कांग्रेस पार्टी के महंगाई चौपाल का आज दुसरा दिन कुर्था बिधान सभा
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
अरवल जिला कांग्रेस कमेटी ने अरवल जिले में 22 एवं 23 अगस्त 2022 को दो दिवसीय " महंगाई चौपाल." चला रही है जिसके तहत आज कुर्था बिधान सभा के मानिकपुर, कुर्था, किंजर, इमामगंज और करपी जैसे कस्बाई बाजारों में महंगाई चौपाल लगा कर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा पैदा किए गए बनावटी महंगाई पर चर्चा किया गया.

करपी में इस दो दिवसीय महंगाई चौपाल का समापन किया गया. अरवल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस चौपाल में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण करते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को सुहाने सपने दिखा रहे थे लेकिन आज उनकी सरकार में देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है, उनकी आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज दालें, कुकिंग ऑयल, जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है, मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और ज्यादा बढ़ गई है. इस सरकार की बेशर्मी देखिए बच्चों के लिए पेंसिल, शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी यह सरकार जी एस टी लगा दी है. मतलब कोई भी ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी कीमत मोदी सरकार में न बढ़ी हो, उन्होेंने आगे कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने के बजाय उल्टा पहले से ज्यादा जनता पर टैक्स का बोझ डालकर अपना खजाना भरने में लगी है. जिला पार्षद रंजन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क मात्र 9. 48 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर लेती थी वहीं मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 20 रुपये और डीजल पर 16 रुपये प्रतिलीटर उत्पाद शुल्क वसुल कर रही है. देश का कुल कर संग्रह 34% बढ़ कर 27.07 लाख करोड़ हो गया है, जो देश का कुल 22 लाख करोड़ के अनुमान से 5 लाख करोड़ ज्यादा है. इसमें एक बड़ा हिस्सा जीएसटी का है, सरकार पहले ही जीएसटी से इतना पैसा कमा रही है फिर भी शांत नहीं हो रही है, अब आटा, दही, पनीर, जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दी गई है, एक तरफ जहां लोंगों से भरपूर टैक्स वसुला जा रहा है वहीं लोगों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म की जा रही है, गैस पर मिलने वाली सब्सिडी 2 साल पहले ही खत्म कर दी गई है कुर्था प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामबिनय सिंह यादव ने कहा कि , हाल ही में सरकार ने सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट में मिलने वाली छूट भी खत्म कर दी. इस सरकार के शासन का तरीका अंग्रेजों से मिलता-जुलता है इन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है यह सिर्फ जनता को लूटने और अपना खजाना भरने में लगे हैं.
मोदी राज में एक तरफ महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ लोग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है. प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले कुछ वर्षों में ही बेरोजगार हुए हैं, आज 20 से 24 आयु वर्ग के 42% युवा बेरोजगार बैठे हैं.
जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पहले ही बिना सोचे समझे नोटबंदी कर दी गई फिर जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया गया इससे 2,30,000 से अधिक लघु उद्योग बंद हुए और करोड़ों लोगों के रोजगार खत्म हो गए, देश आज तक नोटबंदी और जीएसटी के मार से उबर नहीं पाया है, इस सरकार में पीएसयूज लगातार बेचे जा रहे हैं, स्टार्टअप छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, रोजगार न मिलने से देश के युवा हताश और निराश हैं. शर्म की बात है कि अवसर के अभाव में पीएचडी होल्डर्स भी चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन भरने को मजबूर हैं, प्रो मदन यादव ने कहा कि हाल में ही लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है जो युवा सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखते थे उन्हें 4 वर्ष के लिए ठेके पर नौकरी करने को कहा जा रहा है, इसमें न पेंशन की गारंटी है और न सुरक्षित भविष्य की, ऐसे में युवा तनावमुक्त होकर देश सेवा कैसे करेंगे? एक तरफ देश के युवा बेरोजगार बैठे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 पद खाली पड़े हैं, कुल मिलाकर देखें तो लोग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है.
सुरेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है एवं बेरोजगारी के सवाल पर आवाज बुलंद करते हुए 17 से 23 अगस्त तक चौपाल लगाकर आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की नीतियों से आम जनता को अवगत कराने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करें साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए गए वादे निभाए, और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करें, नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा. इस महंगाई चौपाल प्रसादी इंग्लिश, परासी एवं उसरी बाजार में लगाया गया. जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के अलावे कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी,जिला पार्षद रंजन यादव, उपाध्यक्षगण श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, जिला पार्षद रंजन यादव, नईम अंसारी , योगेन्द्र शर्मा, रामबिनय सिंह यादव, मो कैफ, संजय कुमार सिन्हा, सुरेंद्र यादव,सुनील कुमार, रविशंकर शर्मा, , मोइनुद्दीन अंसारी, अरुण भारती, लालमणी भारती, पंकज मिश्रा, बागेश शर्मा, शैलेश शर्मा, उमाशंकर पांडेय, .