Thursday, June 30, 2022

अरवल जिले के नाम रैाशन किया कराटे प्रतियोगिता में 7 पदक जीता ।

अरवल जिले के नाम रैाशन किया कराटे प्रतियोगिता में 7 पदक जीता ।




 लोग कहते हैं पढ़ाई से बढ़कर कोई चीज नहीं है पढ़ने वाला छात्र 7 पदक नहीं जीतता है लेकिन वही अरवल जिले के राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सात पदक जितनेवाला ग्राम सफलापुर बेलखारा अरवल बिहार का रहनेवाला है ये देश के रक्षा करने वाले पर हरि अपने मेहनत के बल पर लड़का नीतीश कुमार को बचपन में अपने गांव दरियापुर प्राथमिक विद्यालय शिक्षा ग्रहण करवाया जब प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर पटना में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल और कराटे सिखता था। इसके पिता आर्मी सुदर्शन सिंह रिटायर हैं अपने लड़का नीतीश कुमार को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर हर्ष जाहिर करते हुए आज उनको खुशी हो रही है की बिहार के तरफ से कोच प्रविण सिंह,राम सिंह यादव, एवं पंकज कामली थे। इनके जित पर खुशी जाहिर की है वही सभी को बिहार कराटे प्रतियोगिता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार कराटे विकास महासचिव पंकज कम्बाली कोषाध्यक्ष सुरज कुमार ने सभी को बधाई दी है l

जवाहर बाल मंच के प्रदेश कोऑर्डिनेटर बने - मनीष चौबे ।

जवाहर बाल मंच के प्रदेश कोऑर्डिनेटर बने - मनीष चौबे ।


बिहार ...




सासाराम (रोहतास) कांग्रेस पार्टी के   जवाहर बाल मंच सेल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर मनीष चौबे को बनाया गया। मनीष चौबे ने कहा कि जवाहर बाल मंच का मुख्य उद्देश्य 8 वर्षों से लेकर 17 वर्ष  के आयु के लड़के लड़कियां तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचार को पहुंचना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है। जिस तरीके से मौजूदा सरकार के द्वारा नेहरू जी के विचारों को दबाया जा रहा है गांधी के विचारों को दबाया जा रहा है देश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ हो रहा है। देश के युवाओं को भटकाया जा रहा है जो की देश के लिए एक बहुत बड़ा चिन्ता का विषय है कांग्रेस पार्टी ने इस विषय को गंभीरता से लिया और राहुल गांधी जी के निर्देश पर डॉक्टर जी वी हरी के अध्यक्षता में देशभर में जवाहर बाल मंच के द्वारा युवाओं के बीच में नेहरू जी के विचारों को पहुंचाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा श्री राहुल गांधीजी के दूरदर्शी  सोच की वजह से हम जैसे युवाओं को काम करने का मौका मिल रहा है। संगठन ने जो भी जिम्मेवारी दिया है उसको सच्चाई के साथ ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।

सांप काटने से एक 58 वर्षीय व्यक्ती की हुई मौत ।

सांप काटने से एक 58 वर्षीय व्यक्ती की हुई मौत । 




चेनारी (रोहतास) थाना अंतर्गत रामपुर गांव के स्वर्गीय जगरनाथ सिंह के 58 वर्षीय पुत्र कामेश्वर सिंह को सांप काटने से मौत हो गई मृतक दुर्गावती जलाशय परियोजना के अंतर्गत निजी कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार में लगे डंपर हाईवा का निगरानी का काम किया करते थे।


 बीती रात्रि अत्याधिक  बारिश होने के कारण अहले सुबह  भारा डीह सिवान में जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई । मृतक कामेश्वर सिंह के पांच पुत्र एवं तीन पुत्रियां थी जिसमें कुछ वर्ष पहले हैं एक पुत्री का इंतकाल हो गया था इस घटना की खबर जैसे ही परिवार वाले को मिली मृतक के पत्नी सुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल है उनके सबसे छोटे पुत्र प्रकाश सिंह  शव को पकड़कर फफक फफक कर रो रहा था।

एसडीपीओ ने कपसिया गांव पहुंच किया भुमि विवाद का तहकीकात ।

एसडीपीओ ने कपसिया गांव पहुंच किया भुमि विवाद का तहकीकात ।





राजपुर (रोहतास) थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में दो पक्षों के बीच वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर घटना स्थल पर पहुँच बिक्रमगंज एसडीपीओ शशिभूषण सिह द्वारा बुधवार को तहकीकात किया। हालांकि गांव के हीरालाल सिंह द्वारा थाने में दिया गया आवेदन गलत निकला। एसडीपीओ ने कहा कि हिरालाल द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में गांव के ही बबन सिंह व उनके परिजनों पर आरोप लगाया गया था कि वे लोग मेरे गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया है। जिससे मेरा मवेशी का खाना पीना व निकलना बंद हो गया है।इस बात को पुलिस प्रशासन गम्भीरता से लेते हुए जाच में जब कपसिया गांव पहुंच तहकीकात शुरू किया तो उसका बबन सिंह व उनके परिजनों पर लगाए गए आरोप सरासर ग़लत निकला। दरवाजा बबन सिंह ने नहीं बल्कि स्वयं हीरालाल ने अपना निकास बन्द कर बबन सिंह के निजी जमीन में रास्ता लेना चाह रहा है। जबकि पश्चिमी की ओर पहले से ही उसका निकास था। जिसे बन्द कर रखा है। एसडीपीओ ने कहा उक्त जमीन का मामला न्यायालय में भी लम्बित है। फिलहाल हीरा लाल को स्वयं को बंद किया हुआ दरवाजा खोल मवेशी निकालने व खिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ के साथ नासरीगंज सर्किल इंस्पेक्टर दयानन्द शर्मा, थानाध्यक्ष उमेश कुमार उपस्थित रहे।

जिला पार्षद द्वारा किया गया अस्पताल का निरीक्षण ।

जिला पार्षद द्वारा किया गया अस्पताल का निरीक्षण ।






राजपुर (रोहतास) प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला पार्षद रेशमा कुमारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जहाँ जिला पार्षद ने साफ-सफाई से लेकर लोगों की बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त के लिए डॉक्टरों को कही। जिलापार्षद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि साफ-सफाई को बेहतर था। मगर कमरा के अभाव में लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण राजपुर में हो जाता है तो यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। हालाकी जांच के दौरान एक्स-रे मशीन व अन्य जांच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं था। केवल दाँत का इलाज वाले मशीन चलता हालत में पाया गया है।

चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली के साथ दो नाबालिक चोर बरामद ।

चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली के साथ दो नाबालिक चोर बरामद ।





 कोचस (रोहतास) कोचस बाजार में बाइक की चोरी होना तो आम बात है लेकिन अब चार चक्का वाले वाहने भी रात के अंधेरे मे एक के बाद एक गायब हो रही है। कोचस के सासाराम- चौसा पथ पर करगहर रोड के पेट्रोल पंप के पास श्याम बिहारी सिंह के ईट लदे एक ट्रैक्टर को सोमवार की देर रात अपराधियों ने ट्राली सहित चोरी कर लिया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर थाना के ठीक सामने ही अपने घर के पास ट्रैक्टर ट्राली पर लदे ईद को ठिकाने लगाने के दौरान दो नाबालिग लाईनर को पकड़ कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस के तत्परता के कारण पुर्व में चोरी हुई एक ट्रैक्टर और ट्राली सासाराम के करवंदिया इलाके से दो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई है। लेकिन पुलिस अभी भी मुख्य अपराधियों के पहुंच से दूर हैं। विदित हो कि बीते दिन पहले चोरो ने कोचस बाजार के सासाराम- चौसा पथ पर करगहर रोड से कोचस पूर्वी के जिला पार्षद नीलम देवी तथा मकान के निर्माण सामग्री बेचने वाले राजकुमार सिंह के ट्रैक्टर एवं एक बोलेरो गाड़ी की भी चोरी कर ली गई थी। वहीं इस मामले में कोचस के थानाध्यक्ष अमोद कुमार का कहना है कि दो नाबालिग को पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल राजकुमार सिंह के ट्रैक्टर एवं ट्राली को सासाराम के करवंदिया क्षेत्र से बरामद किया है।

रात में हुई झमाझम बारिस, से किसानो के चेहरे पर मुस्कान ।

रात में हुई झमाझम बारिस, से किसानो के चेहरे पर मुस्कान ।




दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात में झमाझम बारिस हुई।जिससे खेतों में पानी भर गया।


आधी रात से शुरु होकर सुबह छः बजे तक बारिस हुई।जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।इस मौसम की पहली बारिस से खेतों में पानी भर गया।धान के बिचड़े सुख रहे थे,किसान बोरिंग से सिचाई कर रहे थे।परंतु  बिचड़ों का भरपुर पटवन हो गया जिससे किसान खुश हैं।वहीं रोहिणी नक्षत्र में जिन किसानो ने बिचड़ा डाला था।


 वह अब रोपनी की तैयारी में लग गये हैं।जो किसान बाद में बिचड़ा डाले हैं, वे किसान पानी सुखने पर सुखे खेतों की जुताई करेगें। चूंकि खेतों मेंं पानी होने से अनुपयोगी घास उग आएगें, और जुताई होने पर सुख जाएगें।जिससे किसानो को घास सुखाने वाली दवा कि छिड़काव नहीं करना होगा, तथा सोहनी में भी कम खर्च आएगा।एक तरफ जहां आम लोग गर्मी से राहत महसुस कर रहे हैं। वहीं गर्मी से बेहाल पशुओं को भी राहत मिली है।कुल मिलाकर मौंसम की पहली बारिस से किसान सहित आम आवाम को लाभ हुआ है।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक जख्मी ।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक जख्मी ।





राकेश कुमार संवाददाता

वंशी (अरवल) कोचहासा गांव स्थित मध्य विधालय के निकट मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक जख्मी हो गए. दोनो जख्मी को ग्रामीणों के मदद से चिकित्सा को लेकर निजी चिकित्सक भेजा गया.  जानकारी के अनुसार नेवना सरमस्तपुर के मोटरसाइकिल सवार तीन युवक करपी से घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण मध्य विद्यालय के निकट मोड़ पर मोटरसाइकिल असन्तुलित होकर पटल गयी. जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार  जख्मी को निजि चिकित्सक ईलाज को भेजा गया.घटना की जानकारी मिलते ही किंजर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को बरामद कर थाने ले गई

वंशी थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण ।

वंशी थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण ।



वृक्षारोपण करते पुलिस अधिकारी




राकेश कुमार 
संवाददाता


वंशी (अरवल) वंशी थान के निर्माणाधीन थाना भवन परिसर में बृहस्पतिवार को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया .नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को वन विभाग से संपर्क कर अपने प्रांगण में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया था .इसी निर्देश के आलोक में बृहस्पतिवार को थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने निर्माणाधीन थाना भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बदलते वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए सबसे बेहतर उपाय वृक्षारोपण ही है. उन्होंने कहा है कि 100 पुत्र बराबर एक वृक्ष. वृक्ष लगाने से मानव जीवन को कई तरह के लाभ मिलते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यदि हम में कोई भी फलदार वृक्ष लगाते हैं तो उससे पीढ़ी दर पीढीलाभान्वित होता है . उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाएं .वृक्षारोपण के मौके पर एसआई शंकर राम ,मुंशी पंकज कुमार ,पीएसआई संजय कुमार ,ड्राइवर रोशन कुमार, ए एस आइ तेज नारायण सिंह, बुद्धदेव यादव ,ओम प्रकाश कुमार ने पांच पांच  फलदार वृक्ष लगाया

अपर समाहर्ता ने किया वंशी अंचल कार्यालय का निरीक्षण ।

अपर समाहर्ता ने किया वंशी अंचल कार्यालय का निरीक्षण ।






राकेश कुमार
संवाददाता

 वंशी (अरवल) सोनभद्र वंशी सुर्यपुर अंचल कार्यालय का बृहस्पतिवार को अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने दाखिल खारिज, परिमाप  लगान वसूली ,अतिक्रमण ,ईडब्ल्यूएस, जाति, आवासीय, आय एवं अन्य कागजातों का समीक्षा किया।वही राजस्व पदाधिकारी के द्वारा आर  ओ आर के कार्यों का भी प्रगति रिपोर्ट जांच करते हुए उनकी कार्यों की सराहना की. वहीं राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार को निर्देश दिया कि लंबित एलपीसी दाखिल खारिज को यथाशिध्र निष्पादित करें. अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह को अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने अतिक्रमण मामले में लंबित कार्रवाई करने का आदेश  दिया.अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया . जिसमें अंचल से संबंधित कई कागजातों पर जांच करते हुए कई निर्देश भी दिए गए.उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह कि कार्य संतोषजनक है। फिलहाल एलपीसी ईडब्ल्यूएस दाखिल खारिज एवं जल जीवन हरियाली से संबंधित कई कार्यों का अद्यतन रिपोर्ट की जांच की गई. इस मौके पर राकेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी  अंचला कुमारी, राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार, अंचल अमीन जयराम यादव, अंचल बड़ा बाबू उपेंद्र कुमार ,डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार उपस्थित थे.

खुरमाबाद गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आज सुबह 6:30 सड़क हादसे में दो की मौत। दो गंभीर रूप से घायल ।

खुरमाबाद गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आज सुबह 6:30 सड़क हादसे में दो की मौत। दो गंभीर रूप से घायल । 







रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट। 


चेनारी (रोहतास) खुरमाबाद गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 पर गुरूदेव होटल के समीप आज सुबह 6:30 बजे बोकारो से अंतीम संस्कार के लिए शव लेकर बनारस जा रहे एंबुलेंस ने खड़े ट्रक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही एंबुलेंस में सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी कुदरा में भर्ती कराया गया। जहाँ डाक्टरों ने एंबुलेंस चालक को मॄत घोषित कर दिया। शेष बच्चे घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेन्टर बनारस रेफर कर दिया गया। बनारस ट्रॉमा सेन्टर पहुंचते ही एक और गंभीर रूप से घायल व्यक्ती  की मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी चेनारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। और एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल व अग्रेतर करवाई शुरू कर दिया गया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए बनारस ले जा रहे परिवार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के नावाकोठी गांव के रहने वाले बताये जा रहे है जो अभी वर्तमान में परिवार सहीत झारखंड राज्य के बोकारो में रहते है। बोकारो से ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए एंबुलेंस द्वारा बनारस जा रहे थे तभी आज सुबह 6:30 बजे यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीएम रोहतास ने काराकाट प्रखंड के सोनबरसा पंचायत के आवास सहायक को दिया बर्खास्तगी का आदेश ।

डीएम रोहतास ने काराकाट प्रखंड के सोनबरसा पंचायत के आवास सहायक को दिया बर्खास्तगी का आदेश ।





रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट। 


  सासाराम (रोहतास) ज़िले के काराकाट प्रखंड के सोनबरसा पंचायत से,प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता सम्बन्धी, प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में, जिलाधिकारी, रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा डायरेक्टर, डी आर डी ए, मुमताज़ आलम से वर्णित परिवाद पत्र के आलोक में विस्तृत जांच कराई गई।
जांच प्रतिवेदन से यह स्पष्ट हुआ कि सोनबरसा पंचायत, प्रखंड काराकाट में, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र/अयोग्य व्यक्तियों को प्रदान कर दिया गया है जबकि पात्र/योग्य लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है अर्थात जांच प्रतिवेदन में परिवाद पत्र में लगाये गए आरोप सत्यापित हुए।

उक्त जांच प्रतिवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी , रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार ने संबंधित पंचायत सोनबरसा के आवास सहायक की, उक्त कृत्य हेतु, बर्खास्तगी का आदेश जारी किया तथा आवास सहायक पर वर्णित कृत्य हेतु प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, काराकाट को दिया।

 साथ ही, जिलाधिकारी ने,उक्त मामले में,शिथिलता, समुचित पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण के अभाव एवं लापरवाही हेतु प्रखंड काराकाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र 'क' भरते हुए ,उनके पैतृक विभाग को उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की है।

जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट किया कि गरीबों के लिए क्रियान्वित किये जा रहे किसी भी योजना में, किसी भी स्तर पर अनियमितता, शिथिलता या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलापदाधिकारी रोहतास ने काराकाट प्रखंड के सोनबरसा पंचायत के आवास सहायक को दिया बर्खास्तगी का आदेश ।

जिलापदाधिकारी रोहतास ने काराकाट प्रखंड के सोनबरसा पंचायत के आवास सहायक को दिया बर्खास्तगी का आदेश ।





रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट। 


  सासाराम (रोहतास) ज़िले के काराकाट प्रखंड के सोनबरसा पंचायत से,प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता सम्बन्धी, प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में, जिलाधिकारी, रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा डायरेक्टर, डी आर डी ए, मुमताज़ आलम से वर्णित परिवाद पत्र के आलोक में विस्तृत जांच कराई गई।

जांच प्रतिवेदन से यह स्पष्ट हुआ कि सोनबरसा पंचायत, प्रखंड काराकाट में, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र/अयोग्य व्यक्तियों को प्रदान कर दिया गया है जबकि पात्र/योग्य लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है अर्थात जांच प्रतिवेदन में परिवाद पत्र में लगाये गए आरोप सत्यापित हुए।

उक्त जांच प्रतिवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी , रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार ने संबंधित पंचायत सोनबरसा के आवास सहायक की, उक्त कृत्य हेतु, बर्खास्तगी का आदेश जारी किया तथा आवास सहायक पर वर्णित कृत्य हेतु प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, काराकाट को दिया।

 साथ ही, जिलाधिकारी ने,उक्त मामले में,शिथिलता, समुचित पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण के अभाव एवं लापरवाही हेतु प्रखंड काराकाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र 'क' भरते हुए ,उनके पैतृक विभाग को उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की है।

जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट किया कि गरीबों के लिए क्रियान्वित किये जा रहे किसी भी योजना में, किसी भी स्तर पर अनियमितता, शिथिलता या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Wednesday, June 29, 2022

पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारा मूल कर्त्तव्य : सतीश राजू ।

पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारा मूल कर्त्तव्य : सतीश राजू ।





आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान ( मुखिया नरही पिरही पंचायत) के नेतृत्व में नरही पिरही पंचायत, दुल्हिनबाजार, पटना में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण पखवारे के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी शामिल हुए। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की जीवन में वृक्षारोपण बहुत जरुरी है, पर्यावरण को बचाने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है । इसलिय उन्होंने आम जन मानस से भी अपील की अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें । साथ ही श्री राजू ने कहा की प्रदूषण से बचने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है, वृक्ष से हम सभी को प्रयाप्त ऑक्सीजन प्राप्त होता है । पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारा मूल कर्त्तव्य है ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पासवान,प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के सह प्रभारी वेणुगोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव,क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, सुशील यादव उपस्थित थे।

छापेमारी अभियान के तहत प्रशासन ने बरामद किया भारी मात्रा में जावा महुआ ।

छापेमारी अभियान के तहत प्रशासन ने बरामद किया भारी मात्रा में जावा महुआ ।


बिहार ...


हसपुरा - हसपुरा पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर थानाक्षेत्र के पत्थरौल संसार चिमनी ईंट भठ्ठा से भारी मात्रा जावा महुआ बरामद किया है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुचना मिली की पत्थरौल संसार चिमनी ईंट भठ्ठा पर महुआ से शराब चुलाने का कारोबार चल रहा है। सूचना को सत्यापन के बाद दल-बल के साथ पुलिस पत्थरौल संसार चिमनी ईंट भठ्ठा पर पहुंची तो कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। जब ईंट भठ्ठा परिसर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में जावा महुआ व शराब बनाने का सामान बरामद हुआ।जिसे पुलिस विनिष्ट करते हुए शराब बनाने वाला वर्तन को जब्त कर थाना लाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि ईंट भठ्ठा मालिक मोहन शर्मा सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

शंकर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनी ।

शंकर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनी ।


बिहार ...




सासाराम (रोहतास) वरिष्ठ शिक्षाविदों में शुमार रहे अपने समय के कुशल प्रशासक शंकर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. (प्रो.) डॉ. शिव नारायण सिंह की पुण्यतिथि स्थानीय रोहतास महिला महाविद्यालय में मनायी गयी। साहित्यिक जगत में उनकी छवि को पुनर्जीवित करते हुए शिक्षाविदों तथा    सामाजिक एवं साहित्यिक जगत के लोगों ने भाग लिया। उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथियों में शंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुरु चरण सिंह, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद व अन्य ने दीप प्रज्वलन कर उनके उदार चरित्र, साहित्यिक पकड़ की व्याख्यान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने डॉ. सिंह के पुत्र के सहयोग से उनके द्वारा लिखित तीन कृतियाँ निराला - कविता में व्यक्त सौंदर्य, टूटने का दर्द तथा हिंदी कविता में राष्ट्रीय चेतना का लोकार्पण भी कराया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिक्षाविद डॉ. बिनोद  सिंह उज्जैन ने डॉ. सिंह की प्रखर प्रतिभा तथा उपलब्धियों को गिनाते हुए समा बांधे रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद छेदी पासवान एक अनिवार्य बैठक के कारण समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ रहे परंतु उन्होंने दूरभाष पर संदेश भेज कर स्वर्गीय सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ शिव नारायण सिंह साहित्य जगत के किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। वे मृदुल स्वभाव के धनी तथा सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उनकी अनुशासन की मिसाल महाविद्यालय में देखी जाती थी। हिंदी साहित्य में उनकी 11 कृतियां प्रकाशित थी तथा अन्य कृतियां प्रकाशनाधीन थी। कार्यक्रम के दौरान अन्य उपस्थित वक्ताओं में से डॉ. अमल सिंह, डॉ. राजेश नारायण सिंह, मयंक कुमार, नवीन सिन्हा, जितेंद्र सिंह , डॉ. ललन प्रसाद सिंह, राम प्रवेश सिंह, राजीव रंजन टुटूल, अल्लाउद्दीन अजीजी, डॉ जावेद व अन्य ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। चर्चा के दौरान पूर्व प्राचार्य राम रसिक दीक्षित, डॉ. बुद्धनाथ प्रसाद, रामेश्वर सिंह कश्यप व अन्य शिक्षाविदों को भी याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र तथा उनकी पुस्तकों भेट कर सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन के दौरान डॉ. शिवनारायण सिंह की कविता तुम शहर बन गए की प्रस्तुति मयंक ने की तथा इसको सफल बनाने में प्राचार्य डॉ सुधीर कु. सिंह, डॉ. प्रसाद के पुत्र प्रवीण सिंह 'टुन्ना, विकास खत्री, बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य सुधीर सिंह, अमल सिंह, मयंक कुमार, डॉ. विनोद सिंह 'उज्जैन, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ,भानु प्रताप, संजय कुमार तिवारी, प्रभात रंजन, मनीष श्रीवास्तव, शिवम, दिवाकर, अंकित व अन्य ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस क्रम में शिक्षा जगत से जुड़े प्रोफेसर शंकर सिंह, प्रोफेसर अवधेश सिंह, प्रोफेसर राम परवाना सिंह प्रोफेसर बीडी श्रीवास्तव ,अरुण सिंह ,राकेश सिंह ,संजय सिंह, दीना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से थनुआं गांव में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप ।

आकाशीय बिजली गिरने से थनुआं गांव में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप ।


बिहार ...




शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के पताढी पंचायत अंतर्गत थनुआं गांव में बुधवार को सुबह लगभग दस बजे आकाशीय बिजली गिरने से 100 केबी के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने के बाद अगल बगल के दर्जनों लोग थर्रा उठें और सहम गए। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को सुबह लगभग दस बजे थनुआं गांव में ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें लगें चादर फट गया।इस घटना के बाद थनुआं गांव में बिजली 24 घंटे से ज्यादा गुल रहा। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से संपर्क कर जल्द ही चेंज कर दुरूस्त करने की मांग की। वहीं जेई नीरज पटेल ने बताया कि थनुआं गांव के ग्रामीणों द्वारा पता चला कि थनुआं गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है इसको जल्द ही चेंज कर विद्युत आपूर्ति वहां चालू कर दी जाएगी।

एन० एच० दो पर शिवसागर के पास हाईवा पल्टा, दो जख्मी ।

एन० एच० दो पर शिवसागर के पास हाईवा पल्टा, दो जख्मी ।


बिहार ...




शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र में बुधवार को फोरलेन सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा पलट गया। जिसके चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार को बचाने के दौरान हाइवा ट्रक पलट गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि एक व्यक्ति वाहन पर लदे मिट्टी के ढ़ेर के नीचे दबा है, सभी लोग मिलकर उसे हटाने लगे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने दबे व्यक्ति को निकाला। दोनों घायल अर्ध बेहोशी की हालत में थे। लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया।

तीन शराब कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल ।

तीन शराब कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल ।


बिहार ...


करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से मंगलवार को गुप्त सूचना पर करगहर थाना के पुलिस ने 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शातिर धंधेबाज शराब विक्रेता 55 वर्षीय छोटन राम को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए करगहर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डुमरा गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा देसी महुआ शराब का विक्रय किया जा रहा है। सूचना पाते ही पुलिस डुमरा गांव में पहुंची। करगहर पुलिस छापामारी करते हुए शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर ली। जिसकी पहचान स्वर्गीय रामचंद्र राम के 55 वर्षीय पुत्र छोटन राम बताया जाता है। शराब धंधेबाज पर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरा मामला थाना क्षेत्र के रामपुर टोला बगीचा से बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक महिला एवं एक पुरुष को देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर टोला बगीचा में देसी शराब बेची जा रही है। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए रामपुर टोला बगीचा में पहुंची। वहां से रामदुलार चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी चित्रा देवी एवं स्वर्गीय वशिष्ठ चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र चौधरी को 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला तथा पुरुष दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर मध निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने खुरमाबाद से अवैध व ओवरलोड बालू लदे एक हाईवा व ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार ।

पुलिस ने खुरमाबाद से अवैध व ओवरलोड बालू लदे एक  हाईवा व ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार । 





रोहतास ब्यूरो की रिपोर्ट। 

चेनारी (रोहतास) थाना अंतर्गत खुरमाबाद जीटी रोड से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओवरलोड बालू लदे एक हाईवा और ट्रक को किया जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बतया कि अवैध व ओवरलोड बालू हाईवा एवं ट्रक मालिक और ड्राइवर पर सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।और ड्राइवर लालजीत प्रसाद को जेल भेज दिया गया। ट्रक और हाईवा ओवरलोड बालू लेकर डेहरी से बनारस की ओर जा रहे थे

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी 38 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, पूर्वी-पश्चिम चंपारण में भारी बारिश ।

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी 38 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, पूर्वी-पश्चिम चंपारण में भारी बारिश ।





भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए अगले तीन दिनों के लिए वर्षा,मेघ गर्जन तथा व्रजपात का अलर्ट जारी किया है. इनमें बिहार के दो जिलों (पूर्वी-पश्चिमी चंपारण) को लेकर मौसम केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर के अलावा दक्षिण बिहार में भी सक्रिय ।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर के अलावा दक्षिण बिहार में भी सक्रिय हो गया है. बुधवार की सुबह से ही पटना, सीवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश हुई है.मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी तीन दिनों के लिए प्रदेशभर में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, मध्यम बारिश-वज्रपात के लिए औरंज अलर्ट और मध्यम दर्जे की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेशवासियों को बिना काम के बाहर न निकलने की सलाह दी है ।

मौसम केंद्र के अलर्ट के बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेशवासियों को बिना काम के बाहर न निकलने की सलाह दी है। मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने जिले वासियों से अपील की है कि अगले 3 दिनों तक विशेष सावधानी और सतर्कता बरतें तथा घरों में रहे. विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को नदियों में स्नान करने को न जाने दें. जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को तथा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को नदियों के जलस्तर में तेजी को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है तथा उन्हें क्षेत्र में कैंप करने का भी निर्देश दिया गया है.सभी आक्राम्य एवं संवेदनशील स्थलों पर तटबन्धों की मरम्मती करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे स्थिति पर नजर बनाए रखें. जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है. सभी मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं. संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है.

वज्रपात से हुई मौत पर सीएम ने जताया शोक ।

वज्रपात से भोजपुर में 02, औरंगाबाद में 01, मुजफ्फरपुर में 01 एवं समस्तीपुर में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार - चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें ।

डीएम रोहतास के निर्देश पर सासाराम प्रखंड के सभी पंचायत सरकारी योजनाओं का जिलास्तरीय पदाधिकारीओं द्वारा किया गया जांच ।

डीएम रोहतास के निर्देश पर सासाराम प्रखंड के सभी पंचायत सरकारी योजनाओं का जिलास्तरीय पदाधिकारीओं द्वारा किया गया जांच ।





रोहतास बियूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट । 

जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर ज़िला मुख्यालय सासाराम स्थित सासाराम प्रखंड के नौ पंचायतों तथा क्षेत्र-विस्तारित नगर निगम सासाराम अंतर्गत विलयित दस पंचायतों अर्थात कुल उन्नीस पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों, पीडीएस डीलरों, सात निश्चय अंतर्गत नल-जल योजनाओं की विस्तृत जांच जिलास्तरीय पदाधिकारियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के उन्नीस संयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 29 जून, 2022 को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक सम्पन्न की गई।

सर्वप्रथम, प्रातः 8.30 बजे, सासाराम प्रखंड के सभागार में जिलाधिकारी, रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभी जांच दलों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
उक्त ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने सभी जांच अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा समाज के सर्वोन्मुखी विकास हेतु चलाई जा रही सभी योजनाओं के धरातलीय गुणात्मक क्रियान्वयन की स्थिति की भौतिक जांच कर उनके फलाफल और सुप्रभावों से प्रतिवेदन के माध्यम से उन्हें अवगत कराना है।

तदालोक में, सभी 19 जांच दलों द्वारा सासाराम प्रखंड के पूर्ववर्ती तथा वर्तमान 19 पंचायतों की विस्तृत जांच सम्पन्न की गई।

जांच के फलाफल का अध्ययन एवं समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी रोहतास द्वारा अपराह्न 1.30 बजे, सासाराम प्रखंड सभागार में किया गया।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी ने स्वयं भी सिकरिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 में चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग की।निरीक्षण के क्रम में, उक्त वार्ड नंबर 12 में नल-जल संबंधी केवल स्ट्रक्चर पाया गया जबकि bpro द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त योजना मद में 15 लाख रुपये की राशि की निकासी कर ली गई है।तत्क्षण, जिलाधिकारी ने bpro सासाराम, संबंधित तकनीकी सहायक, अकाउंटेंट  का वेतन अवरुद्ध करते हुए संबंधित वार्ड सदस्य को 14 दिनों में कार्य पूरा कराने का निर्देश bdo सासाराम को दिया और साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 14 दिनों में कार्यपूर्ण नही होने की दिशा में संबंधित वार्ड सदस्य पर सर्टिफिकेट केस करते हुए सरकारी राशि की वसूली की जाए।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उप केंद्र का भी निरीक्षण किया।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी ANM अचूक रूप से सोम, मंगल, वृहस्पतिवार और शनिवार को स्वास्थ्य उप केंद्र पर पूरे ड्यूटी hours में उपस्थित रहेंगी।उनके द्वारा मंगलवार की मीटिंग 1.30 के बाद की जाएगी।आईसीडीएस के साथ समन्वय स्थापित कर vaccination और इम्यूनाइजेशन का कार्य किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा करसेरुआ स्थित CHC  निर्माण की धीमी प्रगति पर ब्लॉक समन्वयक का वेतन स्थगित करते हुए कार्यों में अपेक्षित तेज़ी लाने का निर्देश दिया।

जांच दलों द्वारा लगभग 6 पीडीएस दूकानों में पाई गई अनियमितता के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी सासाराम को उन सभी से कारण पृच्छा करते हुए , असंतोषजनक उत्तर प्रसप्त होने पर,उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश दिया।

कतिपय आंगनवाड़ी केंद्रों में पर्याप्त रोशनी का अभाव तथा छोटे कमरे में संचालन के दृष्टिगत , dpo/icds को विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपेक्षाकृत बड़े कमरे(600 स्क्वायर फ़ीट या अधिक) की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पंजी संधारण में कमी,अव्यवस्थित संचालन आदि के दृष्टिगत, लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका/सहायिका पर कार्रवाई करने तथा समुचित पर्यवेक्षण नही करने के कारण सीडीपीओ सासाराम का वेतन  स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
कतिपय विद्यालयों में , शिक्षकों की पाई गई अनाधिकृत अनुपस्थिति के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा सासाराम प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।प्रदत्त कार्यों की असंतोषजनक प्रगति के दृष्टिगत अंचल के चारों राजस्व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाई गई है तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर के भी स्थानांतरण का निर्देश जारी किया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रों के लिए साप्ताहिक रूप से शंका-समाधान सत्र आयोजित करने, मासिक रूप से 7  से 9 कक्षा की छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एवं हाइजीन का प्रशिक्षण देने आदि का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी जांच प्रतिवेदन के आलोक में, अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की स्थलीय मेगा जांच अभियान भविष्य में भी लगातार चलाये जाते रहेंगे।

पीएचडी विभाग की लापरवाही से कुर्था बाजार में सड़कों पर पानी बह रहा है ।

पीएचडी विभाग की लापरवाही से कुर्था बाजार में सड़कों पर पानी बह रहा है ।




बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल का हालहै कि कुर्था पीएचडी विभाग के ठीक सामने पंतित रोड, स्वतंत्रता सेनानी, पुस्तकालय के पास मेन रोड पर पाइप लिकहोने के कारण पानी बह रहा है, जिससे रोड पर पानी जमा रहता है, आम लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,,पीएचडी विभाग के बरिय पदाधिकारी कोई वी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है,,संवेदक का मोबाइल स्विच बंद रहता है,कुर्था ग्रामीण जनता जिला पदाधिकारी से मांग करती है कि जल्द से जल्द इसका रिपेयरिंग किया जाए, जिसे आम जनता को आने-जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इस अवसर पर डॉक्टर रासबिहारी त्रिवेदी डॉक्टर राम विनय सिंह यादव, मिथिलेश ठाकुर उमा शंकर ठाकुर राहुल ठाकुर, राजू कुमार, हम सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किए gaya hai

लगातार बारिश में गिरा घर ।

 लगातार बारिश में गिरा घर ।







औरंगाबाद जिला अंतर्गत हसपुरा प्रखंड में सुबह से हो रही बारिश के कारण आज 11:15 बजे दिन में भास्कर नगर, वार्ड -14,( चौराहीं रोड ) हसपुरा निवासी विनोद प्रसाद का घर अचानक गिर गया । इस दौरान गणिमत रही की कुछ समय पहले हीं वहाँ कुछ बच्चे थें, उनके हटते हीं मकान गिर गया ! किसी तरह की जान - माल का नुकसान नहीं हुआ ! समाज सेवी पूर्व पंचायत समिति बैजू प्रसाद ने अंचलाधिकारी से उचित मुआवजे की माँग की है !

आकाशीय बिजली गिरने से एक ब्यक्ति की मृत्यु के उपरांत आपदा राहत कोष से शीघ्र मुआवजा दिया जाय - सत्येन्द्र रंजन ।

आकाशीय बिजली गिरने से एक ब्यक्ति की मृत्यु के उपरांत आपदा राहत कोष से शीघ्र मुआवजा दिया जाय - सत्येन्द्र रंजन । 




अरवल ज़िला के सदर प्रखंड अरवल अंतर्गत ग्राम मल्हीपट्टी निवासी बिरेन्द्र कुमार चौधरी सोन नदी में मच्छली मारने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा के शांति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में साहस और धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे । 


जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने ज़िलापदधिकारी जे प्रियदर्शनी से मांग करते हुए कहा कि आपदा राहत कोष से मृतक के शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मुआवजा शीघ्र दिया जाय एवं शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से किया ,ताकि शोक संतप्त  परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न नहीं हो ।





Tuesday, June 28, 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से निकलने वाली सड़क को प्रखंड प्रमुख के द्वारा कराया गया PCC निर्माण कार्य।

राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से निकलने वाली सड़क को प्रखंड प्रमुख के द्वारा  कराया गया PCC निर्माण कार्य।





अरविंद कुमार कलेर अरवल।

 कलेर प्रखण्ड प्रमुख मो.सेराज ट्रेलर ने जनता के अपील पर कलेर बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से निकलने वाली सड़क को PCC कार्य कराया है , इस रास्ते से  दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने मे बड़ी राहत मिलेगी  इस कार्य से ग्रामीणों मे काफी खुशी का माहौल है ।
वही कलेर प्रखण्ड प्रमुख मो सेराज टेलर ने बताया कि पिछले कार्यभार के दौरान बहुत से जरुरी काम कराया गया था , लेकिन फिर भी कुछ ऐसी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य नही हो सका था , जिसकी शिकायत ग्रामीण जनता बार बार कर रहे थे जिसे ध्यान मे रखकर इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । वही इस रास्ते से आने जाने वाले दर्जनों गांव के लोग को कहना है कि बरसात के पहले इस सड़क को निर्माण कराने से हम लोगों को बहुत राहत महसूस हो रहा है कि बारिश के मौसम में भी दर्जनों गांव के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनु को विवश नहीं रह पाएंगे कारण पिछले कई सालों से इस रास्ता को पक्की करण नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में हम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
वही कुछ ग्रामीणों के द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है की स्टिमेट के मुताबिक कार्य नही कराया जा रहा है ।

कुशवाहा सभा भवन के संस्थापकों का स्मृति दिवस समारोह संपन्न ।

कुशवाहा सभा भवन के संस्थापकों का स्मृति दिवस समारोह संपन्न ।


बिहार ...




सासाराम (रोहतास) कुशवाहा सभा भवन सासाराम के संस्थापक वंशरोपन महतो नयकागाँव, रामजग सिंह लखनुसराय, ध्रुव नारायण सिन्हा जगदेव पथ, राजनाथ सिंह गौरक्षणी, रामयादी महतो खैरा, देव शरण सिंह बेलाढी, शिव कुमार महतो गोशलडीह इत्यादि संस्थापकों का स्मृति दिवस समारोह कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में तथा संचालन सत्यनारायण स्वामी के द्वारा किया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कामेश्वर सिंह संस्थापक महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। समारोह में सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर संस्थापकों को नमन किया समारोह में आए अनेक वक्ताओं ने सभी संस्थापको के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए नमन किया। कामेश्वर सिंह ने बताया कि सभी संस्थापक देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुए कुशवाहा सभा भवन की स्थापना एवं अन्य विद्यालयों की स्थापना किया तथा मानव समाज के ऐसे विभूतियों को मैं बार-बार नमन करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। समारोह के वक्ताओं में कुशवाहा सभा भवन के सचिव शिव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामअवतार मौर्य, अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह अधिवक्ता राष्ट्रीय महासचिव जगदेव विचार मंच, हरिहर प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, जगरोपन सिंह, राम नारायण सिंह, जगदीश सिंह तर्कशील, बाबूचंद सिंह, रामचंद्र सिंह, रमेश मेहता, रविंद्र मेहता, अरुण सिंह, शिव कुमार मौर्य, रामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह ,रामनरेश सिंह, रितेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, राम प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, कपिल देव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित ।

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित ।





बंशी अरवल- सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र  में गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई .जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित किया .इस गुरु गोष्ठी के माध्यम प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे . बताते चले कि इस गुरूगोष्ठि मे 13 एजेंटों  के प्रतिवेदन  सभी प्रधानाध्यापक को लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था . इस प्रतिवेदन के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्रमवार तरीके से परिचर्चा की गई.प्रथम एजेंडे के तौर पर विद्यालय स्तर पर विद्यांजलि 2.0 का पंजीकरण करना, दूसरा वरीय शिक्षकों को विद्यालय परिवार से संबंधित प्रतिवेदन ,तीसरा पुस्तक की राशि को हस्तांतरित हेतु मेधा साँफ्ठ वेयर पर डीबीटी का प्रगति प्रतिवेदन ,चौथा शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान आदि प्रतिवेदन शामिल है ।इस तरह से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 13 एजेंडे पर चर्चा करते हुए कई तरह के निर्देश दिए गए . इस मौके पर प्रखंड संसाधन सेवी  संगीता श्रीवास्तव ,उमेश कुमार ,पवन कुमार एवं अन्य प्रधानशिक्षक उपस्थित रहे.

वंशी प्रखंड सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित ।

वंशी प्रखंड सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित ।





अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण देवी के द्वारा किया गया.  बैठक के माध्यम से 15 वीं वित्त आयोग के तहद होने वाले कार्य योजनाओं को पारित किया गया.  बैठक में कई पंचायत प्रतिनिधि नाराज भी दिखे जिसमें अनुआ पंचायत के मुखिया मनोज कुमार हैं .उनसे पूछे जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ था कि पंचायत समिति की बैठक में प्रतिनिधियों को सूचना ना दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह प्रतिनिधियों का घोर  अपमान है. अंत में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे अच्छा तो होता कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख आपस में ही बैठक कर 15 वीं वित्त आयोग की सभी योजनाओं को पारित कर लेte प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कुछ लोग अनुपस्थित रहे. फिर भी 15 वीं वित्त आयोग के द्वारा वित्तीय वर्ष 21/22 में होने वाले कार्य योजनाओं के लिए 35 लाख राशि लगभग आवंटित की गई है. जिस पर सभी विभागों के प्रतिनिधियों के समक्ष कार्य योजना तैयार कर इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से पीएचईडी के कनीय अभियंता अनुपस्थित रहे .हालांकि इस बैठक से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों की नाराजगी को देखकर  बैठक के नाम पर खानापूर्ति की गई है.

बिजली बिल नहीं जमा करने पर तीन गांवों की कटी कनेक्शन ।

बिजली बिल नहीं जमा करने पर तीन गांवों की कटी कनेक्शन ।




करपी । बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण मंगलवार को प्रखंड के तीन गांव में बिजली काट दिया गया । वैसे गांव जहां 85 प्रतिशत बिजली भुगतान नहीं करने पर बिजली काटी गई है ।साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से प्रखंड के कई गांवों को चिन्हित किया गया था । बिजली सब स्टेशन खजूरी के कनीय अभियंता आनंद कुमार के द्वारा बिजली बिल ना देने वाले गाँव को पूरे गांव की बिजली काट दी जारही है । वहीं कनीय अभियंता ने कहा कि करपी प्रखंड के तीन गांव को बिजली से वंचित कर दी गई है । जिसमें शहर तेलपा पंचायत के श्रीनाम बीगहा चौहर पंचायत के दो गांव बद्रीगढ़ एवं बाजितपुर को बिजली से वंचित कर दी गई है । साथ-साथ यह भी कहा कि बिजली की खपत ज्यादा हो रही है और बिजली विभाग को वित्तीय घाटा जा रही है इसके देखते हुए बिजली से वंचित गांव को कर दी गई है । उन्होंने कहा कि बिजली काटने से पूर्व बिजली उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान की नोटिस जारी किया गया था ।

जनजीवन हरियाली के तहत किया गया वृक्षारोपण ।

जनजीवन हरियाली के तहत किया गया वृक्षारोपण ।



संवाददाता : राकेश कुमार

बंसी (अरवल) खड़ासीन गांव में समारोह आयोजित कर जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल छाजन विभाग  वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया . समारोह की अध्यक्षता खड़ासीन पंचायत के मुखिया रविशंकर चौधरी  किया .  जल जीवन हरियाली योजना के तहत खड़ासीन निवासी गिरजेश शर्मा के निजी जमीन में वृक्षारोपण किया गया.  वृक्षारोपण में 50 वृक्ष पर 50 महिला और 50 पुरुष मजदूर लगाए गए . जहां पुरुष मजदूरों के द्वारा  वृक्षारोपण किया .वहीं महिला मजदूर के द्वारा तालाब से जल कलश यात्रा निकालकर उसे सिंचित किया गया.इसका संदेश था कि जल जीवन हरियाली के माध्यम से जल का संरक्षण करना. बताते चलें कि जल छाजन विभाग के द्वारा जहां पुरुष मजदूरों को टी-शर्ट ,टोपी देकर सम्मानित किया गया .वहीं महिला मजदूरों को साdi  देकर उन्हें सम्मान दिया गया .  कार्यक्रम साफ संदेशा था जल संरक्षण। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खड़ासीन पंचायत के मुखिया रविशंकर चौधरी ने कहा कि आज वृक्ष की कटाई व पानी की बर्बादी के कारण प्रकृति पर प्रतिकुल असर पड रहा है. जिसका जिम्मेदार हम सब हैं. आज जिस अनुपात में वृक्ष का कटाई हो रहा है उस अनुपात से रोपाई नहीं किया जा रहा है .यही कारण है कि 100 पुत्र के बराबर एक वृक्ष की संज्ञा दी गई है. इसलिए उपस्थित सभी माताएं बहने युवा वृद्ध से अपील है कि सरकार के द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य जाने एवं उसे संरक्षित करें, ताकि आने वाली पीढ़ी जल संकट की समस्या का सामना ना  करना पड़े.उन्होंने  कहा कि बिहार सरकार जल जीवन योजना लाकर जल संरक्षण एवं वातावरण को अनुकूल बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है. हम सभी का दायित्व है कि उसकी सहभागिता निभाए. अंत में जल साधन विभाग के सभी कर्मियों के द्वारा युवाओं की मदद से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए गए .इस मौके भूमि संरक्षण विभाग के उपनिदेशक कैलाश नाथ भूमि संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक उपेंद्र कुमार भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी राकेश कुमार  भूमि संरक्षण विभाग के अभियंत्रण विशेषज्ञ अशोक कुमार ,समन्वयक सुजीत कुमार सोशल मोबिलाइजर सविता कुमारी उपस्थित the.

दावथ प्रखंड मुख्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित ।

दावथ प्रखंड मुख्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित ।




दावथ (रोहतास) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को ठोस एवं तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।उन्मुखीकरण सह  प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने किया।जबकि संचालन प्रखंड समन्वयक अनंत कुमार सिंह ने किया,जबकि उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी व स्वच्छताग्राहीयों को   जिला सलाहकार रवि कुमार कुमार ने उक्त कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस खुले में शौच से मुक्ति साहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा साफ सफाई के तहत नाली-गली की साफ सफाई लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देश के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा बेहतर कार्य नहीं करने पर कार्य से वंचित कर दिया जाएगा।साथ ही कूड़ेदान की खरीदारी 15 वे वित्त आयोग से स्वच्छता की टूर एंड ट्रैवल कम्युनिटी बिन स्टैंड की खरीदारी 15 वे वित्त आयोग से की जाएगी। प्रखंड समन्वयक ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत कार्यान्वयन समिति के द्वारा कूड़ेदान के वितरण के बाद कूड़ेदान पर पंचायत द्वारा कम से कम राशि का निर्धारण किया जाएगा, जिसमें रखरखाव मेंटेनेंस में उस राशि की उपयोग किया जाएगा। ग्राम पंचायत चयन समिति संबंधित पंचायत 30 से 35 रुपये प्रत्येक घर पर राशि तय करेगा। आगे बताया गया कि  स्वच्छता पर्यवेक्षक के अंदर स्वच्छता कर्मी कार्य करेंगे जिसके लिए प्रखंड के तीन पंचायतों दावथ, उसरी व इटवा पंचायत के लिए सभी पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता ग्राहीयों का चयन कर लिया गया है।कचरा प्रबंधन के लिए पंचायत के प्रत्येक घरों में दो बाल्टी एक नीला और एक हरा रंग का दिया जाएगा जिसमें एक ठोस और दूसरे में तरल पदार्थ  डाला जाएगा।दावथ प्रखंड के इन तीनों पंचायतों में आवश्यक सामग्री खरीदारी के साथ कि 02 सप्ताह के बाद कचरा प्रबंधन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।कार्यशाला में मुख्य रूप से  दावथ मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष, उसरी संजय कुमार सिंह एवं इटवा के नकू शर्मा,आवास सहायक गीता कुमारी, मनोज कुमार, वीरेंद्र तिवारी, पर्यवेक्षक रमेश कुमार, बृजेश कुमार ,प्रदीप कुमार , सहित तीनों पंचायत के वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता ग्रही उपस्थित थे।

शिवसागर थाना का करिश्मा, मुजरिम फरार बेगुनाह नामजद ।

शिवसागर थाना का करिश्मा, मुजरिम फरार बेगुनाह नामजद ।




शिवसागर (रोहतास) अग्नि पथ योजना के विरोध में हजारों अग्निविरो  द्वारा शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा एवं भाजपा कार्यालय पर तोड़ फोड़ किया गया था। अग्निविरो ने फरार हो गए। परिजनों ने राजनीतिक लोगों एवं थाना के बिचौलियों द्वारा निर्दोष बच्चे पर प्राथमिकी दर्ज कर फंसाया जाने का आरोप लगाया है।इसकी शिकायत लोग डिएसपी एवं एसपी से मिलकर आवेदन देकर शिकायत कर रहे हैं और निष्पक्ष जांच कर निर्दोष बच्चे को छोड़ने और दोषियों को पकड़ने की बात कही। उपद्रवियों द्वारा भाजपा कार्यालय एवं टाॅल प्लाजा पर तोड़ फोड़ मामले में शिवसागर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात के अलावा 10 नामजद को भी अभियुक्त बनाया गया है। जो निर्दोष है। मिली जानकारी अनुसार इस मामले तत्काल करवाई करते हुए आरोपी को पकड़ना चाहिए लेकिन इस मामले में निर्दोष बच्चे को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि उन बच्चों को नामजद किया गया जिनका इस घटना से दूर दूर तक कोई ताल्लुक ही नहीं है। ऐसे में असल आरोपी फरार है और निर्दोष बच्चे पर करवाई जमकर जारी है। नामजद निर्दोष बच्चे को फसाने के वजह से लोगों में काफी आक्रोश है।

पुलिस ने 20लीटर महुआ निर्मित शराब को किया बरामद। शराब धंधेबाज फरार । केस दर्ज ।

पुलिस ने 20लीटर महुआ निर्मित शराब को किया बरामद। शराब धंधेबाज फरार । केस दर्ज । 




रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


चेनारी (रोहतास) नगरपंचायत चेनारी के दक्षिण मुहल्ला में पुलिस ने गुप्त सुचाना मिलने के अघार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब धंधेबाज के निवास स्थान पर छापेमारी कर 20 लीटर महुआ निर्मित शराब को बरामद किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक रोहतास आशीष भारती के निर्देशानुसार चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेनारी पुलिस द्वारा शराब का सेवन, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं शराब माफियाओं, शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सुचना मिलने के अघार पर चेनारी नगरपंचायत के दक्षिण मुहल्ला निवासी स्व नरेश डोम के पुत्र संतोष डोम के घर के पास से छापेमारी कर 20 लीटर महुआ निर्मित शराब को बरामद किया है। धंधेबाज द्वारा शराब बिक्री के कारोबार किया जा रहा था।  घटनास्थल से शराब धंधेबाज संतोष डोम फरार बतया जा रहा है। फरार शराब धंधेबाज संतोष डोम पर पुलिस ने बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई शुरू कर दिया  है और फरार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

साहू जैन उच्च विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय में 160 लोगों को लगाया गया टीका ।

साहू जैन उच्च विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय में 160 लोगों को लगाया गया टीका ।




★ बच्चों में देखा गया उत्साह, 12-14 साल के 60 बच्चों को लगाया गया कोरबैक्स टीका ।


 डेहरी ऑन सोन (रोहतास)   
डालमियानगर स्थित साहू जैन मध्य  विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय डालमियानगर के प्रांगण में मंगलवार को 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों एवं अन्य लोगों को कोरवैक्सीन, कोविशिल्ड ,कोवैक्सीन का 160 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें साहू जैन मध्य विद्यालय में एक सौ लोगों को टीका लगाया गया वहीं बालिका उच्च विद्यालय में 60 लोगों को टीका लगाया गया। आज के टीकाकरण अभियान में 12-14 वर्ष  के बच्चों में उत्सुकता देखी गई। मंगलवार को दोनों केंद्रों पर कुल 160 लोगों ने  टीकाकरण कराया । जिसमें  बच्चे  बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में भाग लिए। टीकाकरण मुहिम में स्वास्थ्य विभाग का विशेष जोड़ है. स्कूलों के अलावे स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का नियमित सत्र लगाकर सभी बच्चों को टीकाकरण देने की मुहिम चलाई गई है तथा अभिभावकों से भी अपने बच्चों के सुरक्षित रखने तथा महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण कराने की बातें की। मौके पर उपस्थित एएनएम पिंकी देवी ने बताया कि साहू जैन उच्च विद्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चो की संख्या 20 थी वही 18 प्लस लोगों की संख्या 50 के अलावे 30 लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लगाया गया ।वहीं बालिका उच्च विद्यालय के  चिंता कुमारी ने बताया कि कुल 60 लोगों को केंद्र पर टीका लगाया गया जिसमें 12 से 14 वर्ष के 40 लोगों को टीका लगाया गया वहीं 15 से 16 वर्ष के 10 लोगों को तथा 18 प्लस के 10 लोगों को केंद्र पर टीका लगाया गया।

तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी बदले की कार्रवाई, अविलंब रिहाई की मांग पर प्रतिवाद ।

तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी बदले की कार्रवाई, अविलंब रिहाई की मांग पर  प्रतिवाद ।



प्रतिवाद मार्च अरवल भाकपा माले जिला कार्यालय से शुरु होकर अरवल के विभिन्न मार्गो से होते हुए अरवल प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचा और प्रतिवाद मार्च सभा में तब्दील हो गया! प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता खेत मजदूर  सभा के जिला सचिव कॉम उपेन्द्र पासवान ने किया! सभा को संबोधित भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य कॉम गणेश यादव, नगर परिषद अध्यक्ष को रामाकांत शर्मा उर्फ टुन्ना, नगर सचिव कॉमरेड नंदकिशोर ठाकुर,प्रखंड कमिटी सदस्य कॉमरेड अशोक यादव,अलखदेव कुमार किसान नेता कॉम सिद्धनाथ यादव, कॉम सिद्धनाथ ठाकुर, महिला नेत्री गुंजन देवी सहित दर्जनों नेताओं ने प्रतिवाद सभा को सम्बोधित किया! 



अरवल-भाकपा-माले जिला सचिव जितेंद्र  यादव ने 2002 के गुजरात जनसंहार पीड़ितों के लिए न्याय का अभियान चलाने वाले तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और उन दोनों के अविलंब रिहाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आज के प्रधानमंत्री और तब के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दौरान 2002 का बर्बर गुजरात जनसंहार हुआ था, जिसमें हजारों मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तीस्ता सीतलबाड़ और अन्य सत्ता के संरक्षण में घटित इस मुस्लिम विरोधी हिंसा में निचली अदालत द्वारा नरेन्द्र मोदी को दी गई क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस अपील को खारिज कर दिया। उसके महज 24 घंटे के अंदर बदले की भावना से प्रेरित होकर तीस्ता सीतलबाड़ और अन्य के खिलाफ का मुकदमा दायर कर उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह न्याय का मजाक नहीं तो और क्या है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त करने पर रोक तो नहीं लगी लेकिन न्याय के पक्ष में उठने वाली आवाज को दमित किया जा रहा है। राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बदले की इस कार्रवाई के खिलाफ 28 जून को भाकपा-माले,   व एआइपीएफ द्वारा विरोध दिवस मनाया जाएगा। हम आम लोगों से आह्वान करते हैं कि न्याय का मजाक बनाए जाने की इस प्रक्रिया के खिलाफ न्याय के पक्ष में खड़े हों। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने कहा कि भाजपा देश में अग्निपथ योजना लाकर देश और सेना को कमजोर कर रही है इस योजना के चलते देश दर्जनों नौजवानों ने आत्म करने का काम किया है! उन्होंने आगे कहा अग्निपथ योजना को वापस लेने के 29 जून को बिहार विधान सभा को घेराव किया जाएगा, उन्होंने अरवल के छात्र नौजवानों विधान सभा घेरने के लिए पटना चलने का अपील किया! और गिरफ्तार मानवाधिकार कार्यकर्ता दिल्ली के पत्रकार छात्र नौजवानों के आंदोलन में गिरफ्तार छात्र नौजवानों को अविलम्ब रिहा करने की मांग की!
नंदकिशोर कुमार ,रामाकांत कुमार, सुएब आलम,बिरेंद्र यादव,लादिल खान, गणेश यादव,विजय पासवान, गोपाल सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे ।


डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...