Saturday, October 29, 2022

खरना का खीर का प्रसाद के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ

खरना का खीर का प्रसाद के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
 करपी (अरवल) लोक आस्था का महापर्व का खरना के खीर रोटी का प्रसाद के साथ भगवान भास्कर के छठ पूजा का 36 घंटे का महा उपवास श्रधालुओं के द्वारा प्रारंभ हो गया
इस मौके पर श्रद्धालु शाम होते ही आम के पत्ता लगा हुआ दातुन से मुंह धो कर नदी,नाला पोखर,आहर स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पण किया इसके बाद पीतल के लोटे में जल लेकर किंजर पुनपुन नदी घाट पर मंदिर में, दोरा पोखर पर, बेलखारा सूर्य मंदिर वही जय मंगल विगहा नवयुवक के द्वारा  सूर्य मंदिर निर्माण करने के लिए नाला के पास सूर्य भगवान का मूर्ति रख कर एवं अरवल औरंगाबाद के बॉर्डर पर अवस्थित देवकुंड में श्रद्धालुओं को लगी रही जलाभिषेक करने का ताता इसके तत्पश्चात छठ व्रत करने वाले लोग पीतल के बड़े-बड़े घड़ा वालटी में जल भरकर अपने अपने घरों पर नया अरवा चावल देसी घी एवं देसी दूध में खीर का प्रसाद बनाया जैसे ही भगवान सूर्य अस्त हुए छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु भगवान भास्कर को धूप दीप जलाकर पूजन किया एवं खरना का प्रसाद स्वयं व्रती लोग ग्रहण किया इसके बाद इलाके मोहल्ले गांव भर के आसपास के लोगों को बुला बुलाकर प्रसाद खिलाने का दौर देर रात्रि तक चलता रहा l

कैमूर पुलिस ने 494 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

कैमूर पुलिस ने 494 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार भेजा जेल 


रामपुर(कैमूर) प्रखंड से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


रामपुर (कैमूर) पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशानुसार जिले में शराब सेवन, शराब बिक्री, शराब परिवहन, शराब तस्करी शराब धंधेबाजों,शराब माफियाओं एवं शराब व्यवसायियों के  विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियां ट्रैक्टर में गुप्त सूचना के आधार पर करमचत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब की बड़ी को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है वही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है पुलिस द्वारा 494 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद किया है इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस संदर्भ में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की शिवपुर नदी के किनारे भारी मात्रा में शराब बनाया जा रहा है एवं शराब की बिक्री भी किया जा रहा है जहां शराब पीने के लिए तेलारी, चेनारी, एवं मुंजिया से लोग आ रहे हैं  सूचना का सत्यापन एवं करवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा दल बल के साथ छापेमारी व करवाई में घटनास्थल से 494 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद करते हुए पांच तस्करों में से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा तीन घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। सभी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो को जेल भेज दिया गया। तीन फरार शराब तस्कर को गिरफ्तारी हेतु
 लगातार छापेमारी किया जा रहा है।  एवं भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया।  मौके से दो शराब तस्कर ललन चौधरी पिता बबन चौधरी भुअर चौधरी पिता रामनाथ चौधरी साकिम शिवपुर, थाना करमचत, जिला कैमूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकी तीन शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे। उक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाकर छापेमारी किया जा रहा है।

पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ निर्मित शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ निर्मित शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार


कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रामपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र अंतर्गत करमचट थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलायें जा रहे समकालीन अभियान के क्रम में प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में करमचट (सबार) थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर बगही पुल से कुड़ारी गांव निवासी रंजीत कुमार अपने मकान से अवैध शराब के बिक्री में लगा है सुचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने अपने दल बल के साथ छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब के साथ रंजीत कुमार पिता महेंद्र बिंद ग्राम-कुडारी थाना करमचट जिला कैमूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Wednesday, October 26, 2022

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपादान वितरण

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपादान वितरण



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल , संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला - सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता  प्रखंड कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार भारद्वाज ने किया. तथा उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुंती देवी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मंच का संचालन कृषि समन्वयक  जयप्रकाश नारायण शर्मा के द्वारा किया गया.  कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कृषि विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. किसानों से उनकी समस्या एवं सुझाव सुना गया तथा उनके निदान के बारे में बताया गया. पौधा संरक्षण विभाग से फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत रबी फसल का शत्-प्रतिशत् बीज टीकाकरण कराने तथा बीज की उपचार के पश्चात ही बोआई करने को कहा गया.मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिये रसायनिक खाद का प्रयोग कम तथा जैविक खाद को अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य रबी बीज वितरण का प्रचार-प्रसार कृषि यात्रिकरण योजना का लाभ, बीज टीकाकरण एवं फसल में लगने वाले कीट व्याधि रोगों के निवारण एवं उपचार के बारे बताया गया. वरीष्ट वैज्ञानिक के द्वारा समय पर बुआई हेतु अनुशंसित बीज का ही प्रयोग करने हेतु बताया गया.
रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी सहायक क़ृषि अभियंत्र पदाधिकारी सगुपता अकवरी के साथ-साथ क़ृषि वैज्ञानिक सी० के चौरसीया,  प्रखंड उद्यान पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक  सतीश कुमार, किसान भूषण रामजन्म सिंह सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार एवं प्रखंड अरवल के किसानों ने भाग लिए.

एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने प्रथम स्थान लाने वाले टीम को पुरूस्कार के रूप में कप देकर सम्मानित किये

एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने प्रथम स्थान लाने वाले टीम को पुरूस्कार के रूप में कप देकर सम्मानित किये



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल  सदर प्रखंड के फतेहपुर संड़ा गांव में ओल्ड पीजी राज नवयुवक संघ के बैनर तले जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सोनू कुमार के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप  पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के साथ  मंच पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई पंचायतों  मुखिया उपस्थित रहे। क्विज प्रतियोगिता में 12 टीम भाग लिया जिसमें पहला स्थान माँ दुर्गा क्विज सेंटर ने प्राप्त किया त्रियमब्कम कुमार, मनीष कुमार अर्जुन कुमार ने भाग लिया था. दूसरा स्थान द करिअर गाइड क्विज ने प्राप्त किया जिसमें बबलू कुमार धीरज कुमार प्रेम शीला कुमारी ने भाग लिया था तीसरे स्थान पर प्रगति क्विज सेंटर ने प्राप्त किया। एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने प्रथम स्थान लाने वाले टीम को पुरूस्कार के रूप में कप देकर सम्मानित किये. दूतिये स्थान पर कैरियर गाइड क्विज के सदस्यों को जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा ने कप देकर सम्मानित किय।इस मौके पर एसपी ने आयोजक समिति के अध्यक्ष सहित सभी टीम को बधाई देते हुए कहे कि इस तरह का कार्यक्रम हर पर्व त्यौहार पर आप लोग करते रहिएगा मैं सदा आप लोगों के साथ हूँ

मुखिया के अथक प्रयास से जयबिगहा रोड को मिट्टी भरवा कर मरम्मत करवाया गया

मुखिया के अथक प्रयास से जयबिगहा रोड को मिट्टी भरवा कर मरम्मत करवाया गया


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंदिका सिंह के अथक प्रयास से जयबिगहा में सड़क पर मिट्टी भरवा कर  सड़क को  मरम्मत करवाया| मालूम हो कि 22 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी   जे प्रियदर्शनी  मधुश्रवां छठ घाट का निरीक्षण करने आई थी  जहां पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह  के द्वारा  जयबिगहा जलजमाव स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया था| जहां जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी  मामले को संज्ञान में लिया और एसडीओ को निर्देश दिया कि छठ के पूर्व मिट्टी की भराई करवा ले| जिसको लेकर एसडीओ ने जयबिगहा में   मिट्टी भरवाई करवाई गई| मालूम हो  कि  छठ पूजा को लेकर मधुश्रवां छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से छठ व्रत करने के लिए पहुंचते हैं | किसी प्रकार का श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो जिसको  लेकर मुखिया ने इस पर पहल करते हुए जलजमाव स्थिति को निजात दिलाया| मुखिया के इस पहल  को लेकर स्थानीय लोगों ने मुखिया को प्रशंसा किया|

गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर 
प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती क्षेत्र बेलावं गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
2022 गोवर्धन पूजा तैयारी कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में जिले एवं अन्य जिलों के धावक भाग लिए। इस दौरान गांव में गहमागहमी का माहौल रहा और दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही। कमेटी के द्वारा 5 किलोमीटर खर्राटे दौड़ के लिए जगह निर्धारित किया गया था जिसमें सैकड़ों धावक अपना किस्मत आजमाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन नियम के मुताबिक इस फर्राटे दौड़ में जिसका पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ था उसी धावक को फर्राटे दौड़ में हिस्सा लेने के लिए इजाजत दिया गया था। यहां बताते चलें कि दर्शक 5 किलोमीटर की लंबी लाइन लगाकर घेरा रेखा से बाहर अपने-अपने धवको को विजई बनाने के लिए जोश भर रहे थे। इस दौड़ प्रतियोगिता में सबसे कम समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला धावक दीपक दुबे ग्राम नारायणपुर जिला आरा का रहा। वही द्वितीय स्थान पर चितरंजन कुमार तथा तृतीय स्थान राम परीखा यादव दोनों बेलावं गांव का रहने को नगद पुरस्कार के साथ  शिल्ड दिया गया। इससे पहले इस फराटे दौड़ को कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तथा दौड़ का जजमेंट भी उन्हीं के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने धावको एवं कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद खेल भावना से खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देहाती क्षेत्र में खिलाड़ियों को कौशल क्षमता दिखाने के लिए मौका नहीं मिलता है लेकिन इस तरह के आयोजन से उन्हें समाज एक अच्छी पहचान देती है। वही  प्रायोजको को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा करनी चाहिए ताकि समाज में अच्छी सोच उत्पन्न हो सके। इस मौके पर राजनीतिक दल से जुड़े हुए अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें डिंपल यादव राजद नेता एवं मुख्य प्रायोजक मुलायम यादव के अलावे बहुत से लोग उपस्थित थे।

अरवल जिला वार्ड महासंघ के संरक्षक के रूप में संरक्षक सत्येंद्र राय को बनाया गया

अरवल जिला वार्ड महासंघ के संरक्षक के रूप में   संरक्षक  सत्येंद्र राय  को बनाया  गया 


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के अंबेडकर वाचनालय में वार्ड जिला महासंघ का एक बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता अरवल प्रखंड के वार्ड महासंघ अध्यक्ष प्रवेज साबरी ने किया और बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमान सत्येंद्र राय जी को माला अर्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया एवं जिला वार्ड महासंघ के जिला अध्यक्ष मनीष पासवान एवं अरवल पांचो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और जिले के उपस्थित तमाम वार्ड सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त अरवल जिला वार्ड महासंघ के संरक्षक के रूप में अरवल वार्ड महासंघ संरक्षक श्रीमान सत्येंद्र राय जी को चयन किया गया और वार्ड सदस्यों के द्वारा बताया गया की अरवल जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत सचिव एवं मुखिया के मिलीभगत से  जिले में वार्ड सदस्यों पर शोषण किया जा रहा है एवं उनके राज्य सरकार द्वारा दी गई हक अधिकार को हनन किया जा रहा है सात निश्चय फेस वन के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्की करण निश्चय योजनाओं को धरातल पर कार्य कराने हेतु वार्ड की (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों) को अधिकार दी गई थी और वार्ड सदस्यों ने काफी मेहनत मशक्कत कर कर पिए जल एवं गली- नल्ली का कार्य धरातल पर उतारने का काम किया है सात निश्चय फेज टू अंतर्गत जब सरकार ने कानून और नियम में बदलाव लाया ही नहीं तो नल्ली गली योजनाओं की राशि पंचायत सचिव एवं मुखिया के द्वारा कैसे खर्च की जा रही है जो बिल्कुल  असंवैधानिक और राशि की दुरुपयोग एवं बंदरबांट करने का काम पंचायत सचिव एवं मुखिया जी के द्वारा किया जा रहा है योजनाओं की राशि वार्ड की (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति) के खाते में ट्रांसफर हस्तांतरित करना होता है पंचायत सचिव को लेकिन राशि की हस्तांतरित नहीं कर खुद हड़पने का काम पंचायत सचिव एवं मुखिया कर रहे हैं दिनांक- 21/09 /2022 को पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निर्देशक डॉ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा एक चिट्ठी प्राप्त हुई है जिसमें यह स्पष्ट लिखा गया है कि ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर नल्ली  गली का क्रियान्वयन कार्य वार्ड की (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति) के द्वारा कराई जाती है लेकिन यहां धरातल पर कुछ और नजारा देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायत सचिव एवं मुखिया जबरन गली- नल्ली का कार्य खुद करा रहे हैं वार्ड सदस्यों को धमका कर जो बिल्कुल जांच का विषय है जांच उपरांत कर इन सभी पंचायत सचिवों एवं मुखिया पर कार्यवाही होनी चाहिए यह अरवल जिला वार्ड महासंघ मांग करती है राज्य सरकार से और वक्ताओं ने बहुत सारी बातें  जिला वार्ड महासंघ संरक्षक श्रीमान सत्येंद्र राय जी से रखी है अरवल जिले के वार्ड महासंघ संरक्षक चयनित होने के की खुशी में बधाई देने वालों में- कलेर प्रखंड वार्ड सॉन्ग अध्यक्ष इंदल कुमार सिंह करपी प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष दुलारचंद यादव जी भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिला अध्यक्ष अजय जी पासवान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक परशुराम वर्मा जी सामाजिक नेता शंकर सिंह जी वार्ड सदस्य  सुशीला देवी जी उप मुखिया विनोद जी अनुपम देवी जी अर्जुन रजक दयानंद कुमार धनंजय कुमार रीता देवी मेनका देवी नागेंद्र यादव विजय यादव भरत कुमार सैकड़ों तादाद में वार्ड सदस्यों ने बधाई देने का काम किया

खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धन पूजा के अवसर पर किंजर पंचायत के खोजन ग्राम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार के कई इलाके के जाने-माने पहलवानों ने हिस्सा लिया जिसमें अखिलेश पहलवान ढिढौर विगहा, राम अवधेश पहलवान,बजरंगबली अखाड़ा बेलागंज, उपेंद्र पहलवान निघमां, दिनेश पहलवान, अजीत पहलवान,धोकहारा राजीव पहलवान सहित कई पहलवानों ने शिरकत की दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर राजद के प्रदेश सचिव राम आशीष रंजन ने की अपने संबोधन में उन्होंने गोवर्धन पूजा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला दंगल प्रारंभ होते ही आसपास में डंका की ध्वनि गूंजती रही एक-एक कर पहलवानों की जोड़ी आपस में भिड़तें रहे एक दूसरे को दांवपेच के सहारे पछाड़ते रहे मुकाबला काफी रोमांचक रहा इस अवसर पर विधिवत गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना भी आचार्यों के माध्यम से की गऊ पूजन भी किया गया कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण सुरेश यादव, राजेंद्र सिंह यादव, उपेन्द्र यादव, विजेन्द्र यादव के द्वारा किया गया वहीं अमन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सचिव डॉ परमानन्द सिंंह के द्वारा दंगल में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवानों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को प्रथम पुरस्कार ₹5100 एवं शिल्ड,द्वितीय पुरस्कार विजेता को 3100 रूपया एवं शिल्ड तृतीय पुरस्कार विजेता को 2100 रूपया एवं गिल्ड के साथ साथ उप विजेता में प्रथम को 2100 द्वितीय को 1500 एवं तृतीय को 1100 रूपया नगद पुरस्कार दिया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन छात्र नेता रवि रंजन कुमार ने की l

जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का किया गया भ्रमण

जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का किया गया भ्रमण

रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी, रोहतास , धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा , सुगमता एवं सहजता हेतु , 
आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का क्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास, श्री आशीष भारती ,
डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद, भा प्र से, अनुमंडल पदाधिकारी,सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए जो निम्नवत हैं- 


1.छठ घाटों  की  साफ-सफाई सुनिश्चित कराना,
2. समुचित बैरिकेडिंग कराना,
3. आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना, 4.वॉच टावर स्थापित करना ,
5.घाट के जल का ट्रीटमेंट/सफाई
6. छठ समितियों के साथ बैठक
7.गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए लाल रस्सी लगाना
8 गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करना,
 
9.ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखना,
10.संपर्क मार्गों की मरम्मती
11.खतरनाक घाटों का चिन्हीकरण एवं बैरीकेडिंग,
12.घाटों के संपर्क पथों की आवश्यक मरम्मती,
13.छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों का आवश्यक सहयोग प्राप्त करना,
14.चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,
15.रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
16.पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण, 
 आदि  कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य है कि जिले के सासाराम अनुमंडल में बेदा नहर, नोखा सूर्य मंदिर, बिक्रमगंज अनुमंडल में भलूनी धाम,  डेहरी सोन नदी के तट पर झारखंडी मंदिर के समीप , चेनारी डैम इत्यादि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। साथ ही  ,कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, आपसी समन्वय स्थापित कर  सौहार्दपूर्ण वातावरण में  लोक आस्था के इस महापर्व को  सम्पन्न कराने का निर्देश सभी दिया गया।

जिलाधिकारी रोहतास एवं पुलिस आरक्षी अधीक्षक के द्वारा छठ पर्व को लेकर क्षेत्रों का भ्रमण का निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी रोहतास एवं पुलिस आरक्षी अधीक्षक के द्वारा छठ पर्व को लेकर क्षेत्रों का भ्रमण का निरीक्षण किया गया

रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


डिहरी (रोहतास) जिला पदाधिकारी, रोहतास ,श्री धर्मेंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा , सुगमता एवं सहजता हेतु , 
आवश्यक तैयारियों को लेकर डेहरी ऑन सोन में  छठ घाटों का क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।  अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी,भी उपस्थित थे। 
छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए ।
तथा आस्था के महापर्व में सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तम प्रशासनिक व्यवस्था पर बल दिए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

Saturday, October 22, 2022

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई घटना की सफल उद्भेदन करते हुए प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करने में संलिप्त पत्नी सहित तीन अपराध कर्मियों को कांड दर्ज होने के 72 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को किया निरूध। घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल को भी किया बरामद

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई घटना की सफल उद्भेदन करते हुए प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करने में संलिप्त पत्नी सहित तीन अपराध कर्मियों को कांड दर्ज होने के 72 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को किया निरूध। घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल को भी किया बरामद


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


डिहरी (रोहतास) आशीष भारती पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण/ कानून व्यवस्था/ विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अपराध कर्मियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है चेनारी थाना अंतर्गत 17 अक्टूबर 2022 की रात्रि में अमन कुमार सिंह, पिता मुरली मनोहर सिंह, साकिम-नरैना,थाना- चेनारी, जिला- रोहतास की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गला दबाकर कर दिया गया था। शव को नरैना गांव के समीप चेनारी शिव सागर एस्टेट हाईवे के किनारे फेंक दिया गया था। इस संदर्भ में मृतक के पिता के लिखित आवेदन के अधार पर चेनारी थाना कांड संख्या 309/22 दिनांक 20•10•2022 धारा 302/34 भा○वि○दा○ दर्ज किया गया था।
आशीष भारती पुलिस अधीक्षक रोहतास को सूचना प्राप्त होते हैं इसे काफी गंभीरता से लिया गया। तथा इस कांड के संवेदनशीलता को देखते हुए घटना में शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान हेतु थानाध्यक्ष,चेनारी थाना, कांड के अनुसंधानकर्ता, जिला सूचना इकाई एवं अन्य योग्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा उक्त कांड का अनुसंधान पारंपरिक, तकनीकी दृष्टिकोण से किया जा रहा था। परंपरिक, तकनीकी अनुसंधान के क्रम में कमलेश कुमार पिता मुन्ना सिंह ग्राम धर्मदास डिहरी, थाना तरारी, जिला भोजपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो यह बात प्रकाश में आया की  मृतक की पत्नी पूनम कुमारी इसकी प्रेमिका है जिससे करीब तीन चार महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तथा दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। जिसको लेकर कमलेश कुमार एवं उनकी प्रेमिका पूनम कुमारी जो मृतक अमन कुमार सिंह की पत्नी है मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचकर अमन कुमार सिंह की हत्या करने की योजना बनाई। योजना अनुसार मृतक के पत्नी पूनम कुमारी द्वारा करवाचौथ पूजा के बहाने अपने पति को हरियाणा से बुलाई एवं दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को अपने प्रेमी कमलेश कुमार से नींद की गोली मंगवाई और रात्रि में भोजन में नींद की गोली को मिला दि जिसे पूरा परिवार खाना खाने के बाद गहरी नींद से सो गया। तदपश्चात मृतक की पत्नी अपने प्रेमी एवं अन्य साथियों को रात्रि में घर पर बुलाकर अपने पति अमन कुमार सिंह पिता मुरली मनोहर सिंह की हत्या गला दबाकर तथा तकिया से दबाकर कर दिया तथा शव एवं साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को चेनारी शिव सागर एस्टेट हाईवे के किनारे नरैना गांव के समीप फेंक दिया गया। परंपरिक तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इस घटना में संलिप्त 
1पूनम कुमारी पति स्वर्गीय अमन कुमार सिंह साकिम- नरैना, थाना चेनारी, जिला रोहतास। 2-कमलेश कुमार, पिता मुन्ना सिंह साकिम- धर्मदास डिहरी, थाना- तरारी, जिला- भोजपुर को भोजपुर से 3- शिवम कुमार सिंह पिता राजेश सिंह, साकिम- रसौली थाना पिरो जिला भोजपुर को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा एक विधि- विरूद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है इस घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल को भी बरामद किया गया है।  उपरोक्त के द्वारा इस कांड में अपनी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि उक्त हत्या प्रेम प्रसंग में किया गया है उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है इस मामले में प्रभावी अनुसंधान करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कराकर आरोप पत्र समर्पित कराया जाएगा एवं त्वरित विचारण कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि घटना के दिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा करीब 11- 12 घंटा चेनारी शिव सागर मार्ग को जाम कर हंगामा किया था। जिसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम व पता

1 पूनम कुमारी पति स्वर्गीय अमन कुमार सिंह ग्राम नरेना थाना चेनारी जिला रोहतास

2 कमलेश कुमार पिता मुन्ना सिंह, साकिम- धर्मदास डेहरी, थाना- तरारी, जिला- भोजपुर।

3 शिवम कुमार सिंह, पिता राजेश सिंह, साकिम- रसौली, थाना पिरो जिला भोजपुर।

Friday, October 21, 2022

शिद्दत से याद किए गए बिहार केसरी डॉ० श्रीकृष्ण सिंह

शिद्दत से याद किए गए बिहार केसरी डॉ० श्रीकृष्ण सिंह                                         



 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) बिहार के गौरव, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व बिहार केसरी के नाम से विख्यात डाॅ०श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 135 वीं जयंती के अवसर पर रा०कृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई में एक समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया और उनके योगदानों को याद किया गया   इस समारोह के अध्यक्षता वरीय शिक्षक श्री नागेन्द्र कुमार एवं संचालन राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डाॅ० ज्योति कुमार ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक भी काटे गए। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व तथा बिहार के नवनिर्माण में उनके योगदान की चर्चाएं हुई। शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने बिहार के नवनिर्माण में उनकी भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि श्री बाबू अपने कृत्यों से सदा पूज्यनीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए समर्पित था। डॉ० ज्योति कुमार ने मौके पर कहा कि श्री बाबू स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानियों में से रहे हैं। देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नमक सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन व भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने उनके मुख्यमंत्री रहते उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दुहराया। शिक्षक मनीष कुमार, राजीव रंजन, पुस्तकालयाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद आदि ने भी उनकी गौरवपूर्ण स्मृतियों का जिक्र करते हुए अपने-अपने विचार रखे और उसे जीवन में आत्मसात करने की बात दोहराई। इस बीच धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनीष कुमार ने किया। मौके पर उत्पल कुमार,अमन कुमार, अमरजीत कुमार, अनूप, तरूण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी रोहतास के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में राजस्व संबंधी कार्यों की किया गया समीक्षात्मक बैठक।

जिलाधिकारी रोहतास के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में राजस्व संबंधी कार्यों की किया गया समीक्षात्मक बैठक। 

रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई । इस बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास के द्वारा की गई। साथ-साथ तीनों अनुमंडल  के भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी एवम,राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्ता महोदय के द्वारा निम्न निर्देश दिए गए

 1. सभी अंचलाधिकारी तथा राजस्व पदाधिकारी को नीलाम पत्र वालों से संबंधित मामलों में ₹500000 प्रति महीने वसूली किए जाने का निर्देश दिया गया।
 
2. जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है तथा भविष्य में उन पर अतिक्रमण ना हो इसकी विशेष रुप से ध्यान देने को कहा गया है।

3. विभिन्न स्तरों पर अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित जितने भी आदेश पारित है उन सभी पर अतिक्रमण वाद चलाते हुए शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने हेतु सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया।
4.  विभिन्न अंचलों में लंबे समय से लंबित म्यूटेशन की शिकायतें दिन प्रतिदिन प्राप्त हो रही हैं इस संदर्भ में सभी अंचलाधिकारी तथा राजस्व पदाधिकारी को अगले एक सप्ताह में सभी मामलों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
5. ऑपरेशन दखल दिहानी के अंतर्गत लोगों को जमीन तो प्राप्त हो गया है लेकिन कब्जा नहीं हुआ है इस संदर्भ में सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

6. सभी अंचलों में सी डब्ल्यू जे सी तथा एमजेसी के जितने भी मामले लंबित हैं ,उनका अति शीघ्र निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया।

7. जिला अंतर्गत कूल 87 जगह पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना था जिसमें 28 जगह का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी तथा dclr स्तर पर लंबित है निर्देश दिया गया है अगले एक सप्ताह में अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
8. जिले में कुल 9 अंचलों में डाटा सेंटर सह अभिलेखागार का संचालन कराने हेतु सभी संबंधित को निर्देश दिया गया। इस प्रकार जिला में 19 अंचलों में से 18 अंचल में डाटा सेंटर का भवन बन गया है।
9. निबंधन के लिए रोक सूची में सम्मिलित भूमि (बिहार सरकार तथा रैयती) की जांच कर सभी अंचलाधिकारी डीसीएलआर के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

खाध एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच किया गया।

खाध एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच किया गया।


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


सासाराम (रोहतास) खाध एवम उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार द्वारा वृहस्पतिवार को सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत नोखा प्रखंड के श्रीखिंडा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की।निरीक्षण के क्रम में उपभोक्ताओं से भी संवाद किया ।उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। सचिव महोदय पीडीएस की उठाव,वितरण से संतुष्ट दिखे।इस क्रम में सचिव महोदय द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए।सचिव महोदय के समक्ष वितरण के क्रम में सर्वर फेल होने संबंधी समस्या को उपभोक्ताओं द्वारा रखा गया जिसपर सचिव महोदय द्वारा जल्द इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नोखा संजीव कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सासाराम श्री राम मिश्र,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवसागर मुकेश कुमार मौजूद थे।विदित हो कि बुधवार को सर्किट हाउस में धन अधिप्राप्ति के संबंध बैठक की गई थी जिसमे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। भेजा जेल। रामपुर प्रखंड(कैमूर) से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। भेजा जेल।


रामपुर प्रखंड(कैमूर) से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

रामपुर (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमचट थाना पुलिस द्वारा अलग अलग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर सबार गांव में कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक देशी कट्टा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस एवं एक खाली कारतूस व एक कोल को बरामद करते हुए बिच्छी बांध निवासी दीनानाथ मुसहर के पुत्र वकील मुसहर को गिरफ्तार किया गया। अलग मामले में रमेश बिंद को वाजीतपुर से 4 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।  दूसरी तरफ डॉग स्क्वायड उत्तर प्रदेश एवं कैमूर पुलिस के ज्वाइंट रेड में 69 लीटर महुआ शराब को बराओं के जंगलों से बरामद किया गया है पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है गिरफ्तार चारों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है

Thursday, October 20, 2022

आँचल जीविका महिला संघ करपी में चयन का प्रक्रिया पूर्ण

आँचल जीविका महिला संघ करपी में चयन का प्रक्रिया पूर्ण 

 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी (अरवल) आंचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति करपी में सी एन आर पी के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी इस विज्ञप्ति में कुल 4 महिला दीदी की चयनित करने के लिए 9 महिला आवेदन कि थी l पुरान, करपी, कोचहसाऔर दोरा इस चयन प्रक्रिया में अरवल जिले से नोडल पदाधिकारी के रूप में आदित्य गौरव ने आवेदन करता से पूछताछ किया मौके पर बीपीएम नारायण चौधरी एरिया कोऑर्डिनेटर चंद्रदीप कुमार, अध्यक्ष रंभा देवी, कोषा अध्यक्ष सुमन देवी, शीशी मुकेशकुमार, शबनम कुमारी, फैसिलिटेटर स्वीटी देवी,कलावती देवी मौजूद रहे l वही बीपीएम नारायण चौधरी ने कहा कि जितने भी पंचायत हैं उनमें सीएनआरबी की एक पद होती है इस पद से सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से चलती है वही चार पंचायत में शयन ना होने के कारण सभी कार्य बाधित रहा था जैसे दोरा,  पुराण,करपी और कोचहसा  है इन्हें जल्द ही चारों पंचायत के सी एम आर पी अभ्यार्थी को चयन कर कार्य कराने का निर्देश दिया जाएगा l

कलेर प्रखंड में घोटाला के भरमार

कलेर प्रखंड में घोटाला के भरमार 


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर हमारे देश में घोटाला और घोटालेबाजों की कमी नहीं है, अगर ढूंढने निकलेंगे तो ऐसे ऐसे घोटालेबाजों की फौज मिल जाएगी, जिन्होंने करोड़ों अरबों रुपये आम जनता के ढकार के बैठे हों। लेकिन कई घोटाले ऐसे भी हुए, जिनका पर्दाफाश हुआ। लेकिन ये घोटाले अक्सर बड़े-बड़़े होते हैं, जो सबके सामने आ जाते हैं, और कुछ हद तक कार्रवाई भी होती है। लेकिन ग्रामीण स्तर पर जो घोटाले होते हैं, उसपर ना तो नेताओं की नजर पड़ती है, ना ही कार्रवाई होती है।
सबसे ज्यादा घोटाले ग्राम पंचायत स्तर की योजनाओं में होते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कलेर प्रखंड से जहां कई योजनाओं के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए गए, लेकिन काम तक शुरु नहीं हुआ है। कलेर प्रखंड अंतर्गत सकरी खुर्द पंचायत में 15वें वित्त आयोग के क्रियान्यन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ऐसी अनियमितता की एक दो नहीं बल्कि लंबी फेहरिस्त है। योजनाओं का चयन फर्जी ग्राम सभा से किया जा रहा है। योजनाओं का क्रियान्वयन में भी लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है। योजनाओं को प्रारंभ भी नहीं किया जा रहा है और राशि की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है।
मुखिया और पंचायत सेवक के द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। लेकिन बडी बात यह भी है इन सब बातों की शिकायत किए जाने पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। इस पंचायत में पेवर ब्लॉक रोड गली गली के नाम पर लाखों रुपये की निकासी कर ली गई है लेकिन पंचायत का अक्सर गली-गली और रोड को दुरुस्त नहीं किया गया है। सकरी खुर्द पंचायत में ग्राम गुल्ली बीघा वार्ड नंबर वार्ड नंबर 5 में पेवर ब्लॉक का काम हुआ जिसमें भरपूर घोटाला किया गया तबा कला में देवी अस्थान के पास से बाउंड्री और तेवर ब्लॉक में घोटाला कचड़ा शेड को आधे तक काम करा करके पैसा निकासी हुआ इसमें भी घोटाले यहां तक के सकरी पंचायत के मुखिया पूजा देवी ने डस्टबिन तक के वार्डों में नहीं बांटा
स्वच्छता कर्मी बहाली एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के बहाली में अनियमितता बरती जा रही है

वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ दिया धरना

वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ दिया धरना


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर प्रखंड के सकरी खुर्द पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया व उनके संरक्षक द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को पंचायत के कई वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मुखिया  व उनके संरक्षक द्वारा अवैध रूप से कार्यकारणी का गठन कर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बीपीआरओ व बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड सदस्य धनंजय गिरे, आकृति कुमारी शांति देवी ने बताया कि मुखिया द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में घोर अनियमितता बरती जा रही है। साथ ही मुखिया के संरक्षक द्वारा वार्ड सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। वार्ड सदस्यों ने बताया कि इस सम्बंध में विगत 13 अक्टूबर 2022 को उनलोगों द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर मुखिया व उनके संरक्षक की मनमानी से अवगत कराया गया था। बावजूद अभी तक इस सम्बंध में हुई कार्रवाई से उन्हें अवगत नहीं कराया गया है। इसे लेकर वार्ड सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। वही मौके पर उदय ठाकुर वार्ड नंबर 11 भीम विश्वकर्मा वार्ड संख्या 10 रंग विजय कुमार वार्ड नंबर 8 नितीश कुमार वार्ड नंबर 7 आकृति कुमारी वार्ड नंबर 2 धनंजय गिरे वार्ड नंबर 1 मौजूद रहे

पुलिस अधीक्षक ने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया

पुलिस अधीक्षक ने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल, नेहरू युवा केंद्र  एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय परिसर में  आयोजित किया गया  इस कार्यक्रम का उद्घाटन हिमांशु शंकर त्रिवेदी जिला पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को एक मंच प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 6 विभिन्न कार्यक्रम जैसे चित्रकला प्रतियोगिता कविता प्रतियोगिता फोटोग्राफी प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता ए वीवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला अरवल से  युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं नेतृत्व सागर महेश्वरी जिला युवा अधिकारी के द्वारा किया गया जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भारत का परिदृश्य 2047 का कैसा होना चाहिए इस पर युवाओं को संबोधित किया कार्यक्रम में कुशवाहा चंदन कुमार निर्भय सिंह रामेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को संबोधित किया। सभी कार्यक्रमों के 3 सदस्य चयन समिति के द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुजीत कुमार द्वितीय सुधीर कुमार तृतीय शाहीन परवीन, कविता लेखन मैं प्रथम चांदनी खातून द्वितीय पूजा कुमारी तृतीय रेनू कुमारी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम सौरभ कुमार द्वितीय राजेश कुमार तृतीय अनन्या कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार द्वितीय पायल कुमारी तृतीय परीक्षित कुमार, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम उदित नारायण ग्रुप द्वितीय पायस मिशन स्कूल एवं तृतीय खुश प्रेमी ग्रुप तथा युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी द्वितीय सूरज कुमार तृतीय हिमांशु राज चतुर्थ विक्की कुमारी को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो तथा पुरस्कार की राशि पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश कुमार सिन्हा कार्यक्रम सहायक निशांत कुमार सहायक रामाधार सिंह एवं मोहम्मद आरिफ हुसैन कौशल किशोर कुमार सत्येंद्र कुमार  सुमन कुमारी नीरज कुमार आलोक कुमार उर्मिला कुमारी सिंधु कुमारी प्रेमलता कुमारी  ने सहयोग किया

प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की हुआ आयोजन


 करपी से  उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करपी।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में विभागीय निर्देशानुसार  20 अक्टूबर (वृहस्पतिवार) को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 20 अक्टूबर को प्रथम वर्ग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे शिक्षक और अभिभावको के बीच सीधा संवाद किया गया. विभाग द्वारा प्राप्त  विद्यालय मे वर्ग एक से पांच के लिए उपलब्ध टीएलएम किट, खेल सामग्री का प्रदर्शन, वर्ग एक से तीन के लिए अभ्यास पुस्तिका,वर्ग में अधिगम कोना का निर्माण, पुस्तकालय की किताब का प्रदर्शन,एफ एल एन की जानकारी, चहक गतिविधि के प्रदर्शन  इत्यादि पर चर्चा की गई. वर्ग एक के बच्चों द्वारा चहक गतिविधि "पहाड़ी पर पेड़ था" का प्रदर्शन भी किया गया. सभी उपस्थित अभिभावक काफी खुश हुए, कुछ अभिभावको द्वारा भी सुझाव दिया गया. मौके पर  शिक्षक रविशंकर, नागेंद्र कुमार,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुन्ना दास, सचिव नीलम देवी,अभिभावक पिकी देवी, चंचला देवी, हीरामणी देवी,रेखा देवी,फुलन देवी,कौशिला देवी,जयमणी देवी सहित दर्जनो अभिभावक उपस्थित हुए.

अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है: उपेंद्र कुशवाहा

अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है: उपेंद्र कुशवाहा

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल, अरवल जिला जनता दल यू के तत्वावधान में अरवल के इनडोर स्टेडियम में सद्भावना बचाओ देश बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने की जबकि संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ने किया बैठक को संबोधित करते हुए
जनता दल यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संप्रदायिक उन्माद पैदा कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है समाज में विषमता पैदा किया जा रहा है धार्मिक प्रतीकों के भावनात्मक मुद्दे उछाल कर समाज में तनाव एवं टकराव पैदा करने की साजिश चल रही है इससे सचेत रहने की आवश्यकता है श्री कुशवाहा ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम के तहत जजों की बहाली पर रोक लगाई जाए क्योंकि आज तक देश में सिर्फ लड़ाई 100 परिवारों के बीच से ही लोग जज बनते हैं जजों की बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होना चाहिए और उसी के तहत जजों की बहाली उच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में होनी चाहिए ताकि गरीब परिवार के बच्चे को भी प्रतियोगिता के माध्यम से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज बनने का अवसर मिले तभी गरीबों को न्याय मिल सकता है उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ केंद्र की सरकार ने सभी सरकारी संपत्तियों का निजी करण करने में लगा हुआ सम्मेलन को स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी विधान पार्षद रामेश्वर महतो पूर्व विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव रणविजय सिंह संगठन प्रभारी अमरेश चौधरी प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल मुख्य प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव सुभाष चंद्र यादव कामता प्रसाद कुशवाहा सहित जिला जदयू के पदाधिकारी गण एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने संबोधित किया

लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक

लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक


 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल व्यवहार न्यायालय अरवल  मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रणधीर कुमार के अध्यछता मे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंकर्स एवं पदाधिकारीयो के साथ बैठक की गई।इस अवसर पर  मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने  कहा कि लोक अदालत मे ज्यादा से ज्यादा मामलो मे सुलह के आधार पर निपटारा का अपने स्तर से प्रयास करे।लोक अदालत मे सभी सुलहनीय आपराधिक वाद,जल,पानी,बिजली,वन,बैंक ऋण सहित सभी मुकदमो का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जाता है।लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12नवम्बर को अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर मे आयोजित किया गया है।इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी माधवेन्द्र सिह ,मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला, एस डी जे एम मनोज कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी सुशील दत्त्त सहित अन्य पदाधिकारी ऊपस्थित रहे।

अरवल पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बैठक किया

अरवल पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बैठक किया




 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओ की आपातकालीन बैठक विधिक संघ भवन मे किया गया जिसकी अध्यक्षता विधिक संघ अध्यक्ष विद्यासागर सिह की अध्यक्षता मे आयोजीत की गई।बैठक मे अरवल पुलिस का अधिवक्ताओ के विरूद्ध दमनात्मक कार्यवाई एवं झुठे मुकदमे मे फॅसाने पर ब्यापक चर्चा की गई तथा पुलिस के खिलाफ निर्णायक लडाई लडने का सर्वसम्मती से लिया गया।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21अक्टूबर को एक बजे के बाद अधिवक्ता अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे तथा पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे।बैठक मे सचिव सुभाष चन्द्र बसु,अधिवक्ता सिद्धेश्वर सिह, वशीष्ठ नारायण, अनील शर्मा,राम ऊदय ऊपाध्याय,उपाध्यक्ष कामेश्वर सिह ,शैलेश कुमार,निसार अख्तर अंसारी,सतिश चंद्र ज्योति,गिरजानंदन यादव,कमलेश कुमार ,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह अधिवक्ता रंजय कुमार ,हरेन्द्र दयाल सिह, पशुपति नाथ,देवेन्दर मिश्र, दिलचंद साव,आयुष रंजन,भिखारी सिह,विनोद कुमार,भैरव  दयाल सहित सभी अधिवक्ता ऊपस्थित रहे।

डॉ धनंजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात किया

डॉ धनंजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात किया


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी से  दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में अरवल जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा और इन के साथ बिहार कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ साथियों संतोष कुमार श्रीवास्तव और वसी अहमद के साथ लगभग 10 मिनट तक आत्मीय मुलाकात हुई. और पार्टी संगठन पर सार्थक बातें की गई, नये राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने नेताओं की बातें  गंभीरता से सुनी और  संगठन में बिहार के योग्य एवं युवा नेताओं को उचित भागीदारी देनें की बातों से सहमति जतायें.
     नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय से मुलाकात के बाद यह बताया कि नये अध्यक्ष महोदय पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  और सोनिया गांधी के सफल मार्गदर्शन एवं मल्लिकार्जुन खडगे के में एक कुशल नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और अगामी 2024 के आम चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस पार्टी  अवश्य सत्तारूढ़ होगी. क्योंकि भाजपा के कुशासन से देशवासी तंग आ चुके हैं,

Wednesday, October 19, 2022

मुख्य सड़क पर पलटा ट्रक बाल-बाल बचे लोग

मुख्य सड़क पर पलटा ट्रक बाल-बाल बचे लोग



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर बेलसार भया सोहसा रोड पर बालू लोडेड ट्रक पलट जाने से सुर्खियों में है। हालांकि ट्रक पलटने के दौरान जान की क्षति तो नहीं हुई किंतु इस ग्रामीण सड़क को लेकर यह दुर्घटना मूक आवाजों में कुछ कह रही है। घटना सोहसा चंदा नाम से विख्यात पथ उपाध्याय बिगहा गांव के समीप सुनसान जगह पर हुई है यही कारण है की रोड जाम नहीं हो सकी। जब से बालू खनन को लेकर सोहसा सोन नदी बालू घाट को चयनित किया गया है तब से ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर लोग आशंकित रहते हैं। गनीमत था की संकरी जगह पर इस तरह की दुर्घटना नहीं घटी अन्यथा यहां के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो सकता था। जैसा कि सड़क के अगल-बगल रहने वाले लोगों का कहना है कि अभी तो शुरुआत है बाद में इस तरह की घटना शंभावी है। सड़क की हालत चिंताजनक हो गई है जिस पर लोग पैदल नहीं चल सकते उस पर हैवी वाहन का परिचालन हो रहा है ऐसी स्थिति में इस तरह के अनेकों घटनाएं होना संभव है। भले ही इस दुर्घटना में जान की क्षति नहीं हुई है जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया किंतु कुछ लोगों का कहना है कि चालक एवं उपचालक मौके से फरार है।

कलयुग का असली चेहरा बेटे ने मां को जिंदा जलाने का किया प्रयास

कलयुग का असली चेहरा बेटे ने मां को जिंदा जलाने का किया प्रयास


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर प्रखंड के आग़ानूर गांव में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को आपसी विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने मां को जलाने के लिए उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल दिया और उसे जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि केरोसिन तेल डालने के बाद महिला के दूसरे पुत्र ने बीच बचाव किया और ग्रामीणों की मदद से महिला को सुरक्षित घर से बाहर निकाल कर उसे नहलाया गया। बीच-बचाव करने आए महिला के दूसरे पुत्र 40 नारद चंद्रवंशी पिता सीताराम चंद्रवंशी को उसके भाई मनोज चंद्रवंशी ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई नारद चंद्रवंशी की पत्नी अनीता देवी और मां शकुंतला देवी के साथ भी मारपीट की गई जिससे तीनों घायल हो गए तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे बड़े पुत्र मनोज चंद्रवंशी और पोता मनीष चंद्रवंशी आपसी विवाद में मुझे जलाने की कोशिश की और शरीर पर केरोसिन तेल डाला डाला के बीच बचाव में आए छोटे पुत्र के साथ मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है इस मामले में अब तक कलेर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है|श

कलेर प्रखंड में सपा नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

कलेर प्रखंड में सपा नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध मधुश्रवान तीर्थ स्थल पर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सामाजिक नेता मुलायम सिंह यादव को मृत्यु उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान अपने समर्थकों के साथ मुलायम सिंह यादव के तैल्य चित्र पर फूल माला के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि 82 साल की उम्र में महान समाजवादी नेता का निधन हो जाने से राजनीतिक जगह में सूनापन आ गई है। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव शिक्षक की नौकरी छोड़कर विशेष उद्देश्य से राजनीति में आए थे और उन्होंने अपने दम पर समाजवादी पार्टी का गठन किया। यही नहीं अपनी कार्य क्षमता के बल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए देश के रक्षा मंत्री तक सफलतापूर्वक कार्य किया। गांव के गलियों से चलकर राजनीति इतिहास का जुझारू राजनेता मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनका उद्देश्य राजनीतिक परंपराओं में गूंज रही है। राजनीति के शिखर तक पहुंचने में उन्होंने अथक संघर्ष किया तभी वह सर्वमान्य रूप से आदर के साथ उन्हें लोग नेता जी कहते हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के गांव में हुई थी तब शायद किसी को पता नहीं था की या व्यक्ति राजनीति इतिहास का सितारा हो सकता है। उनके द्वारा किए गए कार्य से लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर राजद नेता रविंद्र कनौजिया मुखिया मुंद्रिका सिंह राजदेव पासवान कांग्रेस नेता अशोक यादव अरुण यादव रोशन यादव जनार्दन सिंह के अलावे दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दीपावली एवं छठ के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

 दीपावली एवं छठ के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई


 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल बुधवार को दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति एवं मद्य निषेध से संबंधित बैठक जिला पदाधिकारी सुश्री जे  प्रियदर्शिनी एवं पुलिस अधीक्षक हिमाशु शंकर त्रिवेदी द्वारा संयुक्तरूप समाहरणालय के सभा कक्ष में संपन्न की गई ।
बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार , सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार , स्थापना उप समाहर्ता राजेश रंजन सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , अचलाधिकारी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि दीपावली का पर्व सद्भावना का पर्व है । सभी लोगों को चौकस रहना है कि किसी प्रकार की अग्नि की घटना ना हो । छठ पर्व के संबंध में कहा गया कि यह आस्था के साथ - साथ साफ - सफाई स्वच्छता का पर्व भी है । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला के सभी घाटों की जानकारी ली गई तथा निदेशित किया गया कि सभी घाटों की सफाई अच्छी तरह से कर लेनी है तथा पर्याप्त मात्रा में लाईट की व्यवस्था करनी है । सभी दुर्घटना प्रवण सोनतटीय घाटों एवं अन्य घाटों को चिन्हित कर जहाँ पानी की गहराई ज्यादा हो , वहाँ बॉस से बैरिकेडिंग कर देना है ताकि चिन्हित स्थल से आगे बढकर लोग स्नान आदि न करें । सभी दुर्घटना प्रवण घाटो पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोर प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा ये सभी एक्टिव भी रहेंगे , ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके । किसी भी घाट पर एवं दीपावली पर्व पर बम पटाखा नहीं छोड़ा जायेगा । सभी घाटों पर सूर्य के अस्त एवं उदय के समय पुरी तरह से चौकस रहना है । सभी घाटो पर अस्थाई शौचालय एवं टॉयलेट पर्याप्त मात्रा में बना लेना है । सभी घाटों पर लाईट की अच्छी व्यवस्था कर लेनी है । छठ घाटों से कुछ दूरी पर गाड़ी लगाने की व्यवस्था की जायेगी । सभी घाटों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी । असमाजिक तत्वों से प्रशासन को अवगत करा दिया जाय , जिस पर विशेष नजर रखी जा सके , ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना न हो । दीपावली पर्व के अवसर पर जिला के सभी संवेदनशील स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी । बी डी ओ . सी ओ एवं सभी थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक कर लेने का भी निदेश दिया गया । अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शनिवार को होने वाले संबंधित पदाधिकारियों को भूमि विवाद निष्पादन बैठक में सुने गये वादों एवं फलाफल की निगरानी के साथ अनुमंडल स्तरीय बैठक / भी सी में भाग लेंगे । कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को घाटों की साफ - सफाई एवं पहुँच पथ दुरस्त करने का निदेश दिया गया । अपर समाहर्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल में प्रविष्टि को गंभीरता से लिया जाय तथा विवादों की गहराई में सवेदनशीलता के साथ साक्ष्य के आधार पर निराकरण किया जाय । ऐसा न हो कि व्यक्ति को कार्यालय का चक्कर लगाना पडे उत्पाद अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि सभी थानों से ब्रेथ एनालाईजर के आवश्यकता के आकलन कर लें एवं पर्व के मद्देनजर विशेष अभियान चलाये । अतः में जिलाधिकारी ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर परिषद कार्यालय को फैगिंग एवं एंटिलार्वा का छिड़काव ससमय करने को कहा तथा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया किवे अपने कार्यालय एवं आवास के परिसर में ब्रिडिंग साईट पैदा न होने दें । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला के सभी लोगों के प्रति इन पर्वो पर शुभ कामना व्यक्त की गई तथा शांतिपूर्ण महौल में पर्व उल्लास के साथ मनाने की अपील की गई ।

नौकरी में भी अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है.वसीम नैयर अंसारी

नौकरी में भी अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है.वसीम नैयर अंसारी



 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल अंसारी महापंचायत के संयोजक  वसीम नैयर अंसारी ने अरवल में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है और यह साजिश सिर्फ नगर पालिका तक ही सीमित नहीं है  बल्कि ग्राम पंचायत और फिर आगे नौकरी में भी अत्यंत पिछड़ी जातियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है.
   इसके ई बी सी समाज को जागने की जरूरत है. ब्यापक आंदोलन की जरूरत है. और आंदोलन के रुप रेखा तय करने के लिए अगामी 23 अक्टूबर  को पटना के आई एम ए हाॅल में इस समाज के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक रखी गई है, जिसमें ई बी सी समाज के लोग अपने आरक्षण को बचाने के लिए आगे आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे.
   साथ उन्होंने अगामी स्नातक चुनाव में अपने संगठन की ओर से धीरू शर्मा को समर्थन देने का एलान किया और मतदाता सूची में नाम एड करने की अपील लोगों से किया.
     कांग्रेस नेता निसार अख्तर अंसारी ने भी प्रेसवार्ता को संबोधित किया और ई बी सी आरक्षण बचानें के लिए आम लोगों से आंदोलन पर उतरने का आह्वान किया. निसार अख़्तर अंसारी ने कहा कि  भाजपा ने कोर्ट के आड में अत्यंत पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की है. 2010 का माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी 2012 और 2017 में नगर चुनाव और 2006 और 2011 में ग्राम पंचायत चुनाव हो चुकी है, तब किसी ने कोई बिरोध नही किया.  अब यह भाजपा की साजिश के तहत यह अत्यंत पिछड़ी जाति को आरक्षण से वंचित करने का प्रयास है. जिसे हमारा समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रेसवार्ता में धीरू शर्मा, वक्फ कमेटी के अध्यक्ष इसलाम अंसारी, नईम अंसारी, पुर्व मुखिया मोहिउद्दीन अंसारी, असलम मंसूरी, जावेद अख्तर, अख्तर सिरानी, हैदर अली, इरफान अंसारी, सहीत दर्जनों लोग शामिल हुए.

श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी को कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई

श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी को कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई

 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल कांग्रेस पार्टी में पुरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से मल्लिकार्जुन खडगे आज मतो के गिनती के बाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए. मल्लिकार्जुन खडगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अरवल जिला कांग्रेस कमेटी ने खुशी का इजहार करते हुए खडगे जी को बधाई दिया,
 कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष प्रो मदन यादव, श्री कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर, इसलाम अंसारी, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, सुरेंद्र यादव, ने मल्लिकार्जुन खडगे को बधाई देते हुए आशा ब्यक्त किया है कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पुनः अगामी चुनाव के बाद केन्द्र में सत्ता सम्भालने की सम्भावना प्रबल हो गई है,
  बाबू जगजीवन राम जी के बाद यह दुसरी मौका है जब कोई दलित समाज से कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. वरीष्ठ राजनेता, लोकसभा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके प्रखर वक्ता मल्लिकार्जुन खडगे जी कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करने का काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापस लायेगी.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...