Saturday, April 29, 2023

ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्थाई चेकप्वाइंट के लिए किया निरीक्षण

ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्थाई चेकप्वाइंट के लिए किया निरीक्षण



कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

कैमूर जिला पदाधिकारी  सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा ओवरलोडिंग के रोकथाम हेतु अस्थाई चेकिंग पॉइंट बनाने हेतु तैयारियों के लिए संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा ओवरलोडिंग के रोकथाम हेतु कुदरा प्रखंड के खुरमाबाद एवं डंगरी तथा दुर्गावती प्रखंड के खजुरा के पास अस्थाई चेकिंग पॉइंट बनाने हेतु स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद व शाहनवाज आलम गिरफ्तार। भेजे गए जेल।

बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद व शाहनवाज आलम  गिरफ्तार। भेजे गए जेल। 


सासाराम (रोहतास) पुलिस ने  शुक्रवार की 12बजे रात्री बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद एवं शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को सामाजिक सौहार्द, संप्रदायिक उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सासाराम नगर थाना कांड संख्या- 275/23 (जो दिनांक 31 मार्च 2023 को सासाराम शहर में हुए संप्रदायिक उपद्रव से संबंधित है) में दिनांक 28.04.2023 तक कुल 63 अभियुक्तों की गिरफतारी की गई थी एवं दो अभियुक्तों द्वारा पुलिस दबिश के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था। 
                     शुक्रवार की रात्री को माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट का तामिला करते हुए इस कांड के दो अप्राथमिकी अभियुक्तों 1. मो• शाहनवाज आलम उर्फ लखानी, पिता- स्व• असीम नन्दयी एवं 2. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पिता- स्व• भुट्टी महतो, साकिम- लशकरीगंज? दोनो थाना- सासाराम नगर, जिला- रोहतास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आपको बता दे कि इससे पूर्व भी जवाहर प्रसाद हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किये जा चुके है। बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद पर पहले भी इस तरह की सुर्खियों में रहे। जवाहर प्रसाद पर 1989 में भी हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे। उस समय भी जवाहर प्रसाद को जेल जाना पड़ा था। 
      इस संबंध में अन्य 12 अभियुक्तों के विरुद्ध आज इश्तेहार का तामिला भी कराया जाएगा। वही शेष 38 अभियुक्तों, जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत है की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही।

यज्ञ को ले जलभरी यात्रा निकाली बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े

यज्ञ को ले जलभरी यात्रा निकाली बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े


नासरीगंज(रोहतास):-- स्थानीय प्रखण्ड तरावं गांव में मां काली एवं भोले शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 108 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद भगवत कथा का जलभरी कलश यात्रा शनिवार को भव्य रूप से गाजे,बाजे, ढोल नगाड़े,हाथी घोड़े,ऊंट के साथ सर पर कलश लिए हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा परमपूज्य शांति दूत धर्मरत्न अयोध्या से चलकर आये देवकी नन्दन ठाकुर महाराज जी के स्निग्धय निकाला गया।उक्त कलश यात्रा उक्त गांव से निकलकर,मौना, धनाव, धुस बाई पास होते हुए अमियावर स्थित सोन नदी में मंत्रोपचार के साथ जलभरी की गई और पुनः यज्ञ स्थल को पहुंचा।यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त यज्ञ 29 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई को पूर्णाहुति एवं भंडारे का साथ सम्पन्न होगा।प्रतिदिन महात्मा जी का प्रवचन दोपहर बाद से संघ्या तक होगी और ततपशचात भगवद कथा भी होगी।यज्ञ को ले दूर दूर से लोग महात्मा जी के दर्शन को ले पहुंच रहे हैं।यज्ञ को ले भव्य यज्ञशाला बनाया गया है।जलभरी यात्रा के क्रम में धनाव मुखिया प्रतिनिधी शाहिद हुसैन,पूर्व जिला पार्षद निराला पांडेय,सुभाष पांडेय,समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को शीतल पेय जल पिलाया गया इसके अलावा जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था उपलब्ध थी।मौके पर बड़ी संख्या में यज्ञ समिति के लोग समेत महिला पुरुष श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

अन्याय सहना सनातन धर्म नहीं, हिंदुत्व के बिना राष्ट्र रक्षा संभव नहीं : देवकी नंदन ठाकुर

अन्याय सहना सनातन धर्म नहीं, हिंदुत्व के बिना राष्ट्र रक्षा संभव नहीं : देवकी नंदन ठाकुर


नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड के आदर्श ग्राम अमियावर में अयोध्या व मथुरा के प्रसिद्ध परमपूज्य शांतिदूत, धर्मरत्न देवकी नंदन ठाकुर का शनिवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी गांधी चौधरी के नेतृत्व में शुभ आगमन हुआ।इस अवसर पर जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद, मुखिया रामदुलारी देवी व जिला पार्षद प्रतिनिधि गांधी चौधरी ने उन्हें फूलमाला व बुके देकर भव्य स्वागत किया।इस दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने प्रवचन में दौरान कहा कि अन्याय सहना सनातन धर्म नहीं, हिंदुत्व के बिना राष्ट्र रक्षा संभव नहीं।हम मारने-काटने की बात नहीं करते, सर्वे भवतुं सुखिना में विश्वास करते हैं। सियाराम मैं सब जग जानी को मानने वाले हैं।लेकिन कोई हमें काट डाले, मार डाले, हमारी बहनों की अस्मिता पर हाथ डाले, उसके बाद भी चुप रहना, सनातन धर्म नहीं, कमजोरी है। हिंदुओं का अस्तित्व तभी बचेगा, जब वह स्वयं आगे आएंगे, उन्हें मिटाने वाले बहुत हैं, बचाने वाला कोई नहीं, जबकि हिंदुओं ने सभी को बचाया, चाहे कोरोना हो या तुर्किए।हमारे ऋषियों ने कई सूत्र, नमस्ते और वसुधैव कुटुंबकम दिया।हम बचेंगे, तो सनातन धर्म बचेगा, मानवता बचेगी, वर्ना दुनिया भी नहीं बचेगी।उन्होंने कहा कि हमारे समाज के असली हीरो हमारे साधु-संत व देश के जवान हैं। आज के युवा पीढ़ी नशे में चूर होकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए हमें नशे को छोड़कर अच्छाई के रास्ते चलकर अपने देश को आगे बढाना होगा।आपको बताते चलें कि प्रखण्ड के तराव गांव में शनिवार से 05 मई तक होने वाली महाकाली एवं भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा के जलभरी कार्यक्रम में मथुरा के कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का आगमन हुआ।इस अवसर पर अमियावर में उनका भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार, शिवकल्याण भारद्वाज, वार्ड सदस्य अजय कुमार समेत लाखो श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा गया न्यायिक हिरासत में


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 
 
 रोहतास:--  रोहतास थाना अंतर्गत अकबरपुर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ उक्त गांव में ही एक लड़का के द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया था इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर रोहतास थाना कांड संख्या 104/23   दिनांक 27.04.2023 को धारा 376/354 भा○ द○ वि○  एवं 4/6 पास्को एक्ट दर्ज किया गया। 
पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हैं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा इस कांड की अति संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक- सह- थानाध्यक्ष, रोहतास थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर गठित टीम को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा इस कांड के में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ताबड़तोड़ छापेमारी प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कांड के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में छिपे हुए हैं इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान उक्त कांड में प्राथमिकी अभियुक्त अली इमाम इद्रीसी, पिता- मोहम्मद हलीम इद्रीसी, साकिम- अकबरपुर, थाना+ जिला- रोहतास को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशन में कांड के गुणवत्ता एवं अनुश्रवण पर विशेष ध्यान रखते हुए त्वरित अनुसंधान एवं पूर्ण कर माननीय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा ताकि स्पीडी ट्रायल चलाकर उपरोक्त अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी महिलाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस पदा•एवं कर्मियों के साथ मारपीट कर घायल करने वाले 10 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस पदा•एवं कर्मियों के साथ मारपीट कर घायल करने वाले 10 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

अकोढ़ीगोला (रोहतास) अकोढ़ी गोला थाना अंतर्गत दिनांक 25.04.2023 को बढ़ारी पुल के पास शराब निर्माण कर बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने गए पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को उक्त गांव के ही लोगों के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था इस संबंध में अकोढ़ी गोला थाना कांड संख्या- 87/23 दिनांक 26 अप्रैल 2023 को दर्ज किया गया था। 
पुलिस अधीक्षक? रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हैं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, अकोढ़ीगोला थाना एवं पुलिस पदाधिकारी , कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को अपराधियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गठित टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधियों के ठिकानों का पता लगा कर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। परंतु पुलिस के गिरफ्तारी के भय से आपराधकर्मी भागे फिर रहे थे। इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर पर छुपे हुए है। इस सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 1. कुंदन कुमार चौधरी, पिता- नंदलाल चौधरी, 2. संतोष राम, पिता- स्वर्गीय मोहन राम 3.डब्लू राम उर्फ डाबा सेठ, पिता- महंगू चौधरी 4. सूरजदेव राम उर्फ बबुआ, पिता- स्वर्गीय छोटेलाल राम 5.जितेन्द्र डोम उर्फ भिंडा डोम पिता- बिदेशी डोम उर्फ खटखट डोम  पाँचों साकिम- मुसई टोला, 6.रफिक नट, पिता- सतार नट 7.पिंटू केवट पिता- रामप्रवेश केवट दोनो साकिम- बिदेशी टोला 8. मुन्ना यादव पिता- मुठूर यादव, साकिम- शंकरपुर 9.अजित यादव पिता- महेंद्र सिंह , साकिम- गतन बिगहा 10. मुन्ना कुमार, पिता- गुपूत साह, साकिम- बराढ़ी गोला, सभी थाना- अकोढ़ीगोला, जिला- रोहतास को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Thursday, April 20, 2023

पेयजल की समस्या को लेकर सकरी खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 3 के जनता ने जेई का किया घेराव

पेयजल की समस्या को लेकर सकरी खुर्द  पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 3 के जनता ने जेई का किया घेराव  




कलेर सकरी खुर्द पंचायत की जनता ने नल जल योजना के अंतर्गत समय से पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने जेई का गांव में घेराव किया ,  ग्रामीणों ने जेई को  बताया कि वार्ड नंबर 5 और 3 में सरकार द्वारा स्थापित नल जल योजना का  पानी समय से वार्ड सदस्य और पंप ऑपरेटर द्वारा समय से नहीं दिया जाता है इसकी शिकायत कई बार जनता ने कलेर प्रखंड के जेई रुस्तम को टेलीफोन के माध्यम से दीया पर मामला जस का तस रहा इसके बाद भारी दबाव के वजह से जेई को सकरी खुर्द पंचायत आना पड़ा उसी दौरान जनता ने सारी समस्या से अवगत कराया इसी बीच ग्रामीणों के तरफ से रंजीत भारती ने कहा कि समय से पानी नहीं मिलने कारण मवेशी और घरेलू कार्य कामकाज ठप है और करीब-करीब गांव के 50% बूचापाकल सूख चुके हैं इस वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है उन्होंने बताया कि बहुत सारे घर में अभी भी नल जल का कनेक्शन नहीं लगा है वार्ड सदस्य द्वारा मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पेयजल की व्यवस्था समुचित रूप से नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन घेराव किया जाएगा।
हसपुरा -- ईद पर्व में शांति बनाए जाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई



 हसपुरा जिसकी देख-रेख प्रखंड प्रमुख विजय कुमार ने की। जबकि संचालन थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने किया। बैठक में बीडीओ अभय कुमार,सीओ शोभा कुमारी,प्रशिक्षु एस आई चंदन कुमार , लोजपा नेता विजय कुमार अकेला, जदयू नेता डा.देवलाल पासवान , मुखिया संतोष कुमार सौण्डिक, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, समाजसेवी भोला कुरैशी, पूर्व पंसस रामजीत राम ,मो.शाहिद सहित दर्जनों  जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व  शिक्षाविद् शामिल थे। थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने कहा ईद का पर्व आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं। कहीं से कोई अफवाह फ़ैलाने तो तुरंत सूचना दे ताकि जल्द कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने कहा डीजे पर पूर्णतया रूप से रोक है। बजाते पकड़े जाने पर वक्त कारवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ईद का नमाज के दिन ईदगाहों एवं मस्जिदों के आसपास शांति बना रहे जिसे लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा गहना,पीरू, रघुनाथपुर, अमझरशरीफ, हसपुरा ब्लॉक के पीछे, हसपुरा बाजार,सलेमपुर,नरसंन, गुलजार विगहा, उदयभान चक सहित अन्य जगहों के ईद गाह एवं मस्जिदों में नमाज पढ़ने के समय पुलिस की पैनी नजर रहेगी। प्रमुख विजय कुमार ने तमाम लोगों से शांति व सौहार्द के साथ ईद पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि हसपुरा प्रखंड दादा सैयदना व च्यवन ऋषि की धरती रही है सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं।

प्रखंड मुख्यालय शिवसागर के किसान सभा भवन में डिजिटल साक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रखंड मुख्यालय शिवसागर के किसान सभा भवन में  डिजिटल साक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


रोहतास: दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


शिवसागर /रोहतास-----जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सभा भवन में ट्रस्ट के माध्यम से डिजिटल साक्षर कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डिजिटल साक्षर मेले में आए महिला और बच्चों ने स्वागत गीत के साथ किया। इसके बाद मेले में आए महिला एवं बच्चियों ने एक दूसरे के हाथ में फीता बांधकर परिचय प्राप्त किया। डिजिटल साक्षर में आए महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी क्षमता को दिखाया। इस कार्यक्रम में सिखाए गए भाषा एवं गणित की ज्ञान को बारी बारी से सभी महिलाओं से प्रश्न के माध्यम से पूछा गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला और बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाना है। वैसी महिलाएं और बच्चियां जो डिजिटल साक्षर से बिल्कुल अनभिज्ञ हैं। डिजिटल साक्षर कार्यक्रम के तहत उन सभी 18 वर्ष से 40 वर्ष की  बच्चियों और महिलाओं को भाषा गणित के साथ डिजिटल साक्षर की जानकारी दी जा रही है। यह कार्यक्रम रोहतास जिले के तीन प्रखंड सासाराम शिवसागर और करगहर के 40 गावों में संचालित की जा रही है। जिसमें 200 महिलाएं अक्षर ज्ञान में शामिल होकर भाषा एवं गणित का ज्ञान सीख रही हैं।
इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम ट्रस्ट के माध्यम से निशा सिंह, अनिता कुमारी और सोनम सिंह के द्वारा संचालित किया जाता है। डिजिटल साक्षर कार्यक्रम बिहार के 3 जिले रोहतास ,गया और कैमूर में संचालित किया जा रहा है।

ईद पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष परासी दुर्गानंद मिश्रा द्वारा शांति कमेटी की बैठक किया गया

ईद पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष परासी दुर्गानंद मिश्रा द्वारा शांति कमेटी की बैठक किया गया ___ 





कलेर दुर्गानंद मिश्रा के द्वारा परासी थाना में ईद के मद्देनजर शांति कमेटी का बैठक किया गया जिसमें शांति कमेटी के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए  । दुर्गानंद मिश्र ने कहा कि हम  और हमारे पदाधिकारी ईद त्यौहार को लेकर शांति और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है सभी से अपील किया कि वह भी प्रशासन का शांति बनाए रखने में सहयोग करें। इस बैठक में मंगल शर्मा की भी  उपस्थिति रही।

बिजली चोरी मामले में पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी मामले में पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

चेनारी(रोहतास)इन दिनों विद्युत कंपनी के द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. शनिवार को चलाये गये  छापामारी अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे . बिजली विभाग के अधिकारियों के दौरान चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता दयाशंकर राम विद्युत आपूर्ति प्रशाखा संजीव कुमार कनीय सारणी पुरुष मुखदेव दुबे प्रभु पासवान अयोध्या कुमार छापेमारी के दौरान मौजूद रहे. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम ने बताया कि  थाना क्षेत्र के लंगर केकई गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह के यहां छापेमारी की गई  छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने पाया की मेन एलटी लाइन से टोका फंसा कर अवैध ढंग से बिजली चोरी किया जा रहा था. उक्त व्यक्ति पर110653  जुर्माना लगाया गया है, थाना क्षेत्र अंतर्गत हट्टा गांव निवासी पति मुराही रजक की पत्नी  मीरा देवी के घरेलू परिषद में पहुंचा गया तो पाया गया कि ऊर्जा बकाया ₹20690 होने के पश्चात विगत आठ दो 2023 को विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था. व्यक्ति के द्वारा बिना ऊर्जा बिल जमा किए उर्जा चोरी की जा रही थी जिनके ऊपर कुल 22787 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.हट्टा गांव निवासी बैजनाथ रजक के पुत्र संतोष रजक के की टीम जांच करने उनके घरेलू परिषद में पहुंची तो उनके यहां भी पूर्व में बकाया अधिक होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था बिना किसी बकाया जमा की वह मेल लाइन से टोका फंसा कर अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे थे जिनके ऊपर ₹16800 का जुर्माना लगाया गया है, हट्टा गांव निवासी नथुनी सिंह के पुत्र अशोक के परिषद में पहुंचा गया तो पाया गया कि बिना किसी वैध कनेक्शन के नवनिर्मित मकान में विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था साथ ही विद्युत संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाया गया जिसके तहत पी.वी. सी.तार को आंतरिक रुप से काटकर जब कर जांच प्रतिवेदन में दर्ज कर दिया गया है,उक्त व्यक्ति के ऊपर ₹109512 जुर्माना लगाया गया है. पंचायत के भरंदुआ निवासी बिंदु कुमार की पत्नी सरिता देवी के घरेलू परिषद में जब बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची तो वहां पूर्व से बकाया 10977 बिजली विभाग का बकाया था जिसके उपरांत विगत कुछ दिन पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा नोटिस देखकर भी लाइन को कट कर दिया गया था उक्त व्यक्ति के द्वारा मेल एलटी तार से तो वापस आकर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी इनके ऊपर ₹21092 का जुर्माना लगाया गया है.बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार अवैध रूप से बिजली चलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जहां बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.इस संबंध में थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम के द्वारा पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस पांच लोगो  पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम के द्वारा पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है उक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

संगठनात्मक मजबूती को ले वैश्य चेतना समिति की हुई बैठक

संगठनात्मक मजबूती को ले वैश्य चेतना समिति की हुई बैठक



हसपुरा से निशान कुमार के रिपोर्ट 

हसपुरा -- हसपुरा बाजार के ज्ञानकुंज परिसर में संगठनात्मक मजबूती को लेकर वैश्य चेतना समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता हसपुरा पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने की। बैठक में बतौर अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ई.सुन्दर साहु , प्रदेश संगठन मंत्री करमु साह , जिला संयोजक विजय कुमार अकेला,महेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष ई.सुन्दर साहु ने कहा हमारे समाज का 32 उपजातियां है। जिसकी एकजुटता के लिए मिशन स्वर्णयुग 2025 अभियान गांव के अंतिम बसावट तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में बिहार कि स्थिति खासकर वैश्यों के साथ शोषण दोहन है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि जो भी दल है सीर्फ वोट लेने की राजनीति कर रही है। इसका मुख्य कारण एकजुटता नहीं रहना है। हम एक जुट होकर ही राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए मजबूती से दावा ठोक सकेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री करमु साह ने कहा बिहार के कोने - कोने में संगठनात्मक ढांचा मजबूती के लिए वैश्य चेतना समिति के सदस्य कार्य कर रहे हैं। चटानी एकता के साथ हमारा समाज राजनीति हिस्सेदारी के लिए ऐलान किया है। उन्होंने कहा जो दल वैश्य समाज को साथ लेकर चलेगा उसके साथ मजबूती से वैश्य समाज काम करेगा। ज़िला संयोजक विजय कुमार अकेला ने कहा हमारा समाज जाग चुका है अब किसी के झांसे में आने वाली नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण गया स्नातक व गया स्नातक शिक्षक का चुनाव है। वैश्य चेतना समिति जिसके पक्ष में मतदान किया उसकी जीत हुई है।

अनुमंडल गणाना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जातीय आधारित गणाना के अलोक में किये गये कार्यो का किया गया निरीक्षण।

अनुमंडल गणाना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जातीय आधारित गणाना के अलोक में किये गये कार्यो का किया गया निरीक्षण। 


रोहतास:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) आज दिनांक 20-04-2023 को जातीय आधारित गणना के आलोक में सासाराम प्रखंड के मोकर पंचायत के वार्ड 01 एवं 02 तथा आकाशी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक द्वारा किये गये कार्यो का निरिक्षण अनुमंडल गणना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के द्वारा किया गया I
उक्त निरिक्षण कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी सासाराम तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सासाराम भी मौजूद थे I  अनुमंडल गणना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के द्वारा  प्रगणक एवं पर्यवेक्षक द्वारा किये जा रहे कार्यो को शुद्ध रूप से करने एवं 5 मई से पूर्व गणना कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया गया I उक्त कार्यो के अनुश्रवण हेतु अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी मो. नजरुल हक अवर निर्वाचन पदाधिकारी सासाराम हैं I आज शाम 5 बजे से सभी प्रवेक्षको के साथ अनुश्रवण हेतु बैठक किया जायेगा I

Wednesday, April 12, 2023

क्राइम मीटिंग में एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा- अप्रैल माह में अधिक से अधिक कांडों का करेंगे निष्पादन

क्राइम मीटिंग में एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा- अप्रैल माह में अधिक से अधिक कांडों का करेंगे निष्पादन


कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर जिले के भभुआ स्थित समाहरणालय में पुलिस कार्यालय में एसपी ललित मोहन शर्मा ने अपराध निवारण गोष्ठी आयोजित की गयी। आयोजित गोष्ठी में विगत माह मार्च में प्रतिवेदित कांडों के कारणों एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि मार्च में कुल 438 कांड प्रतिवेदित हुए थे। जबकि 365 लंबित कांडों का निष्पादन हुआ है। इस महीने अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम को सख्ती से अनुपालन कराने और शराब पीनेवालों की निशानदेही पर अधिक से अधिक कार्रवाई हेतू दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही अपराध के मुख्य शीर्ष में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण हेतू आवश्यक निर्देश दिये गये। अपराध गोष्ठी के समापन के बाद पुलिस केंद्र भभुआ में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी द्वारा पुलिस सभा में पुलिस से संबंधित समस्या एवं सुझाव को सुनकर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतू संबंधित शाखा को आदेशित किया गया।

सजा का हुआ ऐलान अपनों की आंखों से छलके आंसू ।

सजा का हुआ ऐलान अपनों की आंखों से छलके आंसू


अजित कुमार शेखर की रिपोर्ट 

करपी क्षेत्र में बहुचर्चित केयाल काला आहर नरसंहार का फैसला बुधवार को न्यायालय के द्वारा सुना दिया गया। इस मामले में 14 लोगों को सजा दी गई है जबकि सबूतों के अभाव में 6 लोगों को बरी कर दिया गया है। इस नरसंहार के बाद इसके अभियुक्तों को सजा दिलवाने के लिए जिन लोगों के नाम इस केस में गवाह के रूप में दिए गए थे उन्होंने अपनी गवाही दी। जिन लोगों ने अपने परिवार जनों को इस नरसंहार में खो दिए आज उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उस दिन की याद आ गई जिस दिन नरसंहार की घटना हुई थी। इस नरसंहार में जख्मी बचे प्रमोद उर्फ नागा पैर में गोली लगने से पूरी तरह दिव्यांग हो चुके हैं। इन्होंने इस सजा का स्वागत किया लेकिन सजा के बिंदु पर उन्होंने बताया कि जिस प्रकार के जघन्य हत्याकांड की गई थी इस मामले में फांसी की सजा की आशा थी। जय किशोर उर्फ भोला शर्मा, प्रेम नार्थ उर्फ रिंकू समेत अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने उस घटना को याद कर बताया कि आषाढी गांव के लोगों के द्वारा इस आहार पर बने बांध को काट दिया जाता था जिससे गांव के लोगों को कृषि कार्य करने में काफी परेशानी होती थी। इसकी निगरानी के लिए गांव में कमेटी का गठन किया गया था और प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार गांव के लोग ड्यूटी किया करते थे। बांध पर एक मडई का निर्माण किया गया था जो दोनों तरफ से खुला हुआ था। इसी में बैठकर लोगों के द्वारा पहरा दिया जाता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस रास्ते से प्रतिबंधित संगठनों के हथियारबंद लोग जाते थे लेकिन पहरा देने वाले लोगों से बात नहीं करते थे। 8 अगस्त 1996 कि उस काली रात को भी हथियार से लैस प्रतिबंधित संगठनों का दल पहुंचा और झोपड़ी को दोनों ओर से घेर लिया गया ।जब निगरानी कर रहे लोगों ने पूछा कि कौन है आप लोग तो बताया गया कि हम लोग पार्टी के लोग हैं । घेराबंदी करने के बाद लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई शुरू हो गई। इस क्रम में भरत सिंह, मंगल सिंह, रामनिवास सिंह तथा नवल सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि प्रमोद उर्फ नागा को पैर में गोली लगी। जिसकी चिकित्सा पटना में करवाई गई। लंबी चिकित्सा के बाद इनकी जान तो बच गई लेकिन इनका पैर पूरी तरह सूख गया। जब भी इनकी इच्छा खड़ा होकर चलने की होती है तो अपनी पैर को देखकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस स्थिति में लाने वाले लोगों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा सुनाए। न्यायालय का फैसला आने के बाद इनके बेजान पैर में भी जान आ गई है। फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मेरी जिंदगी को नर्क बनाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है ।लेकिन यदि फांसी की सजा मिलती तो और संतोष होता। मृतक भरत सिंह के पुत्र संजीत सिंह तथा नीरज कुमार ने भी न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।

अवैध देसी शराब विक्रेता पुलिस के साथ कर रहे हैं आंख मिचौली

अवैध देसी शराब विक्रेता पुलिस के साथ कर रहे हैं आंख मिचौली 


कलर से बबलू कुमार की रिपोर्ट

कलेर पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के ठिकाने को ध्वस्त किया जाता है लेकिन अवैध देसी शराब विक्रेता तू डाल डाल मैं पात पात कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। अगर देखा जाए तो मेहंदिया क्षेत्र और परासी क्षेत्र में आए दिन अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार होते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद ही जेल से छूटने के बाद वही पुराना कारोबार में लग जाते हैं और अपना ठिकाना बदल लेते हैं, कुछ ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया कि गांव के बीच में भी अवैध शराब बेची जा रही है लेकिन अवैध शराब विक्रेताओं  के डर की वजह से ग्रामीण पुलिस को सूचना नहीं देते हैं ताकि भविष्य में उनको कुछ परेशानी ना हो।

सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा बाबासाहेब के संविधान को मिटाया जा रहा है, माले

सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा बाबासाहेब के संविधान को मिटाया जा रहा है, माले

अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट

अरवल महान सामाजिक शैक्षणिक सुधार ज्योतिबा फुले और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर भाकपा माले के बैनर तले संप्रदायिक सद्भाव एवं हिंसा के खिलाफ किंजर बाजार में सद्भावना एकजुटता मार्च निकाली गई।
सद्भावना मार्च नगला किंजल  से निकलकर किंजर बाजार से होते हुए, फिर नगला मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
भाकपा माले नेता अवधेश यादव के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेता मिथिलेश यादव, सुएब आलम, अनिल राय, जिला परिषद सदस्य महेश यादव ,सुनील सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसे बचाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर संप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले शक्तियों परास्त करने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। महंगाई पर बात नहीं हो रही है।  हिंदू और मुस्लिम की लड़ाई लगाकर देश में सांप्रदायिक उन्माद चलाई जा रही है।
देश खाजाना अपने प्रिय मित्रों के हवाले मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है और इस एजेंडा से दूर रखने के लिए लोगों को धर्म के आगे झोंकने का काम कर रहे हैं। ओबीसी इबीसी दलित छात्रों की छात्रवृत्ति या काट दी गई लेकिन यह गरीब और मध्य वर्ग के लोगों का एजेंडा ना बने इसके लिए धर्म का सहारा लेकर  भाजपा सरकार मुस्लिम को टारगेट कर रहे हैं और अपने एजेंडे को कायम रख रहे हैं।   दवा के दामों में विधि किया जा रहा है । गरीबों की जीवन के लिए दवा जरूरी है लेकिन मोदी सरकार के द्वारा दवा की दाम में वृद्धि कर दी गई यह सभी लोगों की जरूरत पड़ता है ।
13 अप्रैल 1919 को जनरल डायर के द्वारा जलियांवाला बाग में किसान मजदूरों की सभा पर गोलियों से बौछार कर दिए थे उसके बाद देश से अंग्रेज को भागना पड़ा था उसी तरह मोदी सरकार को भी गरीबों की समस्या निदान नहीं करेगा उसे भी भारत की जनता बंगाल की खाड़ी में खदेड़ने का काम करेगा।
दीपक कुमार, मोहन भगत, सुदर्शन माझी,
भाकपा माले
बादशाह प्रसाद

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल


कलेर से बबलू कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया थाना क्षेत्र के एनएच 139हरदिया गांव के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना डायल 112 की टीम को दी।सूचना  मिलने के उपरांत डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को सदर अस्पताल अरवल भर्ती करवाया जहां की चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का उपचार जारी है।मृतक की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयबिगहा गांव निवासी जनेश्वर यादव के रूप में हुई है वहीं घायल की पहचान औरंगाबाद जिला के गहना गांव निवासी बलवंत कुमार के रूप में हुई है।बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार घर से दवा खरीदने  पालीगंज जा रहे थे।जैसे ही उन लोगों ने हरदिया गांव के समीप पहुंचा तो अचानक तेज गति से सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की दोनों बाइक सवार से उछलकर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जनेश्वर  यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि बलवंत कुमार की हालत  गंभीर बनी हुई है। जैसे ही हादसे की सूचना स्‍वजनों को मिली वे बदहवास हो गए। परिवारों के लोगों पर अचानक विपदा का पहाड़ टूट पड़ा। स्‍वजनों की चीत्‍कार देखकर दिलासा देने वालों की भी आंखें नम हो गईं। घटना के बाद परिवारों वालो  को रो रो कर बुरा  हाल हो गया है|

अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के तत्वधान मे दिल्ली पब्लिक स्कूल में कैंपस में सेस्टोबॉल ट्रायल किया गया

अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के तत्वधान मे  दिल्ली पब्लिक स्कूल में  कैंपस में सेस्टोबॉल  ट्रायल किया गया


अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट


 अरवल जिसमें पुरुष वर्ग जमें चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है अर्पित कुमार रितु कुमार पवन कुमार मनीष कुमार सुमित सोनू सुमित कुंदन विवेक मनीष इंद्रजीत वहीं बालिका वर्ग में प्राची कुमारी अनन्या काजल अनुराधा दिव्या सृष्टि आस्था ट्विंकल मोनिका सानिया इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय ने श्री धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सौरव जी शंकर जी मनोज जी इत्यादि।सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी कटिहार में आयोजित होने वाली 15 से 17 अप्रैल 2जूनियर  राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे वही संघ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जिले के चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी जिले के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं मैं इन्हीं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

धूमधाम से मनाई गई होम्योपैथी जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती

धूमधाम से मनाई गई होम्योपैथी जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती,  


अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट


अरवल: जिला मुख्यालय स्थित आनंद विहार उत्सव हॉल में विश्व होम्योपैथी दिवस धूमधाम से मनाई गई होम्योपैथिक के
जनक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल  हैनीमैन की 268वां जयंती समारोह D.H.D. जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ अरवल (बिहार)के नेतृत्व में
धूमधाम के साथ मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ प्रभा कांत प्रभात ने की वहीं मंच का संचालन संघ के सचिव सह समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न ने पंडित ने किया मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर ज्योति ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए यह संगठन बनाया गया है मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है।होम्योपैथीक चिकित्सकों ने डॉक्टर हैनिमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक सह H.M.I के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह एवं डॉ उत्पल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के द्वारा सभी अतिथियों को संघ का मोमेंटो एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान सैकड़ों उपस्थित चिकित्सकों को संघीय पत्र वितरण किया गया वही मुख्य अतिथि के रूप में कुर्था विधायक श्री बागी कुमार वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में होम्योपैथी की चिकित्सा बेहद सस्ती व कारगर साबित हो रही है,जिसका आम व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामजी सिंह ने कहा कि होम्योपैथी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है होम्योपैथी से जहां कोई नुकसान नहीं होता वहीं कई बीमारियों को जड़ से इस पैथी से मिटाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ (आर.पी सिंह ने कहा कि डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की 268वीं जयंती है। हैनीमैन ने होम्योपैथी जैसी सस्ते इलाज की खोज की डॉक्टर ए के सिह ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति  की सराहना की और बताया कि गरीबों के लिए वरदान कहा. उन्होंने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा बेहतर पद्धति है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।इस मौके पर डॉक्टर मनोज कुमार डॉक्टर प्रवीण कुमार डॉ कैश डॉक्टर दीनानाथ सिंह डॉ  
डॉक्टर कैसर अली डॉक्टर सत्येंद्र कुमार डॉक्टर भास्कर भारती डॉ वेद प्रकाश डॉक्टर सत्येंद्र कुमार डॉ एसएम सगीर एम डी कैश आलम डॉक्टर तारकेश्वर प्रसाद डॉ अनिरुद्ध कुमार डॉ अमरेंद्र कुमार डॉ सुरेंद्र सिंह डॉ सुनीता कुमारी डॉ शोभा कुमारी डॉक्टर सरदार सिंह डॉ राम सुभग पंडित अशोक कुमार रीता कुमारी डॉ रामेश्वर पंडित डॉक्टर मंटू कुमार डॉक्टर संत कुमार कुमार डॉक्टर हरिनंदन सिंह डॉक्टर सुभाष कुमार डॉक्टर रामजन्म कुमार डॉक्टर भरत कुमार एमडी जफर इकबाल डॉक्टर सुबोध कुमार 
अभय कुमार डॉक्टर कैसर अली 
डॉ राजेश कुमार डॉ अमृत कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

मैट्रिक व इंटर के अव्वल छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

मैट्रिक व इंटर के अव्वल छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित



रोहतास दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर स्तरीय वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण
जिले के अव्वल छात्रों को  जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को सम्मानित किया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा से चार जबकि इण्टर वार्षिक परीक्षा से कुल 11 छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के पश्चात सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग की ओर से कुल 15 छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया तथा मौके पर मौजूद छात्रों के अभिभावकों को भी जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है इसलिए आप सभी भविष्य में भी पूरी लगन व ईमानदारी से मेहनत कर माता-पिता और जिले का नाम रोशन करते रहें। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित शिक्षा विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों, छात्र छात्राओं एवं  संबंधित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सरकार का जलाया गया पुतला

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सरकार का जलाया गया पुतला



रोहतास दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास। शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सासाराम में सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा तथा आगामी चुनाव में सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया। जहां सासाराम में शिक्षकों ने सरकार के इस नए नियमावली का जमकर विरोध किया। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार इस नियमावली के तहत गुमराह करने का कार्य कर रही है तथा नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है। सरकार द्वारा अगर शिक्षकों की मांग मानते हुए नियमावली को वापस नहीं लिया गया तो आगे भी आंदोलन चलाया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

भोजपुर में मोबाइल छिनने का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली

भोजपुर में मोबाइल छिनने का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली


जख्मी किशोर का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

घटना का कारण स्पष्ट नहीं मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की दोपहर घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव स्थित नहर के समीप मोबाइल छिनने का विरोध करने पर बुधवार की दोपहर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार दी। जख्मी किशोर को गोली बाएं हाथ में बांह के पास लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए कोरी गांव स्थित निजी ले जाया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव निवासी मो.मैनुद्दीन का 17 वर्षीय पुत्र जन्नत हुसैन है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। इधर जन्नत हुसैन ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर वह आने गांव से कोरी गांव जा रहा था। जाने के क्रम में जैसे ही वह कोरी गांव स्थित नहर के पास पहुंचा। तभी अपाची बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाश आ धमके और उसके पास रहे मोबाइल को छीनने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद उक्त बदमाशों में से एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए कोरी गांव स्थित निजी अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी जन्नत हुसैन ने बदमाशों से अपने किसी भी दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

अरवल मे 33 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया

अरवल मे 33 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया

अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने कार्यालय में संवाददाताओं को प्रेस वार्ता में बताया  कि अरवल पुलिस  पिछले 24 घंटों में वी सी एन बी के अनुसार गांव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एस पी मो कासिम ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के  नेतृत्व में प्रहार टीम और जिला के सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष  रूप से चयनित किया  गांव में जाकर छापामारी अभियान चलाकर 26  वारंटीयो 01 हत्या का प्रयास,01 महिला उत्पीड़न ,01 शराब पीने , एवं 01 शराब बेचने बनाने के आरोप में, एस सी एस टी  कांडों में संलिप्त 03 अभियुक्तों सहित कुल 33 लोगों को गिरफ्तार कर  न्यायालय हिरासत में भेजा गया,

बम्भई उच्च विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीईओ

बम्भई उच्च विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीईओ                    


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी  प्रखंड क्षेत्र मे जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा ने बुधवार को राजकीयकृत+2रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सबसे पहले विभिन्न कक्षाओं में जाकर शिक्षकों द्वारा पढाये जा रहे विषय से संबंधित छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे।कक्षा दस में शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार राजनीति विज्ञान का शिक्षण कार्य करते पाए गए। यहां उन्होंने लोकतंत्र से संबंधित बच्चों से सवाल-जवाब किए। छात्र तरूण कुमार एवं अक्षय कुमार ने बड़ी सहजता से कई सवालों का उत्तर दिया। इसके बाद उन्होंने कक्षा नौ में प्रवेश किया जहां शिक्षक उपेन्द्र कुमार अध्यापन कार्य कर रहे थे। डीईओ ने बच्चों से गणित से जुड़े कई प्रश्न ब्लैकबोर्ड पर लिखकर पूछे। कुछ बच्चों ने दो-तीन सवालों का सही जवाब भी दिया, जिसके बाद उन्होंने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खूब मेहनत से पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। शिक्षण कार्य की गुणवत्ता परखने के बाद उन्होंने विद्यालय की आधारभूत संरचना और अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी को उन्होंने नियमित रूप से विद्यालय की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम,पंखा की मरम्मती एवं इसी भांति नियमित वर्ग संचालन जारी रखने का निर्देश दिया। उपस्थित पंजी जांच के क्रम में सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित पाये गए, जबकि एकाध शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। मौके पर विद्यालय के वरीयतम शिक्षक सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ०अम्बुज कुमार भूषण, नागेन्द्र कुमार,माया रानी अनीस कुमार बबन,डाॅ०ज्योति कुमार, अक्षय कुमार, संतोष कुमार सिंह, राकेश रंजन, उपेन्द्र कुमार,विपीन पंडा, राजीव कुमार, राजेश्वर प्रसाद (लाइब्रेरियन)आदि उपस्थित थे।

Friday, April 7, 2023

सात बारन्टी गिरफ्तार भेजा गया जेल

सात बारन्टी गिरफ्तार भेजा गया जेल


कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था,अरवल:- गुरुवार देर रात्रि स्थानीय थानाक्षेत्र से कुर्था पुलिस ने सात एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया है । इस बाबत थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि कोर्ट की अवमानना करने वाले 7 फरार एनबीडब्लू वारंटी को थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है जिसमें  मखदुमपुर निवासी बीरबल यादव सचई निवासी मिथिलेश राम एवं सजीम अंसारी, फुलसाथर गांव निवासी सुदर्शन पासवान एवं पंकज कुमार,कुर्था निवासी कमलेश कुमार एवं सहेन्द्र कुमार शामिल है जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह को किया भव्य स्वागत

बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह को  किया भव्य स्वागत


कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट

कुर्था अरवल गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव जीतने की बाद गया से पटना जाने के क्रम में बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य  अवधेश नारायण सिंह का कुर्था एवं किंजर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत.किया गया
बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह के स्वागत के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि जिस प्रकार से मगध के स्नातकों ने अवधेश नारायण सिंह पर पुनः विश्वास करके उन्हें विजई बनाने का कार्य किया है इसके लिए गया निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक  बधाई के पात्र हैं खास करके जहानाबाद एवं अरवल के स्नातक विशेष बधाई के पात्र हैं साथ ही उन्होंने कहा कि गया स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी का जीत यह दर्शा रहा है विधान परिषद का चुनाव झांकी है आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा बाकी है और जिस प्रकार से स्नातक मतदाताओं ने एवं शिक्षक मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है उस प्रकार से यह कहा जा सकता है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव एवं आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाशीष दास, माधव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।

कोचिंग संस्थापक ने किया टॉपर छात्रों को सम्मानित

कोचिंग संस्थापक ने किया टॉपर छात्रों को सम्मानित

करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी प्रखंड क्षेत्र के भदासी मे एस एम ई कोचिंग संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा रामकेवल सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रोहाई तणबीर आलम एवं प्लस टू उच्च विद्यालय  बखतारी के बिद्यालय टॉपर छात्र आलोक कुमार को सम्मानित किया इस समान समारोह के मुख्य अतिथि शहर तेलपा थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव रहे इन्होने फूल की माला एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें देकर सम्मानित किये और यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी की दूध है जो जहां भी रहता है वहां दहाड़ता रहता है शिक्षा का ही देन है की आईएस वीपीएस एवं वैज्ञानिक इंजीनियर एवं उच्च पद लेकर रहते हैं अपने मुखारविंद से एस एम ई कोचिंग के सभी छात्र छात्राओं को इस कदर समझाया कि सभी छात्र छात्रा सुनकर बेहद खुश हुए वही एसएमई कोचिंग के संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा शहर तेलपा थाना प्रभारी फूलचंद यादव को अंग वस्त्र एवं माला देकर सम्मानित किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं अभिभावक मौजूद रहे l

जदयू अध्यक्ष्य बनने पर बधाई

जदयू अध्यक्ष्य बनने पर बधाई

हसपुरा से निशीकांत कुमार की रिपोर्ट
 
हसपुरा जदयू के प्रदेश नेतृत्व द्वारा चंद्रेश पटेल को प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया। सूचना मिलते ही जदयू कार्यर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।कार्यकर्ता द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय व पटेल जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रेश को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह,डॉ ब्रह्मदेव सिंह,रामा सिंह ने कहा कि चंद्रेश एक ईमानदार, निर्भिक एवं कर्मठ व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में जदयू संगठन मजबूत होगा।कहा कि इन्हें पूर्व में भी तीन बार प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गई थी।कार्यकर्ताओं ने कहा कि इनके अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी और सदस्यों की भी संख्या बढ़ेगी।नए अध्यक्ष चंद्रेश ने सर्व प्रथम पटेल चौक पर स्थापित पटेल जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ नि:स्वार्थ भाव से पार्टी हित में कार्य करूँगा एवं पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूँगा।कहा कि पार्टी को शसक्त बनाते हुए सीएम नीतीश कुमार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर मुहिम चलाया जाएगा।पूर्व मुखिया ललन पंडित,फाल्गुनी राम,गंगा दयाल सिंह,फुलेंद्र सिंह,कामाख्या नारायण सिंंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।बता दें कि चंद्रेश इससे पूर्व भी तीन बार प्रखंड अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजिक न्याय संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजिक न्याय संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना  प्रदर्शन


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट


कलेर  भ्रष्टाचार एवं अनियमिता के विरोध में सात सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले  कलेर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया।  इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में संघर्ष समिति के सदस्य शामिल हुए।धरना का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक संजीव यादव ने करते हुए बताया कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित तमाम विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितता हो रही है जिस कारण यहां भोली-भाली एवं गरीब जनता का आर्थिक शोषण होता है।धरना पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना के बाद सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिस सलीम को सौंपा। जिसमें वृद्धा पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने, राजस्व विभाग में दाखिल खारिज के नाम पर मोटी रकम लेने, राजस्व कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला, जन वितरण प्रणाली में बंचित लाभुको को राशन कार्ड बनाने,मृत्यु प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र में नजराना राशि लेने पर रोक लगाने की मांग है। आज आमजन के साथ-साथ जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि भी इस अफसर शाह की तानाशाही रवैया एवं कमीशन खोरी का शिकार बने हुए हैं  प्रखंड व अंचल कार्यालय दलालों व बिचौलिया का अड्डा बन गया है।बिना रिश्वत दिए कहीं कोई काम नहीं हो रहा |इस  धरना में बेलाव मुखिया मंटू पटेल, मुलायम यादव,रोशन कुमार यादव , उल्ला खान,   मनीष पासवान सरोज यादव, डिंपल यादव वशिष्ठ पासवान ,अशोक  यादव अजीत चौधरी के अलावे अनेकों लोग मौजूद थे।

फुटबॉल मैच में आरा टीम विजयी

फुटबॉल  मैच में आरा टीम विजयी


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट


कलेर परासी खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया| मैच का उद्घाटन  परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा, सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पति कुंदन कुमार ,समाजसेवी रोशन यादव ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया| मैच शुरू होने से पहले अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया| औरंगाबाद बनाम आरा के बीच खेला गया जिसमें हाफ चांस तक दोनों टीम बराबरी पर थी| पेलांटी  में  आरा की टीम ने औरंगाबाद टीम को 5  - 4 गोल से  हराकर आरा के टीम मैच अपने नाम कर लिया| मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा  विजेता एवं उपविजेता टीम को शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित  किया गया | औरंगाबाद के तरफ से कप्तान शैलेश कुमार वही आरा जिले के  कप्तान के रूप में शाहनवाज आलम भूमिका निभा रहे थे मैच आयोजन कर्ता अभय कुमार,  मैच रेफरी के रूप में अनिल कुमार ,कमेंट्री के रूप में सुधीर पांडे के द्वारा अहम भूमिका निभाया गया | इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच हुए थे और ताली बजाकर खिलाड़ियों को उत्साह बढाने  का काम कर रहे थे|

मेहन्दीया पुलिस ने करीब 70 लाख का अंग्रेजी शराब किया बरामद, मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस

मेहन्दीया  पुलिस ने करीब 70 लाख का अंग्रेजी शराब किया बरामद, मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस



कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया थाने की पुलिस ने आज  शुक्रवार की दोपहर थाना मुख्यालय मेहंदिया के सामने nh139  भारी मात्रा में  बिदेशी  शराब  बरामद किया।एक ट्रक से करीब 545 पेटी में करीब 5000 लीटर बिदेशी शराब  बरामद किया।
     पुलिस सूत्रों ने बताया  पुलिस को यह  सूचना मिली कि औरंगाबाद तरफ से एक ट्रक पर भारी मात्रा में  विदेशी शराब को लाया जा रहा है जिसके बाद थाना मुख्यालय के सामने  प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश राम एवं जमादार रामनरेश राय के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी गई ।इसी दरमयान औरंगाबाद  तरफ से  एक ट्रक को आते देखा गया जब संदेह के आधार पर  इसकी जांच की गई तो इसमें भारी मात्रा में कुल 545 पेटी शराब बरामद किया गया।  इस शराब का बाजार मूल्य करीब 70 लाख रुपया बताया जा रहा है। इन दिनों अरवल  पुलिस द्वारा एनएच 139  से काफी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है। कभी कलेर पुलिस के द्वारा तो कभी मेहंदिया एवं अरवल सदर के द्वारा। इन  सभी थानों द्वारा शराब की बरामदगी निश्चित तौर पर शराब तस्करों के कमर तोड़ने जैसा कार्य साबित हो रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस विस्तृत जानकारी नहीं दे पाई है। शराब बरामदगी के बाद पुलिस शराब के मुख्य कारोबारी तक  पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Wednesday, April 5, 2023

पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा सासाराम शहर में बीते रात फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से संवाद किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा सासाराम शहर में बीते रात फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से संवाद किया गया


रोहतास:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिलान्तर्गत विधि–व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। उपद्रवी व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर है, ऐसे लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अभी तक गिरफ्तारियों की संख्या 57 हो गई है।सभी 93 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारी चौबीस घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसमें महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है। प्रभावित इलाकों में वरीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में गश्ती जारी है। सभी 48 वार्ड में वार्ड सद्भावना समिति का गठन करते हुए इसके साथ पदाधिकारी, कर्मियों तथा पुलिस बल को संबद्ध कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा लागातार प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है तथा असुरक्षा की भावना को दूर करने एवं विश्वास बहाली के लिए आम जनों से वार्ता किया जा रहा है। अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण करते हुए आम नागरिकों से सतत् संवाद स्थापित किया जा रहा है। विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांति व्यवस्था कायम रखने में आम जिला प्रशासन द्वारा उनका आभार व्यक्त किया जाता है। जिला प्रशासन आम सहयोग का आकांक्षी है, साथ ही निवेदन है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास न करें। जनों के सहयोग हेतु जनों से आगे भी इसी सहयोग का आकांक्षी है, साथ ही निवेदन है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास न करें।

किसानों को शीघ्र आर्थिक मुआवजा दिया जाय ------- सत्येन्द्र रंजन

  किसानों को शीघ्र आर्थिक मुआवजा दिया जाय ------- सत्येन्द्र रंजन 


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल ज़िला के करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बम्भई एवं पान बिगहा के किसानों के सैंकड़ों एकड़ खेत मे लगे गेंहू के फसल में अचानक आग लगने से पूरी फसल नष्ट हो जाने पर अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने चिंता ब्यक्त करते हुए ज़िलापदधिकारी जे प्रियदर्शनी से मांग करते हुए कहा कि सैकड़ों एकड़ में किसानों के खेत मे लगे गेंहू के फसल में आग लगने से फसल नष्ट होने की आकलन कर शीघ्र किसानों को आर्थिक मुआवजा दिया जाय , उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान कर्ज लेकर खेती करने वाले है लेकिन अचानक खेत मे लगे गेंहू के फसल में आग लगने से उनकी सारी पूंजी नष्ट हो चुकी है ,इस परिस्थिति में सिर्फ किसानों को आर्थिक मदद की जरूरत है , ताकि किसानों के ऊपर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ का असर नही  पड़े और आगे भी  किसान अपना खेती करने में लगे रहें ।

ट्रक से 2354 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक एवं उप चालक को किया गिरफ्तार

ट्रक  से 2354 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक एवं उप चालक को किया गिरफ्तार
 

कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर कलेर थाने के पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर विश्वास पब्लिक स्कूल के समीप एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
साथ ही चालक सहित उप चालक भी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार चालक रिंकू लाल एवं उप चालक विकास पाल दोनों उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुरवैस थाना अंतर्गत बधराई गांव का निवासी है।इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की एन एच139 विश्वास पब्लिक स्कूल के समीप कलेर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह , पीटीसी  देवेन्द्र कुमार गौतम एवं सशस्त्र बल के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था जांच के दौरान औरंगाबाद की ओर से एक ट्रक आते देखा गया। गश्ती दल के लोगों ने संदेह के आधार पर उस ट्रक  को रोका तो पहले तो वे लोग यह कहकर पुलिस को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करने लगे कि ट्रक में रूई लदा हुआ है।लेकिन जब पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की गई तो रूई के अंदर से 266 कार्टून अर्थात 2345 लीटर शराब बरामद किया गया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार चालक एवं उपचालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

कबाड़ की दुकान में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक

कबाड़ की दुकान में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक


कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया बाजार में एक कबाड़ की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग जाने से हजारों का कबाड़ मे रखे सामान जलकर राख हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली।  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया सूचना के उपरांत अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार कबाड़  के दुकानदार के मालिक अनिल कुमार केसरी के कबाड़ी में आग लगी थी| कबाड़ की दुकान के आसपास कोई आवासीय क्षेत्र नहीं था । जिसके कारण जान माल की हानि नहीं हुई। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...