सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, जिला कार्यालय सचिव रामबाबू चौधरी, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष विनय प्रसाद, विश्वनाथ साव, अजय साव, यादव महासभा के जिला अध्यक्ष श्यामा सिंह, मीना सिंह, मोo शमीम अख्तर, मोo शमशाद आलम, अरुण सिंह, संतोष कुमार यादव इत्यादि सैकड़ों राजद नेता एवं कार्यकर्ता साथी के साथ पार्टी का झंडा एवं माला से स्वागत कर अगवानी किया। साथ हीं साथ अरवल जिला प्रशासन की ओर से भी पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं अगवानी किया गया। 

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...