Monday, May 29, 2023

ख़िरीआंव की बेटी अब भरेगी उड़ान

ख़िरीआंव की बेटी अब भरेगी उड़ान


नासरीगंज संवाददाता वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):--  स्थानीय प्रखण्ड के खिरीआवँ गांव की होनहार छात्रा ने वायु सेना के केबिन क्रू का इंट्रेंस परीक्षा में सफलता दर्ज कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ प्रथा को चरितार्थ किया है।उक्त छात्रा उक्त गांव निवासी मध्यम वर्गीय सन्तोष कुमार उपाध्याय की पुत्री शशवता उपाध्याय ने इस उपलब्धि को प्राप्त कर अपने गांव,प्रखण्ड,व जिले का नाम रौशन किया है।उक्त छात्रा ने मैट्रिक एचएनके उच्च विद्यालय आरा, से और इंटर राजा साईं महिला विद्यालय जगदीशपुर से किया।इंटर के बाद एयरफोर्स के उक्त पद के लिए अप्लाई किया और पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित किया।सफल छात्रा जेट पाइलट बनने की इच्छुक है। अपनी सफलता का श्रेय उसने माता पिता, और स्थानीय शिक्षक विजेंद्र कुमार को देना चाहती है।उक्त छात्रा ने बताया कि केबिन क्रू एयर फोर्स में यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखना और फ्लाइट के नियमों की जानकारी देने वाला पद है।उसके उक्त सफलता पर बीडीओ मो.जफ़र इमाम, मुखिया मंजू देवी,जेएसएस संचालक बिरेंद्र कुमार,भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उक्त छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

बालू खनन परियोजना से सम्बंधित पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

बालू खनन परियोजना से सम्बंधित पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन.


नासरीगंज संवाददाता वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट। 

नासरीगंज(रोहतास) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में अतिमी गांव स्थित सोन टू बालू घाट से बालू खनन परियोजना से सम्बंधित पर्यावरण स्वीकृति के लिए श्री अरुण्या कंट्रक्शन एंड सप्लाई सर्विसेस प्राo लिo के तत्वाधान में लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम संजय कुमार सिन्हा ने किया।इस दौरान एडीएम ने बालू खनन से क्षेत्र में पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का जायजा लिया।लोक सुनवाई कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के अधिकारी समेत जिला खनन पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अतिमि गांव के ग्रामीण जुटे जिनसे एडीएम ने उस घाट के खुलने से होने वाली कठिनाई के विषय में ग्रामीणों से बारी बारी से पूछा और कार्यक्रम में उपस्थित कंस्ट्रक्शन के निदेशक व अन्य से ग्रामीणों के प्रश्न पर संतोषजनक उत्तर देने को कहा। ग्रामीण धीरेंद्र यादव,वकील सिंह,रुदल कुमार,संजय कुमार,विनोद कुमार समेत अन्य ने कहा कि इस घाट के खुलने से ग्रामीण सड़कें खराब होंगी इसलिए गांव से बाहर इसका निकासी हो,पर्यवारण दूषित न हो इसको देखते हुए सड़कों पर पानी के छिड़काव हो और अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रीय मजदूरों को रोजगार के अवसर मिले।इस अवसर पर कंस्ट्रक्शन के निदेशक मंडली एवं संवेदकों ने कहा कि इस घाट से बालू खनन होने वाले वाहनों का आगमन गांव के बाहर से होगा, गांव में उनका प्रवेश नहीं होगा,सड़कों पर कंटेनर से पानी का छिड़काव किया जायेगा तथा अधिक से अधिक संख्या में उक्त परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक मंडली के उत्तर पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए परियोजना के शुरु होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से गांव के मजदूरों को रोजगार मिलेगा जो एक शुभ संकेत है।वहीं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी शाइन कुमार व वैज्ञानिक राजीव कुमार,जिला खनन अधिकारी कार्तिक कुमार ने बालू ठेकेदारों और घाट संचालकों से बातचीत कर परियोजना की रूप रेखा व अन्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी ली।इसी के साथ लोगों से बालू खनन से उत्पन्न प्रदूषण और पर्यावरण को होने वाली क्षति पर स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया।लोक सुनवाई के बाद प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी शाइन कुमार ने बताया कि अभी हम किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं।और लोगों से प्राप्त सुझावों के अनुसार खनन संबंधी फैसला बाद में लिया जाएगा।लोगो को सम्बोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि उक्त गांव में घाट शुरू करने को ले वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों के समक्ष लोक सुनवाई कर उनकी बातों को सुना गया है और संवेदकों को ग्रामीणों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया गया है ताकि पर्यवारण सुरक्षा के साथ साथ विकास हो जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी।रिपोर्ट की स्वीकृति मिलने पर उक्त घाट को शुरू करने का प्रावधान है।मौके पर खनन निरीक्षक उसमान आरिफ,अरुण्या कंस्ट्रक्सन के निदेशक सन्तोष कुमार सिंह,राजा राम सिंह उर्फ राजा बाबू,पूर्व उप प्रमुख विकास सिंह,अजय यादव,डेविड यादव,धर्मेन्द्र यादव,बिरजू यादव,हरेंद्र कुमार,लगनु सिंह,महेंद्र कुमार,अमित कुमार,राजीव ओझा,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ थे।

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन , तीन गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन , तीन गिरफ्तार



रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
  करगहर रोहतास गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बड़हरी ओपी के उबधी गांव में देर रात छापामारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जिसमे भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने सामग्री के साथ तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है । मामले की  जानकारी ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार पंडित ने दी । 

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उबधी निवासी रामता राम के घर छापामारी की गई । जहां मिनी कारखाना में हथियार बनाने का  सामग्रियों , कट्टा व जिंदा कारतूस      नाइन एमएम पिस्टल , रिवाल्वर, देसी कट्टा के अर्ध निर्मित पार्ट्स, मैगजीन , निर्माण करने के औजार बरामद किया गया । मिनी गन फैक्ट्री के संचालक रमता राम को गिरफ्तार कर सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया ।

  उन्होंने बताया कि रमता राम की  निशानदेही पर फैक्ट्री में काम करने वाला मिस्त्री दिनारा निवासी संतोष कुमार को एक कट्टा और 315 एम एम जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान मिनी गन फैक्ट्री से उत्पादित देसी कट्टा पिस्टल की आपूर्ति करने वाला दिनारा थाना क्षेत्र के मोड़ा गांव निवासी हरषु सिंह को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि मिनी गन फैक्ट्री से निर्मित देसी कट्टा, पिस्टल की आपूर्ति औरंगाबाद, गया व झारखंड के इलाकों में की जाती थी ।  उनके निशानदेही पर पुलिस छापामारी की जा रही है ।

थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार।

थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार।


जिला ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 

चेनारी (रोहतास) थाना परिसर में आयोजित होने वाले जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र  के विभिन्न गावों के भूमी विवाद संबंधी मामलों का निष्पादन जाता है। बताते चलें की थानाध्यक्ष शंभू कुमार के अध्यक्षता में भूमी विवाद संबंधी एक मामले पर सुनवाई व कारवाई करते हुए मामले का शांतिपूर्ण तरीके से  निष्पादन किया गया। लेकिन बिहार सरकार की इस महात्वाकांक्षी पहल पर अब अंचल के अधिकारियों की अनदेखी के कारण ग्रहण लगता जा रहा है आपको बताते चले कि चेनारी अचंलाधिकारी निशांत कुमार को जिले के सासाराम अंचल का प्रभार जबसे मिला है अचंलाधिकारी महोदय द्वारा चेनारी में जिले के वरीय पदाधिकारियों के प्रखंड अन्तर्गत कहीं पर कार्यक्रम लगता है तबही चेनारी की जनता के समक्ष दर्शन हो पाता है रही बात चेनारी राजस्व पदाथिकारी नंदिता कुमारी की जनता दरबार में तो वह सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिए कभि कभार ही उनकी उपस्थिति मात्र रहती है राजस्व कर्मचारी और थानाध्यक्ष पर  ही चेनारी थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार का अब सरा दारोमदार छोड़ दिया गया। किन्तु चेनारी थानाध्यक्ष द्वारा अपनी क्षमता से अधिक कार्य करते हुए जनता दरबार को सुचारू रूप से चलाने में अहम योगदान रहता है लेकिन अचंलाधिकारी निशांत कुमार और राजस्व पदाधिकारी नंदिता कुमारी द्वारा जनता दरबार के प्रति दिखाई गई उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्र की जनता त्राहीमाम कर रही। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष यमुना शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा मारपीट व हत्या जमीनी विवाद के कारण ही होता है और जिले में दाखिल खारिज के मामले में भी अन्य अंचलों से चेनारी अंचल का ग्राफ बहुत निचले स्तर पर पहुंच गया है। जिले के अन्य अंचल में दाखिल खारिज स्वीकृत करने का दर 95% है तो चेनारी अंचल के राजस्व कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा दाखिल खारिज अस्वीकृत करने की दर लगभग 45% प्रतिशत से ज्यादा है इस संदर्भ में विगत कुछ महिने पहले पहले समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बैठक कर इस बिषय में दिशा निर्देश देते हुए उप समाहर्ता भूमि सुधार सासाराम को जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिया गया था लेकिन इतना कुछ होने के वाबजूद भी चेनारी अंचल के पदाधिकारीयों द्वारा भूमि विवाद, जनता दरबार एवं दाखिल खारिज के मामले में उदासीन रवैया व लापरवाही बरती जा रही है जिसका खमियाजा चेनारी की जनता को उठना पड़ रहा है। प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में लगने वाला जनता दरबार में अंचल से केवल राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी यह दर्शाने के लिए काफी है कि अब जनता दरबार का आयोजन सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित रह गया है जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अपनी अपनी समस्याओं को लेकर लोग काफी संख्या में मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को जमीन से सम्बंधित विवादों के निपटारा हेतु जनता दरबार का आयोजन किया जाता  है। कुल मिलाकर इस प्रक्रिया के तहत मामला के निपट जाने के वजह से आपस में वाद विवाद लड़ाई झगड़ा नहीं होता है। जनता को काफी सहूलियत मिलती है।

शिवसागर थाना बना चाटुकारों व दलालों का अड्डा

शिवसागर थाना बना चाटुकारों व  दलालों का अड्डा 

जिला संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट 


सासाराम रोहतास जिले अंतर्गत शिवसागर थाना  में चाटुकारों , दलालों व पुलिस की मिलीभगत से जमकर दलाली का धंधा चल रहा हैं। मिली जानकारी अनुसार यहां के चाटुकार व दलाल सुबह होते ही थाने पर पहुंच जाते हैं और शाम तक पुलिस की पनाह में बैठकर वहां चाय की चुस्कियां लेते हैं। साथ ही रुपये डकारने वाले मामले की डीलिंग भी होती है। शिवसागर थाने की बात करें तो यह थाना पत्रकारिता के आड़ में चाटुकारिता करने वाले दलालों से कभी खाली नहीं रहता। यहां चाटुकार  ऐसे हैं जो सुबह की चाय थाने में पीते हैं । इनकी चाटुकारिता  दलाली की बुनियाद पर टिकी रहती है। चर्चा के मुताबिक कुछ तो नामी बैनर के चाटुकार भी हैं जो सुबह की पहली किरण के साथ ही थाने में प्रकट होकर वहां की कुर्सी पर आसीन हो जाते हैं और तब तक नहीं हिलते जब तक चाय पानी हलक के नीचे नहीं उतर जाता है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस से मिलकर ये  चाटुकार दलाली के जरिये रुपये डकारने का घृणित खेल खेलते हैं। शायद यही वजह है कि इनके खाओ और खाने दो की नीति से पुलिस भी खुश रहती है। बात थाने पर खत्म नहीं होती, बल्कि इनका अंगद रूपी पैर दोपहर के बाद थाने से हटकर अगल बगल रेस्टोरेंट पर भी जम जाता है। जहां इनके लंच की व्यवस्था होती है।

Friday, May 5, 2023

अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर दो घायल

अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर दो घायल


कोचस से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट। 

कोचस(रोहतास) थाना क्षेत्र के आरा मोहनीया पथ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाईक सवार होकर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि शादी के मांगलिक कार्य को लेकर शादी का कार्ड देने दो युवक बाईक पर सवार होकर खैरी जा रहे थे। कि सरेया मोड़ के पास अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। वही बाईक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनो घायल युवको की पहचान बीस वर्षीय प्रभात कुमार पिता रमेश सिंह व पच्चीस वर्षीय दिव्य प्रकाश पिता अक्षयवर सिंह दोनो ग्राम कोसडिहरा प्रखंड करगहर के निवासी बताये जाते है। आनन-फानन मे ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस मे भर्ती कराया गया । जहाँ दोनो को  प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज हेतू सासाराम के सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।दोनो घायल युवकों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

गाजा तस्करी मे फरार अभयुक्त गिरफ्त

गाजा तस्करी मे फरार अभयुक्त गिरफ्त 


कोचस से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट। 

कोचस (रोहतास) कोचस पुलिस ने पूर्व के कांड में संलिप्त फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी मामले में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार राम उम्र 23 वर्ष पिता शैलेंद्र यादव व करीमन सिंह ग्राम ओझलिया थाना कोचस जिला रोहतास को छापामारी के दौरान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच महीने पूर्व एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में पुलिस ने गंजे को बरामद किया था जिसमे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तथा दो अन्य पुलिस को देख भाग गए थे। तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस दोनों गिरफ्तार वांछित आरोपियों को अपने हिरासत में ले अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पायलट बाबा धाम के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, उमड़ी भीड़।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर  पायलट बाबा धाम के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, उमड़ी भीड़। 


सासाराम से जिला संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट।


सासाराम (रोहतास) बुद्ध महोत्सव के अवसर पर पायलट बाबा धाम सासाराम में प्रभात फेरी महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के उपस्थिति में आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बुद्ध भगवान के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी सुख शांति का जीवन व्यतीत कर सकते हैं। शोभा यात्रा पायलट बाबा धाम से हजारों लोग घोड़ा,रथ एवं बैंड बाजा के साथ धर्मशाला, पोस्ट औफीस, कचहरी होते हुए गीता घाट आश्रम पहुंचीं जहां जलपान किया गया और फुल माला से जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पुनः पायलट बाबा धाम सासाराम में पहुंची।इस अवसर पर पायलट बाबा धाम कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष आलोक सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, इंजीनियर विजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह,श्री निवास सिंह उर्फ दास जी,पवन कुमार सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, पंकज कुमार सिंह,अनील कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, नन्हे दुबे ,चंदन सिंह ,बॉबी सिंह, बंटी सिंह, संजय कुमार सिंह, दूधेश्वर सिंह, किशोर सिंह, दिलीप सिंह ,महेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह ,रामदेव सिंह , प्रतीक सिंह, अभीषेक सिंह, रोहित सिंह चौहान, संत महात्मा ,ऋषि मुनि, बौद्ध भिक्षुक, साधु संत तथा अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित थे।

यज्ञ के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे श्रद्धालुगण

यज्ञ के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे श्रद्धालुगण।


नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड क्षेत्र के अतिमीगंज गांव में श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर का वार्षिक उत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान महायज्ञ शुक्रवार को‌ भगवान के त्रिमंजन, पूर्णाहुती, हवन व भव्य भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न हो गया।भंडारे में स्थानीय व दूर दराज के इलाके से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।महायज्ञ में गत 28 अप्रैल से लोगों ने संतों के प्रवचन सुने और श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा अर्चना की।सूर्यनाथ तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से उक्त मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया की पूरा कार्यक्रम आम लोगों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि से संपन्न कराया गया। मौके पर पूर्व उपप्रमुख विकास कुमार सिंह, समाजसेवी पंकज साह, मुख्य जजमान दया शंकर सिंह, उदय सिंह, अजय विश्वकर्मा, प्रयाग राम, सुरेश विश्वकर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, रंजीत सिंह, अवधेश साह, बैजनाथ चौधरी, काशीराम चंद्रवंशी और रणविजय सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

पुलिस ने सोन डिले से 325 लीटर देशी महुआ शराब व शराब निर्माण की उपकरण की बरामद,5000 लीटर महुआ पास को किया विनष्ट

पुलिस ने सोन डिले से 325 लीटर देशी महुआ शराब व शराब निर्माण की उपकरण की बरामद,5000 लीटर महुआ पास को किया विनष्ट


नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट 

नासरीगंज(रोहतास):-- सोन नदी डिले पर महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोन डीले पर सर्च अभियान चलाकर महुआ शराब की कई भठ्ठियों को ध्वस्त किया।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में एसआई अजय कुमार,पीएसआई आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ सोन नदी तट पर थाना के पीछे से लेकर वार्ड 14 तक गहन छापेमारी अभियान चलाया।इस अवसर पर पुलिस की टीम ने पूरे सोन नदी डीले को छान मारा।इस अभियान में पुलिस टीम को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक,वार्ड 14 वार्ड पार्षद सहित वार्ड के सभी वार्डवासियों का इस अभियान में सहयोग रहा।इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अभियान में बड़ी संख्या में सोन नदी डीले पर शराब निर्माण करने की छोटी छोटी भट्टियों को ध्वस्त किया गया तथा 325 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया साथ ही 5000 लीटर महुआ पाश को विनष्ट करते हुए दो गैस सिलेंडर,दो चूल्हा समेत शराब निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री बरतन आदि को जब्त किया। पुलिस के आगमन की भनक लगते ही शराब निर्माण करने वाले तस्कर भट्टियां छोड़ फरार हो गये।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त अभियान में पुलिस द्वारा शराब और उसके तस्करों को नकेल कसने के लिए बनाई गई टीम के सदस्यों का सहयोग एवं नगर मुख्य पार्षद व सभी पार्षदों का भी सहयोग सराहनीय रहा।इस अभियान को सभी के सहयोग से लगातार चलाई जायेगी और उक्त क्षेत्र को जहां वर्षों से शराब के व्यापारियों का तांडव वार्डवासी झेलते रहे हैं उसे सदा के लिए समाप्त कर दिया जायेगा।पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नगरवासियों में हर्ष वयाप्त है।बताते चलें कि विगत 01 मई को नगर के वार्ड 14 स्थित हरिहरगंज ठाकुरबाड़ी परिसर में शराब के तस्करों से त्रस्त हो मुख्य पार्षद व थानाध्यक्ष समेत सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों के समक्ष इसके निदान की गुहार लगाई वार्ड वासियों ने लगाई थी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कारोबारियों के ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिए हैं।इस अभियान में एसआई अजय कुमार,पीएसआई आदित्य कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थी।

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा भगाओ, देश बचाओ पदयात्रा निकाला

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा भगाओ, देश बचाओ पदयात्रा निकाला


नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-प्रखण्ड के आदर्श ग्राम अमियावर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) अंचल परिषद नासरीगंज के द्वारा अंचल सचिव सह पूर्व मुखिया कॉमरेड सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर "भाजपा भगाओ, देश बचाओ" पदयात्रा निकाला गया।यह पद यात्रा अमियावर गांव से निकल कर नासरीगंज मुख्य बाजार में लोगों की जन समस्याओं को सुनते हुए तालाब स्थित शहीद कॉमरेड केशव सिंह स्मारक के पास सभा में तब्दील हो गया।जहां कार्यकर्ताओं ने का०केशव सिंह के स्मारक पर फूलमाला पहनाकर केंद्र विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए बिहार राज्य परिषद के सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली मोदी की सरकार देश को फासीवादी रास्ते पर ले जा रही है और देश के अंदर जात-धर्म और मजहब के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है।पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में पद यात्रा के माध्यम से लोगों की जन समस्याओं को एकत्रित करने के साथ-साथ सत्याग्रहियों की सूची तैयार कर आगामी 09 जून को सासाराम जिला मुख्यालय पर जन सत्याग्रह और जेल भरो अभियान भारी संख्या में चलने का आह्वान किया।इस पदयात्रा में कॉ०पूर्व मुखिया अयोध्या प्रसाद, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, रविकांत कुमार, राम केश्वर सिंह, गंगा राम, केदार सिंह, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, उदय नारायण पासवान, विजय राम, हरि नाथ राम, मणि शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

ग्रामीणों के श्रमदान से फाल की सफाई की गई

ग्रामीणों के श्रमदान से फाल की सफाई की गई


नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड क्षेत्र के हल्दी बिगहा गांव में पचासों ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए फाल(छलका) निर्माण के लिए बाहा की सफाई की।लोगों ने बताया कि जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद के कोष से मौना राजबाहा से जुड़े फाल का निर्माण कराया जाना है।लेकिन उस से पहले बाहा की सफाई जरूरी थी। जिसके लिए लोगों ने स्वेच्छा से श्रमदान किया।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पचास एकड़ भूमि तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा था।और लोगों को डीजल के इस्तेमाल पर अतिरिक्त पैसे खर्च करके पंपिंग सेट से पटवन करना पड़ रहा था।लेकिन अब फाल निर्माण के बाद लोगों को खेतों में नहर का पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।श्रमदान करने वालों में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, रामराज यादव, सुरेश राम राम उपनेट सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, सोहराई राम, चितरंजन राम, विद्या साह, श्रीराम सिंह, रिंकू यादव, गोरख यादव, किसान यादव, सरयू यादव और जितेंद्र यादव इत्यादि शामिल हैं।

Wednesday, May 3, 2023

आरोपी गिरफ्तार गया जेल

आरोपी गिरफ्तार गया जेल


कोचस से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट 


कोचस (रोहतास) पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सभी थाने की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दिया है जिसमें कांड मे संलिप्त अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। कोचस पुलिस ने चोरी के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि चोरी मामले में लंबे समय से एक आरोपी फरार चल रहा था जिसमें वांछित अभियुक्त मुलायम सिंह उम्र 24 वर्ष पिता हनुमान सिंह ग्राम खलासपुर थाना दिनारा जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया अभियुक्त की लम्बे समय से तलाश थी जिसमें पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी के घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से विशेष पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

एएनएम ने बैठक कर महिला सेवानिवृत्त एएनएम को दी भावभीनी विदाई

एएनएम ने बैठक कर महिला सेवानिवृत्त एएनएम को दी भावभीनी विदाई

कोचस से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

कोचस (रोहतास) नगर पंचायत के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे एएनएम की कार्यों की समीक्षा कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना को देखते हुए एएनएम को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों को इससे बचाव के बारे में जानकारियां देते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को बताया ।

वही सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम ने बैठक उपरांत एएनएम प्रभावती कुमारी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया। आयोजित विदाई समारोह में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने माला तथा अंग वस्त्र देकर सेवानिवृत्त हुए एएनएम को सम्मानित किया। साथ ही कर्मियों ने स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी। मौके पर पीएचसी प्रभारी तुषार कुमार ने कहा प्रभावती कुमारी एक कर्मठ व ईमानदार एएनएम रही हैं। वे पीएचसी में लंबे समय से अपना सेवा का अहम योगदान दी है। वे ड्यूटी के प्रति सदा समर्पित रही है। मौके पर ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मैतयूर रहमान, वरीय उपचार पर्यवेक्षक सोनू कुमार शर्मा, अजय कुमार तथा एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

भाजयुमो ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का किया भव्य स्वागत।

भाजयुमो ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का किया भव्य स्वागत। 


सासाराम संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) शहर में महाधरना में आने के क्रम में  बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी  का स्वागत  भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के  नेतृत्व में सैकड़ों  युवा धर्मशाला चॉक पर गाजे बाजे के साथ किया गया साथ मे फ़ूलों की वर्षा की गई। उसके बाद धरना स्थल तक कार्यकर्ता नारे लगाते हुए   साथ आय। स्वागत में इंद्रजीत सिंह, चंदन तिवारी, मोनू पांडे, प्यारे ओझा, गोलू, मनीष, रवि, पंकज तिवारी, अजित यादव, सनी देवल, संतोष सिंह, विवेक, अंबुज सम्राट,सूरज, बिट्टू जी, अनु , विजय कुमार,अनुज, मोहन, सुंदर, दिवाकर, शिव, विधा , नीतीश, पीयूष, टुन्ना, मुन्ना, शक्ति, प्रनव,देव, बृजबिहारी, दीप, रेणु सिंह, दिलशान, सोनू, चन्द्रभूषण, काजू, जीवन दीप सहित अन्य लोग मौजूद थे

बच्चो के लिए काम करने वाले अन्य हित धारकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बच्चो के लिए काम करने वाले अन्य हित धारकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सासाराम संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) बिहार पुलिस द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और बचपन बचाओं सहयोग से रोहतास में
पुलिस अधिकारियों तथा बच्चों के लिए काम करने वाले अन्य हित धारकों के लिए 3मई 2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीआरडीए, सासाराम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सासाराम पुलिस अधीक्षक  विनीत कुमार द्वारा किया गया तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक कैमूर साकेत कुमार, मुख्यालय, चंदन कुमार, श्रम अधीक्षक, अखिलेश कुमार, राजन कुमार ,एसडीपीओ, भानु प्रकाश शुक्ला , सदस्य, बाल कल्याण समिति तथा अधिवक्ता के डी मिश्रा उच्च न्यायालय पटना, प्रशिक्षक एडवोकेट, तनुश्री सरकार तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के नीपादास के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के बाद पुलिस उपाधीक्षक  साकेत कुमार ने उपस्थित बाल हित धारक को संबोधित करते हुए कहा कि "यह प्रशिक्षण इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां बाल संरक्षण के सदस्य तो है लेकिन उनमें जागरूकता की कमी है और सीमांचल का यह इलाका बाल दुर्व्यवहार का स्रोत क्षेत्र रहा है पुलिस विभाग में ट्रैफिकिंग और किशोर न्याय अधिनियम एवं पास्को,  आई○टी○पी○ए○ के कानूनी प्रावधानों को लेकर जमीनी अवसर पर बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है अतः बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जाएगी और मानव दुर्व्यवहार के मुद्दे को लेकर जिला और थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी तथा अन्य हित धारक जिन समस्याओं से जूझते हैं उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। 
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की नीपादास ने कहा कि कई बार बच्चों के साथ और अमानवीय घटनाएं घटित होती है लेकिन डर के चलते बच्चे अपने परिजनों को उसके बारे में बताते नहीं है जिसके चलते आरोपी बच निकलते हैं उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले इसके लिए पुलिस अधिकारियों को पीड़ित के बयान पर सुसंगत धारा लगाकर मामले को मजबूत करना चाहिए जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।  बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों की बात करते हुए अधिकारियों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को न्याय मिले इसलिए पुलिस अधिकारी को संवेदनशील होना बहुत जरूरी है पीड़ित के दर्द को समझना होगा और इसलिए एफआईआर दर्ज करते समय विशेष सावधानियां बरती जाए। घटना से जुड़े सभी पहलुओं का समावेश होना चाहिए। साक्ष्य संकलन में किसी तरह की चूक ना हो होने पाए, ताकि अपराधी को सजा दिलाई जा सके। प्रशिक्षक तनुश्री सरकार ने मानव व्यापार के बारे में बताते हुए न सिर्फ धारा 370 को परिभाषित किया गया, बल्कि 370 में दिए गए दंड की चर्चा करते हुए यह भी बताया गया कि मानव व्यापार का अपराध करने वाले अपराधी को उन सब धाराओं के तहत भी दंडित किया जाना चाहिए जो दूरव्यवहार की पूरी प्रक्रिया के दौरान बच्चों के साथ किया किए गए। यह सब धाराएं लगाकर मामले को मजबूत कर समय पर कोर्ट में चार्जशीट दायर करना चाहिए। प्रशिक्षक अधिवक्ता के डी मिश्रा ने तस्करी से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में बताया और बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराते समय प्रक्रिया में किस प्रकार धराये शामिल होना चाहिए। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय साकेत कुमार ने पुलिस अधिकारियों और बाल संरक्षण पर काम करने वाले अन्य हित धारकों को  बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सही देखभाल के लिए भी सजग रहने की सलाह देते हुए सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा के द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा के द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


सासाराम संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) जिले के सासाराम  में रामनवमी पर हुई हिंसा में भाजपा के  पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में सासाराम में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा एकदिवसीय धरना आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी एवं संचालन जिला महामंत्री अशोक शाह ने की। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पलटू राम की सरकार में साधु संत जेल में और माफिया जेल से बाहर घूम रहे है। उन्होंने एक गजनी फिल्म कि चर्चा करते हुए नीतिश कुमार गजनी फिल्म में अमीर खान की तरह बात भूल जा रहे है । सासाराम को बंगाल की तरह बनाना चाह रहे है उन्होंने कहा कि नितीश कुमार की शराबबंदी पूरे बिहार में फेल है।2005 से पहले 987 दुकान थे अब पूरे बिहार में पंचायत के घर घर में दारू बिक रहा है 10 हजार करोड़ रुपए दारू से उनके पार्टी फंड में पैसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगमी लोकसभा और विधान सभा चुनावों में उनकी पार्टी की जमानत जब्त करा देंगे 2025 में  बिहार के अंदर सबको भाजपा की सदस्यता दिला देंगे।आज धरना में शामिल प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जिलाअध्यक्ष सुसील चंद्रवंशी, सांसद छेदी पासवान, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, विधान पार्षद संतोष सिंह, विधान पार्षद जीवन कुमार, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी,पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक सिवेश राम, पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह,त्रिविक्रम नारायण सिंह कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज जैसवाल, जिला प्रभारी जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, अजय यादव,  जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा,अशोक शाह, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, पंकज सिंह, पुष्पा चौहान, शरद चंद संतोष,जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, जिला मंत्री संध्या श्रीवास्तव, रेखा नागमणी , आरती गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, इंद्रजीत सिंह, सत्यनारायण पासवान, जितेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, एमएस गंधा , बलिराम मिश्रा, सुमित बिट्टू, ब्रजेश तिवारी, नंदी गुप्ता, रितेश राज, प्रमोद गुप्ता, अरुण पाण्डे, कमलेश सिंह, शशिभूषण प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष छोटन सिंह, रामाश्रय राम, हरेराम चंद्रवंशी, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, बबल कश्यप, रजनीश वर्मा, सहित अन्य लोग शामिल थें।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैठक में पत्रकारों ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैठक में पत्रकारों ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित वीसी भवन में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के द्रारा एक बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष खुसरू परवेज व संचालन उपाध्यक्ष हुमायूं हुसैन उर्फ रूमी व सचिव राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार ने सभी पत्रकारों को सम्मानित कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्‍तंभ कहा जाता है।ये एक जोखिमभरा कार्य है।कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं।इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं।सच को सामने लाने और अपनी जिम्‍मेदारी को अच्‍छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते।अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्‍हें स्‍वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है। तभी वे अपने कार्य को अच्‍छे से कर पाएंगे।वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ आज खतरे में हैं।यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है।प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है।सरकार पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए।इस बैठक में पत्रकार राहुल मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह, रवि सोनी, नौसाद आलम व मो०एजाज अहमद,वर्षा भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Tuesday, May 2, 2023

जी कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है:अशोक पासवान

जी  कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है:अशोक पासवान


अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट 

अरवल  लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कड़ी प्रतिक्रिया जारी कर घोर निंदा करते हुए कहा कि जी  कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है। और मुख्यमंत्री शनीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चंद वोटों और सत्ता सुख के लिए कानून को तख्त पर रख कर जेल मैनुअल में भारी उलटफेर कर  आईएएस अधिकारी गोपालगंज के तत्कालीन डीएम श्री जी कृष्णानया के हत्यारे को बरी करने का काम जो किया है। उसे बिहार के जनता कभी माफ नहीं करेगी ।और आने वाले समय में उन्हें करारा जवाब देगी और श्री पासवान ने कहा की आनंद मोहन सिंह की रिहाई से हर दलित आक्रोशित है। उन्होंने बिहार के दलितों को एकजुट होने का आह्वान किया साथ ही चिराग लाओ बिहार बचाओ संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया श्री अशोक पासवान ने कहा कि बिहार का भविष्य श्री चिराग पासवान के हाथों में ही सुरक्षित रहेगा।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट 

 अरवल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के द्वारा 1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में अरवल मोड़ शहीद भगत सिंह चौक से प्रतिरोध मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचे एवं जिला पदाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के शिक्षक नेता राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह के द्वारा किया गया। साथ ही इस प्रतिरोध मार्च में विभिन्न संगठनों के शिक्षक नेता एवं काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका सम्मिलित हुए।अनय सिंह ने कहा कि यह नियमावली विसंगतियों से भरा हुआ एवं अराजकतापूर्ण नियमावली लागू कर शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों को बांटना चाहती है आप सभी को स्मरण दिलाना चाहता हूं कि 2 अक्टूबर 1980 में सभी निजी माध्यमिक  विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा सरकारी घोषित की गई साथ ही शिक्षामित्रों को 2006 के नियमावली में बिना परीक्षा के पंचायत शिक्षक घोषित कर दिया गया और इधर 34540 शिक्षकों को भी बिना परीक्षा के सरकारी कर्मी घोषित किया गया। हम इस प्रतिरोध मार्च के माध्यम से  सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि इस नियमावली 2023 में सुधार करते हुए हम सभी कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे अन्यथा इस नियमावली 2023 के विरोध में और सरकार के उदासीन रवैया और गलत नीतियों  खिलाफ हम सभी शिक्षक एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना एवं  विधानसभा का घेराव करने पर बाध्य हो जाएंगे और जन आंदोलन का स्वरूप लेलेगा। इस प्रतिरोध मार्च संबोधित स्थानीय विधायक कॉमरेड महानंद सिंह, पीपी एजुकेशन के अध्यक्ष अभिराम सिंह,कौशल कुमार, अरविंद कुमार, नंदकिशोर सिंह, रामाकांत राय, रविंदर कुमार, मुस्ताक अहमद, संदीप कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार निराला, शैलेंद्र कुमार, बच्चू पासवान  आदि नेताओं ने शिक्षकों को संबोधन किया।

प्रशिक्षित पत्र एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षित पत्र एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित। 

रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) श्रम दिवस के अवसर पर डीआरडीए सभागार में मनरेगा द्वारा प्रशिक्षित पत्र एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शेखर आनंद उप विकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में किया गया। आप अवगत हैं कि श्रमिकों के सम्मान या उनके अधिकारों की रक्षा के लिए श्रमिक दिवस का आयोजन किया जाता है जिसका पहली बार आयोजन 1888 को किया गया था। 

श्रम दिवस के अवसर पर जिला भर में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 से 23 में 100 दिन का रोजगार प्राप्त किए जॉब कार्ड धारकों को सम्मान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों के कल्याण उत्थान के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि श्रम दिवस की महत्ता यार सिलसिला मजदूरों के अधिकारियों की रक्षा करना है इसलिए समय पर श्रमिकों को भुगतान होता रहे तथा श्रम दिवस का सृजन होता रहना चाहिए 

उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक का निधन के साथ ही अन्य योजनाओं के नाम से जोड़ा जाए उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किया जाए 

जिले भर में वित्त वर्ष 2022-23 में पचपन लाख मानव कार्य सृजित हुए  इसमें से 750 श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि रूपये 228/दिन मजदूरी सीधे उनके खाते में प्रदान की जाती है।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में काव नदी से गाद निकालने के कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में काव नदी से गाद निकालने के कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) शेखर आनंद उप विकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित संवाद कक्ष में जिला जिला स्तरीय पदाधिकारियों के
साथ काव नदी के गाद निकलने के कार्य की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि का नदी रोहतास जिला का अत्यंत महत्वपूर्ण जल स्रोत है अत्यधिक गाद के कारण बरसात के दिनों में इसमें बाढ़ आने से काफी क्षति होती है
तथा गर्मी में जल संग्रहण क्षमता कम होने के कारण सूख जाती है अतः यह निर्णय लिया गया कि मनरेगा के तहत इसके गाद की निकासी की जाए। जिससे इससे जल संग्रह क्षेत्र में वृद्धि होगी साथ ही साथ तटबंध भी मजबूत होंगे। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि काव नदी के पुनरुद्धार के लिए 10 प्रखंडों याथा- अकोढ़ीगोला, राजपुर, नोखा, संझौली ,दावत, सूर्यपुरा, सासाराम, डिहरी, काराकाट, बिक्रमगंज के 27 पंचायतों में 58 योजनाओं का चयन किया गया है योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए सतत निगरानी एवं अनुश्रवण की व्यवस्था की गई है अनुश्रवण हेतु उक्त वर्णित 10 प्रखंडों में के वरीय पदाधिकारियों के साथ 5 कार्यपालक अभियंता तथा 10 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है जो स्थल पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। जो कार्य प्रारंभ हुआ अथवा नहीं साथ ही यह भी देखेंगे कि मनरेगा के कार्य में जेसीबी मशीन का प्रयोग ना हो तधा मजदूरों के मास्टर रोल के अनुसार उपस्थिति है या नहीं उल्लेखनीय है कि यह कार्य मानसून के आगमन के पूर्व 15 जून तक पूर्ण कर ली जानी है विकास आयुक्त द्वारा बताया गया है कि यह महत्वपूर्ण कार्य है जिसका ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी कराई जाएगी तथा मजदूरों की उपस्थिति के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, डेयरी एवं बिक्रमगंज, जिला योजना पदाधिकारी, रोहतास, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास एवं विशेष कार्यकारी अभियंता उपस्थित हुए।

पुलिस ने नशेड़ी को पकड़ा

पुलिस ने नशेड़ी को पकड़ा


कोचस:-- राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

कोचस (रोहतास) कोचस थाना के सहायक ओपी परसथुआ ओपी पुलिस ने परसथुआ बाजार से एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए ओपी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब के नशे में धुत एक सराबी सत्येंद्र गिरी पिता ललन गिरी ग्राम सलथूआ थाना कुदरा जिला कैमूर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया पुलिस को सूचना मिली की एक शराबी शराब पीकर परसथूआ बाजार मे गाली गलौज तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तारी बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

सड़क हादसे मे एक घायल

सड़क हादसे मे एक घायल। 


 कोचस:-- राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

कोचस (रोहतास) कोचस थाना क्षेत्र के  भगीरथा के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार कर फरार हो गया जिसने वह बुरी तरह घायल हो गया । बताया जाता है कि भगीरथा निवासी रामाशंकर सिंह किसी कार्य हेतु सड़क किनारे पैदल जा रहे थे कि एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गये। परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन मे उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। वही घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

समाज सेवी संस्था ने विवाह उपयोगी सामग्री का किया वितरण

समाज सेवी संस्था ने विवाह उपयोगी सामग्री का किया वितरण



अररिया कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसाइटी के तत्वाधान में सचिव शैलेश कुमार सौजन्य से
कोसी प्रमंडल प्रधान कार्यालय अररिया के संस्था कार्य प्रभारी मनोज यादव द्वारा विवाह उपयोगी सामाग्री ट्रंक तोषक तकिया रजाई बेडसीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार
बॉक्स श्रृंगार समान स्टील सेट बर्तन टेबल कुर्सी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।नरपतगंज ब्लॉक के पंचायत लवाबगंज मैं गरीब असहाय कुमारी कन्या नाम- रूबी कुमारी सीता नाम अशोक पासवान संस्था के जिला परिषद सरवन कुमार दास एवं संस्था के कार्य प्रभारी श्री मनोज कुमार यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

   उक्त अवसर पर जिला परिषद सरवन कुमार दास
  नरपतगंज प्रखंड निरीक्षक डॉ रंजय कुमार मेहता पंचायत सर्वेयर नरेश कुमार पासवान एवं अन्य गरिमा उपस्थित दर्द कराया।

पियूष शर्मा के पिता के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पियूष शर्मा के पिता के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 



अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट
अरवल , सादर प्रखंड के  परमपूरा गांव निवासी भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद पीयूष शर्मा के पिताजी स्वर्गीय रंजीत कुमार सुमन के श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़. लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा,  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजीव रंजन,भाजपा पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा, सुनील ओझा, कमलजीत सिंह,  जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, सीडी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, शैलेश कुमार सनोज,  जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शशिभूषण भट्ट,  समाज सेवी बिक्रम सिंह, दीपक शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

हत्या करने वाले आरोपी के घर कुर्की जब्ती

हत्या करने वाले आरोपी के घर कुर्की जब्ती



अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) देवों का देव महादेव जीसे शंकर का कहा गया है उसे कम नहीं होती है पुलिस जिसे देखती है गलत उसे सजा देती है और जिसे सही देखती है उसे बरी करती है कहा जाता है कि हंस दूध का दूध और पानी का पानी किया है इसी तरह करपी थाना के पुलिस ने रविवार को किया है बताते चलें कि शिवनगर गांव में एक आदमी का हत्या किया गया था जिसका नाम उपेंद्र शर्मा बताया जाता है इसका हत्या गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा किया गया था उसके पूर्व 20-- 25 दिन पूर्व खेत पटवन के लिए विवाद हुआ था जिसके चलते मौत का घाट उतार दिया गया वहीं मौत का घाट उतारने वाले आरोपी धर्मेंद्र कुमार निर्भय कुमार सुनील कुमार तीनों पिता स्वर्गीय खरगु सिंह एवं धीरज कुमार और अनिल कुमार पिता स्वर्गीय निर्भय शर्मा सभी कांड संख्या 49/2023 के आरोपी थे उनको पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी इन सभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर रह रहे थे पुलिस काफी खोजबीन करती रही इन सभी आरोपियों पर कुर्की जब्ती के आदेश निकलने के बाद भी शनिवार तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो पुलिस मजबूर होकर के  रविवार को अरवल पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ रवि रंजन के निर्देश पर करपी थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर के द्वारा आरोपित के घर पहुंचकर कुर्की जब्ती किया और लाखों की संपत्ति करपी थाना लाया गया कुर्की जब्ती होने के बाद भी आरोपी न्यायिक हिरासत में सलेंडर नहीं किया है l

सभी गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की प्रेरित किया जाए:अरविंद कुमार

सभी गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की प्रेरित किया जाए:अरविंद कुमार


अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल  जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अरवल के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ कार्यालय शांति नगर अरवल में संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करने के उपरांत अंतिम निर्णय लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि सभी गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की प्रेरित किया जाए साथ ही संघ की मजबूती के लिए नए सदस्यों को संघ से जोड़ने का कार्य संगठन सचिव संजय कुमार शर्मा को जिम्मेवारी दिया गया इस बैठक में कलेर किंजर प्रसादी इंग्लिश सहित अरवल के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए जिसमें जिला कोषाध्यक्ष मोशरफ जया प्रखंड कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम कलेर के प्रखंड अध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह परमेश सिंह किंजर से अर्जुन सिंह नंदकिशोर गुप्ता मुकेश कुमार मेहता सुजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

विधान परिषद सदस्या निवेदिता सिंह ने डीएम एवं एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन

विधान परिषद सदस्या निवेदिता सिंह ने डीएम एवं एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन 


सासाराम:- जिला संवाददाता नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) सासाराम की ज्वलंत राजनीतिक, सामाजिक द्वंद्व जो प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है,जिसमें प्रशासन द्वारा शोभायात्रा में शस्त्र के साथ शामिल सनातन युवाओं की गिरफ्तारी की जा रही है,जिससे नगर की बहुत दिनों सेअशांत नगर शांति की ओर अग्रसरित है उसे प्रशासन की कार्यवाही और निर्दोषों की गिरफ्तारी से सासाराम नगर को पुनः सामाजिक और राजनीतिक रुप से अशांति की ओर ले जाया जा रहा है। बिहार विधानपरिषद सदस्या निवेदिता सिंह के नेतृत्व में सोमवार को  जिलाधिकारी रोहतास एवं आरक्षी अधीक्षक रोहतास से मिलकर ज्ञापन दिया गया,जिसमें प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी रोकने, अनावश्यक वाद को समाप्त करने एवं पूर्व विधायक श्री जवाहर प्रसाद को अविलंब इस वाद से मुक्त करने का आग्रह किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री  प्यारे लाल ओझा,अशोक साह,जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, वरिष्ठभाजपा नेता व पूर्व जिलामहामंत्री शशिभूषण प्रसाद,जिलामीडिया प्रभारी ई.पुलकित सिंह शामिल थे।

बीडीओ ने पँचायत उप चुनाव को ले बूथों का किया निरीक्षण,आज से होगा नामांकन

बीडीओ ने पँचायत उप चुनाव को ले बूथों का किया निरीक्षण,आज से होगा नामांकन 


नासरीगंज:-- वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-- प्रखण्ड के पडूरी पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव को ले बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो.जफ़र इमाम ने उक्त पंचायत में मतदान को बने सभी 14 बूथों का भ्रमण सह निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार सुविधाओ को देखा, बूथों पर पेय जल,बिजली, रैंप की व्यवस्था की जांच किया और कहीं कहीं कमी पाए जाने पर इसे यथाधिघ्र सुधार करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की सूचना का प्रकाशन 02 मई, नामांकन की प्रक्रिया 03 मई से 09 मई तक प्रखण्ड कार्यालय पर प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक उक्त पद के लिए नामांकन होगा।संवीक्षा 10 से 12 मई तक,नाम वापसी 15 मई 4 बजे संध्या तक और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा।मतदान 25 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा और 27 मई को प्रखण्ड कार्यालय पर सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा। बीडीओ ने बताया कि पडूरी मुखिया का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।इनके अलावा अमियावर वार्ड 08 व मंगराव वार्ड 03 के पंच के निधन होने के कारण दोनों रिक्त पदों के लिये भी मतदान कराया जायेगा।बताते चलें पडुरी पंचायत की मुखिया असतुरना देवी का निधन गत 22 जनवरी को ह्रदय गति रुकने के कारण हो गया था जिसको ले उक्त पद रिक्त हो गया था।उक्त पद के नामांकन के लिए आज(बुधवार) से नामांकन शुरु होगा।जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।इधर पद के रिक्त होने से पडुरी पंचायत में नामांकन को ले पद के लिए दावेदार प्रत्याशियों के बीच चुनावी हलचल मची है।कई पूर्व प्रत्याशी जो विगत चुनाव में पराजित हो गए थे निवर्तमान मुखिया के निधन होने को ले एक बार पुनः उनके समक्ष भाग्य आजमाने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसे वह किसी भी प्रकार से भुनाने को ले तैयारी में जुट गये हैं।

नगर के वार्ड 14 में शराब के तस्करों एवं नशेड़ियों के तांडव से त्रस्त लोगों ने इस पर अंकुश लगाने की गुहार प्रशासन से लगाई

नगर के वार्ड 14 में शराब के तस्करों एवं नशेड़ियों के तांडव से त्रस्त लोगों ने इस पर अंकुश लगाने की गुहार प्रशासन से लगाई.


नासरीगंज:-- वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):-- हुजूर पूरे वार्ड में शराब धड़ल्ले से बिक रही है।अधिकांश घरों में शराब का निर्माण कर बेची जाती है।जिसके कारण नशेड़ियों के तांडव से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।मन्दिर परिसर में भी शांति से बैठा नहीं जा सकता है।पुलिस का भी शराब तस्करों को समर्थन प्राप्त है।शिकायत करने पर दोषी की जगह निर्दोष को पुलिस पकड़ कर जेल भेज देती है।कई बार एसपी साहब,डीएसपी साहब से भी गुहार लगाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई।अब आप इस थाने में नये-नये आये हैं आप से अनुरोध है कि शराब की बिक्री और सेवन पर अंकुश लगायें' उक्त बातें नगर के वार्ड 14 स्थित सोन नदी के तट पर अवस्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में शराब के तस्करों एवं नशेड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों के द्वारा आयोजित एक बैठक में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार समेत सभी वार्ड पार्षदों के समक्ष उक्त वार्ड के लोगों ने अपनी बात रखते हुए सोमवार शाम को कही।वार्ड के निवासी,सुशील कुमार, सुभाष चौधरी,सिकन्दर चौधरी,ललन सिंह,सुनील चौधरी,जितेंद्र सिंह,जगनारायण चौधरी,सन्तोष चौधरी,डा. जलील खान समेत बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने कहा कि महुवा पास के द्वारा सोन नदी तट पर शराब का निर्माण किया जाता है और इसकी बिक्री की जाती है।दूर दूर से लोग शराब खरीदने यहां आते हैं।वार्ड शराब विक्रय का हब बन चुका है। पुलिस भी इनपर मेहरबान है। शिकायत करने पर अनसुनी कर देती है।नशेड़ियों का तांडव संध्या ढलते ही शुरू हो जाता है।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने लोगों की बात सुन प्रशासन को इसपर अंकुश लगाने एवं सभी को सहयोग करने की बात कही। सैंकड़ो लोगों ने एक स्वर में इसपर अंकुश लगाने की बात कहते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब के तस्करों की हर हाल में नकेल कसी जायेगी।उन्होंने वार्ड के एक दर्जन लोगों को पुलिस के सहयोग करने हेतु टीम भी गठित किया जो पुलिस के सूचनावाहक होंगें।उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी तथा उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी किसी भी परिस्तिथि में शराब के तस्कर व नशेड़ी बख्शे नहीं जायेगें। पुलिस के लोगों की भूमिका की भी जांच की जायेगी।मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार,वार्ड पार्षद जेडी शर्मा,सन्तोष कुमार,बबन कुमार सिंह,कृष्ण कुमार,अजय कुमार,रामजनम शर्मा,जयनन्दन प्रसाद,रामजी चौधरी,अजमेरी कोरैशी,रंजीत कुमार,आमिर खान,समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

शवदाह गृह निर्माण पर विरोध एस वी पी कॉलेज में आमसभा हुई

शवदाह गृह निर्माण पर विरोध एस वी पी कॉलेज में आमसभा हुई


कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.सीमा पटेल की अध्यक्षता मे प्रधानाचार्य कार्यालय मे अपराहन 12 बजे सें महाविद्यालय मे एक आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमे नगर परिषद भभुआ द्वारा पटेल महाविद्यालय सें सटे शवदाह गृह निर्माण करवाने संबंधी प्रस्ताव पर क्षोभ  व्यक्त करते हुए सर्वसम्मती सें निंदा प्रस्ताव पारित करते किया गया। इसके विरुद्ध ज्ञापन सक्षम पदाधिकारियों को सोपने का निर्णय लिया गया। आमसभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. सीमा पटेल, प्रभारी प्राचाय ने कहा की जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र अंगिभुत महाविद्यालय जहा इंटर से स्नातक स्नातकोतर के अलावे इग्नू एवं विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम मे लगभग कुल 10 दस हजार  छात्र छात्राए नामांकित है।बगल मे शवदाह गृह बनने सें छात्र छात्राओ के पठन पाठन पर प्रतिकूल एवं नाकारात्मक असर  पड़ेगा। कॉलेज प्रशासन द्वारा सक्षम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है। इस मौके पर डॉ. सुमित पटेल, डॉ. महेश प्रसाद, बृजराज प्रसाद गुप्ता,डॉ सोनल, डॉ सीमा सिंह, डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ. शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

उपभोक्ता फोरम के द्वारा शौचालय पर कब्जा

उपभोक्ता फोरम के द्वारा शौचालय पर कब्जा 



अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल व्यवहार न्यायालय के निकट बने शौचालय में उपभोक्ता फोरम के द्वारा कब्जा किया हुआ है जिससे व्यवहार न्यायालय में आने वाले महिला पुरुष को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बताते चलें कि संसद  डॉ अरुण कुमार के द्वारा अनुशासित योजना के द्वारा  अरवल प्रखंड परिसर में उपभोक्ता  फोरम कार्यालय के पास शौचालय निर्माण कराया गया है 149800 राशि से बने शौचालय में सिर्फ और सिर्फ उपभोक्ता कार्यालय में कार्यरत स्टाफ इस्तेमाल करते हैं और जनता के लिए 24 घंटा ताला बंद करके रखा जाता है,  रेलवे आरक्षण केंद्र में तत्काल टिकट लेने के लिए रात भर जनता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं  शौचालय में ताला  बंद रहने के कारण काफी परेशानी होती है,

मानव जीवन हमें बार - बार नहीं मिलता इसका हमें दुरूपयोग नहीं अपितु सदुपयोग करना चाहिए : देवकी नंदन ठाकुर

मानव जीवन हमें बार - बार नहीं मिलता इसका हमें दुरूपयोग नहीं अपितु सदुपयोग करना चाहिए : देवकी नंदन ठाकुर


नासरीगंज:-- वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट


नासरीगंज(रोहतास): श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।यह कथा देवप्राप्ति का मार्ग खोलता है।कलियुग में इसे मुक्तिदाता माना गया है।इसके श्रवण से पूरे जगत में सुख-शांति आती है।आपसी वैर मिटता है.मानव जीवन हमें बार - बार नहीं मिलता इसका हमें दुरूपयोग नहीं अपितु सदुपयोग करना चाहिए।गलत बातें नही बोलनी चाहिए, दूसरों के बारे में बुरी बातें बोल कर कटाक्ष करना सही नहीं है।अगर बोलना ही है तो धर्म के नाम पर बोलो, देश को आगे बढ़ाने के विषय में बोलो, अगर पूरी जिंदगी दूसरों के बारे में कटाक्ष कर के बिता देनी है तो ऐसी जिंदगी जीने से बढ़िया तो कुछ ओर करो, आपसे आग्रह है की सतमार्ग पर चलिए।उक्त बातें तरावं गांव में मां काली एवं भोले शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 108 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद भगवत कथा के दौरान वृंदावन से चलकर आये परमपूज्य शांति दूत धर्मरत्न देवकी नन्दन ठाकुर जी महाराज ने कही।महाराज जी ने कहा की इस संसार में हम लोगों को गोविंद की कृपा से मानव जीवन मिला और इसकी एक एक सांस अनमोल है।हमारी सांस की कितनी कीमत है इस बात का पता इससे चलता है की एक भी सांस हमारे मां बाप हमें नही दे सकते, ना खरीदी जा सकती है, क्या संसार में कोई दुकान है जहां सांस मिलती है ? पूरा जीवन हम कमाई करने में लगा देते हैं लेकिन ये कमाई हमें सांस नहीं दे सकती।पूरे जीवन की अशांति हम पैसा कमाने में लगा देते हैं और पैसा लेकर बुढ़ापे में घुमते हैं की शांति मिल जाए लेकिन शांति नहीं मिलती।पूरा जीवन खो दिया पैसा कमाने के लिए अब बुढ़ापा खो रहे हैं शांति के लिए।उन्होंने कहा की जीवन बड़ा अनमोल है और इस अनमोल जीवन में श्रीमद् भागवत कथा सुनने को मिल जाए और उसमें हमारा मन लग जाए तो बहुत बड़ी बात है।देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कहा की सही कथा सुनने वाला श्रोता वो होता है जिसे भुख प्यास नहीं लगती।वो घर की सुध भूल जाता है, वो रोता है बिलखता है की मुझे भागवत कथा सुनने को मिल जाए।महाराज जी ने कहा की मृत्यु को कोई नहीं टाल सकता, मृत्यु तीन चीजों से आती है एक समय, एक कारण, एक जगह।मृत्यु का समय तय है, कारण तय है और जगह तय है जब ये तीनों मिलती हैं तो मृत्यु हो जाती है।इसका अभिप्राय ये है की मृत्यु को हम टालना चाहे तो टाल नहीं सकते जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु जरुर होगी, मृत्यु से डरने की जरुरत नहीं है।मृत्यु बुरी ना हो ऐसा कर्म हम कर सकते हैं और मृत्यु को सुंदर बनाने के लिए भगवत नाम का स्मरण किजिए।मृत्यु को जीतना चाहते हो तो कर्मों से जीतो, कर्म अच्छे करो मृत्यु अच्छी होगी।वही भागवत कथा के दौरान महाराज जी के द्रारा गाये जा रहे भजन कीर्तन पर श्रोता झुमते रहे।आपको बता दे कि तराव गांव में मां काली एवं भोले शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 108 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद भगवत कथा यज्ञ 29 अप्रैल से शुरू हुआ है जो 5 मई को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।मौके पर सीओ अमित कुमार जिलापार्षद सह मुखिया प्रतिनिधि गांधी चौधरी,पूर्व मुखिया चन्दन सिंह,पंकज कुमार उर्फ कन्हैया सिंह,पूर्व जिलापार्षद निराला पाण्डेय,बीडीसी सुनील कुमार,अनिल सिंह,जैक सिंह ने परम पूज्य महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Monday, May 1, 2023

गरीबों का मसीहा साबित हो रहे है मुखिया झुन्ना सिंह

गरीबों का मसीहा साबित हो रहे है मुखिया झुन्ना सिंह 



सासाराम:-- नवीन कुमार सिंह की रिपोर्ट। 

सासाराम (रोहतास) जिले के  शिवसागर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं नाद पंचायत मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह प्रखंड एवं रोहतास जिले वासियों के गरीबों और असहाय लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं। लोगों से लगातार उनका क्षेत्र में संपर्क बना हुआ है जरूरतमंद लोग मुखिया झुन्ना सिंह को गरीबों का मसीहा की संज्ञा दे रहे हैं गौरतलब है कि नाद पंचायत से मुखिया पद पर लगातार तीसरे बार विजयी हासिल करते आ रहे हैं और निर्विरोध शिवसागर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बने हैं।  गौरतलब है कि कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के नाद पंचायत अंतर्गत निव गांव के रहने वाले है। उनका क्षेत्र में विधायक से ज्यादा जनता का स्नेह और प्यार मिलता है। कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह ने बताया कि यहां की जनता उन्हें बहुत ही स्नेह व प्यार करती है और बुजुर्गों का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है युवा शक्ति उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा चल रही है उनका प्रयास रहता है जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर सकेl यही कारण है कि आज उन्हें गरीबों का मसीहा कहते हैं मिलनसार मधुर व्यवहार के कारण व क्षेत्र में लोकप्रिय झुन्ना सिंह के नाम से जाना जाता है। हमेशा लोगों के बिच खाद्यान्न व जरूरतमंद समान वितरण करते रहते हैं समय-समय पर जो भी उनसे प्रयास बनता है और मदद करते रहते हैं ।

अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी पेड़ में टक्कर, दो घायल एक मौके से फरार

अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी पेड़ में टक्कर, दो घायल एक मौके से फरार


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहताश) थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा मल्हीपुर स्टेट हाइवे पर मिशन स्कूल के आगे स्विमिंग पुल के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क चाट के किनारे पेड़ में टक्कर मार दी।
जिससे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक मौके से फरार बताया जा रहा है स्थानिय लोगों ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार थे जबकि दो घायल अवस्था में घटनास्थल पर जबकि एक युवक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। स्थानिय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घटनास्थल से उक्त दोनो घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में लेकर आई एवं भर्ती करया। जहां के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उक्त दोनो घायल युवक का चिन्ताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जप्त कर एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

कोचस थाने मे सेवानिवृत्ति एसआई को दि गई विदाई

कोचस थाने मे सेवानिवृत्ति एसआई  को दि गई विदाई


कोचस:-- राजकुमार सिंह का रिपोर्ट

कोचस (रोहतास) विगत् रात्रि थाना कोचस में पदस्त एसआई विजय कुमार राम के सेवानिवृत्त होने पर थाना कोचस में विदाई दी गई। समारोह में जिलेभर के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी शामिल हुए।सभी लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र,टार्च,डायरी,कलम और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। सभी सरकारी कर्मी को कभी न कभी सेवानिवृत होना है।विजय जी हमेशा अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपना कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते रहे। पुलिस विभाग की नौकरी में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा, व्यक्तित्व और दिल के धनी व्यक्ति थे।
मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल,दया शंकर शर्मा,थानाध्यक्ष अमोद कुमार,निरज राय,रामपुकार मिश्र,प्रियंका यादव,
अरुण भास्कर,शिक्षक विजय कुमार,ओमप्रकाश सिंह,रवि शंकर कुशवाहा,अभिषेक तिवारी,जितेन्द्र यादव,अपरेटर नितिश कुमार,संतोष कुमार गुप्ता और बहुत से लोग उपस्थित थे।

टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब करोबारी पकड़ा गया

टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब करोबारी पकड़ा गया


शिवसागर:-- अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

शिवसागर /रोहतास-----जिले के सासाराम टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब कारोबारी पकड़ा गया। बताया जाता है कि आए दिन शराब कारोबारियों  को पकड़ने के लिए पुलिस सासाराम टोल प्लाजा पर मुस्तैदी से वाहनों की जांच करती  है। इसी दौरान सोनू कुमार पिता उपेंद्र चौधरी ग्राम बलिरामपुर थाना करगहर जिला रोहतास को 750ml का 2 पीस सिग्नेचर  रेएर एज व्हिस्की के साथ पकड़ा गया। वाहन चेकिंग कर रहे हैं टोल प्लाजा पर मुस्तैद पुलिस के पदाधिकारियों ने शराब कारोबारी को शिवसागर थाने को सौंप दिया।
वहीं दूसरी ओर गस्ती के दौरान शिवसागर थाना एस आई मनीष शर्मा ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। एस आई  मनीष शर्मा ने बताया कि गश्ती के दौरान सुनील कुमार पिता राज कपूर सेठ ग्राम मलवार थाना शिवसागर को शराब के नशे में पकड़ा । पुलिस आए दिन शराब कारोबारी और पियक्कड़ों पर नकेल कसने के लिए इस तरह के अभियान लगातार चला रही है। शराब कारोबारी और पियक्कड़ को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में  भेज दिया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...